सोमवार, 23 जून 2014

बाड़मेर नरेंद्र मोदी से राजस्थानी भाषा को संवेधानिक मान्यता की मांग ,भेजा ज्ञापन

बाड़मेर नरेंद्र मोदी से राजस्थानी भाषा को संवेधानिक मान्यता की मांग ,भेजा ज्ञापन





बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघरश समिति बाड़मेर द्वारा राजस्थानी भाषा को संविधान की आठंवी अनुसूची में शामिल कर मान्यता देने की मांग को लेकर  प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन जिला कलेक्टर को जिला पाटवी रिडमल सिंह दांता द्वारा प्रदेश उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी के नेतृत्व में सौंपा। मोटियार ओरिषद के प्रदेश मंत्री रमेश सिंह इन्दा ,मोटियार परिषद के जिला पाटवी हिन्दू सिंह तामलोर ,संघठन मंत्री बाबू भाई शेख ,किशोर सिंह ,अब्दुल रहमान जायडू ,चुतर सिंह ,मुराद खान सहित कई कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित थे ,प्रदेश उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी ने बताया की 25 अगस्त को राजस्थानी भाषा की मान्यता हेतु राजस्थान विधानसभा में लिए गए सर्वसम्मत संकल्प प्रस्ताव को 11वर्ष पूर्ण हो रहे हैं। 25 अगस्त 2003 के संकल्प के तुरंत बाद राज्य सरकार ने केन्द्र को पत्र लिखा था। 17 दिसंबर 2006 को लोकसभा में तत्कालीन गृहराज्य मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने घोषणा की थी कि ‘राजस्थानी एवं भोजपुरी भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने हेतु केन्द्र सरकार ने सैद्धांतिक सहमति दे दी है और बजट सत्र 2007 में इस हेतु विधेयक आ जाएगा। इसके लिए सरकार कृत संकल्प है।’ श्री जायसवाल ने उन दिनों यह बयान 5-7 बार अलग-अलग जगहों पर दोहराया भी था।

उन्होंने बताया की आपत्तियां एवं उनका निराकरण: तत्पश्चात गृह मंत्रालय ने कहा कि रिजर्व बैंक के गर्वनर का पत्र आया है कि नोट पर लिखने के लिए जगह नहीं है। UPSC के अध्यक्ष ने अपने पत्र में कहा कि आयोग की परीक्षाओं में इससे कार्यभार बढ़ जाएगा। मान्यवर, नौकरशाही द्वारा पैदा की गई यह तकनीकी समस्या मान्यता में बाधा व देरी का कारण बनी। जबकि सर्वविदित है कि नोट पर 15 भाषाएं लिखी हैं एवं 8 वीं अनुसूची में 22 भाषाएं हैं। इसलिए रिजर्व बैंक की आपत्ति अर्थहीन साबित हो गई है। वर्तमान में 2013 के शुरू में केन्द्र सरकार में एक कमेटी बनी जिसने अपनी रिपोर्ट में कहा कनि आठवीं अनुसूची में जोड़ने हेतु UPSC का अनापत्ति प्रमाण पत्र आवश्यक नहीं है। इससे पूर्व डॉ. मनमोहन सिंह सरकार के प्रथम कार्यकाल में 8 वीं अनुसूची में भाषा में भाषाओं को जोड़ने हेतु श्री सीताकान्त महापात्र समिति बनी जिसने राजस्थानी को समृद्ध व सशक्त भाषा माना परन्तु 2035 तक किसी भी भाषा को 8 वीं अनुसूची में नहीं जोड़ने की सिफारिश की। सरकार ने इस समिति की सिफारिश को अस्वीकार कर दिया। रिजर्व बैंक व UPSC की दोनों तकनीकी समस्याओं से भी निजात मिल गई है। अब राजस्थानी भाषा को 8 वीं अनुसूची में जोड़ने में कोई सरकारी तकनीकी समस्या नहीं रह गई है।

जिला पाटवी रिडमल सिंह दांता के अनुसार मान्यता से होने वाले प्रमुख लाभ: मान्यवर, आप जानते ही हैं कि डोगरी, मैथिली, संथाली सहित देश की 22 भाषाओं के माध्यम से IAS बनने की सुविधा है, जब कि देश की अत्यंत समृद्ध और बड़े समुदाय की भाषा राजस्थानी में यह सुविधा नहीं प्रदान की जाती। संवैधानिक मान्यता होने से IAS की मुख्य परीक्षा में 2000 में से 600 अंक का राजस्थानी भाषा-साहित्य का प्रश्न पत्र एवं राजस्थानी माध्यम की सुविधा देश के अन्य प्रांतों के युवाओं के समान राजस्थानी युवा को भी मिल सकेगी। केन्द्र की अन्य समस्त नौकरियों की भर्ती परीक्षाओं में अन्य राज्यों के युवाओं के समान राजस्थानी युवाओं को अपनी भाषा की सुविधा मिल सकेगी। RAS सहित प्रदेश की अन्य नौकरियों में राजस्थानी को तवज्जो मिलने से राजस्थान में राजस्थान मूल के प्रतिभागी ही अधिक सफल हो सकेंगे। उर्दू, सिंधी, गुजराती, पंजाबी की भांति राजस्थान के बालक तृतीय भाषा राजस्थानी भी पढ़ सकेंगे। मातृभाषा के माध्यम से शिक्षण का मार्ग प्रशस्त होगा। उन्होंने बताया की हमारा निवेदन: राजस्थानी भाषा को 8 वीं अनुसूची में जोड़ने की मांग अब सम्पूर्ण राजस्थानियों द्वारा प्रदेश व प्रवास से जोर-शोर से उठाई जा रही है। इस मांग के सर्थन में राजस्थाने सभी 25 सांसद भी एकमत हैं । जनगणना 2011 में भी राजस्थान के 4 करोड़ 83 लाख लोगों ने अपनी मातृभाषा राजस्थानी दर्ज करवाई है। प्रवासी राजस्थानियों की संख्या भी कम नहीं है। वहीं ‘घूमर’ लोकनृत्य को दुनिया के टोप टैन नृत्यों में चौथा स्थान मिलना, कालबेलिया नृत्य को UNO द्वारा विश्व विरासत घोषित किया जाना, अमेरिका की लायब्रेरी ऑफ कांग्रेस द्वारा राजस्थानी को दुनिया की तेरह समृद्धतम भाषाओं में शुमार किया जाना, अमेरिका की शिकागो, रूस की मास्को, लंदन की कैंब्रिज सहित दुनिया की श्रेष्ठ यूनिवर्सिटियों में राजस्थानी का अध्ययन-अध्यापन, अमेरिका सरकार की नौकरियों के लिए राजस्थानी को मान्यता दिए जाने सहित कई ऐसे प्रमाण हैं जो राजस्थानी को समृद्ध और बड़े समुदाय की भाषा ठहराते हैं। चूंकि राज्य सरकार राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन के लिए प्रतिबद्ध है। अतः निवेदन है कि राजस्थानी भाषा की मान्यता हेतु आप एवं गृहमंत्री श्री राजनाथसिंह जी निर्णय ले कर राजस्थानी भाषा को शीघ्र ही मान्यता दिलवाएं। ऐसा होने से राजस्थान ही नहीं पूरे देश के प्रांतों से राजस्थानी समाज में हर्ष होगा एवं इस काम में अग्रणी नेताओं के साथ-साथ आपकी लोकप्रियता बढ़ेगी। अन्य दलों से ताल्लुक रखने वाले राजस्थानी भाषा प्रेमियों का स्वाभाविक झुकाव आपकी ओर होगा। इस काम का यश आपको पूरे देश से मिलेगा। अतः संसद के आगामी सत्र में राजस्थानी भाषा को संविधान की 8 वीं अनुसूची में जुड़वाने का पुनीत एवं ऐतिहासिक काम आप करवाएं और आप ही ऐसा करने में सक्षम भी हैं । आपसे ऐसी ही अपेक्षा भी है। इतिहास में इस काम के लिए आप सदा याद किए जा राजस्थानी समाज द्वारा चिरकाल तक सराहना के भागीदार होंगे।

रेल बजट 8 और आम बजट 10 जुलाई को होगा पेश

Modi govt to present Union Budget on July 10, Rail  Budget on July 8

नई दिल्ली। मोदी सरकार का बजट सत्र सात जुलाई से शुरू हो 14 अगस्त तक चलेगा और उसका पहला रेल बजट आठ जुलाई को और आम बजट 10 जुलाई को पेश होगा । गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की संसदीय मामलों की समिति की सोमवार को हुई बैठक में बजट सत्र के कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया। इसके अनरूप आर्थिक सर्वेक्षण की रिपोर्ट 9 जुलाई को पेश की जाएगी।

पिछली सरकार ने जो लेखानुदान पारित कराया था, उसकी अवधि 31जुलाई को समाप्त हो रही है। इसलिये उससे पहले नए बजट को पारित कराना जरूरी है।

-  

विंबलडन को निशाना बना सकता है अल कायदा



लंदन। आतंकी संगठन अल कायदा ब्रिटेन में शुरू होने वाली टेनिस की सबसे बड़ी प्रतियोगिता-विंबलडन को निशाना बना सकता है। ब्रिटेन के एक अखबार "डेली एक्सप्रेस" में छपी एक खबर के अनुसार, देश में रह रहे जिहादियों को प्रतियोगिता को निशाना बनाने के लिए कहा गया है।
Al Qaeda planning to attack Wimbledon tournament
रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन ने भी माना है कि आतंकी संगठन प्रतियोगिता के दौरान बम धमाके करनेक ी कोशिश कर सकता है। अल कायदा ने सीरिया और इराक में लड़ रहे चरमपंथियो से कहा है कि वे यह लड़ाई ब्रिटेन भी लेकर आएं।

उल्लेखनीय है कि विंबलडन प्रतियोगिता 23 जून से शुरू हो रही है और इस दौरान फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग, राजनेता और शाही परिवार के सदस्य मौजूद रहेंगे। दो हफ्ते तक चलने वाली इस प्रतियोगिता को बड़ी संख्या में आम लोग भी देखने आएंगे।

 

बाड़मेर युवा मंडलो को गतिशील बनाने पर जोर दिया जाये-जिला कलक्टर

युवा मंडलो को गतिशील बनाने पर जोर दिया जाये-जिला कलक्टर

बाड़मेर 23 जून। नेहरू युवा केन्द्र से जुड़े ग्रामीण युवा मंडलो को ओर अधिक गतिशील बनाया जाये ताकि उनका उपयोग सामाजिक सरोकारो के विषयों में किया जा सके यह बात जिला कलक्टर भानुप्रकाष एटुरू ने नेहरू युवा केन्द्र की जिला युवा सलाहकार समिति की बैठक के दौरान कही। उन्होने नेहरू युवा केन्द्र की वितीय वर्ष 2014-15 की वार्षिक कार्ययोजना पर चर्चा करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग,समाज कल्याण विभाग,नगर परिषद,सामाजिक सुरक्षा योजना की आई0ई0सी0 गतिविधियाॅ नेहरू युवा केन्द्र व इससे जुड़े युवा मंडलो के समन्वय से संचालित करावे ताकि नेहरू युवा केन्द्र का एवं ग्रामीण नेहरू युवा मंडलो का अधिक से अधिक उपयोग लिया जा सके। इसी के साथ उन्होने नेहरू युवा केन्द्र की वर्ष 2014-15 की वार्षिक कार्य योजना का अनुमोदन किया। इसी दौरान युवा महोत्सव व रोजगार सहायता शिविर माह अगस्त 14 में नेहरू युवा केन्द्र की ओर से आयोजित किये जाने पर निर्णय लेते हुए सबंधित विभागो को इसमें सक्रिय सहयोग देने के निर्देश प्रदान किये।


प्रारंभ में सदस्यो को स्वागत करते हुए केन्द्र केे जिला युवा समन्वयक ओमप्रकाश जोशी ने वर्ष 2014-15 में आयोजित किये जाने वाले नियमित कार्यक्रमो के बारे में सदस्यो को अवगत कराया इसी क्रम में नेहरू युवा केन्द्र के राजेन्द्र पुरोहित ने नेहरू युवा केन्द्र से संबंधित विभिन्न मुद्वो की जानकारी बैठक में प्रस्तुत की।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेन्द्र मिश्रा,क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नरेन्द्र तनसुखाणी,अग्रणी बैक अधिकारी दलपत ंिसह उज्ज्वल,उपजिला शिक्षा अधिकारी गोपाल ंिसह, आर0सी0एच0ओ0 डाॅ0 कंे.खत्री, सहायक अभियन्ता नगर परिषद विनय बोड़ा, सहायक निदेशक, सामाजिक अधिकारिता विभाग संजय सावलानी, रामकरण विश्नोई खेल अधिकारी ने भी अपने विचार व्यक्त किये।


सेना जनरल विक्रम सिंह का राजस्थान दौरा

सेना जनरल विक्रम सिंह का राजस्थान दौरा 


जनरल बिक्रम सिंह, चीफ आॅफ आर्मी स्टाफ ;सीओएएसद्ध ने श्रीमती बबल्स सिंह, अध्यक्षा केन्द्रीय सेना पत्नी कल्याण संगठन ;आवाद्ध के साथ 22 और 23 जून 2014 को दक्षिण-पष्चिमी कमान का दौरा किया। 22 जून 2014 को लेफ्टिनेन्ट जनरल अरूण कुमार साहनी, जीओसी-इन-सी ;आर्मी कमाण्डरद्ध दक्षिण-पष्चिमी कमान तथा श्रीमती विनीता साहनी, क्षेत्रीय अध्यक्षा आवा दक्षिण-पष्चिम कमान ने उनकी अगवानी की। इस दौरान चीफ आॅफ आर्मी स्टाफ ने जयपुर मिलिट्र्ी स्टेषन के अधिकारियों को संबांधित किया। 

संबोधन भाषण में जयपुर स्टेषन के 400 अधिकारी उपस्थित थे तथा अन्य अधिकारियों को विडियो कान्फ्रेन्सिंग के द्वारा संबोधित किया गया। सीओएएस ने अपने संबोधन भाषण में उनके द्वारा अनेक युद्धाभ्यासों, जिसमें विदेषी सेनाओं के साथ किए गए युद्धाभ्यास भी शामिल हैं, में प्रदर्षित की गई व्यवसायिक दक्षता के लिए प्रषंसा की। उन्होंने वर्तमान समय में व्याप्त बाह्य और आंतरिक सुरक्षा वातावरण के बारे में बार-बार दोहराया और इन असंख्य सुरक्षा संबंधी चुनौतियों पर निजात पाने के लिए विषेष प्रयास करने पर भी जोर दिया। सेना प्रमुख ने कहा कि सषस्त्र सेनाओं का आधुनिकीकरण, अत्याधुनिक हथियारों का उपयोग, काम में एकजुटता, नेटवर्क केन्द्रस्थ का विकास आदि आॅपरेषनल तैयारियाॅं और श्रेष्ठता का मूलमंत्र है। उन्होंने समृद्ध मिलिट्र्ी परम्परा, संस्कारों एवं मूल्यों पर आधारित व्यवस्था पर विषेष जोर दिया और कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन सही ढंग से करने की नितान्त आवष्यकता है। सेना प्रमुख ने कहा कि भूतपूर्व सैनिक हमारे परिवार के सदस्य हैं। 


 इनकी देखभाल करना हमारा परम कर्तव्य है। सप्त शक्ति द्वारा भूतपूर्व सैनिकों के कल्याण हेतु शुरू की गई विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की उन्होंने प्रषंसा की। सेना प्रमुख ने रेजिमेन्ट के आॅनरेरी कर्नल होने के नाते 61 कैवेलरी का भी दौरा किया। श्रीमती बबल्स सिंह, अध्यक्षा केन्द्रीय आवा, सप्त शक्ति कमान के आवा परिवारों से भी मिलीं तथा आवा द्वारा शुरू की जारी विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने में उनके द्वारा किए जा रहे भरपूर सहयोग के लिए उनका धन्यवाद किया। उन्होंने सभी आवा परिवारों को सुखी और उन्नत जीवन जीने पर विषेष बल दिया। सीओएएस आज दिल्ली के लिए रवाना हो गए।



रिश्ते हुए तार-तार, बेटे ने मां से किया बलात्कार



तिरूवंतपुरम। केरल में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक बेटे ने बर्बरता की हारी हदें पार कर अपनी मां के साथ ही बलात्कार कर डाला। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक यह कुछ समय से चल रहा था और उनके घर में इसको लेकर हंगामा भी होता रहता था। इसको लेकर पड़ोसी नाराज थे। जिसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
Son held for raping mother in Kerala
परिवार का मुखिया एक मजदूर था और शराब का सेवन करता है। आरोपी पाला में एक होटल में काम करता था और उसने पुलिस के सामने अपराध स्वीकार किया।

-

मोदी सरकार ने छीनी चीनी की मिठास, तीन रूपए महंगी होगी चीनी



रेल किराया बढ़ने और एलपीजी सिलेंडर के दामों में वृदि्ध के बाद मोदी की कड़वी दवा के तीसरे डोज का वक्त हो गया है। जल्द ही चीनी की मिठास कम होने वाली है। सरकार ने चीनी पर आयात शुल्क 15 से बढ़ाकर 40 फीसदी करने का निर्णय किया है। खाद्य मंत्री राम विलास पासवान ने सोमवार को दूसरी उच्च स्तरीय बैठक में यह निर्णय लिया।

इस खबर से बजाज हिंदुस्तान, श्री रेणुका शुगर्स और बलरामपुर चीनी मिल के शेयर में ऎकाएक उछाल आ गया। आईएसएमए ने सरकार के इस निर्णय का स्वागत किया है और कहा है कि शुगर बॉडी इस राहत का इंतजार पिछले 18 माह से कर रही थी। आईएसएमए के निदेशक जनरल अबिनाश वर्मा ने बताया कि इससे आने वाले दिनों में चीनी के दाम 3 रूपए प्रति किलो से बढ़ जाएंगे। इस निर्णय पर कैबिनेट के अप्रूवल की जरूरत नहीं है।
Sugar import duty raised to 40%
चीनी मिल मालिकों से कहा गया है कि यदि वह किसानों के गन्ना बकाया का निपटारा करते हैं तो अन्य रियायतों पर भी विचार किया जाएगा। किसानों का करीब 11 हजार करोड़ रूपया चीनी मिलों पर बकाया है। पासवान ने बताया कि सरकार नगदी के संकट से जूझ रही चीनी मिलों को किसानों का बकाया आदा करने के लिए 4400 करोड़ रूपए का ब्याज मुक्त अतिरिक्त कर्ज मुहैया कराएगी। उन्होंने कहा कि कच्ची चीनी के निर्यात पर 3300 रूपए प्रति टन की रियायत को सितंबर तक बढ़ाया जा रहा है।

सरकार ने पेट्रोल में एथनोल की पांच प्रतिशत मात्रा को बढ़ाकर 10 प्रतिशत अनिवार्य करने का फैसला भी किया है । भारतीय चीनी मिल संघ (इस्मा) ने सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा है कि इससे संकट से जूझ रहे उद्योग को बड़ी राहत मिलेगी। उद्योग काफी लंबे समय से इसकी मांग कर रहा था। चीनी उद्योग से जुड़े लोगों का कहना है कि आयात शुल्क बढ़ाने के फैसले से मीठे की कीमतों में दो से तीन रूपए प्रति किलो उछाल आ सकता है ।

-

साईं बाबा की पूजा हिंदू धर्म को बांटने की साजिश: शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती -



नई दिल्ली। द्वारकी पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने शिरडी के साईं बाबा को लेकर विवादित बयान दिया है। शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने कहा है कि साईं बाबा ईश्वर नहीं है। उनकी पूजा हिंदू धर्म को बांटने की साजिश है। ब्रिटेन ने हिंदू धर्म को बांटने की साजिश रची है।
Shridi sai baba is not god - shankaracharya swamiswaropanand saraswati
शंकराचार्य ने कहा कि साईं बाबा हिंदू-मुस्लिम एकता के प्रतीक नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर साईं बाबा हिंदू-मुस्लिम एकता के प्रतीक होते तो मुसलमान भी साईं बाबा को मानते लेकिन उन्हें केवल हिंदू ही मानते हैं। ये भ्रम फैलाया जा रहा है कि साईं बाबा हिंदू-मुस्लिम एकता के प्रतीक हैं। साईं बाबा के नाम पर कमाई की जा रही है।

शंकराचार्य ने कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनाने के लिए जो अभियान चलाया जा रहा है उससे ध्यान बंटाने के लिए साईं बाबा के
नए नए मंदिर बनाए जा रहे हैं। करोड़ों रूपए लुटाए जा रहे हैं। जो काम भगवान राम के लिए होना चाहिए वह साईं के लिए हो रहा है। शंकराचार्य ने कहा कि पूजा अवतार या गुरू की होती है। सनातन धर्म में भगवान विष्णु के 42 अवतार माने जाते हैं। कलयुग में बुद्ध और कल्कि के अलावा किसी अवतार की चर्चा नहीं है,इसलिए साईं अवतार नहीं हो सकते।

गौरतलब है कि स्वरूपानंद सरस्वती ने लोकसभा चुनाव के दौरान हर हर मोदी,घर घर मोदी नारे की आलोचना करते हुए इसे हिंदू धर्म का अपमान बताया था। उन्होंने संघ प्रमुख मोहन भागवत से बात कर अपनी नाराजगी प्रकट की थी। बाद में नरेन्द्र मोदी ने अपने समर्थकों से हर हर मोदी का नारा नहीं लगाने की अपील की थी।

-  

राजस्थान में गोडावण खत्म होने के कगार पर

राजस्थान में गोडावण के संरक्षण संबंधी तमाम प्रयासों के बावजूद गत अधिकृत गणना में इनकी संख्या बस 85 ही पाई गई थी।
हाल ही में एक गैर सरकारी संगठन ने चालू साल में इनकी संख्या में खासी गिरावट का दावा किया है। ऎसे में आशंका है कि अगले कुछ वर्षो में सरकार को राज्य पक्षी के दर्जे के लिए गोडावण के बजाए किसी अन्य पक्षी का चयन करना पड़े। वैसे, राज्य सरकार के वन विभाग की वेबसाइट पर जून 2013 में इनकी संख्या न्यूनतम 125 होना दर्शाया गया है।
Do not change the state bird


शिकार पर सात वर्ष की सजा
राष्ट्रीय पशु बाघ व पक्षी मोर के साथ वन्यजीव संरक्षण कानून की प्रथम अनुसूची में शामिल गोडावण के शिकार पर सात वर्ष तक की सजा और पांच लाख रूपए तक के जुर्माने का प्रावधान है।

गोडावणों का गणित
4800 के करीब 1950 में
72 के करीब थे 2009 में
85 हो गए 2013 में
2014 के परिणाम आने अभी बाकी


गोडावण के घर
जैसलमेर, जोधपुर, अजमेर, कोटा और बाड़मेर गोडावण का घर माने जाते हैं।
पाकिस्तान, गुजरात व मध्यप्रदेश के कुछ इलाकों में भी पाए जाते रहे हैं।


विलुप्त होने के कारण
ग्रासलैंड्स पर सिमटने से इनके रहने की जगह खत्म हो गई।
खनन और शिकार भी गोडावणों की संख्या के कम होने का मुख्य कारण है।

साल 2013 में मई की अधिकृत गणना में 80 से 90 के बीच गोडावण थे। 2014 की गणना का परिणाम अभी जारी होना है। ऎसे में इनकी संख्या के बारे में कुछ कह पाना मुश्किल है। अरिन्दम तोमर, मुख्य वन संरक्षक-वन विभाग

राजस्थान में गोडावण की संख्या तीस से अधिक नहीं रह गई है। किसी पक्षी प्रजाति का 100 से कम रह जाना इसके खत्म होने के कगार पर खड़े होने का संकेत है। बाबू लाल जाजू, प्रदेशाध्यक्ष, पीपुल्स फॉर एनिमल्स -  

राजस्थान में ऊंट को मारा तो होगी जेल

राजस्थान में अब ऊंट मारने पर जेल जाना होगा। राज्य सरकार के ऊंट वध प्रतिबंध के लिए तैयार मसौदे में अधिकतम 7 साल सजा का प्रावधान है। विधि विभाग के प्रस्ताव पर अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री स्तर पर होगा। मसौदे पर आगामी केबिनेट बैठक में मुहर लग सकती है। kill camel then jail


पशुपालन विभाग ने राजस्थान गौवंशीय पशु (वध का प्रतिषेध और अस्थायी प्रजनन या निर्यात का विनियमन) अधिनियम, 1995 की तर्ज पर ही राजस्थान ऊष्टवंशीय पशु (वध का प्रतिषेध और अस्थायी प्रजनन या निर्यात का विनियमन) अधिनियम 2014 का मसौदा तैयार किया है।

इसे विधि विभाग को भेज संशोधन भी कर लिए गए हैं। प्रदेश में ऊंटों की गिरती संख्या से चिंतित मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने जनवरी में ऊंट संरक्षण के लिए अलग कानून बनाने के निर्देश दिए थे। इससे पहले ऊंट को राजकीय धरोहर घोçष्ात करने का निर्णय भी हो चुका है।

कानून सिर्फ 2 कदम दूर

- केबिनेट से हरी झंडी के बाद मसौदा राष्ट्रपति के पास जाएगा
- विधानसभा में पारित करा राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बाद कानून बनेगा

क्यों पड़ी कानून की जरूरत

क्योंकि 24 साल में 3.34 लाख घटे ऊंट
3.41 लाख ऊंट थे 1951 में प्रदेश में
7.56 लाख हुई यह संख्या 1983 में
4.22 लाख ही रह गए 2007 में

तस्करी पर भी सजा

यह कानून ऊंट की तस्करी पर भी रोक लगाता है। सूत्रों के मुताबिक ऊंटों की तस्करी पर न्यूनतम छह माह और अधिकतम तीन वष्ाü तक की सजा संभव है।

ऊंट का प्रतीक चिह्न होगा इस्तेमाल

राज्य सरकार का ऊंट प्रतीक चिह्न का इस्तेमाल विभागों, संस्थाओं, राजकीय उपक्रमों और प्रचार-प्रसार सामग्रियों में करेगी। अभी सिर्फ पर्यटन विकास निगम के लोगो में ऊंट का इस्तेमाल हो रहा है। मकसद यह ऊंट को राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना।

सबसे बड़ी चिंता यह

सरकार के लिए सबसे बड़ी चिंता ऊंट से ज्यादा ऊंटनियों की गिरती संख्या है। पशु गणना के जल्द जारी होने वाले नए आंकड़ों से पूरी स्थिति साफ होगी। - 

अपनी मां पर फिल्म बना रही रेड लाइट इलाके की बेटी

कोलकाता। एशिया के सबसे बड़े रेड लाइट इलाके सोनागाछी और मुंशीगंज में मां के साथ रहने वाली करीब 50 लड़कियों का समूह इन दिनों अपनी मां की दिनचर्या पर कहानी लिखने और उनकी कहानी कैमरे में कैद करने में व्यस्त है।

फिल्म निर्देशक असीम आशा ने यहां आयोजित चार दिवसीय वीडिओ मेकिंग वर्कशॉप में इन बालिकाओं को फिल्मांकन का प्रशिक्षण दिया। इन वीडियो फिल्मों को फ्रेंच फिल्मोत्सव में दिखाया जाएगा।

एक बालिका ने कहा कि फिल्म में उसकी मां की वेश्यावृत्ति के कारण नर्क बनी रोज की जिंदगी की कहानी है। 14 वर्षीय पुष्पा (बदला हुआ नाम) ने बताया कि वह पढ़ने के साथ अपनी मां की मदद करना चाहती है।

वीडियो फिल्म के जरिए वह सारी दुनिया को दिखाना चाहती है कि उसकी मां की जिंदगी कितनी कठिन है। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। अब वह विशेषज्ञों के दिशा निर्देश में फिल्म को अंतिम रूप देने में लगी हैं।

आठ वर्षीय संजना (बदला हुआ नाम) ने कहा कि वह बॉलीवुड की फिल्म निर्देशिका बनना चाहती है। वह जीवन में पहली बार कहानी लिख रही है और कैमरा भी पहली बार देख रही है। अभी वह कैमरे का इस्तेमाल करना सीख रही है।

मानव तस्करी विरोधी संगठन अपने आप वूमेन वर्ल्डवाइड नामक गैर सरकारी संगठन की संस्थापक रूचिरा गुप्ता ने बताया कि फिल्म बनाने का प्रशिक्षण देकर कर हम इन बालिकाओं के जीवन में उमंग और रंग भरने की कोशिश कर रहे हैं।

फ्रेंच फिल्मोत्सव के आयोजक कुछ वीडियो फिल्मों को प्रदर्शित करने के लिए राजी हो गए हैं। इन फिल्मों को दूसरे फिल्मोत्सव में भी दिखाया जाएगा।

प्रेम विवाह करने पर दंपती, बेटे की हत्या

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा शहर में सम्मान के नाम पर हत्या का मामला सामने आया है। रिश्तेदारों ने प्रेम विवाह करने पर दंपति और उसके चार साल के बेटे की हत्या कर दी।couple and son killed by relatives for honour in Quetta pakistan
पुलिस अधीक्षक महमूद नोटेजई ने कहा कि दंपती के रिश्तेदारों ने प्रेम विवाह करने की सजा के तौर पर दंपती और उसके बेटे की पीट पीटकर हत्या कर दी गई। आरोपियों ने दंपती को मारने के लिए भोथरे हथियारों का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि आरोपियों का परिवार घटना के बाद से फरार है।

दंपती बलूचिस्तान प्रांत के सिबी शहर का रहने वाला था। उन्होंने पांच साल पहले लड़की के परिवार की मर्जी के खिलाफ गुप्त रूप से विवाह किया था। पुलिस ने क्वेटा के झोपड़ीनुमा घर से तीनों शव बरामद किए। शवों को पोस्टमार्टम के लिए शहर के सिविल अस्पताल में भेजा गया है। इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

उल्लेखनीय है कि पिछले महीने 25 साल की गर्भवती महिला फरजाना परवीन को प्रेम विवाह करने पर लाहौर उच्च न्यायालय के बाहर उसके पिता और भाई ने पत्थरों से मार-मार कर मौत की नींद सुला दिया था।

बीएसएफ जवानों के लिए इंश्योरेंस की नई योजना



बाडमेर 
सीमा सुरक्षा बल आगामी अक्टूबर से सरहद के पहरेदारों के लिए इंश्योरेंस की नई योजना शुरू करेगा जो बल के लिए ज्यादा लाभकारी होगी। राजस्थान के जैसलमेर एवं बाडमेर जिले से लगती भारत-पाकिस्तान सीमा क्षेत्र पर सीमा चौकियों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने आए बल के नव नियुक्त महानिदेशक डीके पाठक ने अपने दौरे के दूसरे एवं अंतिम दिन रविवार को बटालियन के सम्मेलन में जवानों को संबोधित करते हुए यह घोषणा की।
उन्होंने कहा कि बल के जवानों को सीमा पर विषम परिस्थितियों में मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करनी पड़ती है। ऎसे में इंश्योरेंस की नई योजना के जवानों के घायल होने अथवा जान गंवाने की स्थिति में ज्यादा फायदा देगी। उन्होंने कहा कि पंचवर्षीय योजना में जवानों की सुविधाओं के लिए करीब पांच हजार ओपी टावर बनाए जाएंगे तथा सीमा चौकियों को पहले से ज्यादा मजबूत किया जाएगा। इसमें जवानों को बेहतर सुविधाएं प्रदान की जाएगी।

उन्होंने जवानों एवं अधिकारियों को आश्वासन दिया कि हाल में बिठाये गए वेतन आयोग के सामने बीएसएफ को ज्यादा से ज्यादा लाभ देने का पक्ष रखा जाएगा। पाठक बाद में बाडमेर जिले की मुनाबाव सीमा चौकी पहुंचे एवं वहां का जायजा लिया। वह मुनाबाव रेलवे स्टेशन भी गए जहां पाकिस्तान से आने जाने वाली थार एक्सप्रेस रेलगाड़ी की बल के जवानों द्वारा की जा रही सुरक्षा व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने गढरा सीमा चौकी पर अधिकारियों के साथ सीमा क्षेत्र के हालातों के बारे में चर्चा की और बाडमेर से शाम को दिल्ली रवाना हो गए। -  

रविवार, 22 जून 2014

बेहद करीब लाकर इज्जत उतार ब्लैकमेल करती थी ये अभिनेत्री -

बेंगलुरू। बेंगलुरू पुलिस को इन दिनों एक कन्नड़ अभिनेत्री नयना कृष्णा की तलाश है। नयना कृष्णा पर आरोप है कि वह अमीर आदमी को आर्कषित कर उनसे पैसे ऎंठने की साजिश की है।

पुलिस के अनुसार कई कन्नड़ फिल्मों में कार कर चुकीं नयाना कृष्णा की इस साजिश में 2 न्यूज चैनल के अलावा कुछ पुलिसवाले भी शामिल है।
Police hunt for Kannada actress Nayana involved in sex

के. हेमंत कुमार, लोकल न्यूज चैनल में वीडियो एडिटर, सुनील कुमार, कन्नड़ न्यूज चैनल में ट्रांसपोर्ट कोऑर्डिनेटर, पुलिस कांस्टेबल मलेश व रघु के साथ मिलकर नयाना टीवी अभिनेत्री रिहाना और सोनू को अपने जाल में फंसाया। मलेश, हेमंत और सुनील को इसी हफ्ते गिरफ्तार कर लिया गया जबकि पुलिस को नयाना और रघु की तलाश है।

इस तरह हुआ खुलासा
एक डॉक्टर ने पुलिस को बताया कि आरोपी उसे ब्लैकमेल कर रहे हैं। डॉक्टर ने पुलिस को बताया कि नयना कृष्णा के लोगों ने एक टीवी अभिनेत्री को मेरे पास भेजा। यहां चेकअप के बहाने उन्होंने अश्लील वीडियो बना लिया। डॉक्टर कहा कि दो दिन बाद मेरे पास फोन और आरोपी उनसे एक करोड़ रूपए की मांग करने लगे।

आरोपियों ने धमकी दी कि अगर पैसे नहीं दिए तो वीडियो न्यूज चैनल पर प्रसारित कर दिया जाएगा। मलेश ने इसी बीच रकम को कम कराते हुए 25 लाख कर दिया। आरापियों को एक लाख रूपए देने के बाद डॉक्टर ने पुलिस को इसकी सूचना दी।

दो आरोपी गिरफ्तार
डॉक्टर की सहायता से पुलिस ने हेमंत और सुनील को गिरफ्तार किया। नयाना ने मीडिया से कहा कि मैं फिलहाल तमिल फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हूं और बेंगलुरू लौट कर सफाई दूंगी।

हांलाकि जब पुलिस ने फोन के जरिए संपर्क करने की कोशिश की तो उनका फोन बंद था।  

प्रधानमंत्री के नाम सोमवार को ज्ञापन जिला कलेक्टर को सौंपेंगे। राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति

प्रधानमंत्री के नाम सोमवार को ज्ञापन जिला कलेक्टर को सौंपेंगे। राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति 


बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति बाड़मेर द्वारा राजस्थानी भाषा को संवेधानिक मान्यत्ता देने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को प्रधानमंत्री के नाम  ज्ञापन दोपहर बारह बजे देंगे। समिति के जिला पाटवी रिडमल सिंह दांता ने बताया की समिति के प्रदेश उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी के नेतृत्व में ज्ञापन जिला कलेक्टर को देंगे। इस दौरान समिति के समस्त पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। समिति के घटक इकाईयों के पदाधिकारी भी मोजूद रहेंगे।

बाड़मेर। … सड़क हादसे में दो की मौत ,चार घायल

बाड़मेर। … सड़क हादसे में दो की मौत ,चार घायल 

       
                                                   बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर के सिणधरी थाना क्षेत्र के भुंका भगत सिंह गांव के समीप मेगा हाई वे पर रविवार को दो वाहनो की भिड़ंत में दो लोगो की मौत हो गयी चार घायल हो गए। घायलो को बालोतरा के नाहटा चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया हैं ,. 
पुलिस सूत्रानुसार मेगा हाई वे पर भुंका भगत सिंह गांव की सरहद पर रविवार दोपहर बोलेरो और कार की भिड़ंत हो गयी ,जिसमे दो जनो की मौके पर ही मौत हो गयी ,चार जने घायल हो गए ,पुलिस को सूचना  पर पहुँच घायलो को बालोतरा अस्पताल उपचार के लिए भेजा। पुलिस मामले की जाँच में जुटी हैं। 

जैसलमेर खत्री के संग्रहालय को मिली अन्तर्राष्ट्रीय मान्यता

जैसलमेर, साहित्यकार लक्ष्मीनारायण खत्री के जुनून से संग्रहित और तत्कालीन जिला कलक्टर डॉ. के.के.पाठक द्वारा लोर्कापित ‘‘ दी थार हैरिटेज ‘‘ म्यूजियम को इग्लैण्ड ,फ्रान्स ,आस्ट्रेलिया से प्रकाशित ‘‘ ट्रेवल्स -बुकस ‘‘ में इसे बहुआयामी लोकसंस्कृति के एक महत्वपूर्ण दर्शनीय स्थल के रुप में मान्यता प्राप्त की गई हैं। इससे संग्रहालय को अर्न्तराष्ट्रीय ख्याति मिलने की जबरदस्त कामयाबी हासिल हुई हैं।
मरु प्रदेश के प्राचीन लोककला एवं संस्कृति में गहन अभिरुचि रखने वाले विश्व के अनेक विद्यार्थी ,शौधार्थी एवं कला अनुरागी पर्यटक संग्रहालय में प्रदर्शित दुर्लभ वस्तुओं का अध्य्यन एवं दर्शन का लाभ ले रहे हैं।
उल्लेखनीय हैं कि हाल ही में फ्रांस से प्रकाशित ‘‘ली गिद रोताज ‘‘ ने अनुशंषा करते हुए पृष्ठ संख्या ६४६ पर लेख में लिखा हैं कि थार म्यूजियम में लोकसंगीत के वाद्ययंत्रों , लोक चित्रों , पाण्डुलिपियों , फोटूओं इत्यादि का संग्रहण दर्शनीय हैं।
खत्री के संग्रहालय को मिली अन्तर्राष्ट्रीय मान्यता
विश्व में भारत के बारे में सर्वाधिक पढी जाने वाली लोनली प्लेनेट ने पृष्ठ संख्या १८७ पर उल्लेखित किया हैं कि थार म्यूजियम में ऐतिहासिक जैसलमेर क्षेत्र की उत्कृष्ठ कलाओं का अनूठा खजाना विद्यमान ह। संग्रहालय में लोक कलाविद् ,इतिहासकार लक्ष्मीनारायण खत्री स्वयं मार्गदर्शन कर संग्रह को जीवंत बना देते हैं।
इसी प्रकार लन्दन से प्रकाशित ‘‘ रफ गाइड ‘‘ पृष्ठ क्रमांक २८९ पर जिक्र किया हैं कि मरु प्रदेश के रीति-रिवाज ,इतिहास ,लोकवाद्य एवं समुद्री जीवाश्म आदि का संग्रह दर्शनीय है। भारत के पर्यटन स्थलों के बारे में फ्रंास में छपी पुस्तक ‘‘पुंती पुते ‘‘में पृष्ठ संख्या २३१ पर उल्लेख कर जोरदार तारीफ में लिखा हैं कि यहां ऊँटों का श्रृंगार , गहने ,रसौई के बर्तन आदि के अलावा सैकडों कलात्मक वस्तुएँ हैं। जिनको देखने से रेगिस्तान की संस्कृति और इतिहास का ज्ञान होता हैं। इसके साथ ही फ्रैंन्च बुक ‘‘ गीद ब्लू ‘‘ ,अमेरिकन ‘‘ लेट्स-गो ‘‘ लाखों लोगों द्वारा देखी जाने वाली वेबसाईट आदि तमाम टूरिज्म एवं कला जगत के पुरोधाओं ने इसे देखने की अनुशंषा प्रदान की हैं।
गौरतलब हैं कि इस संग्रहालय में पश्चिमी राजस्थान के दैनिक लोकजीवन , ऐतिहासिक पृष्ठ भूमि , शिल्प सौंदर्य ,अद्भूत स्थापत्य कला से संबंधित सैकडों विलुप्त हो रही संस्कृति से संबंधित वस्तुओं का संकलन है। लक्ष्मीनारायण खत्री के एकल प्रयास से निर्मित इस संग्रह में रियासतकालीन राजाओं और ठाकुरों के चित्रों , जैसलमेर शैली की पेटिंग ,महिला-पुरुषों के वस्त्राभूषण , ऊँट व घोडे के श्रृंगार की कशीदाकारी ,देशी घी संग्रहण की चीपों , मिट्टी और गौबर से निर्मित कोठार ,रसौई में उपयोग लिये जाने वाले पीतल के बर्तन ,हस्त निर्मित लोहे के पुराने ताले , राजशाही सिक्के , भाटी राजपूतों के धारदार हथियारों के अलावा ग्राम्यसंस्कृति से सम्बन्घित बेमिसाल संग्रह हैं।

दुल्हनिया फेरे के इंतजार में, दूल्हे को ले गया प्रेमी किन्नर

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में एक युवक को किन्नर से दोस्ती इस कदर महंगी पडी है कि अब वह चाहकर भी उससे सम्बंध नहीं तोड़ पा रहा है।bride waiting for the  vows and groom is with shemale lover
हाथरस के सहपऊ में एक किन्नर और एक युवक के बीच की प्रेमकहानी का ऎसा आगाज हुआ कि अंजाम ने सभी के होश उडा दिये। किन्नर अपने प्रेमी युवक से शादी करने पर अड़ा है।

युवक केपरिजन किन्नर की मान मनुहार में लगे हैं कि कुछ दिन बाद युवक की शादी होने वाली है। किन्नर ने युवक की होने वाली ससुराल में भी चेतावनी दे दी है कि अगर उन्होंने अपनी लडकी की शादी उसके प्रेमी से की तो अंजाम ठीक नहीं होगा।

किन्नर और युवक गत शुक्रवार को कोतवाली पहुंच गये। उनके साथ कस्बे की सैकडों की संख्या में तमाशबीन भीड भी थी।

फिरोजाबाद के किन्नर के बहन की ससुराल सहपऊ कस्बे के एक मोहल्ला में है। अकसर वह अपनी बहन के पास आता रहता है। किन्नर का दिल बहन के पडोस में रहने वाले एक युवक पर आ गया।

काफी दिनों तक इसी तरह चलता रहा। इस बीच युवक का किन्नर से मेलजोल बढ गया। इनके सम्बंधों का राज उस समय खुला जब उस युवक के प्रस्तावित ससुराल वाले आ धमके और शादी नहीं करने की बात करने लगे। मामले में हालांकि पुलिस बुरी तरह उलझी हुई है।

100 की उम्र, मनरेगा मे मजदूरी!

बाड़मेर। कहते हैं मजदूर इतना मजबूर होता है कि उसे न सेहत की परवाह होती है न उम्र का लिहाज, लेकिन मनरेगा में तो हद ही पार होने लगी है। सौ साल पार करने वाले भी मजदूरी कर रहे हैं। Age of 100, wages in NREGA!
आंकड़ों पर विश्वास किया जाए तो बाड़मेर जिले के आंटी गांव की इन्द्रीदेवी 102 साल की उम्र में मनरेगा में मजदूरी पर गई है। समदड़ी की सोमती ने 103 साल की उम्र में 19 दिन मनरेगा में काम किया है। जिले में 90 से 100 की उम्र के 551 लोगों ने अप्रेल व मई माह की भीषण गर्मी में मजदूरी की है। जिस उम्र में चलना फिरना मुश्किल हो उसमें मजदूरी पर जाना ताज्जुब की बात है।

80 पार के साढ़े 13 हजार पंजीकृत

मनरेगा मजदूरों का उम्र के अनुसार विश्लेषण करें तो जिले में 80 से ज्यादा उम्र के 13 हजार 639 लोग पंजीकृत हैं। इनमें से मई -जून में 551 लोगों को मजदूरी पर दर्शाया है। बाड़मेर पंचायत समिति की आंटी ग्राम पंचायत में तो 102 साल की इन्द्रीदेवी का नाम भी इस सूची में शामिल है।

डूंगरपुर और बाड़मेर आगे

ऎसा नहीं है कि यह स्थिति केवल बाड़मेर में ही है। पिछले साल में वित्तीय वर्ष 2013-14 में डूंगरपुर में 2564, बाड़मेर में 2012, बांसवाड़ा में 1412, श्रीगंगानगर में 1129 लोगों को 80 से अधिक उम्र के बावजूद मजदूरी पर नियोजित किया गया। प्रदेश के अन्य जिलों में यह आंकड़ा पांच सौ से कम ही था। प्रदेशभर में 80 से अधिक उम्र के14 हजार 643 लोगों ने मजूदरी की।

इधर पैंसठ साल अधिकतम
सरकारी सेवा में 60 साल तक ही सेवा की उम्र है। सेवानिवृत्ति के पांच साल बाद यानि 65 की उम्र तक अधिकतम कार्य करने की अनुमति दी जा सकती है।

अधिकतम उम्र का प्रावधान नहीं
मनरेगा में अधिकतम उम्र की कोई सीमा नहीं है। न्यूनतम उम्र 18 साल जरूरी है। ऎसे में मजदूर नियोजित हो सकते हैं। मनरेगा कार्याें पर बच्चों को झूला झुलाने और पानी पिलाने का कार्य बुजुर्गो और नि:शक्तों से करवाया जाता है।
- रंजनकुमार कंसारा, अधिशासी अभियंता, मनरेगा, जिला परिषद, बाड़मेर

रेल बजट से पहले दौड़ सकती है वैष्णो देवी तक ट्रेन



रेलवे को आखिरकार कटरा तक ट्रेन सेवा शुरू करने की मंजूरी मिल गई है. रेल सुरक्षा आयुक्त ने सेवा शुरू करने को हरी झंडी दी. माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जाने वाले लोगों को पहले कटरा ही पहुंचना पड़ता है. रेल बजट 2014-15 से पहले इस बहुप्रतीक्षित रेल सेवा की शुरुआत हो सकती है.

उधमपुर-कटरा के 25 किलोमीटर के रेल खंड का उद्घाटन इस माह के आखिर तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री सदानंद गौड़ा द्वारा किया जा सकता है. सुरक्षा आयुक्‍त ने 27 जनवरी से तीन दिन तक उधमपुर-कटरा लाइन का निरीक्षण किया. इन लाइन के निर्माण पर करीब 1,050 करोड़ रुपये की लागत आई है. रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रेल सुरक्षा आयुक्त ने कुछ मुद्दे उठाए थे. इन मुद्दों को सुलझाने के बाद आवश्यक मंजूरी मिल गई है.

हालांकि, कटरा लाइन को खोलने की तारीख अभी तय नहीं की गई है, लेकिन माना जा रहा है कि इसकी शुरुआत रेल बजट से पहले हो सकती है. रेल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इन लाइन के शुभारंभ की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. सुरक्षा आयुक्‍त की मंजूरी के बाद उधमपुर कटरा लाइन पर परीक्षण के तौर पर ट्रेन चलाई जा चुकी है.

मोदी सरकार का पहला रेल बजट 9 जुलाई को पेश होने की उम्मीद है. रेल बजट से पहले ही रेल यात्री किरायों में 14.2 फीसदी की बढ़ोतरी की जा चुकी है.

संपर्क क्रांति कटरा तक!
जम्मू-उधमपुर की 53 किलोमीटर की रेल लाइन पहले से ही चालू है. कटरा तक रेल लाइन में कई सुरंगें और 30 छोटे-बड़े पुल हैं. उधमपुर-कटरा लाइन शुरू होने के बाद रेलगाड़ियां सीधे कटरा तक आ सकेंगी. रेल मंत्रालय जम्मू मेल तथा संपर्क क्रांति ट्रेनों को कटरा तक बढ़ाने पर विचार कर रहा है. इसके अलावा कुछ नई ट्रेनों मसलन कटरा-कालका एक्सप्रेस, दिल्ली सराय रोहिल्ला-उधमपुर एक्सप्रेस तथा अहमदाबाद-उधमपुर ट्रेनों की शुरुआत हो सकती है.

अधिकारी ने बताया कि कई जोन से कटरा के लिए रेल सेवाओं की मांग आ रही है. जम्मू और पठानकोट से दर्शनार्थियों को कटरा तक ले जाने के लिए भी जम्मू से कटरा और पठानकोट से कटरा तक लोकल ट्रेनों की शुरुआत हो सकती है. हर साल करीब एक करोड़ लोग माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जाते हैं.

कांग्रेस में शामिल होंगे एनसीपी के शरद पवार!



नई दिल्ली। महाराष्ट्र की राजनीतिक सरगर्मियों के बीच राज्य में एक बड़ा स्तर का बदलाव हो सकता है। सूत्रों की माने तो कांग्रेस पार्टी ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार को कांग्रेस में विलय करने का ऑफर दिया है। इसके साथ ही राज्य में दिसबंर में होने वाले विधानसभा चुनाव में पवार को पार्टी का नेतृत्व करने की पेशकश भी की गई है। सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के बेहद करीबी माने जाने वाले अहमद पटेल और एके एंटनी ने शरद पवार से मिलकर उन्हें यह ऑफर दिया है। साथ ही कांग्रेस ने कहा है कि अगर एनसीपी का विलय कांग्रेस में हो जाता है तो जल्द ही महाराष्ट्र में होने वाले चुनावों में पवार पार्टी का नेतृत्व संभाल सकते हैं।
Congress offers sharad pawar to merge ncp in congress
लोकसभा चुनाव में पार्टी के राज्य में बुरे प्रदर्शन के बाद कांग्रेस ने यह कदम उठाया है। सूत्रों का का कहना है कि कांग्रेस ने ये कदम नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार के खिलाफ लामबंद होने के लिए उठाया है। हालांकि शरद पवार ने अभी तक इस मुद्दे पर कोई फैसला नहीं लिया है। इसके साथ ही राज्य में पार्टी के नेतृत्व को बदलने की मांग भी बराबर उठ रही है। कांग्रेस सहयोगी दल एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने ही महाराष्ट्र के सीएम पृथ्वीराज चव्हाण को सीएम पद से हटाने की मांग की थी। जिसके बाद कांग्रेस में इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए बैठकों का दौर चल रहा है। आशंका जताई जा रही है कि राज्य के सीएम की कुर्सी पूर्व केंद्रीय मंत्री सुशील कुमार शिंदे को मिल सकती है। कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी अभी देश से बाहर गए हुए हैं। अंदाजा लगाया जा रहा है कि उनके स्वदेश लौटने के बाद ही महाराष्ट्र के सीएम की किस्मत का फैसला होगा।

जैसलमेर दुनिया का एक मात्र देवी मंदिर जन्हा अमर बकरों की बलि नहीं देखभाल होती हे।

जैसलमेर दुनिया का एक मात्र देवी मंदिर जन्हा अमर बकरों की बलि नहीं देखभाल होती हे। 




जैसलमेर पश्चिमी पाकिस्तानी सरहद से सटा जैसलमेर जिले का सैन्य देवी मंदिर तनोट माता मंदिर अपनी विशेषताओ के कारण देश भर में ख्याति अर्जित कर रहा हें।1965 और 1971 के भारत पाकिस्तान युद्ध के दौरान सरहद वासियों की सुरक्षा माता जी के द्वारा करने के बाद सुर्खियों में आये इस मंदिर की पूजा से लेकर यात्रियों की सुविधा मंदिर की देख भाल सीमा सुरक्षा बल के जवान करते हें। इस मंदिर में अपनी मनोकामनाए पूर्ण होने के बाद बकरे की बलि चढाने सेकड़ो की तादाद में लोग अपनी कुलदेवी को प्रसन्न करने बकरे बलि चढाने के लिए लाते हे। पूर्व में इस मंदिर में बकरों की बलि चढ़ती थी। मगर बाद में मंदिर प्रबंधन सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियो ने बलि पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगा दिया। 

इसके बावजूद लोग अपनी कुलदेवी को समर्पण के लिए चढ़ावे के रूप में बकरे लाते हे। सीमा सुरक्षा बल के पास अब तक एक हज़ार से अधिक बकरे एकत्रित हो चुके हे। चूँकि बलि पर रोक के बाद इन बकरों को देवी के नाम अमर कर दिया। इनके चारे पानी का प्रबंध बल के जवान करते हें। एक हज़ार से अधिक बकरों की एवड के लिए वन भूमि की व्यवस्था भी की हें। इनकी पूरी देख भाल होती हें। भारतीय महीनो में भद्रवा और चेत्र बड़े महीने माने जाते हे। इन महीनो में सर्वाधिक बकरे बलि के लिए श्रद्धालु लाते हे। सबसे बड़ी बात की बकरों को बांध के नहीं रखा जाता। 
बकरे मंदिर परिसर में आसानी से विचरण कर अपने बाड़े में चले जाते हें। अमूमन जैसलमेर की सभी नौ देवी मंदिरों में से आठ मंदिरों में बकरों की बलि आज भी चढ़ाई जाती हें ।मगर तनोट मंदिर प्रबंधन ने अनूठी पहल कर बकरों को न केवल जीवन दान दे रहे अपितु उनकी समुचित देखभाल भी करते हें। इसी मंदिर परिसर में मुस्लिम धर्म के बाबा की दरगाह हें। हिन्दू मंदिर परिसर में दरगाह वाला यह संभवत पहला मंदिर हें। इस मंदिर में श्रद्धालु अपनी मनोकामना पूर्ण के लिए परिसर में रुमाल बंधाते हें ।इस परिसर में हजारो रुमाल बंधे हें ।मनोकामना पूर्ण होने के बाद रुमाल को वापस खोलते हे शराद्धालू। तनोत माता का यह चमत्कारिक मंदिर देश भर में ख्याति अर्जित कर रहा हें ।हजारो की तादाद में देश भर से सेना के जवान अधिकारी जनप्रतिनिधि धोक देने पहुंचाते हें।

राजे ने करणी मंदिर में धोक लगाई

देशनोक। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे शनिवार शाम को देशनोक पहुंची। यहां राजे ने करणी मंदिर में धोक लगाई व पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली व तरक्की की कामना की। राजे शाम करीब साढ़े पंाच बजे गजनेर पैलेस से रवाना होकर देशनोक पहुंची। यहां उन्होंने मां करणी की पूजा अर्चना के बाद मंदिर परिसर में ही बने तेमड़ाराय मंदिर और फिर नेहड़ीजी मंदिर में धोक लगाई। इसके बाद मीडिया कर्मियों से हुई बातचीत में राजे ने कहा कि सही समय पर, सही काम करने के लिए सख्ती करनी होगी। Take strict measures for immediate action
अब वक्त तत्काल कार्रवाई का आ गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने मंत्रियों और अधिकारियों को साफ कह दिया है कि हमारे पास समय कम हैै। इसलिए हमें सुविधा और सेवा कार्यो को समय पर पूर्ण करना होगा। मुझे दुख है कि हमारे पिछले कार्यकाल में जो कार्य शुरू किए थे, वे आज भी अधूरे पडे हैं। पिछले पांच वषोंü में हमारे इन कामों पर ध्यान नहीं दिया गया। वरना बेहतर नतीजे सामने आ सकते थे। अब हम इनको ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं, जिसमें सफलता मिलेगी।

21 जून को ही पहले आई थी
देशनोक करणी मंदिर में दर्शन के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि वे इससे पूर्व पिछले साल 21 जून को मैं सुराज संकल्प यात्रा के दौरान यहां करणी माता के दर्शन के लिए आई थी। आज एक साल बाद वही 21 जून का दिन है। मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर में करणी माता मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष गिरिराज सिंह बारहठ, सचिव ईश्वरदान बारहठ और नगरपालिका देशनोक की चेयरमैन श्रीमती दुर्गा देवी चारण से मंदिर परिसर एवं देशनोक के विकास के बारे में चर्चा की।

पूर्व मंत्री भाटी के घर किया रात्रिभोज
मुख्यमंत्री राजे देशनोक से रात करीब आठ बजे पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी के जस्सू सर गेट के बाहर स्थित निवास पहुंची। यहां उनका पूर्व मंत्री भाटी सहित भाजपा के कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने रात्रि भोज लेने के बाद पूर्व मंत्री भाटी से बीकानेर संभाग की समस्याओं और विकास से जुड़े मसलों पर चर्चा की। बताया जा रहा है कि राजे ने भाटी से राजनीतिक मामलों पर भी बातचीत की। इस दौरान भाटी ने मीडिया को कहा कि जनहित के मामलों को लेकर सरकार काफी गंभीर है, अब भी अधिकारियों ने इसमें लापरवाही बरती तो वे सड़कों पर भी उतर सकते हैं। - 

सीमा चौकियों का निरीक्षण, जवानों का बढ़ाया हौसला



सीमा चौकियों का निरीक्षण, जवानों का बढ़ाया हौसला 

बीएसएफ के नवनियुक्त महानिदेशक डीके पाठक ने जैसलमेर की सीमा चौकियों का किया दौरा 



जैसलमेर. बीएसएफ के नवनियुक्त महानिदेशक डीके.पाठक ने शनिवार को जैसलमेर से लगती पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा चौकियों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने जवानों की ओर से गर्मी के दौरान मुस्तैदी से की जा रही चौकसी को सराहा तथा जवानों की हौसला अफजाई की। पाठक दो दिवसीय यात्रा पर शनिवार सुबह 10.20 बजे एयरफोर्स के हवाई अड्डे पहुंचे। जहां राजस्थान फ्रन्टियर के महानिरीक्षक पीसी.मीणा, उपमहानिरीक्षक ऑपरेशन विमल सत्यार्थी, जैसलमेर सेक्टर साउथ के उपमहानिरीक्षक भंवर सिंह राजपुरोहित, सेक्टर नॉर्थ के उपमहानिरीक्षक अमित लोढा आदि ने स्वागत किया तथा हवाई अड्डे पर ही उन्हें पाकिस्तान से लगती जैसलमेर की 471 किमी की सीमा के संबंध में बीएसएफ के क्रियाकलापों व अन्य सामरिक स्थितियों के संबंध में ब्रीफिंग दी। जहां से महानिदेशक हेलिकॉप्टर द्वारा शाहगढ़ बल्ज क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए रवाना हुए। सीमा चौकी मुरार पहुंचे जहां पर 194 वीं वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट दिलबाग सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने उनकी अगवानी की। एकल तारबंदी का भी निरीक्षण किया। यहां से पाठक वाहनों से सीमा चौकी सोमा गेप पहुंचे, यहां पर उन्होंने सुरक्षा व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त कर बीएसएफ के जवानों से मुलाकात की ।
सीमा चौकी तनोट पहुंचने पर डीआईजी अमित लोढा, 62 वीं बीएसएफ के कमाण्डेंट मनोज कार्की, डिप्टी कमाण्डेंट दिनेश सान्याल ने उनकी अगवानी की। तनोट मातेश्वरी मन्दिर में पूजा अर्चना की तथा मन्दिर के इतिहास के बारे में जानकारी प्राप्त की। यहां से वे सीमा वौकी बबलियान पहुंचे। सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण इस सीमा चौकी में उन्होंने सीमा पार की स्थिति के बारे में जानकारी हासिल की तथा बीएसएफ के अधिकारियों से पूरी सामरिक गतिविधियों के बारे में ब्रीफिं ग ली।
नए परिसर का उद्घाटन
सीमा चौकियों पर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेने के बाद महानिदेशक डीके.पाठक ने जैसलमेर जिला मुख्यालय से 15 किमी दूर रामकुंडा रोड बीएसएफ की 79वीं वाहिनी के नए परिसर का उद्घाटन किया। महानिदेशक रात्रि विश्राम जैसलमेर में ही कर रहे हैं, रविवार को वे 103 बटालियन में नए परिसर का उद्घाटन कर एक सैनिक सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
जैसलमेर. सैनिकों से चर्चा करते महानिदेशक डीके पाठक।


शनिवार, 21 जून 2014

खबर पढ़ोगे तो पता चलेगा कि "भांग" क्या बना सकती है आपको! -



लंदन। रंगीले नशे में मदमस्त होने के लिए पी जाने वाली भांग के बारे में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। भांग पर हुए अध्ययन में सामने आया है कि इसका का सेवन करने वाले पुरूषों की प्रजनन क्षमता पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है क्योंकि इससे उनके शुक्राणुओं का आकार प्रभावित होता है। इतना ही नहीं बल्कि नपुंसकता जैसी बीमारी होने की संभावना भी रहती है।
Taking cannabis can decrease men's fertility
शैफील्ड और मैनचेस्टर विश्वविद्यालयों के एक अनुसंधान दल ने यह पता लगाने की कोशिश की कि हमारी जीवनशैली से जुड़े कारक शुक्राणओं के आकार को किस तरह प्रभावित करते हैं। शोधकर्ताओं ने पाया कि गर्मी के महीनों में स्खलित वीर्य के शुक्राणुओं का आकार अच्छा नहीं था लेकिन जिन पुरूषों की यौन गतिविधि 6 दिन से अधिक समय बाद हुई उनके शुक्राणुओं का आकार बेहतर था।

इतना ही नहीं बल्कि धूम्रपान, मद्यपान एवं अन्य मादक पदार्थो के सेवन का भी असर शुक्राणुओं पर देखा गया। अध्ययन ब्रिटेन के करीब 14 प्रजनन केंद्रों में आए 2,249 लोगों पर किया गया। इस अध्ययन के नतीजे "ह्यूमन रिप्रोडक्शन" जर्नल में प्रकाशित हुए हैं।

शैफील्ड विश्वविद्यालय में एंड्रोलॉजी विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ एलन पेसी का कहना है कि "हमारे आंकड़े सुझाव देते हैं कि भांग का सेवन करने वाले अगर परिवार शुरू करने की योजना बना रहे हैं तो उनको इसका उपयोग बंद कर देना चाहिए।" प्रयोगशाला में किए गए अध्ययन से पता चलता है कि असामान्य आकार की वजह से शुक्राणु कम असरदार हो जाते हैं जिससें नपुंसकता जैसी बीमारी होने का भी खतरा रहता है।

-  

शराब पीते हैं तो ध्यान से पढ़े ये खबर



मैड्रिड। अगर आप भी अधिक मात्रा शराब पीते हैं ये खबर आपके लिए चौंकाने वाली है। क्योंकि हाल ही में हुई शोध में सामने आया है कि बहुत अधिक शराब पीने वाले लोगों के लिए सेहत से जुड़ा बहुत बड़ा खतरा सामने आया है।
Drinking Wine in a lot of quantity causes invisibility: Reaserch
यूनिवर्सिटी ऑफ ग्रनाडा में हुए हाल ही में एक शोध में पता चला है कि अधिक शराब का सेवन करने वाले लोगों को रात में दृष्टिहीनता की बीमारी होने संभावना अधिक रहती है।

शोधकर्ताओं ने अपने अध्ययन में पाया है कि नशे की हालत में छवि की ऑप्टिकल क्वालिटी प्रभावित होती है जिससे आंखों पर चढ़ी टीयर फिल्म को नुकसान पहुंचता है और देखने की क्षमता घटती है।

शोधकर्ताओं का कहना है कि एल्कोहल में मौजूद इथेनॉल नामक तत्व आंसुओं के जरिए आंखों की ऊपरी परत यानी टीयर फिल्म को नुकसान पहुंचाता है जिससें रात के समय देखने में परेशानी हो सकती है। इसी के चलते ज्यादा मात्रा में शराब पीने वाले लोग कुछ देखते हैं तो वह धुंधला प्रतीत होता है।

यूर्निवर्सिटी ऑफ ग्रानाडा की यह चौंकाने वाली शोध जर्नल ऑफ ऑप्टेमोलॉजी में प्रकाशित हुई है।

चीफ को दिया तोहफा: युवतियों को कतार में खड़ा कर चुनने को कहा -



नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका में एक ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन ने अपने चीफ को तोहफे में युवती गिफ्ट कर दी। चैनल के कार्यकारी प्रमुख हलाउदी मोत्सोएनेंग को एक समुदाय द्वारा तोहफे में एक युवती, एक गाय और बछड़ा दिया गया। चैनल के प्रमुख को एक स्थानीय पारंपरिक कबीले के नेताओं ने ये अजीबो-गरीब तोहफा भेंट किया।
TV broadcaster given wife as a gift in south africa
साउथ अफ्रीका के स्थानीय अखबार में छपी खबर के मुताबिक लिंपोपो प्रांत के थोहोयांदोऊ में वेंदा कबीले के प्रमुख चैनल प्रमुख से खुश होकर उनके सामने 10 लड़कियों को कतार में खड़ा कर दिया और मोत्सोएनेंग को ऑफर किया कि वो इनमे से किसी एक को चुन लें। कबीले के नेताओं के कहने पर मोत्सोएनेंग ने कतार में खड़ी लड़कियों में से एक 22 साल की युवती को चुना। यह युवती हयूमन रिसॉर्स मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रही है।

अखबार के मुताबिक चुने जाने के बाद युवती ने मोत्सोएनेंग के साथ अंतरंग संबंध बनाए। वहीं इस घटना के बाद साउथ अफ्रीका की महिला संगठनों ने इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए आंदोलन छेड़ दिया है। विरोध के बाद इस मामले के जांच के आदेश दे दिए गए हैं। साउथ अफ्रीका के लैंगिक समानता आयोग के प्रवक्ता जावू बालोयी ने कहा कि हमें इस मामले में बहुत सारी शिकायतें मिली हैं। आरोपों की जांच की जाएगी।

पाताल में है इस भैरव का निवास, धन की करते हैं वर्षा -



जयपुर। भैरव या स्थानीय भाषा में भैंरू नाम से जाने जाने वाले इस भैरवनाथ की उपासना से धन की प्राप्ति होती है। कहा जाता है कि इनकी उपासना का फल भी शीघ्र मिलता है।

यह भैरव हैं स्वर्णाकर्षण भैरव। भैरव का यह सात्विक रूप मुख्य रूप से उपासक को धन-धान्य का आशीर्वाद देता है।
Swarnakarshan Bhairaw blesses with financial success
धार्मिक पुस्तकों में मिले वर्णन के अनुसार स्वर्णाकर्षण भैरव पाताल में निवास करते हैं। इनकी उपासना का समय रात्रि 12 बजे से 3 बजे तक है। उपासकों का कहना है कि इनकी उपस्थिति का अनुमान गंध के माध्यम से किया जाता है। इसी कारण श्वान को इनकी सवारी बताया गया है जो गंध सूंघने में माहिर होता है।

मान्यता यह भी है कि काल भैरव के 40 दिनों तक दर्शन करने से हर मानोकामना पूर्ण होती है। चन्द्रमास के 28 दिनों और 12 राशियों को जोड़कर बने इन दिनों को चालीसा कहते हैं। आम तौर पर भैरव का विशेष दिन रविवार माना गया है। इसी दिन भैरव नाथ को प्रसन्न करना और विशेष पूजा करने का विधान है।

शिवजी के प्रिय हैं भैरवनाथ

भैरवजी भगवान शिव के अतिप्रिय और विश्वासपात्र हैं। कुछ विद्वान उन्हें प्रकारांतर से शिव का अवतार मानते हैं। प्रचलित मान्यता के अनुसार भैरव जी शिव जी के सर्वप्रधान गण हैं। शिव दरबार के अध्यक्ष अथवा मुख्य सचिव। उन्हें शिवजी के गणों में सर्वोच्च अधिकारी माना जाता है। प्रत्येक शिव मंदिर की अदृश्य रूप में देखभाल श्री भैरवजी ही करते हैं। जहां भी शिवमंदिर स्थापित होता है, वहां रक्षक (कोतवाल) के रूप में भैरव जी की प्रतिमा भी स्थापित की जाती है। जहां नहीं की जाती, वहां मानसिक रूप से उनकी उपस्थिति की कल्पना करके उनकी पूजा की जाती है। शिवजी के गणों में वीरभद्र का भी नाम प्रसिद्ध है, किन्तु वह केवल अनुचर हैं, जबकि भैरवजी स्वयं समर्थ और देवतुल्य अधिकार सम्पन्न हैं।

घर से उठाकर पति के सामने किया गैंगरेप और फिर घर छोड़ गए.



इंदौर। छह बदमाशों ने एक चौकीदार दंपत्ति को धमकाकर अगवा किया, फिर एक सूने स्थान पर ले जाकर पति के सामने ही युवती के साथ गैंग रेप किया। उद्योग नगर पालदा में निर्माणाधीन मकान पर तीन सप्ताह पहले चौकीदार के रूप में रहने पहुंचे एक दंपत्ति ने शुक्रवार रात भंवरकुआं थाने पर इस शर्मनाक वारदात की शिकायत दर्ज करवाई है। शुक्रवार रात करीब साढ़े आठ बजे पीडित दंपत्ति ने टीआई प्रदीप राणावत से शिकायत की तो पुलिस ने छह अज्ञात लोगों के खिलाफ सामूहिक बलात्कार, अपहरण व धमकाने का केस दर्ज किया है।
Woman gangraped in front of husband, dumped
पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के तत्काल बाद ही मामले को गंभीरता से लेते हुए पड़ताल शुरू कर दी। टीआई राणावत पीडित दंपत्ति को लेकर घटनास्थल की तस्दीक करने पहुंचे तो पति-पत्नी उस जगह को पहचानने में असफल रहे। आधी रात युवती को मेडिकल के लिए एमवाय अस्पताल भिजवाया गया।

पुलिस का मानना है कि घटना के हालात को देखते हुए लगता है कि बदमाश पीडित दंपत्ति को पहचान के हो सकते हैं। साथ ही पुलिस का अनुमान है कि किसी रंजिश के कारण ही यह शर्मनाक वारदात की गई है, शायद इसीलिए बदमाश युवती के साथ उसके पति को भी अगवा कर साथ ले गए थे।

गौरतलब है कि अपने घिनौने कृत्य को अंजाम देने के बाद आरोपी कुछ ही घंटों बाद दंपत्ति को कार में बैठाकर लाए व उनके झोपड़े के पास छोड़ कर भाग निकले। आम तौर पर ऎसी वारदातों में आरोपी पकड़े जाने से बचने के लिए पीडिता को लावारिस हाल में छोड़ जाते हैं।

पीडित दंपत्ति पुलिस को सही स्थान बताने में भी असफल रहे जहां बदमाशों ने अपनी कार खड़ी कर बारी-बारी से दुष्कर्म किया था। फिलहाल पुलिस इस सनसनीखेज घटनाक्रम की गहराई से पड़ताल कर रही है।

विदेश में जमा है भारत का 265 टन से ज्यादा सोना

RTI पर र‌िजर्व बैंक ने दी सारी जानकारी


RTI पर र‌िजर्व बैंक ने दी सारी जानकारी

भारत के पास क‌ितना सोना मौजूद है और कहां रखा हुआ है। ये हमेशा से आम लोगों के बीच उत्सुकता का व‌िषय रहा है। इस उत्सुकता से पर्दा उठाते हुए भारतीय र‌िजर्व बैंक ने एक आरटीआई के जवाब में बताया है क‌ि भारत के पास सोने का कितना भंडार है।

ये सोना कहां रखा है। ये सोना स‌िर्फ भारत में ही या व‌िदेश में भी रखा हुआ है।आरटीआई के जवाब में र‌िजर्व बैंक ने ये भी बताया क‌ि सोने को क‌िस रूप में रखा गया है।

देश के राष्ट्रपति बनने के योग्य हैं आडवाणी : नितिन गडकरी

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता नितिन गडकरी ने कहा है कि पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी देश के राष्ट्रपति बनने के योग्य हैं और यह पद उनके कद के अनुरूप है।Advani deserves to be President of India: Gadkari
एक निजी टीवी चैनल पर बातचीत में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री गडकरी ने कहा कि उन्हें (आडवाणी को) लोकसभा का अध्यक्ष बनाना अच्छा नहीं होता क्योंकि पार्टी के अनुभवी नेता पहले ही उपप्रधानमंत्री रह चुके हैं।

चैनल की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, गडकरी ने कहा, 'आडवाणीजी उपप्रधानमंत्री थे और उन्हें लोकसभाध्यक्ष बनाना उचित नहीं होता। आडवाणीजी देश के राष्ट्रपति बनने के योग्य हैं।' उन्होंने कहा, 'हम सब आडवाणीजी का सम्मान करते हैं और हम चाहते हैं कि उन्हें उनके कद के अनुरूप कोई पद मिलना चाहिए।'

गडकरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विवेकपूर्ण फैसला किया कि 75 साल से ज्यादा उम्र के नेताओं को मंत्री नहीं बनाया जाए, जिसकी वजह से आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी जैसे नेता केंद्रीय कैबिनेट में स्थान नहीं पा सके।

बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की तुलना बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन से की जो अब नायक की भूमिका नहीं निभाते, क्योंकि पीढ़ी बदल गई है। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि आज से दस साल बाद नए लोगों के लिए रास्ता बनाने की खातिर उन्हें भी बदल दिया जाए। उन्होंने मीडिया में लगायी जा रही अटकलों को खारिज कर दिया कि जोशी योजना आयोग का उपाध्यक्ष बनना चाहते हैं।

गडकरी ने चैनल से कहा, 'जोशीजी हमारे थिंकटैंक, हमारे वरिष्ठ नेता हैं। हमारी पार्टी निश्चित रूप से उनके अनुभव और ज्ञान का उपयोग करेगी।'

देश निर्णय करे कि उसे विश्व स्तरीय रेल चाहिए या खस्ताहाल रेल सेवा : जेटली



नई दिल्ली : केंद्रीय वित्त मंत्री मंत्री अरुण जेटली ने रेल यात्री किराए में हुई बढ़ोतरी को जायज ठहराया है। जेटली ने शनिवार को कहा कि रेल मंत्री ने यात्री किराया एवं माल भाड़ा बढ़ाने का कठिन लेकिन सही निर्णय किया है। जेटली ने कहा कि देश को निर्णय करना होगा कि उसे विश्व स्तरीय रेल सेवा चाहिए अथवा खस्ताहाल रेल सेवा।
 देश निर्णय करे कि उसे विश्व स्तरीय रेल चाहिए या खस्ताहाल रेल सेवा : जेटली
गौरतलब है कि मोदी सरकार ने शुक्रवार को रेल यात्री किराए में 14.2 फीसदी की बढ़ोतरी का फैसला किया। यह बढ़ोतरी 25 जून से लागू होगी। हालांकि, इस वृद्धि का देश की तमाम सियासी पार्टियों ने विरोध किया है। शनिवार को देश भर में कई जगहों पर रेल यात्री किराए में हुई बढ़ोतरी के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन हुए।

जेटली ने कहा कि सरकार के सामने दो रास्ते बचे हैं, वह या तो रेल को खस्ताहाल हालत में छोड़ दे और कर्ज के जाल में उलझती जाए। नहीं तो वह किराए में बढ़ोतरी करे। जेटली ने कहा, 'देश को यह निर्णय करना होगा कि उसे एक विश्व-स्तरीय रेल चाहिए अथवा एक खस्ताहाल रेल सेवा।'

वित्त मंत्री ने कहा, 'रेल मंत्री ने एक कड़ा लेकिन सही फैसला किया है। भारतीय रेल पिछले कुछ वर्षों से घाटे में चल रही है। यात्री किराए में वृद्धि करके ही रेलवे को उबारा जा सकता है।'

रेलवे ने सभी श्रेणियों के यात्री किराये में 14.2 प्रतिशत और माल भाड़े में 6.5 प्रतिशत की वृद्धि की है। यह बढोतरी 25 जून से लागू होंगे। रेलवे की किराया वृद्धि के बारे में शुक्रवार की घोषणा के तहत इस बारे में 16 मई के फैसले को ही बहाल किया गया है। तब लोकसभा चुनाव परिणाम आने के दिन किराया वृद्धि की घोषणा की गई थी लेकिन तुरंत उस पर अमल को रोक दिया गया था। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले सरकार ने रेल किराये बढ़ाने के संकेत दे दिए थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कहा था कि अच्छे दिन लाने के लिए कुछ कड़वे फैसले लेने जरूरी है। रेलवे के बढ़े हुए किराए में फ्यूल एडजस्टमेंट चार्ज शामिल है। रेलवे ने बाद में सफाई दी कि यात्री किराये में बस 10 फीसदी और मालभाड़े में 5 फीसदी वृद्धि की गई है। गौर हो कि नकदी संकट से जूझ रहे रेल बोर्ड ने यात्री किराये में 14.2 प्रतिशत तथा माल भाड़े में 6.5 प्रतिशत बढ़ोतरी का प्रस्ताव किया था।

रेल मंत्रालय द्वारा 16 मई को आम चुनाव प्रक्रिया के बीच में किराये बढ़ाने की घोषणा से लोगों को कुछ रंज हुआ। इस पर उस दिन रेल भवन में अचानक गतिविधियां बढ़ गईं थी और इसके परिणाम के बारे में विचार के लिए रेलवे बोर्ड की बैठक हुई थी। रेल किराये में यह वृद्धि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के यह कहने के करीब एक सप्ताह बाद हुई है कि देश को ‘कड़े फैसलों’ के लिये तैयार रहना चाहिये। ऐसे फैसले देश की वित्तीय हालात में सुधार के लिये जरूरी हैं। संसद में अगले महीने के पहले सप्ताह में रेल बजट पेश किया जायेगा।

कचरापात्र में मिले 26 करोड़ के सोने के बिस्कुट

चेन्नई। चेन्नई स्थित अन्ना अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शनिवार को एक कचरा पात्र से सीआईएसएफ ने 26 करोड़ रूपए मूल्य के सोने के बिस्कुट बरामद किए। ये सोने के बिस्कुट प्लास्टिक की थैली में लपेट कर रखे गए थे। पुलिस इन बिस्कुटों को रखने वाले की तलाश कर रही है।gold biscuits worth rs 26 crore recovered from dustbin at chennai airport
शनिवार सुबह एयरपोर्ट के सफाई कर्मचारी सफाई कर रहे थे। इसी दौरान एक कर्मचारी की नजर कचरापात्र में रखी प्लास्टिक की पोटली पर पड़ी। उसने अन्य कर्मचारियो को बताया। कर्मचारियों को शक हुआ कि प्लास्टिक की इस पोटली में कोई विस्फोटक सामग्री हो सकती है। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना एयरपोर्ट प्रबंधन के अधिकारियों को दी।

सूचना मिलते ही एयरपोर्ट और सीआईएसएफ के अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने पॉलीथिन की पोटली को कचरापात्र से निकाल कर जांच की तो उसमें 7.5 किलो सोने के बिस्कुट मिले। बाजार में उनकी कीमत 26 करोड़ रूपए आंकी गई है। सीआईएसएफ के अधिकारियों ने बिस्कुटों को जब्त कर लिया और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये बिस्कुट कौन रखकर गया।

गौरतलब है कि शुक्रवार को भी चेन्नई के अन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाई अaे से एक शख्स को अवैध रूप से लाए गए सोने के साथ गिरफ्तार किया था। युवक कोलम्बो से चेन्नई की उड़ान से आया था। कस्टम विभाग के अधिकारियों ने उसके सामान की तलाशी ली तो बैग के अंदर से 500 ग्राम सोने के बिस्कुट बरामद किया था।

भक्ति मय हुई हमीरपुरा की धरा


भक्ति मय हुई हमीरपुरा की धरा 



बाड़मेर :- बाड़मेर शहर के हमीरपुरा मठ की तीसरी वर्षगांठ पर मठ में शुक्रवार रात भक्ति संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भक्ति संगीत कार्यक्रम के अवसर पर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। मठ में हमीरपुरा मठ के संत श्री नारायणपूरी जी ने देर रात तक भजनों की प्रस्तुति दी। हमीरपुरा मठ प्रांगण में संत श्री नारायण पूरी द्वारा अपने सुरों की गंगा बहा पूरे मठ प्रांगण को भक्ति मय कर दिया। संत श्री नारायण पूरी जी की एक से एक भजनो प्रस्तुति पर मठ प्रांगण ही नहीं राह चलता व्यक्ति भी एक बार उनके भजनों को सुनने के लिए रूक पडा। निर्धारित समय पर शुरू हुई भक्ति संध्या में गणपति वंदना,माँ अम्बे के भजन ,बाबा के भजन, कृष्ण, शिव भजनों को सुना सबको भाव विभोर कर दिया।भक्ति में हिलोरे लेता मठ प्रांगण में उत्साह जब आ गया जब संत श्री नारायणपूरी जी ने नीत ऊठ देखू सपना थारा में कद दर्शण पाऊ म्हारी माँ गाया तो वहां उपस्थित हर भक्त ने जय माता दी जय माता दी की गुंज से पूरे हमीरपुरा मठ को गुंजायमान कर दिया।

जैसलमेर मोबाईल पर अश्लील, भद्दी एवं अनचाहे कॉल करने वाले 03 मनचले गिरफतार, भेजा सलाखों के पिछे



जैसलमेरमोबाईल पर अश्लील, भद्दी एवं अनचाहे कॉल करने वाले 03 मनचले गिरफतार, भेजा सलाखों के पिछे
मोबाईल से कई औरतो एवं बच्चियों को करते थे परेशान
फर्जी आईडी से सीम देने वाले दूकानदारों के विरूद्ध की जायेगी कार्यवाही
जैसलमेरपुलिस थाना कोतवाली के हल्खा में एक परिवार के मोबाईल पर अश्लील, भद्दी एवं अनचाहे कॉल करने वाले 03 मनचले को जेठाराम निरीक्षक पुलिस, थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली के नेतृत्व में गठित टीम कानि. माधोसिंह एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय में डीसीआरबी शाखा में पदस्थापित कानि. मुकेश बीरा द्वारा गिरफतार कर सलाखों के पिछे भिजवाया गया।
  जैसलमेर शहर में निवासी एक परिवादी ने दिनांक 17.06.2014 को पुलिस थाना कोतवाली में रिपोर्ट पेश कि की मेरे घर पर एक मोबाईल रखा हुआ है। जो मेरी पत्नी के पास रहता है तथा जिसका उपयोग मेरी पत्नी तथा बच्ची द्वारा किया जाता है। जिस पर पिछले 02 माह से अज्ञात व्यक्तियों द्वारा अलगअलग नम्बरों से कॉल करके अश्लील गालियॉ एवं मैसेज किया जा रहा हैं तथा भद्दीभद्दी गालियॉ भी निकालते है। उक्त रिपोर्ट पर महिला पुलिस थाना जैसलमेर में आईटी एक्ट तथा आई.पी.सी. के तहत मुकदमा दर्ज कर उच्चाधिकारियों को सूचित किया गया है। जिस पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर विकास शर्मा द्वारा गम्भीरता से लेते हुए मुकदमें की जॉच शहर कोतवाल जेठाराम निरीक्षक पुलिस को सुपूर्द कर मुकदमा में जल्द से जल्द कार्यवाही कर गिरफतार करने के निर्देश दिये गये। पुलिस अधीक्षक के आदेश की पालना में जेठाराम नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर एवं कानि. माधोसिंह एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय में डीसीआरबी शाखा में पदस्थापित कानि. मुकेश बीरा की टीम गठित कर जल्द से जल्द मुलजिमों को गिरफतार करने हेतु परिवाद के फोन पर आने वालों नम्बरों की कॉल डिटेल कम्पनियों से मंगवाई गई तथा प्राप्त डिटेल के आधार पर व्यक्तियों को तलब कर तफतीश की गई तो उन्होने अपने पास उक्त सीम होना या जारी करना नहीं बताया जिस पर पुलिस टीम द्वारा मंगवाई गई डिटेल के आधार प्राप्त आईईएमआई की डिटेल मंगवाई गई। जिसके द्वारा अलग से 02 नम्बर संदिग्ध पाये गये। जिनको उपयोग करने वाले 03 व्यक्तियों देउराम पुत्र मुखीराम,, मनोहरलाल पुत्र मिश्रीराम एवं रमेश उर्फ पप्पू पुत्र बुद्घाराम सर्वे जाति भील व निवासी भील बस्ती जेठावाई रोड जैसलमेर को दस्तायाब कर पुछताछ की गई तो तीनों ने वारदात करना स्वीकार किया।
फोन द्वारा कई औरतों व बच्चिों को परेशान करते थे
पुलिस टीम द्वारा जब मुलजिम की कॉल डिटेल निकाल कर कॉल डिटेल की जॉच की गई तो पता चला कि उक्त मोबाईलों से अधिकतर कॉल महिलाओं एवं बच्चियों को करते थे तथा उनको परेशान करना पाया गया।
पुलिस टीम द्वारा तु डालडाल में पातपात के मुहावरे किया साकार
तीनो व्यक्ति सीम लेकर अलगअलग मोबाईल से महिलाओं को फोन करते थे ताकि पकड़ में नहीं आये, लेकिन पुलिस टीम द्वारा मुलजिमों की तु डालडाल में पातपात के मुहावरे को साकार करते हुए शहर कोतवाल के नेतृत्व में कानि. माधोसिंह एवं मुकेश बीरा द्वारा अलगअलग कॉल डिटेल को अलगअलग ऐन्गल से जॉच कर शातिर मनचालों का पता लगाकर खुलाशा किया गया।

फर्जी नाम से सीमे जारी करने वाले दूकानदारों के विरूद्ध की जायेगी कार्यवाही
मुलजिमों द्वारा उपयोग की जाने वाली सीमों में से 02 सीमें फर्जी आईडी के आधार पर जारी करवाया ज्ञात हुआ है। जिनके बारे में कम्पनियों से रेकर्ड मांगा गया है। रेकर्ड प्राप्त होते ही यदि साबित हो पाता है तो फर्जी आईडी पर सीम जारी की गई है तो सीम जारी करने वाले मोबाईल दूकानदार के खिलाफ आई.टी. एक्ट एवं आईपीसी के तहत सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी।
पुलिस अधीक्षक द्वारा अपील एवं निर्देश
उक्त घटना को देखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त जिलेवासियों से अपील की है इस प्रकार की घटनाओं को सहन नहीं करे तथा इस प्रकार की घटनाओं की शिकायत अपने नजदीकी थाना, चौकी एवं पुलिस कंट्रोल में देवे तथा इसके अलावा पुलिस के फैसबुक आईडी तथा आट्सएप्ल नम्बर 9530438560 पर अपनी शिकायत भेजे, शिकायत भेजने वाले के नाम गुप्त रखा जायेगा। इसके साथसाथ जिले में स्थित समस्त सीम विक्रय करने वाले मोबाईल दूकानदारों को निर्देशित किया जाता है कि आप किसी भी व्यक्ति को किसी भी कम्पनी की सीम देने से पहले सम्पूर्ण जॉच पडताल करने के बाद ही सीम देवे अन्य फर्जी आईडी एवं फर्जी तरिके से सीम देने वाले दूकानदार के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी।

यहां एक क्लास की सभी लड़कियों का हुआ है खतना



स्टॉकहॉम। स्वीडन में एक जांच में चौंका देना वाला मामला सामने आया है कि जहां पर एक क्लास की सभी लड़कियों की खतना (फीमेल जेनिटल म्यूटिलेशन ) की हुई मिली। एक स्थानीय अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक जांच में सामने आया है कि मार्च से अब तक ऎसे 60 मामले सामने आ चुके हैं। एक अंग्रेजी अखबार में प्रकाशित रिपोर्ट मे ंबताया गया है कि इनमें से आधी लड़कियों का खतना तो कठोर प्रक्रिया के तहत किया गया है जिसमें क्लिटॉरिस और लेबिया को पूरी तरह से काटकर योनि को सील दिया गया और छोटी सी जगह छोड़ दी जाती है।
Female genital mutilation in Swedish
लड़कियों के खतना कुछ समुदायों की धार्मिक और सामाजिक परंपराओं का हिस्सा है। जहां शादी के लिए लड़कियों का खतना जरूरी माना जाता है। स्वीडन में 1982 से ही एफजीएम पर पूरी तरह से रोक है। इतना ही नहीं विदेश में खतना करवाने पर भी इसके तहत वहां के लोगों को सजा हो सकती है।

लड़कियों का खतना करने से उन्हें कई तरह की शारीरिक परेशानियां झेलनी पड़ती हैं। इससे इंफेक्शन, किडनी फेल, अनियमित पीरिएड्स, मूत्र इंफेक्शन जैसी बिमारियां हो सकती हैं। लड़कियों का खतना ब्रिटेन में भी एक बड़ी समस्या है। एक अनुमान के मुताबिक 15 वर्ष से कम आयु की 20 हजार से ज्यादा लड़कियां खतने के खतरे में हैं। 60 हजार महिलाओं के साथ एफजीएम हो चुका है।

 

भारतवंशी मोनिका गिल बनी मिस इंडिया वर्ल्डवाइड 2014 -



दुबई। सौंदर्य प्रतिस्पर्धा मिस इंडिया वर्ल्डवाइड 2014 की इस साल की विजेता मिस इंडिया-अमेरिका मोनिका रहीं। मोनिका को मिस इंडिया वर्ल्डवाइड का ताज शुक्रवार रात पहनाया गया।
Monica Gill crowned as Miss India Worldwide 2014
मिस इंडिया स्विजरलैंड प्रतिस्पर्धा में दूसरे स्थान पर रहीं, जबकि मिस इंडिया बहरीन तीसरे स्थान पर रहीं। दुनिया भर के देशों में बसीं 17 से 27 वर्ष की 40 से ज्यादा अविवाहित भारतीय मूल की सुंदरियों ने मिस इंडिया वर्ल्डवाइड प्रतिस्पर्धा में भाग लिया।

प्रतिस्पर्धा का अंतिम दौर संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबु धाबी में अल राहा बीच रिजॉर्ट में आयोजित किया गया, जहां मोनिका को विजेता घोषित किया गया। उन्हें मिस इंडिया वर्ल्डवाइड 2013 की विजेता नेहल भोगाटिया ने ताज पहनाया। पूर्व मिस इंडिया वर्ल्डवाइड भोगाटिया इस सौंदर्य प्रतिस्पर्धा के इतिहास में पहली ऎसी विजेता रहीं हैं, शारीरिक रूप से अक्षम हैं। भोगाटियां बधिर हैं।

इस साल प्रतिस्पर्धा के लिए ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, केन्या, ओमान, कतर, कुवैत, बहरीन, स्वीडन और नीदरलैंड जैसे कई देशों से सुंदरियां रविवार को अबु धाबी पहुंची थीं। सूरत की अनुज्ञा शर्मा ने प्रतिस्पर्धा में भारत का प्रतिनिधित्व किया था।

-  

पोखरण की भीषण गर्मी में हो रही "धनुष" की अग्नि परीक्षा -

बोफोर्स तोप की तकनीक से बनाए गए भारतीय तोप के ग्रीष्मकालीन परीक्षण राजस्थान की पोखरण फायरिंग रेंज में शुरू हो गए हैं। dhanush fire test begins in pokhran
सेना के उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि 115 एमएमकी 45 कैलीबर वाली इस देसी बोफोर्स ने शीतकालीन परीक्षणों में अपनी ताकत साबित कर दी है और अब इसकी अग्नि परीक्षा आग उगलते राजस्थान के रेगिस्तानी रणक्षेत्र में ली जा रही है।

"धनुष" नाम की इस तोप के शीतकालीन परीक्षण सिक्किम में पिछले साल हुए थे और अब सात दिन तक चलने वाली गर्मियों के परीक्षण में यह तोप खरी उतरती है तो आर्डिने ंस फैक्ट्री बोर्ड ..ओएफबी.. को इनके निर्माण के लिए हरी झंडी मिल जाएगी।

भारतीय रक्षा वैज्ञानिकों और इंजीनियरों ने यह देसी बोफोर्स स्वीडन से अस्सी के दशक में हासिल हुई प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल से तैयार की है। भारतीय सेना को पिछले 28 साल से कोई नई तोप मयस्सर नहीं हुई है और इस अकाल को दूर करने के लिए ओएफबी ने देश में ही उन्नत बोफोर्स बनाने का निर्णय लिया था। स्वीडन से आयात की गई बोफोर्स तोपें 39 कैलीबर की थीं।

सूत्रों ने बताया कि रक्षा राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह खुद पोखरण रेंज गए हैं। सेना को इस तरह की डेढ़ हजार से अधिक तोपों की जरूरत है, जिनकी खरीदारी पर करीब 10 हजार करोड रूपये लागत आने का अनुमान है। यदि ओएफबी की तोपें सेना के परीक्षणों में खरी उतरती हैं तो देश को आर्थिक रूप से भी हजारों करोड़ का फायदा होगा।

इस तोप की कीमत करीब 14 करोड़ रूपये आने का अनुमान है जबकि विदेशी तोप की कीमत लगभग 30 करोड़ रूपये बैठती है। भारतीय सेना में बोफोर्स तोपें 1986 में आईं थीं और इसके बादसे ये तोपें बोफोर्स घोटाले का पर्याय बन गई। बोफोर्स घोटाले का यह काला साया राजनीतिक नेतृत्व पर खौफ बनकर मंडराया और एक के बाद एक बनने वाली सरकारों ने तोपों से तौबा कर ली।

38 किलोमीटर मारक क्षमता
ऎसे में अचानक राजनीतिक नेतृत्व की नींद टूटी और करोडों रूपये की अदायगी से हासिल की गई बोफोर्स तोपों की प्रौद्योगिकी से भारतीय तोप बनाने का निर्णय लिया गया। सेना ने शुरूआत में ओएफबी से 116 तोपें लेने की मंशा जाहिर की है।

सूत्रों ने कहा कि अगर भारतीय तोपें मानकों पर खरी उतरी तो इस आर्डर में 300 तोपें और जोडी जाएंगी। अभी ओएफबी के पास हर साल इस तरह की 18 तोपें बनाने की क्षमता है और समझा जाता है कि इस क्षमता को बढ़ाने की तैयारियां भी चल रही हैं। स्वीडन से ली गई बोफोर्स तोपों की मारक क्षमता 27 किलोमीटर है जबकि भारतीय बोफोर्स की रेंज 38 किलोमीटर होगी।

रेल किराए-भाडे में वृद्धि पर दिल्ली में घमासान, कांग्रेस का प्रदर्शन -

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार ने रेल किराए और भाडे में वृद्धि करके विपक्षी दलों को विरोध का एक मौका दे दिया है। congress protest in delhi against rail fare hike
इलाहाबाद में सपा कार्यकर्ताओं के विरोध-प्रदर्शन के बाद दिल्ली में भी कांग्रेस का विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गया है।

मोदी सरकार के इस फैसले के खिलाफ दिल्ली कांग्रेस के नेता महाबल मिश्रा, मुकेश शर्मा और अरविंदर सिंह लवली अपने कार्यकर्ताओं के साथ सड़क पर उतर आए हैं।

कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता जनकपुरी में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। उनको रोकने के लिए दिल्ली पुलिस के जवानों ने पानी की बौछारें की, लेकिन इस सबके बावजूद उनका विरोध प्रदर्शन जारी है।

कांग्रेस नेता लवली ने कहा कि चुनाव से पहले भाजपा कहती थी कि अच्छे दिन आने वाले हैं। उन्होंने जैसे ही चुनाव जीता तो सुर बदल गए। वे कहने लगे कि कड़वी दवाई की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि वे कहते थे कि यूपीए ने पाकिस्तान को बिरयानी खिलाई, तो आपने नवाज शरीफ को खिचड़ी खिलाने के लिए बुलाया था क्या।

गौरतलब है कि रेल किराया बढ़ाए जाने से विपक्षी दल मोदी सरकार के खिलाफ आक्रामक हो गए हैं। सपा कार्यकर्ताओं ने वाराणसी में पुतला भी जलाया। इससे पहले उन्होनेे इलाहाबद में ट्रेनें रोक दी थीं।

अब तराना बढ़ाएगा मायड़ भाषा का मान ..





अब तराना बढ़ाएगा मायड़  भाषा  का मान ...

- मरुधरा के स्वरूप खान ने दी आवाज , राजस्थानी भाषा बचाने की अनूठी पहल

बाड़मेर राजस्थान के लोक संगीत और लोक गायन ने सात समंदर पार तक भले ही अपनी धमक मचाई हो लेकिन यहाँ की मायड़ भाषा और लोक गान ने अपनी ही जमी पर बुरे दिन देखे है। राजस्थान अपने पधारो म्हारे देश गीत के बाद एक अदद ऐसे तराने को तरसा है जिसे हर कोई गुनगुना सके ऐसेमें मारवाड़ के उभरते हुई गायक स्वरूप खान ने राजस्थान को राज्य गान के तोर पर नई सौगात दी है। म्हारो राजस्थान के तराने ने आज राज्य के हर कोने में धूम मचा रखी है। दिल्ली में रिकॉर्ड हुए इस तराने में न केवल राजस्थान की मायड़ भाषा का बखूबी इस्तेमाल हुआ है साथ ही इसे रेपरिया बालम और कुणाल वर्मा ने युवाओ के आज की पसन्द को देखते हुए राजस्थानी शब्दों को रेप्प् कर मायड़ शब्दों का भी सुन्दर समावेश किया है। म्हारो राजस्थान गाने का शूट जैसलमेर , उदयपुर, चितौरगढ़ , जयपुर ,अजमेर और जोधपुर समेत राजस्थान के 12 जिलो में हुआ है। अब तक फिल्मिस्तान , हवा हवाई , भारत का वीर पुत्र महाराणा प्रताप , देवो के देव महादेव और अता पता लापता में गए चुके स्वरूप ने मशहूर सिंगर लेडी गागा के साथ भी एक गीत गाया है। इंडियन आईडल सीजन 5 के अंतिम 4 प्रतियोगियों में शामिल होकर मशहूर हुए स्वरूप बाड़मेर के प्रख्यात लोक गायक नियाज खान के बेटे और अनवर खान बहिया के भतीजे है। मुंबई में रह कर अपनी मायड़ भाषा कुछ करने के मानस से इस प्रोजेक्ट पर काम किया। म्हारो राजस्थान गीत को करना उनके लिए अपनी जमी के लिए कुछ करने के इरादे से सभी को रूबरू करवाने वाला है। अपनी इस नई प्रस्तुति पर स्वरूप खान कहते राजस्थान में राजस्थानी भाषा को लेकर चल रहे महाअभियान की सही मायने में आज जरूरत है और आज हमे हर क्षेत्र में राजस्थानी भाषा को बढ़ने की जरूरत है ऐसेमें मै गायन क्षेत्र से जुड़ा हु तो मुझे इस बात का अहसास हुआ की मुझे मेरी जमीं के लिए कुछ करना चाहिए। जयपुर मूल के रेपरिया बालम और कुणाल वर्मा के साथ म्हारो राजस्थान नामक गाना किया जो की आज राज्य भर में धूम मचाये हुए है। राजस्थान की जनता के दिलो से जुड़े जैसलमेर के सोनार और सम , उदयपुर के लेक पैलेस , चितौरगढ़ के विजय स्तम्भ , जयपुर के आमेर फोर्ट ,अजमेर ख्वाजा साहब की दरगाह और जोधपुर के मेहरानगढ़ को इस बड़ी बखूबी दिखाया गया है साथ ही राजस्थान के महाराणा प्रताप , पृथ्वी राज चौहान और भगतीमई मीरा को भी इस गीत में नमन किया गया है। बाड़मेर के उभरते गायक स्वरूप खान द्वारा अपनी मायड़ भाषा के लिए किया गया प्रयास सही मायने में वह कदम है जिनकी आज राजस्थानी भाषा आज अपने पांच करोड़ निवासियों आशा रखती है।


मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे

राजस्थान की कला संस्कृति और लोकरंग के साथ साथ यहाँ के प्रमुख किलो और धरोहरो को प्रमुखता से वाले गीत म्हारो राजस्थान को राजस्थान पर्यटन विभाग से जोड़ने के लिए गायक स्वरूप खान जल्द ही राज्य की मुख्यमंत्री वशुंधरा राजे से मिलेंगे। खान ने बताया की अपनी जमीं और अपनी मायड़ भाषा के प्रचार प्रसार के लिए उन्होंने इस गाने को आवाज दी है। वह यह भी चाहते है की राजस्थानी भाषा से जुड़े इस तरह के तरानों को सरकार की तरफ प्रोत्शाहन मिले इसी के चलते वह जल्द ही राज्य की मुख्यमंत्री वशुंधरा राजे से मुलाकात करेंगे।

उत्‍पादन बढ़ाना है तो केयर्न को सामाजिक कार्यों पर करना होगा 300 करोड़ खर्च

पर्यावरण मंत्रालय की एक्‍सपर्ट अप्रेजल कमेटी ने राजस्‍थान ब्‍लॉक से उत्‍पादन बढ़ाने के केयर्न इंडिया लि के प्रस्‍ताव को कुछ शर्तों के साथ मंजूरी दिए जाने की सिफारिश की है। इस शर्त के तहत केयर्न इंडिया को राजस्‍थान के बाड़मेर जिले के उत्‍थान और वहां के समाज के कल्‍याण के लिए 300 करोड़ रुपए की राशि खर्च करनी होगी। इस खबर के बाद केयर्न इंडिया के शेयरों में उछाल देखा गया। 1.71 फीसदी उछाल के साथ इसके शेयर 371.80 रुपए पर बंद हुए।उत्‍पादन बढ़ाना है तो केयर्न को सामाजिक कार्यों पर करना होगा 300 करोड़ खर्च

केयर्न इंडिया ने राजस्‍थान के बाड़मेर और जालोर में स्थित आरजे-ओएन-90/01 ब्‍लॉक से कच्‍चे तेल का उत्‍पादन वर्तमान 2,00,000 बैरल प्रतिदिन से बढ़ाकर 3,00,000 बैरल प्रतिदिन करने की मंजूरी मांगी थी। इस प्रस्‍ताव को अभी पर्यावरण मंत्रालय की अंतिम स्‍वीकृति मिलना बाकी है। पर्यावरण मंत्रालय की एक्‍सपर्ट अप्रेजल कमेटी ने इस प्रस्‍ताव पर विचार किया और बाड़मेर और जालोर जिले में समाजिक कार्यों के लिए 300 करोड़ रुपए खर्च करने की शर्त के साथ इस प्रस्‍ताव को मंजूरी दिए जाने की सिफारिश की है। कमेटी ने यह भी कहा है कि कंपनी को ग्रीन बेल्‍ट विकसित करने के लिए सीवेज ट्रीटमेंट और वाटर ट्रीटमेंट प्‍लांट के विकल्‍प का भी सटीक प्रावधान करना होगा। इसके अलावा कंपनी को कचरे के उचित भंडारण और प्रबंधन का भी इंतजाम करना होगा।

सेना के तोपखाने में जल्द शामिल होगा "धनुष"

जोधपुर। भारतीय सेना के तोपखाने में जल्द ही देसी बोफोर्स "धनुष" को शामिल कर लिया जाएगा। शुक्रवार को पोकरण फाइरिंग रेंज में आयोजित देसी बोफार्स (155/45 कैलीबर) का अंतिम परीक्षण सफल रहा। इस दौरान रक्षा राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के साथ ही सैन्य अधिकारी और ऑर्डेन्स फैक्ट्री बोर्ड (ओएफबी) के वैज्ञानिक भी मौजूद थे। बोफोर्स के तीन दशक बाद भारतीय सेना में किसी तोप को शामिल किया जाएगा। बोफोर्स की तुलना में करीब सात किमी अधिक मारक क्षमता वाली देसी बोफोर्स को 130 एमएम तोपों को अपग्रेड कर जबलपुर की गन कैरेज फैक्ट्री में तैयार किया गया है। There will soon army artillery "bow"
इसकी मारक क्षमता करीब 40-45 किमी तक आंकी गई है। सेना को 1500 से अधिक आर्टिलरी तोपों की जरूरत है, जिनकी अनुमानित कीमत 10 हजार करोड़ है, लेकिन बोफोर्स की तैनाती के बाद से अब तक एक भी तोप सेना में शामिल नहीं की गई है।

धमाकों के साथ ध्वस्त किए टारगेट
भारतीय थल सेना की ओर से अंगारो की तरह तपती जैसाणे की धरती पर ऑपरेशन धनुष के तहत देसी बोफोर्स (स्वदेशी बोफोर्स 155/45 कैलीबर) के चल रहे अंतिम परीक्षण के दौरान शुक्रवार को ताकत, युद्धक क्षमता का प्रदर्शन व मूल्यांकन किया गया। परीक्षण के दौरान अनगिनत धमाको से पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज दहल उठी।

हर वर्ष तैयार होंगे 100 धनुष
रक्षा सूत्रों के अनुसार ओएफबी इस वर्ष 18 धनुष तैयार कराएगा। इसके बाद अगले वर्ष तैयार 50 और उसके बाद हर वर्ष 100 धनुष तैयार कराने की योजना है। ओएफबी द्वारा 114 धनुष तैयार कराने के आदेश दिए जा चुके हैं।

धनुष के 80 फीसदी पार्ट स्वदेशी
देसी बोफोर्स "धनुष" के 80 फीसदी पार्ट स्वदेशी हैं। इसके एपीयू (सहायक विद्युत इकाई) इलेक्ट्रोनिक डायल साइट और अन्य कुछ छोटे पार्ट ही विदेश से आयात किए गए हैं। -  

राजस्थान सीएम भी लोकायुक्त के दायरे में!

जयपुर। राज्य सरकार ने लोकायुक्त को लोकपाल की तर्ज पर ज्यादा शक्तिशाली बनाने के लिए कवायद शुरू कर दी है।

 जल्द ही इसकी जांच के दायरे में मुख्यमंत्री का पद भी शामिल हो सकता है। इसके लिए मध्यप्रदेश और कर्नाटक की लोकायुक्त व्यवस्था का अध्ययन किया जा रहा है।





वहां की व्यवस्था में तुलनात्मक रूप से लोकायुक्त बेहद ताकतवर है। कार्मिक विभाग जल्द ही इस मामले में राज्य सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंप देगा।

कार्मिक विभाग मध्यप्रदेश और कर्नाटक राज्यों में लागू लोकायुक्त व्यवस्था के नियमों, कानूनों व प्रावधानों का अध्ययन कर रहा है। बताया जाता है कि इन दोनों राज्यों में लोकायुक्तों को लगभग वही शक्तियां दी हुई हैं, जिनका जिक्र लोकपाल कानून में है।

इसके लिए कार्मिक विभाग ने राज्य के लोकायुक्त एस.एस.कोठारी से भी जानकारियां मांगी है। गौरतलब है कि कर्नाटक में पूर्व मुख्यमंत्री बी.एस. येडि्डयुरप्पा के खिलाफ लौह खान घोटाला मामले में लोकायुक्त संतोष हेगड़े ने जांच की थी। बाद में येड्डी को अपने पद से जाना पड़ा था।

राजस्थान में कैसे कैसे मंदिर।मंदिरो की विशेषताएं पढ़िए



राजस्थान में कैसे कैसे मंदिर।मंदिरो की विशेषताएं पढ़िए 



१. सोरसन (बारां) का ब्रह्माणी माता का मंदिर- यहाँ देवी की पीठ का श्रृंगार होता है. पीठ की ही पूजा होती है !




२. चाकसू(जयपुर) का शीतला माता का मंदिर- खंडित मूर्ती की पूजा समान्यतया नहीं होती है, पर शीतला माता(चेचक की देवी) की पूजा खंडित रूप में होती है !




३. बीकानेर का हेराम्ब का मंदिर- आपने गणेश जी को चूहों की सवारी करते देखा होगा पर यहाँ वे सिंह की सवारी करते हैं !




४. रणथम्भोर( सवाई माधोपुर) का गणेश मंदिर- शिवजी के तीसरे नेत्र से तो हम परिचित हैं लेकिन यहाँ गणेश जी त्रिनेत्र हैं ! उनकी भी तीसरी आँख है.




५. चांदखेडी (झालावाड) का जैन मंदिर- मंदिर भी कभी नकली होता है ? यहाँ प्रथम तल पर महावीर भगवान् का नकली मंदिर है, जिसमें दुश्मनों के डर से प्राण प्रतिष्ठा नहीं की गई. असली मंदिर जमीन के भीतर है !




६. रणकपुर का जैन मंदिर- इस मंदिर के 1444 खम्भों की कारीगरी शानदार है. कमाल यह है कि किसी भी खम्भे पर किया गया काम अन्य खम्भे के काम से नहीं मिलता ! और दूसरा कमाल यह कि इतने खम्भों के जंगल में भी आप कहीं से भी ऋषभ देव जी के दर्शन कर सकते हैं, कोई खम्भा बीच में नहीं आएगा.




७. गोगामेडी( हनुमानगढ़) का गोगाजी का मंदिर- यहाँ के पुजारी मुस्लिम हैं ! कमाल है कि उनको अभी तक काफिर नहीं कहा गया और न ही फतवा जारी हुआ है !




८. नाथद्वारा का श्रीनाथ जी का मंदिर - चौंक जायेंगे. श्रीनाथ जी का श्रृंगार जो विख्यात है, कौन करता है ? एक मुस्लिम परिवार करता है ! पीढ़ियों से. कहते हैं कि इनके पूर्वज श्रीनाथजी की मूर्ति के साथ ही आये थे.




९. मेड़ता का चारभुजा मंदिर - सदियों से सुबह का पहला भोग यहाँ के एक मोची परिवार का लगता है ! ऊंच नीच क्या होती है ?




१०. डूंगरपुर का देव सोमनाथ मंदिर- बाहरवीं शताब्दी के इस अद्भुत मंदिर में पत्थरों को जोड़ने के लिए सीमेंट या गारे का उपयोग नहीं किया गया है ! केवल पत्थर को पत्थर में फंसाया गया है.




११. बिलाडा(जोधपुर) की आईजी की दरगाह - नहीं जनाब, यह दरगाह नहीं है ! यह आईजी का मंदिर है, जो बाबा रामदेव की शिष्या थीं और सीरवियों की कुलदेवी हैं.




'अभिनव राजस्थान' की 'अभिनव् संस्कृति' में इस सबको सहेजना है. दुनिया को दिखाना है.

शुक्रवार, 20 जून 2014

बाड़मेर रिफाइनरी की तैयारी को बनी कंपनी पर गाज

राज्य सरकार ने बाड़मेर में लगने वाली रिफाइनरी का कामकाज करने के लिए पूर्ववर्ती सरकार द्वारा गठित एक सरकारी कम्पनी राजस्थान स्टेट रिफाइनरी लिमिटेड को बंद करने की तैयारी कर ली है।

इस संबंध में मुख्य सचिव राजीव महर्षि ने प्रमुख वित्त सचिव सुभाष चंद्र गर्ग निर्देश दिए हैं। चूंकि रिफाइनरी की स्थापना के लिए राज्य सरकार और एचपीसीएल की ज्वॉइंट वेंचर कम्पनी (एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड) बन चुकी है, यह कम्पनी अपना काम करती रहेगी।
company created for barmer refinery in rajasthan is shutting down now
इसलिए पुरानी कम्पनी (राजस्थान स्टेट रिफाइनरी लिमिटेड) को अब बंद करने की तैयारी है। हाल ही इस कम्पनी राजस्थान स्टेट रिफायनरी लिमिटेड को लेकर महर्षि स्तर पर एक शीर्ष बैठक भी हुई है, जिसमें कुछ विभागों के आला अफसरों को बुलाया गया था। ज्यादातर अधिकारी इसे बंद करने के पक्ष में हैं।

यूं बनी थी यह कम्पनी
पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने वित्तीय वर्ष 2011-12 में इसे बनाया था। इसके लिए वित्त व खान-पेट्रोलियम विभागों के स्तर पर विभिन्न वित्तीय-प्रशासनिक प्रावधान किए गए थे और इसे केबिनेट से मंजूर भी करवाया गया था। चेयरमैन प्रमुख खान-पेट्रोल सचिव को बनाया हुआ है।

यह कम्पनी पूरे प्रदेश में पेट्रोल, डीजल, गैस आदि की खोज व रिफायनरी की स्थापना में आ रही विभिन्न अड़चनों को दूर करने के लिए बनाई गई थी। इसके बाद वर्ष 2013 में जब रिफाइनरी लगाने के लिए केन्द्र सरकार की कम्पनी एचपीसीएल का नाम तय हो गया तो राज्य सरकार का संयुक्त उपक्रम सामने आया। जो अभी कार्यरत है और आगे भी रहेगा।

इस कमेटी का कोई औचित्य या जरूरत है नहीं। फिर भी भंग करने के बारे में अभी कोई अंतिम निर्णय नहीं हुआ है। मुकेश शर्मा, प्रमुख शासन सचिव-खान व पेट्रोलियम  

अज्ञात हमलावरों ने की पाकिस्तानी गायिका की हत्या



पेशावर। पाकिस्तान में अज्ञात बंदूकधारियों ने एक लोकप्रिय पश्तो गायिका गुलनार और उर्फ मुस्कान की गोली मारकर हत्या कर दी। खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की राजधानी पेशावर में गायिका के घर में हत्या को अंजाम दिया गया।
Unknown assailants killed Pakistani singer
एक पुलिस अधिकारी के अनुसार चार बंदूकधारियों ने गायिका के घर में घुसकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

मूल रूप से खैबर पख्तूनख्वा के मरदान जिले के परहोती इलाके की रहने वाली गुलनार बाद में पेशावर में रहने लगीं थी। उनकी तीन शादियां हुई थीं और उनका कोई निजी विवाद भी चल रहा था।

गौरतलब है कि तालिबानी लड़ाकों द्वारा खैबर पख्तूनख्वा में अक्सर कलाकारों पर हमला किया जाता रहा है। कई बार उनके परिवार के लोगों को भी वे निशाना बनाते रहे हैं। इस से पहले लोकप्रिय गायिका गजला जावेद को 2012 में पेशावर में उनके पिता के साथ मार दिया गया था।

पाकिस्तान में तालिबान नृत्य-संगीत को इस्लाम के खिलाफ मानता है और अक्सर प्रांत में संगीत सामग्री रखने वाली दुकानों पर हमला किया जाता रहता है तथा गायकों से गाना नहीं गाने को कहा जाता है।

-  

बाड़मेर जुआरियो और शराब माफियो के खिलाफ कार्यवाही

बाड़मेर जुआरियो और शराब माफियो के खिलाफ कार्यवाही 


बाड़मेर जिले के विभिन थाना क्षेत्रो में पुलिस ने शराब तस्करो और जुआरियो के खिलाफ कार्यवाही कर अवैध शराब और पैसे बरामद किये केवलचन्द स.उ.नि. पुलिस थाना कल्याणपुर मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर रानीदेषीपुरा में मुलजिम उदयसिंह पुत्र धनसिंह राजपूत नि. रानीदेषीपुरा के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स के 54 बोतल व 24 केन बीयर, 43 पव्वे सादा देषी शराब व 70 पव्वे अंग्रेजी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कल्याणपुर पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
इसी तरह  चेनाराम हैड कानि. पुलिस थाना ग्रामीण मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर भाड़खा में मुलजिम गोरखाराम पुत्र जैसाराम जाट नि. भाड़खा के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स के 24 पव्वे देषी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना ग्रामीण पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

आम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही
हरिराम हैड कानि. पुलिस थाना गिड़ा मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर गिड़ा में आम्बाराम पुत्र माधाराम भील नि. गिड़ा के पास अवैध व बिना लाईसेन्स का धारदार छुरा बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गिड़ा पर आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही
 
 मुलाराम स.उ.नि. पुलिस थाना बालोतरा मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर हनवंत सराय के पास सार्वजनिक स्थान पर ताष के पतो से जुआ खेल रहे मुलजिम मेहराज अली पुत्र यासीन अली मुसलमान नि. बडी मस्जिद के पास बालोतरा वगैरा 5 को दस्तयाब कर इनके कब्जा से 850 रूपये जुआ राषी बरादम कर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर जुआ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।