शनिवार, 21 जून 2014

रेल किराए-भाडे में वृद्धि पर दिल्ली में घमासान, कांग्रेस का प्रदर्शन -

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार ने रेल किराए और भाडे में वृद्धि करके विपक्षी दलों को विरोध का एक मौका दे दिया है। congress protest in delhi against rail fare hike
इलाहाबाद में सपा कार्यकर्ताओं के विरोध-प्रदर्शन के बाद दिल्ली में भी कांग्रेस का विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गया है।

मोदी सरकार के इस फैसले के खिलाफ दिल्ली कांग्रेस के नेता महाबल मिश्रा, मुकेश शर्मा और अरविंदर सिंह लवली अपने कार्यकर्ताओं के साथ सड़क पर उतर आए हैं।

कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता जनकपुरी में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। उनको रोकने के लिए दिल्ली पुलिस के जवानों ने पानी की बौछारें की, लेकिन इस सबके बावजूद उनका विरोध प्रदर्शन जारी है।

कांग्रेस नेता लवली ने कहा कि चुनाव से पहले भाजपा कहती थी कि अच्छे दिन आने वाले हैं। उन्होंने जैसे ही चुनाव जीता तो सुर बदल गए। वे कहने लगे कि कड़वी दवाई की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि वे कहते थे कि यूपीए ने पाकिस्तान को बिरयानी खिलाई, तो आपने नवाज शरीफ को खिचड़ी खिलाने के लिए बुलाया था क्या।

गौरतलब है कि रेल किराया बढ़ाए जाने से विपक्षी दल मोदी सरकार के खिलाफ आक्रामक हो गए हैं। सपा कार्यकर्ताओं ने वाराणसी में पुतला भी जलाया। इससे पहले उन्होनेे इलाहाबद में ट्रेनें रोक दी थीं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें