शनिवार, 26 अक्टूबर 2013

चॉकलेट बढ़ाती है सेक्स पावर!

ब्रसेल्स। जी हां अब बेडरूम में परफॉर्मेस बढ़ानी है तो जरूरी नहीं कि वियाग्रा खाएं बल्कि एक चॉकलेट ही काफी है। हाल ही में एक अध्ययन में पाया गया है कि एक चॉकलेट आपकी सेक्स लाइफ में इतनी मीठास घोल सक ती है जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते।
दरअसल ये अनोखा अध्ययन बेल्जियम के वैज्ञानिकों ने किया जिसके तहत पाया गया कि चॉकलेट खाने के बाद पुरूषों की सेक्स परफॉर्मेस 2 से 6 घंटे तक बढ जाती है।

वैज्ञानिकों का कहना है चॉकलेट के मूल घटक कोकोआ में एंटीऑक्सीडेंट्स शामिल होते हैं जो रक्त प्रवाह को बेहतर बनाए रखने में मदद करते हैं। जिससे रक्ता का प्रवाह शरीर के हिस्सों में आवश्यक रूप से पहुंचता रहता है। इस तरह से चॉकलेट एक सेक्स उत्प्रेरक की तरह काम करती है और सेक्स के दौरान नई ताजगी देती है।

रिसर्च में यह भी पाया गया कि डॉर्क चॉकलेट इस मामले में सबसे ज्यादा फायदेमंद है जिसका रक्तचाप पर काफी सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। डॉर्क चॉकलेट खाने से बेडरूम में पुरूषों की परफॉर्मेस दो से छ: घंटे तक बढ जाती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें