लंदन। आतंकी संगठन अल कायदा ब्रिटेन में शुरू होने वाली टेनिस की सबसे बड़ी प्रतियोगिता-विंबलडन को निशाना बना सकता है। ब्रिटेन के एक अखबार "डेली एक्सप्रेस" में छपी एक खबर के अनुसार, देश में रह रहे जिहादियों को प्रतियोगिता को निशाना बनाने के लिए कहा गया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन ने भी माना है कि आतंकी संगठन प्रतियोगिता के दौरान बम धमाके करनेक ी कोशिश कर सकता है। अल कायदा ने सीरिया और इराक में लड़ रहे चरमपंथियो से कहा है कि वे यह लड़ाई ब्रिटेन भी लेकर आएं।
उल्लेखनीय है कि विंबलडन प्रतियोगिता 23 जून से शुरू हो रही है और इस दौरान फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग, राजनेता और शाही परिवार के सदस्य मौजूद रहेंगे। दो हफ्ते तक चलने वाली इस प्रतियोगिता को बड़ी संख्या में आम लोग भी देखने आएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें