रविवार, 27 अक्टूबर 2013

रुपाराम धनदे सोजत से लड़ेंगे। ज़ैसल्मेर सुनीता भाटी ?

रुपाराम धनदे सोजत से लड़ेंगे। ज़ैसल्मेर सुनीता भाटी ?


बाड़मेर कांग्रेस की टिकटों को लेकर उठा पटक अभी भी चल रही हें। जैसलमेर से प्रबल दावेदार रुपाराम धनदे सोजत सुरक्षित विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे। यह तय हो चुका। जैसलमेर में सुनीता भाटी का नाम अंतिम दौर में हें। उनका नाम ही फाइनल होने के संकेत हें कांग्रेस राज्य चुनाव समिति की सूचि जिसमे प्रत्येक विधानसभा में दो नाम का पेनल था। राहुल गांधी को सौंपी। राहुल गाँधी ने उसे ही दो नाम के पेनल के साथ केन्द्रीय चुनाव समिति को भेज दी।

1 टिप्पणी: