पर्यावरण मंत्रालय की एक्सपर्ट अप्रेजल कमेटी ने राजस्थान ब्लॉक से उत्पादन बढ़ाने के केयर्न इंडिया लि के प्रस्ताव को कुछ शर्तों के साथ मंजूरी दिए जाने की सिफारिश की है। इस शर्त के तहत केयर्न इंडिया को राजस्थान के बाड़मेर जिले के उत्थान और वहां के समाज के कल्याण के लिए 300 करोड़ रुपए की राशि खर्च करनी होगी। इस खबर के बाद केयर्न इंडिया के शेयरों में उछाल देखा गया। 1.71 फीसदी उछाल के साथ इसके शेयर 371.80 रुपए पर बंद हुए।
केयर्न इंडिया ने राजस्थान के बाड़मेर और जालोर में स्थित आरजे-ओएन-90/01 ब्लॉक से कच्चे तेल का उत्पादन वर्तमान 2,00,000 बैरल प्रतिदिन से बढ़ाकर 3,00,000 बैरल प्रतिदिन करने की मंजूरी मांगी थी। इस प्रस्ताव को अभी पर्यावरण मंत्रालय की अंतिम स्वीकृति मिलना बाकी है। पर्यावरण मंत्रालय की एक्सपर्ट अप्रेजल कमेटी ने इस प्रस्ताव पर विचार किया और बाड़मेर और जालोर जिले में समाजिक कार्यों के लिए 300 करोड़ रुपए खर्च करने की शर्त के साथ इस प्रस्ताव को मंजूरी दिए जाने की सिफारिश की है। कमेटी ने यह भी कहा है कि कंपनी को ग्रीन बेल्ट विकसित करने के लिए सीवेज ट्रीटमेंट और वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के विकल्प का भी सटीक प्रावधान करना होगा। इसके अलावा कंपनी को कचरे के उचित भंडारण और प्रबंधन का भी इंतजाम करना होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें