रविवार, 22 जून 2014

सीमा चौकियों का निरीक्षण, जवानों का बढ़ाया हौसला



सीमा चौकियों का निरीक्षण, जवानों का बढ़ाया हौसला 

बीएसएफ के नवनियुक्त महानिदेशक डीके पाठक ने जैसलमेर की सीमा चौकियों का किया दौरा 



जैसलमेर. बीएसएफ के नवनियुक्त महानिदेशक डीके.पाठक ने शनिवार को जैसलमेर से लगती पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा चौकियों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने जवानों की ओर से गर्मी के दौरान मुस्तैदी से की जा रही चौकसी को सराहा तथा जवानों की हौसला अफजाई की। पाठक दो दिवसीय यात्रा पर शनिवार सुबह 10.20 बजे एयरफोर्स के हवाई अड्डे पहुंचे। जहां राजस्थान फ्रन्टियर के महानिरीक्षक पीसी.मीणा, उपमहानिरीक्षक ऑपरेशन विमल सत्यार्थी, जैसलमेर सेक्टर साउथ के उपमहानिरीक्षक भंवर सिंह राजपुरोहित, सेक्टर नॉर्थ के उपमहानिरीक्षक अमित लोढा आदि ने स्वागत किया तथा हवाई अड्डे पर ही उन्हें पाकिस्तान से लगती जैसलमेर की 471 किमी की सीमा के संबंध में बीएसएफ के क्रियाकलापों व अन्य सामरिक स्थितियों के संबंध में ब्रीफिंग दी। जहां से महानिदेशक हेलिकॉप्टर द्वारा शाहगढ़ बल्ज क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए रवाना हुए। सीमा चौकी मुरार पहुंचे जहां पर 194 वीं वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट दिलबाग सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने उनकी अगवानी की। एकल तारबंदी का भी निरीक्षण किया। यहां से पाठक वाहनों से सीमा चौकी सोमा गेप पहुंचे, यहां पर उन्होंने सुरक्षा व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त कर बीएसएफ के जवानों से मुलाकात की ।
सीमा चौकी तनोट पहुंचने पर डीआईजी अमित लोढा, 62 वीं बीएसएफ के कमाण्डेंट मनोज कार्की, डिप्टी कमाण्डेंट दिनेश सान्याल ने उनकी अगवानी की। तनोट मातेश्वरी मन्दिर में पूजा अर्चना की तथा मन्दिर के इतिहास के बारे में जानकारी प्राप्त की। यहां से वे सीमा वौकी बबलियान पहुंचे। सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण इस सीमा चौकी में उन्होंने सीमा पार की स्थिति के बारे में जानकारी हासिल की तथा बीएसएफ के अधिकारियों से पूरी सामरिक गतिविधियों के बारे में ब्रीफिं ग ली।
नए परिसर का उद्घाटन
सीमा चौकियों पर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेने के बाद महानिदेशक डीके.पाठक ने जैसलमेर जिला मुख्यालय से 15 किमी दूर रामकुंडा रोड बीएसएफ की 79वीं वाहिनी के नए परिसर का उद्घाटन किया। महानिदेशक रात्रि विश्राम जैसलमेर में ही कर रहे हैं, रविवार को वे 103 बटालियन में नए परिसर का उद्घाटन कर एक सैनिक सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
जैसलमेर. सैनिकों से चर्चा करते महानिदेशक डीके पाठक।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें