रेलवे को आखिरकार कटरा तक ट्रेन सेवा शुरू करने की मंजूरी मिल गई है. रेल सुरक्षा आयुक्त ने सेवा शुरू करने को हरी झंडी दी. माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जाने वाले लोगों को पहले कटरा ही पहुंचना पड़ता है. रेल बजट 2014-15 से पहले इस बहुप्रतीक्षित रेल सेवा की शुरुआत हो सकती है.
उधमपुर-कटरा के 25 किलोमीटर के रेल खंड का उद्घाटन इस माह के आखिर तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री सदानंद गौड़ा द्वारा किया जा सकता है. सुरक्षा आयुक्त ने 27 जनवरी से तीन दिन तक उधमपुर-कटरा लाइन का निरीक्षण किया. इन लाइन के निर्माण पर करीब 1,050 करोड़ रुपये की लागत आई है. रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रेल सुरक्षा आयुक्त ने कुछ मुद्दे उठाए थे. इन मुद्दों को सुलझाने के बाद आवश्यक मंजूरी मिल गई है.
हालांकि, कटरा लाइन को खोलने की तारीख अभी तय नहीं की गई है, लेकिन माना जा रहा है कि इसकी शुरुआत रेल बजट से पहले हो सकती है. रेल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इन लाइन के शुभारंभ की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. सुरक्षा आयुक्त की मंजूरी के बाद उधमपुर कटरा लाइन पर परीक्षण के तौर पर ट्रेन चलाई जा चुकी है.
मोदी सरकार का पहला रेल बजट 9 जुलाई को पेश होने की उम्मीद है. रेल बजट से पहले ही रेल यात्री किरायों में 14.2 फीसदी की बढ़ोतरी की जा चुकी है.
संपर्क क्रांति कटरा तक!
जम्मू-उधमपुर की 53 किलोमीटर की रेल लाइन पहले से ही चालू है. कटरा तक रेल लाइन में कई सुरंगें और 30 छोटे-बड़े पुल हैं. उधमपुर-कटरा लाइन शुरू होने के बाद रेलगाड़ियां सीधे कटरा तक आ सकेंगी. रेल मंत्रालय जम्मू मेल तथा संपर्क क्रांति ट्रेनों को कटरा तक बढ़ाने पर विचार कर रहा है. इसके अलावा कुछ नई ट्रेनों मसलन कटरा-कालका एक्सप्रेस, दिल्ली सराय रोहिल्ला-उधमपुर एक्सप्रेस तथा अहमदाबाद-उधमपुर ट्रेनों की शुरुआत हो सकती है.
अधिकारी ने बताया कि कई जोन से कटरा के लिए रेल सेवाओं की मांग आ रही है. जम्मू और पठानकोट से दर्शनार्थियों को कटरा तक ले जाने के लिए भी जम्मू से कटरा और पठानकोट से कटरा तक लोकल ट्रेनों की शुरुआत हो सकती है. हर साल करीब एक करोड़ लोग माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जाते हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें