रविवार, 22 जून 2014

कांग्रेस में शामिल होंगे एनसीपी के शरद पवार!



नई दिल्ली। महाराष्ट्र की राजनीतिक सरगर्मियों के बीच राज्य में एक बड़ा स्तर का बदलाव हो सकता है। सूत्रों की माने तो कांग्रेस पार्टी ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार को कांग्रेस में विलय करने का ऑफर दिया है। इसके साथ ही राज्य में दिसबंर में होने वाले विधानसभा चुनाव में पवार को पार्टी का नेतृत्व करने की पेशकश भी की गई है। सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के बेहद करीबी माने जाने वाले अहमद पटेल और एके एंटनी ने शरद पवार से मिलकर उन्हें यह ऑफर दिया है। साथ ही कांग्रेस ने कहा है कि अगर एनसीपी का विलय कांग्रेस में हो जाता है तो जल्द ही महाराष्ट्र में होने वाले चुनावों में पवार पार्टी का नेतृत्व संभाल सकते हैं।
Congress offers sharad pawar to merge ncp in congress
लोकसभा चुनाव में पार्टी के राज्य में बुरे प्रदर्शन के बाद कांग्रेस ने यह कदम उठाया है। सूत्रों का का कहना है कि कांग्रेस ने ये कदम नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार के खिलाफ लामबंद होने के लिए उठाया है। हालांकि शरद पवार ने अभी तक इस मुद्दे पर कोई फैसला नहीं लिया है। इसके साथ ही राज्य में पार्टी के नेतृत्व को बदलने की मांग भी बराबर उठ रही है। कांग्रेस सहयोगी दल एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने ही महाराष्ट्र के सीएम पृथ्वीराज चव्हाण को सीएम पद से हटाने की मांग की थी। जिसके बाद कांग्रेस में इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए बैठकों का दौर चल रहा है। आशंका जताई जा रही है कि राज्य के सीएम की कुर्सी पूर्व केंद्रीय मंत्री सुशील कुमार शिंदे को मिल सकती है। कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी अभी देश से बाहर गए हुए हैं। अंदाजा लगाया जा रहा है कि उनके स्वदेश लौटने के बाद ही महाराष्ट्र के सीएम की किस्मत का फैसला होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें