सोमवार, 23 जून 2014

रेल बजट 8 और आम बजट 10 जुलाई को होगा पेश

Modi govt to present Union Budget on July 10, Rail  Budget on July 8

नई दिल्ली। मोदी सरकार का बजट सत्र सात जुलाई से शुरू हो 14 अगस्त तक चलेगा और उसका पहला रेल बजट आठ जुलाई को और आम बजट 10 जुलाई को पेश होगा । गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की संसदीय मामलों की समिति की सोमवार को हुई बैठक में बजट सत्र के कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया। इसके अनरूप आर्थिक सर्वेक्षण की रिपोर्ट 9 जुलाई को पेश की जाएगी।

पिछली सरकार ने जो लेखानुदान पारित कराया था, उसकी अवधि 31जुलाई को समाप्त हो रही है। इसलिये उससे पहले नए बजट को पारित कराना जरूरी है।

-  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें