शनिवार, 26 अक्तूबर 2013

मिलिए संभावित भाजपा प्रत्यासी विधानसभा चौहटन तरुण कागा

मिलिए संभावित भाजपा प्रत्यासी विधानसभा  चौहटन तरुण कागा 




बाड़मेर एक दिसंबर को होने वाले चौदहवी विधानसभा के गठन के चुनावो में बाड़मेर जिले की अनुसूचित जाती की आरक्षित सीट चौहटन से भाजपा के संभावित प्रत्यासी तरुण कागा के प्रबल आसार हें। तरुण कागा चौहटन क्षेत्र की राजनीती में प्रभावी वजूद रखते हें। उनकी पत्नी श्रीमती मिश्री काग चौहटन की प्रधान रही। तरुण कागा सहज ,सरल स्वाभाव के उम्मीदवार हें। साफ़ छवि के करम लोगो के बीच काफी लोक प्रिय हें ,तरुण काग दो बार विधान्सब्झा चुनाव चौहटन से लड़ चुके हें ,गत चुनावो में वो कांग्रेस के वर्तमान विधायक पदमाराम से चुनाव हार गए उससे पहले 20003 में उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा। अपनी प्रभावी उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने करीब सत्रह हज़ार मत लिए थे ,बाद में वे भाजपा में शामिल हो गए ,भाजपा ने उन्हें 2008 में प्रत्यासी बनाया ,ंअगर वे चुनाव हार गए। इस बार लोगो ने तरुण काग के प्रति जबरदस्त समर्थन दिखाया ,ब्लोक चौहटन भाजपा ने भी तरुण काग को पूरा समर्थन दिया। वर्तमान विधायक पदम राम के रबर स्टेम्प की छवि का फायदा इस बार तरुण काग को मिल सकता हें। बाहरी प्रत्यासी को टिकट का विरोध भी तरुण काग की स्थति को मजबूत करता हें भाजपा में। इसके आलावा उन्हें भाजपा के वरिष्ठ नेताओ का सहयोग प्राप्त हें। तरुण काग चौहटन को विकाश शील देखना चाहते हें इसी को अपना सपना बताते हें। मतदाताओ से वैसे उनका सीधा संपर्क रहा हें। तरुण काग बाखासर में नमक उत्पादन ,गफानो सहित ग्रामीण क्षेत्रो में पेयजल की योजनाओ को सुचारू करने ,चौहटन में हस्त शिल्प बिक्री केंद्र की स्थापना उनका प्रमुख लक्ष्य रहेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें