नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका में एक ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन ने अपने चीफ को तोहफे में युवती गिफ्ट कर दी। चैनल के कार्यकारी प्रमुख हलाउदी मोत्सोएनेंग को एक समुदाय द्वारा तोहफे में एक युवती, एक गाय और बछड़ा दिया गया। चैनल के प्रमुख को एक स्थानीय पारंपरिक कबीले के नेताओं ने ये अजीबो-गरीब तोहफा भेंट किया।
साउथ अफ्रीका के स्थानीय अखबार में छपी खबर के मुताबिक लिंपोपो प्रांत के थोहोयांदोऊ में वेंदा कबीले के प्रमुख चैनल प्रमुख से खुश होकर उनके सामने 10 लड़कियों को कतार में खड़ा कर दिया और मोत्सोएनेंग को ऑफर किया कि वो इनमे से किसी एक को चुन लें। कबीले के नेताओं के कहने पर मोत्सोएनेंग ने कतार में खड़ी लड़कियों में से एक 22 साल की युवती को चुना। यह युवती हयूमन रिसॉर्स मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रही है।
अखबार के मुताबिक चुने जाने के बाद युवती ने मोत्सोएनेंग के साथ अंतरंग संबंध बनाए। वहीं इस घटना के बाद साउथ अफ्रीका की महिला संगठनों ने इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए आंदोलन छेड़ दिया है। विरोध के बाद इस मामले के जांच के आदेश दे दिए गए हैं। साउथ अफ्रीका के लैंगिक समानता आयोग के प्रवक्ता जावू बालोयी ने कहा कि हमें इस मामले में बहुत सारी शिकायतें मिली हैं। आरोपों की जांच की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें