रविवार, 27 अक्टूबर 2013

जोधपुर सड़क हादसे में बाड़मेर के दो युवको की मौत

जोधपुर सड़क हादसे में बाड़मेर के दो युवको की मौत 

बाड़मेर जोधपुर बाड़मेर रोड पर लूणावास खारा गांव के पास रविवार सुबह ट्रक की भिड़न्त से पिकअप में सवार श्रवण व जेठाराम की मौत तथा जगदीश घायल हो गया।

पुलिस के अनुसार पावटा सब्जी मण्डी से पिकअप सुबह पांच बजे बाड़मेर के लिए रवाना हुई। बाड़मेर निवासी श्रवण पिकअप चला रहा था। वहीं जेठाराम व जगदीश चालक के पास ही बठा हुआ था। सुबह करीब साढ़े छह बजे लूणावास खारा गांव के पास पुलिया के मोड़ पर बालोतरा से जोधपुर की तरफ आ रहे एक ट्रक की पिकअप से भिड़ंत हो गई।

भिड़ंत इतनी भीषण थी कि पिकअप के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार श्रवण व जेठाराम फंस गए। जख्मी जगदीश जैसे-तैसे बाहर निकला और वहां से निकल रहे लोगों व ग्रामीणों की मदद से दोनों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी। जगदीश को अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें