सोमवार, 23 जून 2014

बीएसएफ जवानों के लिए इंश्योरेंस की नई योजना



बाडमेर 
सीमा सुरक्षा बल आगामी अक्टूबर से सरहद के पहरेदारों के लिए इंश्योरेंस की नई योजना शुरू करेगा जो बल के लिए ज्यादा लाभकारी होगी। राजस्थान के जैसलमेर एवं बाडमेर जिले से लगती भारत-पाकिस्तान सीमा क्षेत्र पर सीमा चौकियों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने आए बल के नव नियुक्त महानिदेशक डीके पाठक ने अपने दौरे के दूसरे एवं अंतिम दिन रविवार को बटालियन के सम्मेलन में जवानों को संबोधित करते हुए यह घोषणा की।
उन्होंने कहा कि बल के जवानों को सीमा पर विषम परिस्थितियों में मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करनी पड़ती है। ऎसे में इंश्योरेंस की नई योजना के जवानों के घायल होने अथवा जान गंवाने की स्थिति में ज्यादा फायदा देगी। उन्होंने कहा कि पंचवर्षीय योजना में जवानों की सुविधाओं के लिए करीब पांच हजार ओपी टावर बनाए जाएंगे तथा सीमा चौकियों को पहले से ज्यादा मजबूत किया जाएगा। इसमें जवानों को बेहतर सुविधाएं प्रदान की जाएगी।

उन्होंने जवानों एवं अधिकारियों को आश्वासन दिया कि हाल में बिठाये गए वेतन आयोग के सामने बीएसएफ को ज्यादा से ज्यादा लाभ देने का पक्ष रखा जाएगा। पाठक बाद में बाडमेर जिले की मुनाबाव सीमा चौकी पहुंचे एवं वहां का जायजा लिया। वह मुनाबाव रेलवे स्टेशन भी गए जहां पाकिस्तान से आने जाने वाली थार एक्सप्रेस रेलगाड़ी की बल के जवानों द्वारा की जा रही सुरक्षा व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने गढरा सीमा चौकी पर अधिकारियों के साथ सीमा क्षेत्र के हालातों के बारे में चर्चा की और बाडमेर से शाम को दिल्ली रवाना हो गए। -  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें