सोमवार, 28 अक्टूबर 2013

सी एस मैथ्यू के बाद डी जी पी मीणा गए छुट्टी पर

सी एस मैथ्यू के बाद डी जी पी मीणा गए छुट्टी  पर 
जयपुर। राजस्‍थान के डीजीपी हरीश मीणा 13 दिसंबर तक के लिए अवकाश पर चले गए हैं। कुछ दिनों पहले ही मीणा के पद पर बने रहने पर मुख्‍य निर्वासन अधिकारी से चुनाव आयोग से रपट मांगी थी। मीणा के भाई नमो नारायण मीणा कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता और केंद्र में मंत्री हैं। भाजपा का आरोप था कि यदि मीणा पद पर बने रहेंगे तो राजस्‍थान चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में कार्य कर सकते हैं।

गौरतलब है कि वर्ष 2008 के चुनाव में भी मीणा को अवकाश पर भेज दिया गया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें