सास-दामाद पूरी रात करते रहे फोन पर बात, 9 दिन बाद सामने आई ये सच्चाई
भोपाल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में हत्या के दो सनसनीखेज मामलों का पुलिस ने खुलासा किया है। पहले मामले के अनुसार पति शराब पीकर मारपीट करता था इससे तंग पत्नी ने लोहे की राड मारकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद दामाद के साथ कार में पति का शव ताप्ती घाट में फेंक दिया। वहीं, दूसरे मामले में एक युवक ने प्रेम संबंध उजागर होने के डर से अपनी मौसी की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों अपराधों में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।
अक्सर होता था पति-पत्नी का झगड़ा
-12 सितंबर 2016 के दिन आठनेर थाना पुलिस को ताप्ती नदी के किनारे घाट पर एक अज्ञात शख्स की लाश मिली थी।
-मृतक की पहचान आठनेर के ही दिनेश नाड़ेकर के रूप में हुई थी।
-इस संबंध में पुलिस ने दिनेश के पड़ोसियों से पूछताछ की, जिसमें मालूम हुआ कि अक्सर दिनेश और उसकी पत्नी के बीच विवाद होता था।
-इस आधार पर पुलिस ने मृतक दिनेश की पत्नी के कॉल डिटेल निकाले, जिसमें 11 सितंबर की रात उसने कई बार अपने दामाद गोपाल से बात की थी।
-पुलिस ने मृतक के दामाद गोपाल को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने हत्या की पूरी साजिश का खुलासा कर दिया।
सिर पर रॉड मारकर की थी पति की हत्या
-पुलिस के अनुसार दिनेश की पत्नी ने सिर पर रॉड मारकर उसकी हत्या की थी।
-लाश को ठिकाने लगाने के लिए उसने दामाद गोपाल को फोन किया था।
-पेशे से टैक्सी ड्राइवर गोपाल एक दोस्त की कार लेकर देर रात दिनेश के घर पहुंचा था।
-सास और दामाद ने मिलकर लाश को आठनेर से 20 किमी दूर ताप्ती नदी के किनारे फेंक दिया था।
-आरोपी पत्नी और दामाद गोपाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
-पुलिस ने हत्या के लिए इस्तेमाल किया गया हथियार और कार भी जब्त कर ली है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें