सोमवार, 23 जून 2014

प्रेम विवाह करने पर दंपती, बेटे की हत्या

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा शहर में सम्मान के नाम पर हत्या का मामला सामने आया है। रिश्तेदारों ने प्रेम विवाह करने पर दंपति और उसके चार साल के बेटे की हत्या कर दी।couple and son killed by relatives for honour in Quetta pakistan
पुलिस अधीक्षक महमूद नोटेजई ने कहा कि दंपती के रिश्तेदारों ने प्रेम विवाह करने की सजा के तौर पर दंपती और उसके बेटे की पीट पीटकर हत्या कर दी गई। आरोपियों ने दंपती को मारने के लिए भोथरे हथियारों का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि आरोपियों का परिवार घटना के बाद से फरार है।

दंपती बलूचिस्तान प्रांत के सिबी शहर का रहने वाला था। उन्होंने पांच साल पहले लड़की के परिवार की मर्जी के खिलाफ गुप्त रूप से विवाह किया था। पुलिस ने क्वेटा के झोपड़ीनुमा घर से तीनों शव बरामद किए। शवों को पोस्टमार्टम के लिए शहर के सिविल अस्पताल में भेजा गया है। इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

उल्लेखनीय है कि पिछले महीने 25 साल की गर्भवती महिला फरजाना परवीन को प्रेम विवाह करने पर लाहौर उच्च न्यायालय के बाहर उसके पिता और भाई ने पत्थरों से मार-मार कर मौत की नींद सुला दिया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें