शनिवार, 26 अक्तूबर 2013

बाड़मेर सोशल साइट्स से फोटो कॉपी कर बनाई अश्लील वीडियो

बाड़मेर सोशल साइट्स से फोटो कॉपी कर बनाई अश्लील वीडियो


बाड़मेर जिले के बालोतरा थाने में शुक्रवार को एक युवती ने सोशल मीडिया (ओर कुट) की आई-डी पर अपलोड किए गए फोटो को कॉपी कर उसका अश्लील वीडियो बनाकर युवती को ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज हुआ। पुलिस के अनुसार स्थानीय एक निजी स्कूल में पेशे से टीचर युवती ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसने सोशल मीडिया (ओर कुट) पर चार वर्ष पूर्व अपनी आईडी बनाई थी, जिस पर अपने फोटो भी अपलोड कर रखे थे। आरोपी कोटा जिला कनहाड़ी निवासी राजू पुत्र शिव कश्यप ने उसके फोटो आई-डी से कॉपी कर फोटो का दुरुपयोग करते हुए उसका अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करना शुरू किया। ब्लैक मेलिंग में लोक लाज के चलते पीडि़त से करीब 70 हजार रुपए लूट लिए। बाद में समय-समय पर पीडि़त पर शादी का दबाव व शारीरिक संबंध बनाने की धमकियां देता रहा। इस पर पीडि़त ने किसी प्रकार से उसके माता-पिता से संपर्क कर आरोपी बेटे की हरकतें बताई तो पिता ने 18 हजार पांच सौ रुपए वापिस लौटा लिए, शेष रकम अभी बाकी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें