मैड्रिड। अगर आप भी अधिक मात्रा शराब पीते हैं ये खबर आपके लिए चौंकाने वाली है। क्योंकि हाल ही में हुई शोध में सामने आया है कि बहुत अधिक शराब पीने वाले लोगों के लिए सेहत से जुड़ा बहुत बड़ा खतरा सामने आया है।
यूनिवर्सिटी ऑफ ग्रनाडा में हुए हाल ही में एक शोध में पता चला है कि अधिक शराब का सेवन करने वाले लोगों को रात में दृष्टिहीनता की बीमारी होने संभावना अधिक रहती है।
शोधकर्ताओं ने अपने अध्ययन में पाया है कि नशे की हालत में छवि की ऑप्टिकल क्वालिटी प्रभावित होती है जिससे आंखों पर चढ़ी टीयर फिल्म को नुकसान पहुंचता है और देखने की क्षमता घटती है।
शोधकर्ताओं का कहना है कि एल्कोहल में मौजूद इथेनॉल नामक तत्व आंसुओं के जरिए आंखों की ऊपरी परत यानी टीयर फिल्म को नुकसान पहुंचाता है जिससें रात के समय देखने में परेशानी हो सकती है। इसी के चलते ज्यादा मात्रा में शराब पीने वाले लोग कुछ देखते हैं तो वह धुंधला प्रतीत होता है।
यूर्निवर्सिटी ऑफ ग्रानाडा की यह चौंकाने वाली शोध जर्नल ऑफ ऑप्टेमोलॉजी में प्रकाशित हुई है।
-
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें