बुधवार, 12 जून 2019

जैसलमेर , जिले में शीघ्र मानसून सक्रिय होने को दृष्टिगत रखते हुए,इमरजेंसी आॅपरेषन (ई.ओ.सी) को अलर्ट रहने के निर्देष

 जैसलमेर , जिले में शीघ्र मानसून सक्रिय होने को दृष्टिगत रखते हुए,इमरजेंसी आॅपरेषन (ई.ओ.सी) को अलर्ट रहने के निर्देष

      जैसलमेर ,12 जून। शासन सचिव ,आपदा प्रबन्धन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग राजस्थान, जयपुर से प्राप्त दिषा-निर्देषों की अनुपालना के तहत जिले में शीघ्र ही मानसून सक्रिय होने जा रहा है। इसलिए एहतियात प्रबंधन करने की आवष्यकता जताई गई है।

      प्रभारी अधिकारी (सहायता ) अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ विष्नाई ने प्राप्त निर्देषों के अनुसार उप नियंत्रक ,नागरिक सुरक्षा विभाग जैसलमेर को पत्र प्रेषित कर निर्देषित किया गया है कि वे इस जिले में मानसून को देखते हुए 15 जून से मानसून समाप्ति तक जिला स्तरीय इमरजेंसी आॅपरेषन सेंटर (ई.ओ.सी) गंभीरतापूर्व संवेदनषीलता के साथ सक्रिय होकर कार्य करना सुनिष्चित करावें तथा पत्र में दिये गये दिषा-निर्देषों को पूर्ण रुप से पालना कर बाढ़ बचाव के लिये जिले में उपलब्ध संसाधनों की सूचना 14 जून तक अनिवार्य रुप से कार्यालय जिला कलक्टर (सहायता-अनुभाग) जैसलमेर को तत्काल भिजवाया जाना सुनिष्चित करें। इस महत्वपूर्ण कार्य में किसी भी प्रकार की कोई कोताही एवं षिथिलता को कतई बर्दाष्त नहीं किया जाएगा।



जैसलमेर पुलिस थाना नोख द्वारा अवैध बजरी से भरा एक डम्‍पर जब्‍त एक गिरफ्तार’

जैसलमेर पुलिस थाना नोख द्वारा अवैध बजरी से भरा एक डम्‍पर जब्‍त एक गिरफ्तार’



जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डॉ  किरन कंग के आदेशानुसार अवैध खनन के विरुद्व चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 12.06.2019 को पुलिस थाना नोख से  थानाधिकारी हनुमानाराम मय जाप्ता द्वारा अवैध खनन व परिवहन की रोकथाम की कार्यवाही करते हुए दौराने नाकाबंदी के सरहद तालरिया में नाकाबंदी शुरू की दौराने नाकाबंदी एक डम्पर गाडी नम्बर आर जे 15 जीए 5244 जो नोख रोड की तरफ से आया। जिसको रूकवाकर कर चैक किया तो  डम्‍पर में बजरी भरी हुई पाई गई । चालक के पास उक्त डम्पर मे भरी बंजरी को परिवहन करने के खनिज विभाग का रोयल्टी रसीदए ई रवाना होना नही पाया गया। माननीय उच्च न्यायालय के आदेशानुसार बजरी के खनन व निर्गमन कार्य बंद है। इसके बावजूद चालक भोमाराम द्वारा खनिज बजरी को चुराकर अवैध खनन व परिवहन करना पाया गया।  चालक भोमाराम पुत्र कस्तूराराम भील निवासी ख़िरवा पुलिस थाना बाप जिला जोधपुर को गिरफ्तार कर वाहन डम्‍पर बजरी से भरे हुए को जब्‍त कर एमएमआरडी एक्‍ट व आईपीसी की धाराआें के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु की गई। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अवैध खनन के विरुद्व अभियान जारी रहेगा।






जैसलमेर सड़क दुर्घटना की रोकथाम हेतू एनएचएआई की टीम व पुलिस का संयुक्त निरीक्षण

जैसलमेर सड़क दुर्घटना की रोकथाम हेतू एनएचएआई की टीम व पुलिस का संयुक्त निरीक्षण
   


जैसलमेर राजस्थान पुलिस प्राथमिकता 2019 के तहत सड़क दुर्घटनाओं व मृतकों की संख्या में कमी लाने के लिये पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर किरण कंग के निर्देशानुसार  दिनांक 11.06.2019 को थानाधिकारी पुलिस थाना लाठी नेमाराम उप निरीक्षण एवं एनएचएआई की टीम 1 श्री सतीश शर्मा टीम लीडर इंजिनियरिंग सर्विस, 2 श्री संजयसिंह सर्वेयर इंजिनियरिंग सर्विस, 3 श्री जगतसिंह प्रोजेक्ट मेनेजर जी.आर. इन्फ्रा लिमिटेड द्वारा थाना हाजा हल्का में सरहद चाचा से भौजका तक हाईवे रोड़ का बारीकी से संयुक्त निरीक्षण किया गया तो पाया गया कि अधीकतर सड़क दुर्घटना समतल सड़क पर होना पाया गया है। जिसमें राष्ट्रीय राजमार्ग पर खेतोलाई से धौलिया तक पशु विचरण अधिक होने के कारण संभावित दुर्घटना को रोकने के लिये वाहन चालकों को सतर्क करने के लिये दुर्घटना संभावित स्थल के बोर्ड लगाने का निर्णय लिया गया। सड़क दुर्घटना का मुख्य कारण वाहन को निर्धारित गतिसीमा से तेज चलाने व वाहन चलाते समय चालक का ध्यान कहीं ओर होना पाया गया है। खेतोलाई, धौलिया, लाठी, भादरिया गांव के लोगों को अपने पशु खुले में नहीं छोड़ने की भी हिदायत दी गई।

जैसलमेर पुलिस द्वारा पत्नी का हत्यारा पति गिरफतार ,हत्या करके लाश को बकरियों के बारे में पट्टियों के पिछे छिपाया

जैसलमेर पुलिस द्वारा पत्नी का हत्यारा  पति  गिरफतार ,हत्या करके लाश को बकरियों के बारे में पट्टियों के पिछे छिपाया


  जैसलमेर बरकतखां पुत्र लाधेखां मुसलमान निवासी मेहरानगढ़ राजमथाई पुलिस थाना भणियाणा जिला जैसलमेंर ने एक लिखित रिपोर्ट पेश कि की मेरी बहन  भंवरी की शादी पांच शाल पूर्व रईश खां पुत्र नगे खां जाति मुसलमान निवासी मोहबतासर जालोड़ा के साथ हुई थी। एक साल पूर्व उसकी बहिन को पति रईश खां, ससुर नगे खां, सास उमीत ने दहेज की मांग कर घर से निकाल दिया उसका पति उसके चरित्र पर चक करता था समाज के लोगो ने राजीनामा करवाया दिनांक 06.06.2018 की रात्रि में दहेज के लिये पति रईश खां, ससुर नगे खां, सास उमीत ने गला दबाकर मार दिया। वगैरा पर प्रकरण संख्या 33 दिनांक 08.06.2019 धारा 498ए,302,304बी भादस में दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान मन् वृताधिकारी वृत पोकरण मोटाराम आरपीएस द्वारा शुरू किया गया।
कार्यवाही पुलिस:-
जिला पुलिस अधीक्षक, जैसलमेर डाॅ. किरन कंग के निर्देशन में मोटाराम आरपीएस वृताधिकारी वृत पोकरण के नेतृत्व में अलग-अलग टीम गठीत कर हत्या के आरोपी रईश खां पुत्र नगे खां मुसलमान उम्र 23 साल निवासी मोहबतासर (जालोड़ा) पुलिस थाना भणियाणा को दिनांक 11.06.2019 को दस्तयाब कर बाद पूछताछ जुर्म कबूल होने पर गिरफ्तार किया गया। आज न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया। मुल्जिम ने स्वीकार किया कि अपनी पत्नि के चरित्र पर शक करता था दिनांक 06.06.2019 को वह ट्रक पर जा रहा था तो घर के बाहर उसकी पत्नि ने उसे ट्रक पर जाने से मना किया तथा उसे मां की गन्दी गाली निकाली तो उसने पत्नि भंवरी के मुह पर लात मारी व उसका मुंह नाक पर हाथ रखकर उसका गला मोड़कर मार दिया। लाश पास आये बकरियो के बाड़के के पिछे पटियो की ओट में डाल दी। शरीक मुल्जिमानो के बारे में अनुसंधान जारी है।
गठित टीमें 
01. श्री मोटाराम आरपीएस पुलिस उप अधीक्षक वृत पोकरण, हैड कानि जालमसिंह, हैड कानि मुकेश बीरा, साईबर सैल, पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं कानि. हिंगलाजदान, मूलाराम, मानाराम, महेन्द्र कुमार।
        02. हैड कानि. बाबुलाल प्रभारी अधिकारी पुलिस थाना भणियाणा, हैड कानि. श्रीराम,   व कानि. अशोक, आईदानराम, ओमप्रकाश चालक कानि.।

बाड़मेर हत्या सहित कई अन्य मामलो फरार हार्डकोर अपराधी जेठाराम गिरफ्तार

 बाड़मेर धोरीमन्ना पुलिस टीम व स्पेषन टीम की बड़ी कामयाबी

बाड़मेर जिले के षीर्श टाॅप-10 वांछित अपराधियों में षामिल वांछित अपराधी जेठाराम को आबूरोड़ से किया दस्तयाब, अपराधी हत्या सहित कई अन्य मामलो  फरार हार्डकोर अपराधी जेठाराम गिरफ्तार 
            

बाड़मेर जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमती राषि डोगरा डूडी द्वारा द्वारा जिला बाड़मेर के षीर्श टाॅप-10 वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे विषेश अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा श्री रतनलाल भार्गव, वृताधिकारी, गुड़ामालानी श्री प्यारेलाल मीना के निर्देषन में श्री प्रदीप डांगा उपनिरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना धोरीमन्ना के नेतृत्व में पुलिस थाना धोरीमना की टीम व जिला हाजा की स्पेषल टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही कर वांछित अपराधी जेठाराम पुत्र भानाराम जाति जाट निवासी खांभराई पुलिस थाना सरवाना जिला जालोर को आबूरोड़ सिरोही से दस्तयाब किया गया। जिसको अग्रिम अन्वेशण हेतु स्पेषल टीम द्वारा थानाधिकारी पुलिस थाना बाड़मेर ग्रामीण को सुपुर्द किया गया। 
          अपराधी जेठाराम ने प्रारम्भिक पूछताछ के दौरान जिला बाड़मेर के पुलिस थाना बाड़मेर ग्रामीण के हत्या के प्रकरण, पुलिस थाना सिणधरी के एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण तथा पुलिस थाना सांचोर जिला जालोर के हत्या के प्रयास के प्रकरण में वांछित होना बताया है। अपराधी जेठाराम जिला हाजा के टाॅप 10 वांछित अपराधियों में षामिल है। 
उपरोक्त कार्यवाही में निम्नांकित पुलिसकर्मियों की सराहनीय भूमिका रहीः-
पुलिस थाना धोरीमन्ना की टीमः- 1. प्रदीप डांगा उपनिरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना धोरीमन्ना।
2. श्री वीरम खां कानि. नंबर 473 3. श्री पूनमचंद कानि. 863 4.श्री लाभूराम कानि. नंबर 526
जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय बाड़मेर की स्पेषल टीमः-
1.   श्री महिपालसिंह हैड कानि. 926 2. श्री महेषाराम कानि. नं. 77 3. श्री प्रेमाराम कानि. 586  4. श्री नरपत कुमार कानि. 459  5. श्री कानाराम कमाण्डो  6. श्री संदीप सिंह कमाण्डो 7. श्री भंवरलाल हैड कानि. एमटी


झालावाड़ गागरीन बांध डूब क्षेत्र से प्रभावित कास्तकारों के लिए ,22 करोड़ स्वीकृत

झालावाड़
गागरीन बांध डूब क्षेत्र से प्रभावित कास्तकारों के लिए ,22 करोड़ स्वीकृत  

झालावाड़ 12 जून। पंचायत समिति पिड़ावा की ग्राम पंचायत रमाय दलपत के सांरगाखेड़ा के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में मंगलवार को जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग की अध्यक्षता में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया।
रात्रि चौपाल में जिला कलक्टर ने कहा कि गागरीन डूब क्षेत्र में आ रहे कास्तकारों की भूमि की मुआवजे की राशि 22 करोड़ रुपए का भूमि अवाप्ति अधिकारी द्वारा अवार्ड जारी किया जा चुका है। अगले दो से तीन माह में इस राशि का भुगतान हितधारियों को कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि तहसील स्तर पर आहू लिंक कैनल क्षेत्र में आ रहे प्रभावित किसानों को उनकी भूमि का उचित मुआवजा देने के लिए भूमि अवाप्ति अधिनियम की धारा (21) के तहत 13 व 14 जून को अवार्ड के लिए विशेष जनसुनवाई का आयोजन किया जाएगा और इस संदर्भ में प्रभावित कास्तकारों को नोटिस तामिल करवाए जा चुके हैं। सुनवाई के उपरान्त 15 दिवस में राशि का अवार्ड जारी कर दिया जाएगा।
उन्होंने सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता अजय त्यागी को निर्देशित किया कि वे चंवली-आहू लिंक चैनल के रोड़ क्रॉसिंग पर पुलिया निर्माण के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग व जल संसाधन के साथ संयुक्त रूप से निरीक्षण कर अतिरिक्त चार स्थानों पर पुलिया निर्माण का प्रस्ताव तैयार करवाने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने बताया कि 27 जून को विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की भर्ती हेतु प्रस्ताव लिए जाएंगे। रात्रि चौपाल में जिला कलक्टर ने ग्रामीणों की समस्याओं को सहजता से सुनते हुए उनके निराकरण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया। जिला कलक्टर ने दिव्यांग बालक दारा सिंह का विकलांग प्रमाण-पत्र झालावाड़ मेडिकल कॉलेज से बनवाने तथा सामान्य बच्चों की तरह राजकीय विद्यालय में पंजीकृत कर शैक्षणिक व्यवस्था करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए।
जिला कलक्टर द्वारा ग्राम सारंगाखेड़ा में पानी की निकासी सही नहीं होने पर कीचड़ की समस्या का हल करने के लिए संबंधित तकनीकी सहायक को मौके पर भेजकर प्लान तैयार करवाया गया। वहीं गांव के राजकीय विद्यालय की चारदीवारी करवाने के लिए विकास अधिकारी सुनेल देवेन्द्र सिंह को निर्देशित किया गया। सामाजिक सुरक्षा पेंशन, पालनहार योजना में अधिक से अधिक आवेदन भरवाकर लाभ देने तथा पेंशन के लम्बित आवेदन का समय पर सत्यापन करने के निर्देश उपखण्ड अधिकारी पिड़ावा और विकास अधिकारी सुनेल को दिए।
जिला कलक्टर ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को ढाबलाभोज से पछावा माताजी तक रोड का प्रस्ताव तैयार कर वन विभाग की आपत्ति को सुलझाने के निर्देश दिए। उन्होंने गागरीन परियोजना के सहायक अभियंता को निर्देशित किया कि पानी की समस्या नही हो इसके लिए समयबद्व तरीके से पानी सभी को उपलब्ध करवाया जाए। श्रम कल्याण अधिकारी सुनील शर्मा द्वारा श्रम कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के लाभ के बारे में जानकारी दी।
तहसीलदार पिड़ावा लक्ष्मीनारायण प्रजापति द्वारा राजस्व विभाग से संबंधित सीमाज्ञान, रास्ते सम्बन्धित विवाद, नकल प्राप्त करने इत्यादि के बारे में बताया गया तथा प्राप्त आवेदनों का निस्तारण करवाया गया। चौपाल में सभी विभागों के अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभागों द्वारा किये जा रहे कार्यों के बारे में बताया गया। इस दौरान समस्त विभागों के जिला स्तरीय व ब्लॉक स्तर के अधिकारीगण एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
---00---
सम्पूर्ण जिले को कुपोषण मुक्त कराएं - जिला कलक्टर 

झालावाड़ 12 जून। बीस सूत्रीय कार्यक्रम की द्वितीय स्तरीय समिति की समीक्षा बैठक बुधवार को जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय के सभागार में आयोजित की गई।
बैठक में जिला कलक्टर ने जिला कलक्टर ने कहा कि महिला बाल विकास एवं चिकित्सा विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाकर पूरे जिले को कुपोषण मुक्त कराएं तथा जो वर्तमान में कुपोषण के मामले हैं उनको भी पूर्ण पोषक आहार देकर कुपोषण से मुक्त किया जाएगा।
जिला कलक्टर ने प्रत्येक ग्राम पंचायत की चारागाह भूमि तथा राजकीय कार्यालयों में वन विभाग के माध्यम से पौधारोपण कराने के निर्देश सभी विकास अधिकारियों को दिए। उन्होंने सरकारी तथा निजी अस्पतालों में होने वाले संस्थागत प्रसव की एकीकृत सूची तैयार करने तथा संस्थागत प्रसव कराने पर जोर दिया। उन्होंने आरएसएलडीसी के अधिकारी को निर्देशित किया कि वे इनके केन्द्रों से प्रशिक्षित युवाओं का अर्बन क्लेप की तरह एक समूह तैयार करें जो एक फोन कॉल पर जरूरतमंद व्यक्ति के घर या संस्थान में जाकर सशुल्क सेवा प्रदान कर सके।
इसके अतिरिक्त बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना, नरेगा तथा जेवीवीएनएल, सिंचाई, कृषि सहित विभिन्न विभागों के बिन्दूओं पर चर्चा की गई। बैठक में जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद चतुर्वेदी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
---00---
मदरसों के आधुनिकीकरण के लिए विशेष 
कार्यशालाओं का आयोजन करें

झालावाड़ 12 जून। पन्द्रह सूत्रीय कार्यक्रम की बैठक जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग की अध्यक्षता में बुधवार को मिनी सचिवालय के सभागार में आयोजित की गई।
बैठक में जिला कलक्टर ने जिला अल्पसंख्यक अधिकारी अब्दुल वहाब खान को निर्देशित किया कि वे अल्पसंख्यकों को उनकी जनसंख्या के अनुपात में केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने के लिए विशेष अभियान चलाएं। मदरसों के आधुनिकीकरण के लिए जिला स्तर एवं ब्लॉक स्तर पर विशेष कार्यशालाओं का आयोजन करवाएं। जिला कलक्टर ने कहा कि मदरसों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा एक टीम तैयार कर मदरसों का समय-समय पर निरीक्षण किया जाए और इसकी बेहतरी के लिए सुझाव भी दिए जाएं।
उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक मंत्रालय द्वारा प्री-मैट्रिक एवं पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्तियों का लाभ अधिक से अधिक पात्र अल्पसंख्यक विद्यार्थियों को समय पर दिलाया जाना सुनिश्चित करें। जनसुनवाई में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के हितार्थ संचालित योजनाओं की जानकारी प्रदान की जाए।
जिला कलक्टर ने कहा कि मुस्लिम समुदाय के वे लोग जो डाक्टर्स, इंजीनियर्स, वकील तथा बड़े सरकारी पदों पर कार्य कर रहे हैं या बड़े निजी संस्थान चला रहे हैं वे अपने अन्य मुस्लिम भाई-बहिनों के लिए रोल मॉडल की तरह कार्य करते हुए उन्हें भी उच्च शिक्षा ग्रहण करने तथा अच्छा जीवन यापन करने के लिए प्रेरित करें। बैठक में जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद चतुर्वेदी सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
---00---
कृषि विभाग की त्रैमासिक स्थाई समिति की बैठक 17 जून को 

झालावाड़ 12 जून। कृषि विभाग के कार्यक्रमों के प्रभारी गुणवत्तापूर्ण उद्देश्यपरक एवं समयबद्ध क्रियान्वयन हेतु गठित कमेटी (त्रैमासिक स्थाई समिति) की बैठक का आयोजन जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग की अध्यक्षता में 17 जून को सायं 5 बजे मिनी सचिवालय के सभागार में किया जाएगा। यह जानकारी कृषि विभाग के उपनिदेशक ने दी।
---00---

बाडमेर जिला प्रशासन की पनुठी पहल,प्रथम चरण मंे होगा 64 बेरियांे का जीर्णोद्वार, 52 लाख की स्वीकृति जारी*

बाडमेर*जिला प्रशासन की सराहनीय और सार्थक पहल,धन्यवाद का पात्र है प्रशासन*

*जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता और सीईओ मोहनदान रतनू का आभार*

बाडमेर जिला प्रशासन की पनुठी पहल,प्रथम चरण मंे होगा 64 बेरियांे का जीर्णोद्वार, 52 लाख की स्वीकृति जारी*

-बाड़मेर जिला प्रशासन की पहल,बेरियों का होगा जीर्णाेद्वार
बाड़मेर, 12 जून। बाड़मेर जिले की रामसर पंचायत समिति की चार ग्राम पंचायतांे मंे प्रथम चरण के तहत 64 बेरियांे का जीर्णाेद्वार होगा। इसके लिए 52.06 लाख की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। उल्लेखनीय है कि *कुछ समय पूर्व जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने अनूठी पहल करते हुए बेरियांे का सर्वे करवाने के साथ इनके जीर्णाेद्वार की कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए थे।*

*अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू* ने बताया कि रामसर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत सजन का पार मंे 36, बबुगुलेरिया मंे 12, देरासर मंे 1, रामसर मंे 15 बेरियांे के जीर्णाेद्वार के लिए 52.06 लाख की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। उन्हांेने बताया कि बाड़मेर जिले मंे जिला कलक्टर के निर्देशानुसार 1790 बेरियांे को चिन्हित किया गया हैं। इसमंे से 432 बेरियांे का इस्तेमाल ग्रामीणांे की ओर से जल स्त्रोत के रूप मंे किया जा रहा हैं।  मनरेगा मंे परंपरागत जलस्त्रोत बेरियांे के जीर्णोद्वार की विस्तृत कार्य योजना तैयार की गई है। उन्हांेने बताया कि जीर्णाेद्वार के तहत इन बेरियांे मंे जमा हो चुकी मिटटी यथा गाद निकालने का कार्य करवाया जाएगा। इनके ऊपर बेसमंेट का निर्माण कराने के साथ घिरनी लगाई जाएगी। ताकि ग्रामीणांे को बाल्टी से पानी निकालने मंे सहुलियत हो। उल्लेखनीय है कि बाड़मेर जिले की शिव, गडरारोड़, सेड़वा, धनाउ समेत कुछ अन्य पंचायत समितियांे के कई गांवांे मंे ग्रामीण पानी के लिए परंपरागत जल स्त्रोतांे बेरियांे पर निर्भर है। आमतौर पर इसमंे भूमिगत जल नहीं होता, लेकिन रिस-रिसकर सेजे का पानी का एकत्रित होता है। इसमंे कई बेरियांे मंे 15 से 20 मटकी तो कुछ मंे इससे अधिक मात्रा मंे पानी उपलब्ध हो जाता है। इसमंे पानी समाप्त होने के 3-4 घंटे बाद वापिस सेजे का पानी रिसकर एकत्रित हो जाता है।

*जालौर सांसद देवजी पटेल की सार्थक पहल* *कल्प वृक्ष खेजड़ी के संरक्षण एवं संवर्धन को लेकर सांसद पटेल ने केन्द्र व राज्य सरकार को लिखा पत्र*

*जालौर सांसद देवजी पटेल की सार्थक पहल*

*कल्प वृक्ष खेजड़ी के संरक्षण एवं संवर्धन को लेकर सांसद पटेल ने केन्द्र व राज्य सरकार को लिखा पत्र*

*नई दिल्ली, 12.06.2019*

जालोर सिरोही लोकसभा सांसद देवजी पटेल ने बुधवार को भारत सरकार के पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन और सूचना और प्रसारण मंत्री श्री प्रकाश  जी जावडेकर एवं राजस्थान सरकार के वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री सुखराम विश्नोई  को पत्र भेजकर राजस्थान का गौरव कल्प वृक्ष खेजड़ी के संरक्षण एवं संवर्धन की मांग रखी।

सांसद पटेल ने बताया कि संसदीय क्षेंत्र जालोर के ब्लाॅक सांचोर के नर्मदा नहर में स्थित दर्जनो गांवो व संसदीय क्षेत्र में राजस्थान का गौरव व कल्प वृक्ष खेजड़ी दिनो दिन लुप्त हो रही हैं। राजस्थान का राज्यवृक्ष व मरुधरा के कल्प वृक्ष से पहचानी जाने वाली खेजड़ी किसानों की सबसे बड़ी सहयोगी बनी हुई है , खेजड़ी की पत्तिया  से जैविक खाद बनता जिससे किसानों की जमीन उपजाऊ होती है। वही इसका फल सांगरी सब्जी बनाने में उपयोग आता है और अकाल के समय खेजड़ी की कोमल पत्तिया  को पशुओ  के आहार के रुप में उपयोग लिया जाता है। अब यहां खेजड़ी के संरक्षण के अभाव में खेजड़ी के पुराने पेड़ धीरे-धीरे लुप्त होते जा रहे है वही नए पौधे भी नही पनप रहे है ऐसे में खेजड़ी की प्रजाती विलुप्त होने का खतरा मंडरा रहा हैं। वही सन् 1730 में अमृता देवी सहित 363 विश्नोई  समाज के लोगो ने पेडो को बचाने  के लिए अपने प्राणो की आहुति देकर “सिर साटे रूख रहे तो भी सस्तो भी सस्तो जाण” को  सही साबित कर दिया था। आज वहीं कल्पवृक्ष खेजडी किसी रोग/बिमारी के कारण दिनो-दिन विलुप्त होती जा रही हैं।

सांसद पटेल ने पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन और सूचना और प्रसारण केन्द्रीय मंत्री श्री प्रकाश  जी जावडेकर एवं वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री सुखराम विश्नोई  को पत्र भेजकर क्षेंत्र में राजस्थान के कल्प वृ़क्ष खेजड़ी का वैज्ञानिको/विषेषज्ञो की विषेष टीम से द्वारा सर्वे करवाकर खेजडी संरक्षण एवं संवर्धन की मांग रखी।

*बाडमेर उनरोड दुष्कर्म प्रकरण के आरोपी राशिद को उम्र कैद,एक साल बाद आया फैसला

*बाडमेर उनरोड दुष्कर्म प्रकरण के आरोपी राशिद को उम्र कैद,एक साल बाद आया फैसला*

*तत्कालीन पुलिस अधीक्षक डॉ गगनदीप सिंगला ने सात दिन में चालान पेश करवाया था*



*बाडमेर सरहदी जिले बाडमेर के गिराब क्षेत्र के उनरोड गांव में गत वर्ष जून माह में एक मासूम बालिका के साथ दुष्कर्म के बाद उसका गला घोंट कर कुए में फेंकने के आरोपी राशिद खान को न्यायालय ने उम्र कैद की सज़ा सुनाई।।ठीक एक साल बाद यह सजा सुनाई न्यायालय ने जबकि तत्कालीन पुलिस अधीक्षक डॉ गगनदीप सिंगला ने इस प्रकरण में सात दिन में चालान पेश कर दिया था।।

*क्या था पूरा मामला*

बाड़मेर (राजस्थान)। देशभर में महिलाओं और बच्चियो के साथ बलात्कार की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला राजस्थान के सीमावर्ती बाड़मेर जिले के गिराब थाना क्षेत्र का है। जहां पर गुरुवार रात सात वर्ष की बच्ची के साथ कथित रूप से दुष्कर्म करने के बाद गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी गई और शव को गांव के बाहर सूखे कुंए में डाल दिया गया।

 शिकायत के आधार पर आरोपी उनरोड निवासी रशीद को हिरासत में ले लिया गया था।
 थानाधिकारी बच्ची उनरोड गांव में अपने नाना के घर आई थी।  देर रात आरोपी ने मासूम को उसके घर से अगवा किया और गांव के बाहर सुनसान इलाके में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म करके गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि शुक्रवार सुबह बच्ची घर पर नहीं मिलने पर परिजनों ने पुलिस को सूचित किया।


दुष्कर्म और हत्या का मामला दर्ज
उन्होंने बताया कि परिजनों की नामजद शिकायत के आधार पर मासूम के साथ दुष्कर्म और हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी रशीद को हिरासत में लिया गया । । परिजनों की मौजूदगी में शव को कुएं से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम कराया गया।।इस प्रकरण को तत्कालीन पुलिस अधीक्षक डॉ गगनदीप सिंगल ने त्वरित कार्यवाही कर मात्र सात दिन में न्यायालय में चालान पेश कर दिया था।

बाडमेर वेदरलाई में युवक ने पेड़ पर फंदा लगा आत्महत्या की

बाडमेर वेदरलाई में युवक ने पेड़ पर फंदा लगा आत्महत्या की


बाडमेर बालोतरा उप खण्ड के वेदरलाई गांव के रहने वाले एक युवक ने गांव के पास खेत मेें पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर दी। मृतक की पहचान वेदरलाई निवासी कांतिलाल भील पुत्र रामाराम भील उम्र 30 साल के रूप में हुई। दोपहर को खेत में पेड़ से लटके शव की सुचना पर ग्रामीण इखट्टा हो गए। सूचना पर पचपदरा पुलिस में मौके पर पहुंच जांच पड़ताल कर मृतक के परिजनों की मौजूदगी में शव को पेड़ से नीचे उतारा। आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। मृतक के शव को पेड़ से उतार पोस्टमार्टम के लिए पचपदरा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।

जैसलमेर बी एस एफ महानिरीक्षक अनिल पालीवाल ने सरहद पर जवानों के हाल जाने

जैसलमेर बी एस एफ महानिरीक्षक अनिल पालीवाल ने सरहद पर जवानों के हाल जाने

सीमांत मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल राजस्थान महानिरीक्षक अनिल पालीवाल अपने एक दिवसीय आधिकारिक दौरे पर तनोट पहुंचे। इस अवसर पर अनिल पालीवाल के साथ उप महानिरीक्षक पीएसओ केएस राजावत, उप महानिरीक्षक (ऑप्स) महेंद्र प्रतापसिंह भाटी व सीमांत मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल के उपमहानिरीक्षक (संचार) देवेंद्रसिंह भाटी भी मौजूद रहे। तनोट पहुंचने पर समादेष्टा दलवीरसिंह अहलावत ने महानिरीक्षक पालीवाल व अन्य अधिकारियों का स्वागत किया। सीमा पर तैनात जांबाज सीमा प्रहरियों का सैनिक सम्मेलन भी लिया। महानिरीक्षक पालीवाल ने मौजूद सभी कार्मिकों को संबोधित करते हुए बताया कि जैसलमेर जिले का तापमान लगभग 50 डिग्री के आसपास चल रहा है और धुल भरी आंधियां चल रही है फिर भी बीएसएफ के जवान बड़ी मुस्तैदी से सीमा पर अपनी पैनी निगाहें जमाए हुए है। तमाम विषम व कठोर परिस्थितियों में डटे रहकर अपने कर्तव्य का पालन करने के लिए महानिरीक्षक पालीवाल ने सीमा प्रहरियों का हौसला अफजाई किया। उन्होंने बीएसएफ में बेहतर सुरक्षा व्यवस्था के लिए आधुनिक तकनीकी का सहारा लेने के बारे में भी जानकारी दी और बल में चल रही सभी कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी अवगत कराया। उन्होंने जिले की अंतरराष्ट्रीय सीमा के नजदीक स्थित तनोटराय माता के मंदिर में पहुंचकर दर्शन किए ।

अजमेर प्रेमी-प्रेमिका ने एक साथ विषाक्त गटककर किया खुदकुशी का प्रयास

अजमेर प्रेमी-प्रेमिका ने एक साथ विषाक्त गटककर किया खुदकुशी का प्रयास
नवीन वैष्णव 

अजमेर

साथ जी नहीं सकते तो साथ मर कर अपना वादा निभाएंगे। यह किसी फिल्म का डायलॉग नहीं बल्कि अजमेर की तीर्थनगरी पुष्कर के नजदीकी गांव में प्रेमी-प्रेमिका ने यही सोचकर विषाक्त गटक लिया। दोनों को गोवलिया गांव की स्कूल में बेहोशी की हालत में मिले। स्थानीय लोगों ने दोनों को पुष्कर के राजकीय अस्पताल भिजवाया जहां दोनों की नाजुक हालत को देखते हुए अजमेर के जेएलएन अस्पताल के लिए रैफर कर दिया। फिलहाल दोनों का ईलाज चल रहा है। प्रेमी का नाम पुखराज बताया जा रहा है जबकि प्रेमी संजू है। दोनों को चिकित्सक उपचार दे रहे हैं। परिजनों ने इनके रिश्ते के बारे में अनभिज्ञता जाहिर की है। पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है।

राजसमन्द एसीबी की कार्यवाई ।महिला सरपंच रिश्वत लेते पकड़ी गई

राजसमन्द एसीबी  की कार्यवाई  ।महिला सरपंच रिश्वत लेते पकड़ी गई



राजसमन्द जिले की भीम पंचायत समिति की ग्राम पंचायत समेलिया की सरपंच श्रीमती गीता देवी 10,000 रुपये की रिश्वत लेते ट्रैप ।
परिवादी श्री भुवनेश सिंह  की पत्नी के नाम ज़मीन के पट्टे की रजिस्ट्री कराने की एवज़ में ली रिश्वत ।

अलवर: पोक्सो मामले में बड़ा फैसला ,आरोपी को मिली फांसी की सजा ,आरोपी राजकुमार उर्फ धर्मेंद्र को मिली फांसी की सजा

अलवर: पोक्सो मामले में बड़ा फैसला ,आरोपी को मिली फांसी की सजा ,आरोपी राजकुमार उर्फ धर्मेंद्र को मिली फांसी की सजा

विशिष्ट न्यायाधीश पोक्सो कोर्ट संख्या 1 में न्यायाधीश अजय कुमार शर्मा ने सुनाया फैसला

चार साल पूर्व 2015 में एक पांच वर्षीय बालिका से किया था दुष्कर्म और हत्या का है मामला


अलवर के बहरोड़ के रिवाली का है मामला
आलवर  का केस है.....राजस्थान से बड़ी खबर है...5 साल की बच्ची से दुष्कर्म  और हत्या के केस में आरोपी को फाँसी की सजा

 द्वारा किया गया अपराध अत्यधिक क्रूर पेशा चिक और समाज को झकझोर देने वाला है अपराध और इसको करने के तरीके ने समाज में अत्यधिक रोज फैलाया इस अपराध को करने का तरीका अत्यंत बब्बर और पशुता पूर्ण था अभियुक्त ने जिस तरह से राक्षस बन कर पीड़िता के ऊपर पशुता पूर्वक व्यवहार किया और जिस पैशाची प्रवृत्ति का प्रदर्शन किया उसको सोच कर ही किसी भी पत्थर दिल आदमी की भी आत्मा कांप सकती है जिस पाशविक और क्रूर तरीके से अभियुक्त ने पीड़िता के साथ बलात्कार किया और उसकी हत्या की उससे पीड़िता को कितनी गहरी तकलीफ पहुंची होगी यह कल्पना से परे है अभियुक्त ने पीड़िता को अत्यंत दर्दनाक और तकलीफ दे मौत दी है अभियुक्त का आचरण पूर्व में भी खराब रहा है वह पूर्व में भी एक काम लो लो और वासना से भरा हुआ व्यक्ति रहा है अभियुक्त हमेशा सॉफ्ट टारगेट अर्थात छोटी बच्चियों को अपनी वासना का शिकार बनाने की फिराक में रहता है यह प्रकरण कोई साधारण प्रकरण नहीं है यह कोई राह चलते रोडवेज में की गई हत्या नहीं है बल्कि यह नाबालिग मासूम पीड़िता के साथ क्रूर तरीके से बलात्कार करके बहुत जघन्य तरीके से उसकी हत्या कर देने वाला प्रकरण है न्यायलय को समाज में फैले हुए रोष और नाराजगी को भी देखना है ऐसे जघन्य अपराधों में न्यायालय आंख पर पट्टी बांधकर नहीं बैठ सकता और असामाजिक तत्वों और अपराधियों को जो इस प्रकार के अपराध करने का स्वप्न भी देख रहे हो उनको संदेश सख्त संदेश देना न्यायालय का कर्तव्य है ताकि नाबालिक के साथ यौन अपराध करने वाले यौन अपराधियों में यह संदेश जाए कि न्यायालय इस प्रकार के अपराधों में शून्य सहनशीलता का रुख अपना रहे हैं पीड़िता के साथ हुए पाशविक बलात्कार और क्रूर तरीके से हुई उसकी हत्या ने जनसाधारण की आत्मा को झकझोर दिया अभियुक्त द्वारा किया गया प्रेस तुल्य भयंकर कृत्य निश्चित रूप से ही रेयरेस्ट ऑफ रेयर की श्रेणी में आता है

बाडमेर गुड़ामालानी पुलिस ने स्मैक सप्लायर को किया गिरफ्तार*

*बाडमेर गुड़ामालानी पुलिस ने स्मैक सप्लायर को किया गिरफ्तार*


बाडमेर बाडमेर जिले के गुड़ामालानी पुलिस ने स्मेल सप्लाई के वांछित आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई।।पुलिस ने स्मैक सप्लाई के वांछित आरोपी जालाराम को सांचौर से किया गिरफ्तार,स्मैक सप्लाई करने के मामले में चल रहा था फरार,आरोपी के विरुद्ध धोरीमन्ना थाने में भी दर्ज है मामले।

बाडमेर *सीमा सुरक्षा बल ने एक हजार पौधे रोपे ,पर्यावरण सरंक्षण की मुहिम का आगाज़

बाडमेर *सीमा सुरक्षा बल ने एक हजार पौधे रोपे ,पर्यावरण सरंक्षण की मुहिम का आगाज़*


बाडमेर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) एवं लायंस क्लब के तत्वधान में बाड़मेर स्थित बटालियन के मुख्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया। बढ़ते प्रदूषण कारण पर्यावरण को हो रहे खतरनाक प्रभावों से निपटने के लिए बीएसएफ जवानों ने अधिकाधिक पौधे लगाने के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से पौधारोपण किया गया। इस मौके पर उपस्थित कमांडेड ऑफिसर श्याम कपूर ने बताया कि बीएसएफ मुख्यालय के साथ बॉर्डर और बाड़मेर शहर में लगभग 10 हजार पौधे लगाकर बाड़मेर को हर भरा बनायेगे। और पौधरौपण के साथ जवान का नाम भी लगवाएंगे जिससे समय-समय पर देखभाल कर सके। और जवान का स्थानांतरण होने पर यह कार्य उपस्थित जवान को सौपकर जाने की बात कही। उन्होंने बताया कि जुलाई में भी यह कार्यक्रम दो बार आयोजित किया जाएगा। बारिश का मौसम होने की वजह से पानी की आवश्यकता कम रहेगी और पौधा जल्द ही बड़ा होगा। जिससे राजस्थान का पश्छिमी क्षेत्र खुशहाल और हराभरा हो सके। इस मौके पर बीएसएफ कमाण्डेन्ट श्याम कपूर, एन के तिवारी के साथ के साथ बीएसएफ के सैकड़ो जवान और लॉयन्स क्लब के अध्यक्ष रमेश छाजेड़, सुबोध शर्मा, दिनेश लुनिया, शेखर जैन, बंशीधर, ललित छाजेड़ आदि उपस्थित रहे।

मंगलवार, 11 जून 2019

राजस्थान / जोधपुर के जवान को पीटा, मेजर सहित 5 सीनियराें पर हत्या के प्रयास का केस

राजस्थान / जोधपुर के जवान को पीटा, मेजर सहित 5 सीनियराें पर हत्या के प्रयास का केस
हॉस्पिटल में जवान रमेश।

जोधपुर. पुणे के पास औंध मिलिट्री स्टेशन पर तैनात जोधपुर जिले के जवान रमेश विश्नाेई से मेजर सहित 5 सीनियरों ने बेरहमी से मारपीट की। जवान पुणे के मिलिट्री हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती है। जवान के बयान और उनकी पत्नी गजा देवी की रिपोर्ट पर सांधावी पुलिस थाने में मेजर सोहम बिष्ट, लेफ्टिनेंट महिपाल, सूबेदार सुभाषचंद्र, नायब सूबेदार विकास मंडल सहित 5 सैन्यकर्मियों पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज हुआ है। सेना ने कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दिए हैं।

नांदिया प्रभावति गांव निवासी जवान रमेश को सीनियर्स ने शराब पिलानी चाही। मना करने पर रॉड से पीटा। सांधावी पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक प्रभाकर शिंदे ने बताया कि रमेश विश्नोई 12 महार रेजीमेंट में सिपाही हैं। आराेप है कि 3 जून को यूनिट के वरिष्ठ अफसरों ने उनसे बेरहमी से मारपीट की और मृत समझकर कमरे में छोड़कर चले गए।

दूसरे दिन 4 जून शाम छह बजे सेना के कमान हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। मामले की जानकारी मिलने के बाद सिपाही की पत्नी, पिता मोहनराम, भाई अशोक व रिश्तेदार पुणे पहुंचे। इसके बाद परिजनों ने मामले की पूरी जानकारी पीएमओ व सेना को भेजी। मामला सामने आने के बाद सेना मुख्यालय के आदेश पर तुरंत कार्रवाई शुरू हुई। आरोपियों के खिलाफ कोर्ट ऑफ इंक्वायरी शुरू हो गई

ट्रिपल मर्डर से दहला बिहार: व्‍यवसायी ने पत्नी व बेटी की हत्या कर खुद को भी मार ली गोली

ट्रिपल मर्डर से दहला बिहार: व्‍यवसायी ने पत्नी व बेटी की हत्या कर खुद को भी मार ली गोली
ट्रिपल मर्डर से दहला बिहार: व्‍यवसायी ने पत्नी व बेटी की हत्या कर खुद को भी मार ली गोली
पटना । बिहार की राजधानी पटना में मंगलवार की सुबह ट्रिपल मर्डर से सनसनी फैल गई। कोतवाली थाना क्षेत्र में एक घर से तीन लोगों के खून से लथपथ शव बरामद किए गए। बताया जाता है कि पटना के एक बड़े व्‍यवसायी ने पहले पत्नी और बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी, फिर खुद को भी गोली मारकर आत्‍महत्‍या कर ली। घटना में जिंदा बच गए एक बच्चे को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए नगर के एक निजी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के कारण फिलहाल अज्ञात हैं।
बड़ी उम्मीद से खोली थी दुकान, मेहमान बनी थीं अमीषा
विदित हो कि मृतक व्‍यवसायी निशांत ने हाल ही में पटना के खेतान मार्केट में रिटेल टेक्सटाइल दुकान की लॉन्चिंग की थी, जिसमें बॉलीवुड एक्‍ट्रेस अमीषा पटेल आई थीं। इस परिवार का कपड़ा के साथ-साथ ज्वेलरी का भी व्यवसाय है। उनके नाम से पटना में कई दुकान और व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स हैं।



जानकारी के अनुसार, कोतवाली थाना क्षेत्र के किदवईपुरी में निशांत (37) पत्नी अल्का सर्राफ (35) और दो बच्चों अनन्या (9) व इशान (4) के साथ रहते थे। निशांत पटना के एक बड़े व्‍यवसायी थे। राजधानी के खेतान मार्केट में उनकी कपड़े की दुकान है। बताया जाता है कि बीती रात परिवार के सभी लोग खाना खाकर सो गए। सुबह जब काफी देर तक कोई नहीं उठा तो पड़ोस के लोगों को शक हुआ। इसके बाद दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर बेड रूम में निशांत, उनकी पत्नी और बेटी के शव पड़े थे।

घटनास्‍थल पर निशांत की नाक और मुंह से खून निकल रहा था। पत्नी और बेटी के शव भी खून से लथपथ थे। वहीं चार साल का छोटा बेटा इशान तड़प रहा था, जिसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।




घटना की सूचना पुलिस को दी गई। डीआइजी, एसएसपी, डीएसपी जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंचे। जोनल आइजी सुनील कुमार के मुताबिक, मौके से निशांत का लिखा सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें उसने घटना की जिम्मेदारी ली है। घटनास्‍थल से बरामद तीन खाली खोखे व पिस्टल बैलेस्टिक जांच के लिए भेजे गए हैं।
सुबह आठ बजे पूरे परिवार ने साथ में किया था नाश्ता
व्यवसायी निशांत के यहां दूध देने वाले राजू राय की मानें तो घटना पेचीदा हो जाती है। राजू के मुताबिक, जब वह सुबह घर पर दूध देने गया था तो निशांत, उनकी पत्नी और दोनों बच्चे डायनिंग टेबल पर बैठकर नाश्ता कर रहे थे। सभी खुश दिखाई पड़ रहे थे। करीब 20 साल से व्यवसायी के साथ काम कर रहे गार्ड रामेश्वर के अनुसार घटना सुबह करीब नौ बजे की है। उसके मुताबिक निशांत के बड़े भाई विक्की को पत्नी ने आवाज लगाई थी। उसने कहा था कि जल्दी ऊपर आ जाओ, लगता है गैस सिलेंडर फट गया है। जब विक्की तीसरी मंजिल पर पहुंचा तो माजरा कुछ और था। पुलिस का कहना है कि इससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि निशांत की मंशा के बारे में परिजनों को भी पता नहीं था।

जैसलमेर पुलिस थाना फलसूण्‍ड द्वारा मोटरसाईकिल चोरी का पर्दाफाश चोरी की एक मोटरसाईकिल बरामद मुल्‍जिम गिरफतार*

जैसलमेर पुलिस थाना फलसूण्‍ड द्वारा मोटरसाईकिल चोरी का पर्दाफाश चोरी की एक मोटरसाईकिल बरामद मुल्‍जिम गिरफतार*

जैसलमेर  दिनांक 04-06-2019 को मानाराम गर्ग निवासी राजमथाई ने थाना फलसूण्‍ड पर रिपोर्ट पेश की कि मेरी मोटरसाईकिल नं॰ आरजे 04 2एम 6321 मै राजमथाई पटवार घर के आगे छोडकर अन्‍दर गया बाहर आया तब मोटरसाईकिल गायब मिली वगैरा पर मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरु की गई।

*टीम द्वारा कार्यवाही*
टीम द्बारा लगातार प्रयास करते हुए आज दिनांक 11-06-2019 को वगतसिह उपनिरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना फलसूण्‍ड के निर्देशन में चंद्रप्रकाश हैड कानि॰ द्वारा मुखबिर सुचना पर बरोस खां पुत्र लालदीन मुसलमान निवासी लोंगासर को गिरफ्तार कर पुछताछ की गई तो उक्‍त मोटरसाईकिल चुराना कबूल किया। मुल्‍जिम बरोस खां की ईतिला पर मोटरसाईकिल नं॰ आरजे 04 2एम 6321 को बरामद किया गया। मुल्‍जिम बरोस खां से अन्‍य चोरी संबंधी वारदातों के संबंध में पुछताछ जारी है।

करौली / शराब पीकर देर रात घर में घुसा हेडकांस्टेबल, ग्रामीणों ने पकड़कर की पिटाई, वीडियो वायरल

करौली / शराब पीकर देर रात घर में घुसा हेडकांस्टेबल, ग्रामीणों ने पकड़कर की पिटाई, वीडियो वायरल

मारपीट के बाद अचेत पड़ा हेडकांस्टेबल
करौली. जिले के सपोटरा उपखंड मुख्यालय के रंगमहल में बीती देर रात को शराब के नशे में घूम रहे एक हेडकांस्टेबल को स्थानीय ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उससे जमकर मारपीट की। इस दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों ने मोबाइल फोन से वीडियो बना लिया। जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। यह पूरा मामला उच्चाधिकारियों तक पहुंचा तब ग्रामीणों की शिकायत पर हेडकांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया गया।

दिन में पिता के इलाज के लिए छुट्‌टी लेकर गया और रात को शराब पीकर रंगमहल पहुंच गया
जानकारी के अनुसार सपोटरा थाने में तैनात हेडकांस्टेबल हरकेश मीणा सोमवार रात करीब दो बजे शराब पीकर पंचायत समिति के पीछे स्थित रंगमहल ईलाके में घूम रहा था। ग्रामीणों का आरोप है कि वह नशे में होने से एक घर में घुसकर गालीगलौच करने लगा।

वहां मौजूद महिलाओं के लिए फब्तियां कसने लगा। तब जाग होने पर कुछ ग्रामीणों ने उसे समझाया। लेकिन वह नहीं माना। तब गुस्साए ग्रामीणों ने हरकेश की जमकर पिटाई कर दी और उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। सूचना मिलने पर थाने का पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा। इसके बाद उसे बाइक पर बैठाकर ले गया।

उसका मेडिकल मुआयना करवाया गया। इस मामले में पुलिस निरीक्षक मोहम्मद शफीक ने बताया कि हेड कांस्टेबल हरकेश मीणा 10 जून को पिता का ईलाज करवाने की बात कहकर छुट्‌टी लेकर गया था। इसके बाद देर रात उसके घर में घुसकर हंगामा मचाने की सूचना मिली थी। कैलादेवी डीएसपी ने जांच में दोषी होने पर उसे हटा दिया।

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एचआइवी वायरस से संक्रमित 604 बच्चे पाए गए


पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एचआइवी वायरस से संक्रमित 604 बच्चे पाए गए
पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एचआइवी वायरस से संक्रमित 604 बच्चे पाए गए
कराची,  । पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एचआइवी से संक्रमित हुए आधे से ज्यादा मरीजों को उचित इलाज नहीं मिल पा रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने अपनी जांच में यह जानकारी दी है। बीते मई में सिंध के लरकाना शहर में 751 लोग एचआइवी वायरस से संक्रमित पाए गए थे। इनमें 604 बच्चे हैं जिनकी उम्र दो से 15 साल के बीच है। स्वास्थ्य अधिकारियों को आशंका है कि असुरक्षित रक्त चढ़ाने और सुई के प्रयोग से ये बच्चे एचआइवी की चपेट में आ गए।

खतरनाक बीमारी के तेजी से फैलने का कारण पता लगाने के लिए पाकिस्तान सरकार ने डब्ल्यूएचओ की टीम को यहां बुलाया था। जांच के बाद टीम का कहना है कि अभी तक 324 मरीजों का इलाज शुरू ही नहीं हुआ है और कुछ को तो किसी भी तरह की स्वास्थ्य सहायता नहीं दी गई है।

रिपोर्ट के अनुसार इलाज के लिए जरूरी दवाओं की आपूर्ति करना अब भी पाकिस्तान सरकार के लिए चुनौतीपूर्ण है। इस वक्त संक्रमित बच्चों में से 240 के इलाज के लिए ही दवाएं उपलब्ध हैं, 15 जुलाई तक ये दवाएं भी खत्म हो जाएंगी।

जानबूझकर यह संक्रमण फैलाने के लिए इलाके के मुजफ्फर घांगरो नामक डॉक्टर को गिरफ्तार किया गया था। संयुक्त जांच टीम का कहना है कि डॉक्टर ने जानबूझकर यह नहीं किया, लेकिन इस मामले में उसकी महत्वपूर्ण भूमिका है।

जैसलमेर हडवंत सिंह डांगरी को दी श्रद्धांजलि

जैसलमेर हडवंत सिंह डांगरी को दी श्रद्धांजलि



 जैसलमेर ठाकुर स्वर्गीय हनवंत सिंह डांगरी को शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में श्रंद्धाजलि दी गई आई कृपा सैनिक अकादमी फुटबॉल संघ भारत स्वाभिमान एवं पंतजलि योग समिति और सर्व समाज के लोग ने श्रदांजलि दी गई।।इस मौके पर राजपूत समाज के सचिव सवाई सिंह,मनोहर सिंह कुंडा,गनपत सिंह बेरिसियाल,द्वारकादास सांवल,आनंद जोशी,उर्जाराम प्रचार,छोटू सिंह विदा,चुनीलाल पंवार,प्रेम जी भाटिया,किशन लाल भाटिया,पूनम सिंह ओला,भोजराज सिंह,अशौक सोलंकी,रेवन्त सिंह सोढा,प्रयाग सिंह भैंसड़ा,सहित कई गणमान्य नागरिकों ने डांगरी को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा से याद किया।।हदवन्त सिंह डंगरी राजपूत समाज की बड़ी सामाजिक शख्शियत थी गत वर्ष उन्हें जैसलमेर स्थापना दिवस पर राजपरिवार द्वारा उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया था।

श्रीगंगानगर / वाटर वर्क्स के टैंक में मिला आयकर अधिकारी का शव; हादसा, हत्या और आत्महत्या में उलझी पुलिस

श्रीगंगानगर / वाटर वर्क्स के टैंक में मिला आयकर अधिकारी का शव; हादसा, हत्या और आत्महत्या में उलझी पुलिस

गंगानगर. यहां श्रीविजयनगर कस्बे में मंगलवार को आयकर विभाग के अधिकारी का शव जलदाय विभाग की पानी की डिग्गी में मिला। मृतक की शिनाख्त राजेंद्र कुमार शर्मा के तौर पर हुई है। वह आयकर विभाग में सहायक वाणिज्यिक कर अधिकारी थे और वर्तमान में श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ में पदस्थापित थे। आयकर अधिकारी की मौत हादसा, हत्या या फिर आत्महत्या है? फिलहाल, इसका जवाब पुलिस के पास नहीं है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

अनूपगढ़ में थी पोस्टिंग, सुबह 11 बजे डिग्गी में पानी के किनारे पर नजर आया शव

जानकारी के मुताबिक, राजेंद्र कुमार शर्मा अनूपगढ़ में पदस्थापित थे। मंगलवार सुबह 11 बजे स्थानीय लोगों ने वाटर वर्क्स की डिग्गी में शव उतारता हुआ देखा। यह वाटर वर्क्स आरसीपी कॉलोनी में स्थित है।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला। शव की शिनाख्त आयकर विभाग के एसीटीओ राजेंद्र कुमार शर्मा के रूप में हुई।

तब पुलिस ने राजेंद्र के परिजनों को सूचना देकर शव मोर्चरी पहुंचाया। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मौत के कारणों की गुत्थी सुलझाने में जुट गई। इसके लिए वहां आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज व आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।

लापता विमान का मलबा मिला*

लापता विमान का मलबा मिला*

नई दिल्ली। वायुसेना के लापता विमान AN32 का मलबा मंगलवार को अरुणाचल प्रदेश में मिला है। यह विमान 3 जून से लापता था और इसमें 13 लोग सवार थे।


एएन-32 विमान ने 3 जून को दिन में 12 बजकर 25 मिनट पर जोरहाट से अरुणाचल प्रदेश के पश्चिमी सियांग जिले स्थित मेचुका एडवांस लैंडिंग ग्राउंड के लिए उड़ान भरी थी। दिन में 1 बजे इस विमान का नियंत्रण कक्ष से संपर्क टूट गया। विमान में वायुसेना के 13 जवान और अधिकारी सवार थे।

इसका मलबा अरूणाचल प्रदेश के वेस्ट सियांग में मिला है। विमान में चालक दल के आठ सदस्य और पांच यात्री सवार थे। वायुसेना कर्मी इसकी तलाश में लगे हुए थे।

भारतीय वायुसेना (आईएएफ) ने अरुणाचल प्रदेश में 6 दिन पहले लापता हुए अपने परिवहन विमान एएन-32 की तलाश के दौरान घोषणा की थी कि अगर कोई व्यक्ति या समूह इस विमान के संबंध में विश्वसनीय जानकारी देता है तो उसे 5 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा।

जयपुर हत्यारे पति को आजीवन कारावास

जयपुर हत्यारे पति को आजीवन कारावास 

जयपुर गत वर्ष जवाहर नगर के एक प्रकरण में पति ने पत्नी को शराब के नशे में डंडे से पीट - पीटकर हत्या कर दी थी। वह रात से लेकर सुबह होने पर फिर तब तक पीटता रहा जब तक कि वह मर नहीं गई । मेडिकल रिपोर्ट में 40 से अधिक चोटें आयी थीं । विशिष्ट न्यायाधीश ( सती निवारण ) ने आरोपी पति को आईपीसी की धारा ३०२ एवं ४९८ ए में आजीवन कारावास की सजा सुनाई है । प्रकरण का अनुसंधान मैंने किया था। 7 वर्षीय पुत्र के बयानों पर सज़ा हुई। तत्कालीन थानाप्रभारी जितेंद्र गंगवानी थे अनुसंधान अधिकारी

पाक गए जोधपुर से दो भाइयों के साथ हुआ हादसा , 1 की मौत*

पाक गए जोधपुर से दो भाइयों के साथ हुआ हादसा , 1 की मौत* 
*


जोधपुर. अपने परिजनों से मिलने पाकिस्तान गए शहर के रामनगर क्षेत्र निवासी दो चचेरे भाई मीरपुर खास में एक सड़क हादसे का शिकार हो गए। उनकी कार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में कंवर की हादसा स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि उसका चचेरा भाई राजेश गंभीर रूप से घायल हो गया। यहां रह रहे परिजनों को सूझ नहीं रहा है कि वे पाकिस्तान से कंवर का शव किस तरह से जोधपुर लेकर आए।


जोधपुर में रामनगर निवासी दिलीप (मृतक व घायल का चचेरा भाई) ने बताया कि पाकिस्तान में 10 मई को नाना का निधन हुआ था। वहीं पर अगले ही दिन ममेरे भाई की पत्नी का भी निधन हो गया। परिवार में एक साथ दो मौतें होने पर परिवार की ओर से दोनों भाई  कंवर (33) पुत्र लाछाराम तथा राजेश (34) पुत्र मूलचंद पंवार गमी में शामिल होने 18 मई को पाकिस्तान गए थे।

15 जून को वापसी का टिकट बनवाने के लिए दोनों भाई मीरपुर खास रेलवे स्टेशन गए। तीन अन्य रिश्तेदार भी उनके साथ थे। टिकट बनवाकर दोनों भाई व परिजन ननिहाल उमरकोट के लिए कार में रवाना हुए। कुछ ही दूरी पर मीरचा गोरचानी के पास सामने से आ रही एक ट्रक ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में कंवर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। राजेश को गंभीर चोटें आईं। उसे मीरपुर में ही प्राथमिक उपचार के बाद पाक के हैदराबाद रेफर किया गया।  


कंवर के 3 मासूम बच्चे, बुजुर्ग माता-पिता
कंवर के परिवार में उसकी पत्नी के साथ ही दो नन्हे बेटे व एक मासूम बेटी है। बुजुर्ग माता-पिता भी साथ रहते हैं। परिवार की चौहाबो 18 सेक्टर में साइकिल-बाइक रिपेयर की दुकान है। इस घटना की सूचना मिलने पर घर में कोहराम मच गया। परदेस में मौत पर परिवार को यह समझ ही नहीं आ रहा था कि वे क्या करें। उनकी मदद को कुछ समाजसेवी आगे आए हैं। 

गुजरात की तरफ तेजी से आगे बढ़ रहा चक्रवाती तूफान 'वायु', अलर्ट जारी

गुजरात की तरफ तेजी से आगे बढ़ रहा चक्रवाती तूफान 'वायु', अलर्ट जारी

लक्षद्वीप द्वीप समूह के पास अरब सागर के ऊपर बना चक्रवाती तूफान 'वायु' की रफ्तार बढ़ने लगी है। इस तूफान के बुधवार तक गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में तब्दील होने की संभावना है। यह उत्तर-पश्चिम की तरफ से गुजरात की ओर तेजी से बढ़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो इस तूफान के साथ देश के पश्चिमी तटों में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक अब ये चक्रवाती तूफान गुजरात की तरफ बढ़ रहा है। जिसके कारण गुजरात के तटीय इलाकों में चक्रवात का खतरा मंडरा रहा है। चक्रवात की वजह से सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्र में करीब 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेने और भारी बारिश की संभावना है। मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है।

जैसलमेर मदासर पोकरण नोख पुलिस की बड़ी कार्रवाई मंदिर चोरी के गिरोह को पकड़ा

जैसलमेर मदासर पोकरण नोख पुलिस की बड़ी कार्रवाई  मंदिर चोरी के  गिरोह को पकड़ा

मदासर में रविवार रात्रि  हुई तनोट राय मंदिर की चोरी की शिकायत पर नोख थानाधिकारी हनुमान राम विश्नोई मय टीम ने गहन जांच पड़ताल व रात्रि गश्त बढ़ा कर मात्र 12 घंटे में अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। चोरी करने वाली गैंग बारू टेकरा गांव के जाति ढोली मुसलमान बताए जा रहे हैं
मदासर सहित आसपास के समूचे क्षेत्र में करीब 15 चोरियो का खुलासा किया गया ,पूछताछ अभी भी जारी है। इन चोरों ने जैसलमेर जोधपुर व बीकानेर सहित 3 जिलों में कई वारदात को अंजाम दिया ।

*मुख्यमंत्री ने डिजिटल रेडियो, पुलिस मेल एवं संदेश वाहक फीचर्स को लॉन्च किया*

*मुख्यमंत्री ने डिजिटल रेडियो, पुलिस मेल एवं संदेश वाहक फीचर्स को लॉन्च किया*

जयपुर, 11 जून। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को पुलिस मुख्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान राजस्थान पुलिस के प्रत्येक कार्मिक को राजकोप मोबाइल एप के माध्यम से दिए जाने वाले डिजिटल रेडियो, पुलिस मेल एवं संदेश वाहक फीचर्स को लॉन्च किया।
      महानिदेशक पुलिस कपिल गर्ग ने बताया कि सुरक्षित एवं तेज संचार व्यवस्था के इस फीचर के उपयोग से पुलिस का प्रत्येक कार्मिक त्वरित गति से आपस में समन्वय स्थापित कर सकेगा। डिजिटल रेडियो फीचर के माध्यम से पुलिस अधिकारी अपना चैनल क्रिएट कर अपने अधीनस्थ स्टाफ द्वारा उस चैनल को ट्यून करवा सकते हैं। इससे सभी कार्मिक एक चैनल पर त्वरित गति से टेक्स्ट व ऑडियो मैसेज द्वारा संपर्क स्थापित कर सकते हैं तथा इसके माध्यम से उच्चाधिकारियों द्वारा एक साथ समस्त स्टाफ को ब्रॉडकास्ट मैसेज भेजे जा सकते हैं।
     श्री गर्ग ने बताया कि पुलिस मेल के माध्यम से राजस्थान पुलिस के प्रत्येक कार्मिक को उसकी एक ऑफिशल मेल आईडी उपलब्ध करवाई गई है। इस मेल आईडी से वह कंप्यूटर डेस्कटॉप या राजकोप ऐप को ओपन कर मैसेज भेज सकता है व उच्चाधिकारियों द्वारा प्रेषित मैसेज प्राप्त कर सकता है।
       इस प्रकार संदेश वाहक फीचर के माध्यम से पुलिस कार्मिक अपना ग्रुप क्रिएट कर अन्य कार्मिक को उनके एसएसओ आईडी द्वारा उस ग्रुप में शामिल कर सकते हैं एवं टेक्स्ट, फोटो, वीडियो आदि शेयर कर चैट कर सकते हैं। इसी फीचर में जिला एसपी, सीओ एवं थाना अधिकारियों के ग्रुप क्रिएट करवाए गए हैं। इनके द्वारा थाना अधिकारी अपने अधीनस्थ समस्त स्टाफ के साथ एक ग्रुप में जुड़े हुए हैं। इसी प्रकार सीओ अपने अधीनस्थ समस्त थाना अधिकारियों से जुड़े हुए हैं एवं जिला पुलिस अधीक्षक अलग-अलग ग्रुप्स के माध्यम से सीओ एवं थाना अधिकारियों से जुड़े ग्रुप के उपयोग से अपनी बात तुरंत अपने संबंधित स्टाफ को पहुंचा सकते हैं।

बाड़मेर। गाजे बाजे के साथ निकली भगवान महेश की शोभायात्रा

 
बाड़मेर। गाजे बाजे के साथ निकली भगवान महेश की शोभायात्रा
-भगवान श्री महेश नवमी महोत्सव के तहत निकाली शोभायात्रा

बाड़मेर। श्री माहेश्वरी पंचायत संस्थान बाड़मेर के तत्वावधान में महेश नवमी के पावन पर्व पर स्थानीय माहेश्वरी भवन से समाज द्वारा प्रातः नौ बजे भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा में भगवान शिव की प्रतिमा के साथ शिव पार्वती, राम दरबार, शिव पूजा, शिव परिवार की झांकियां कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रही।
श्री माहेश्वरी पंचायत संस्थान के अध्यक्ष ओमप्रकाश मेहता ने बताया कि समाज के गणमान्य पुरूष, महिलाएं व बालक-बालिकाओं समेत सैकड़ों की संख्या में सब ने भाग लिया। ढोल नगाड़े व गाजे बाजे के साथ निकली शोभायात्रा में सैकड़ों महिलाओं ने सज धजकर मंगल कलश धारण किया। शहर के विभिन्न गली मार्गों से निकली शोभायात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। महिलाओं व बालक बालिकाओं में उत्साह चमर सीमा पर था। बैंड बाजे व ढोल नगाड़े के साथ मार्ग में जगह-जगह नृत्य किया गया। स्वच्छ भारत अभियान का संदेश देते हुए युवा संगठन ने सभी झांकियों के पीछे कचरा पात्र लगाकर एक प्रशंसनीय कदम उठाया। शहर के गाधी चैक, स्टेशन रोड, हायर सैकण्डरी स्कूल होते हुए शोभायात्रा माहेश्वरी भवन पहुंची। भगवान शिव की आरती व प्रसाद के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।


बाड़मेर, सरपंच संघ ने जताया आभार,आवारा पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था का अनुरोध


 बाड़मेर, सरपंच संघ ने जताया आभार,आवारा पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था का अनुरोध

-सरपंच संघ ने बताया कि बाड़मेर जिले मंे पशु शिविर एवं चारा डिपो विधिवत संचालित हो रहे है।

बाड़मेर, 11 जून। बाड़मेर जिले मंे पशुधन संरक्षण के लिए ग्राम पंचायतांे के सहयोग से 248 पशु शिविर एव 412 चारा डिपो संचालित किए जा रहे हैं। इसको लेकर सरपंच संघ ने अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर पशुधन संरक्षण के लिए आभार जताते हुए आवारा पशुआंे के लिए चारे की व्यवस्था करवाने का अनुरोध किया।
सरपंच संघ के अध्यक्ष उगमसिंह राणीगांव समेत अन्य सरपंचांे के प्रतिनिधि मंडल ने मंगलवार को मुख्यमंत्री के नाम सौंपे ज्ञापन मंे बताया कि बाड़मेर जिले मंे राज्य सरकार के निर्देशानुसार लघु एवं सीमांत कृषकांे के पशुधन के लिए चारे की व्यवस्था शिविरांे एवं डिपो के माध्यम से की गई है। जिले मंे पशु शिविर एवं चारा डिपो विधिवत तथा सुचारू रूप से संचालित करके पशुधन संरक्षण किया जा रहा है। जिला स्तर से इसकी प्रभावी मोनेटरिंग की जा रही है। ज्ञापन मंे बताया कि आवारा, घुमक्कड़ एवं बिना दूध देने वाले पशु भी चारा डिपो एवं पशु शिविरांे मंे आ रहे है। इनके लिए चारा देने का कोई प्रावधान नहीं होने से दिक्कत हो रही है। ज्ञापन मंे मुख्यमंत्री से इन पशुआंे के लिए चारे की व्यवस्था करवाने संबंधित आदेश करवाने के अनुरोध किया गया। सरपंच संघ के प्रतिनिधि मंडल ने अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू को बताया कि हालांकि व्यवहारिक तौर पर शिविरांे मंे पहुंचने वाले सभी मवेशियांे को अपने स्तर पर जनसहयोग से चारा उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जा रहा है तथा किसी भी गौ वंश को चारे के अभाव में। मरने नहीं दिया जा रहा हैं।अतिरिक्त जिला कलक्टर शर्मा ने प्रतिनिधि मंडल को भरोसा दिलाया कि ज्ञापन मंे उल्लेखित मांग के संबंध मंे राज्य सरकार को अवगत कराते हुए आवारा पशुआंे के संरक्षण के लिए आवश्यक कदम उठाने के प्रयास किए जाएंगे। उन्हांेने बताया कि बाड़मेर जिले मंे गाइड लाइन के अनुसार ग्राम पंचायतांे के माध्यम से पशु शिविर एवं चारा डिपो संचालित किए जा रहे हैं। बाड़मेर प्रवास के दौरान विभिन्न मंत्रीगणांे को भी स्थानीय जन प्रतिनिधियांे तथा जिला प्रशासन की ओर से इस संबंध मंे अवगत कराते हुए एनडीआरएफ नियमांे मंे उल्लेखित प्रावधानांे मंे शिथिलता दिलाने का अनुरोध किया गया है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने बताया कि बाड़मेर जिले मंे 11 अप्रैल को आपदा राहत प्रबंधन विभाग की ओर से स्वीकृति मिलने के साथ ही अगले दिन ही 250 चारा डिपो प्रारंभ कर दिए गए थे। जहां पर अनुदानित दरांे पर पशुपालकांे को चारा उपलब्ध करवाया जा रहा है। इसके अलावा 248 स्थानांे पर पशु शिविर संचालित है। पशुधन संरक्षण के लिए राज्य सरकार के अलावा विभिन्न संस्थाआंे एवं दानदाताआंे का भी अपेक्षित सहयोग मिला है। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने पशु शिविर एवं चारा डिपो सुचारू डिपो से संचालित करने के लिए सरपंच संघ का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए अनुरोध किया कि इसको निरंतर जारी करते हुए पशुधन संरक्षण के लिए समन्वित प्रयास जारी रखे जाए। ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधि मंडल मंे सरपंच संघ अध्यक्ष उगमसिंह राणीगांव, हाथीतला सरपंच मगराज गोदारा,गालाबेरी सरपंच अचलाराम सियोल समेत कई सरपंच शामिल थे।

पीसीपीएनडीटी जिला सलाहकार समिति की बैठक आयोजित
बाड़मेर, 11 जून। पीसीपीएनडीटी जिला सलाहकार समिति की बैठक मंगलवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी की अध्यक्षता मंे स्वास्थ्य भवन मंे आयोजित हुई।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी ने बताया कि बैठक में प्रसव पूर्व निदान तकनीक अधिनियम 1994 के तहत पंजीकरण के लिए विभिन्न संस्थाओं से तीन आवेदन प्राप्त हुए। जबकि एक पूर्व में पंजीकृत संस्थान के मालिक की मृत्यु हो जाने के कारण प्रसव पूर्व निदान तकनीक अधिनियम 1994 में रजिस्ट्रेशन को स्थाई तौर पर समाप्त करने की अनुशंषा की गई। विभिन्न संस्थाओं से प्राप्त आवेदनों को पंजीकरण करने के लिए जिला सलाहकार समिति के सदस्यों ने अनुशंषा की गई। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. चौधरी ने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या की रोकथाम के लिए हर संस्थान को आईईसी,निजी एवं सरकारी अस्पताल में काउंसलिंग के माध्यम से आमजन मंे जागरूकता लाई जाए। उन्हांेने बताया कि प्रबंध निदेशक एनएचएम डॉ समित शर्मा के निर्देशानुसार अब प्रसव पूर्व निदान तकनीक के गलत उपयोग की शिकायत व्हाट्सएप्प नंबर 9799997795 पर की जा सकती है। शिकायत-कर्ता की पहचान गोपनिय रखी जाएगी। इस बैठक में अतिरिक्त सीएमएचओ डॉ सत्ताराम भाखर ,सहायक अभियोजन निदेशक दिनेश तिवारी ,शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ महेन्द्र चौधरी, सहायक जनसंपर्क अधिकारी मदन बारुपाल,हैल्थ मेनेजर नरेन्द्र कुमार खत्री एवं पीसीपीएनडीटी समन्वयक अजय कुमार कल्याण उपस्थित रहे।

पशुपालन विभाग ने दी मवेशियांे को गर्मी से बचाने के लिए सलाह
बाड़मेर, 11 जून। बाड़मेर जिले मंे पशुधन को भीषण गर्मी, लू एवं तापमान के दुष्प्रभावों से बचाने के लिए पशुपालन विभाग की ओर से पशुपालकों को एहतियात बरतने की सलाह दी गई है।
पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डा.नारायणसिंह सोलंकी ने बताया कि बाड़मेर जिले मंे गर्मी का प्रभाव तीव्र होने तथा वातावरण के तापमान में निरंतर बढ़ोतरी के साथ-साथ लू के कारण पशुधन की उत्पादन क्षमता प्रभावित हो सकती है। ऐेस मंे डिहाइड्रेशन, तापघात, बुखार, दस्त एवं गर्भपात इत्यादि से पशुधन की हानि के साथ रोग प्रतिरोधक क्षमता प्रभावित होने से विभिन्न संक्रामक रोग होने की आशंका है। उन्हांेने बताया कि तापघात से बचाने के लिए पशुओं को प्रातः 9 बजे से सायं 6 बजे तक छायादार स्थान यथा पेड़ों के नीचे अथवा पशु बाड़ों में रखा जाए। उनके मुताबिक पशुबाड़ों में हवा का पर्याप्त प्रवाह हो तथा विचरण के लिए पर्याप्त स्थान की उपलब्धता होनी चाहिए। अत्यधिक गर्मी की स्थिति में विशेषकर संकर जाति एवं उच्च दुग्ध उत्पादन क्षमता वाले पशुओं के बाड़ों के दरवाजों-खिड़कियों पर पाल,टाटी लगाकर दोपहर के समय पानी का छिड़काव कराने से राहत मिलती है। भैसवंशीय पशुओं को शाम के समय नहलाना, तालाब में छोड़ना लाभदायक होता है। पशुओं को दिन में कम से कम दो बार ठण्डा, शुद्ध एवम् पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराया जाए। उन्हांेने बताया कि पशुआंे को सूखे चारे के साथ-साथ कुछ मात्रा हरे चारे की भी दी जाए, ताकि उनमें कब्जी अथवा अन्य पाचन संबंधित व्याधियां उत्पन्न नहीं हो। भारवाहक पशुओं को यथासम्भव प्रातः एवं सायंकाल में काम में लिया जाए तथा दोपहर के समय इन्हें आराम दिलाना जाए। उन्हांेने बताया कि पशुओं में लू अथवा तापघात के लक्षण तेज बुखार होना, पशु का सुस्त होना, खाना-पीना बन्द कर देना, पशु की श्वसन गति का तेज होना, कभी-कभी नाक से खून बहना, धीरे-धीरे पशु की श्वसन गति कम होना तथा चक्कर खाकर पशु का बेहोश हो जाना है। पशुओं में तापघात की स्थिति होने पर तत्काल उन्हें छायादार स्थान पर रखने के साथ यथाशीघ्र पशु चिकित्सक से उपचार करवाएं। उन्हांेने बताया कि पशु चिकित्सक की सलाह पर आवश्यक रोग प्रतिरोधक टीके लगवाए जाए। अगर पशु चारा खाना बन्द करें अथवा सुस्त-बीमार दिखाई दें तो बिना देरी समीपवर्ती पशु चिकित्सालय से सम्पर्क स्थापित कर परामर्श एवं पर्याप्त उपचार करवाएं।


जैसलमेर,अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए सक्रियता की हिदायत

जैसलमेर,अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए सक्रियता की हिदायत

      जैसलमेर, 11 जून। जिले में अल्पसंख्यकों के कल्याण के संबंध में 15 सूत्री कार्यक्रम की बैठक जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिला कलक्टर द्वारा जिले में सभी विभागों में अल्पसंख्यकों को लाभान्वित करने की विस्तृत समीक्षा की गई।

       इस मौके पर जिला कलक्टर मेहता ने सभी विभागों को निर्देष दिए कि वे उनके द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी कार्यक्रमों एवं योजनाओं में आवष्यक रूप से न्यूनतम 15 प्रतिषत अल्पसंख्यकों को लाभान्वित करें। साथ ही अल्पसंख्यक बाह       ुल्य क्षेत्रों में यह आंकडा बढाकर 25 प्रतिषत तक आदर्ष स्थिति में पहंुचाया जायें। उन्होंने विभागवार लाभान्वितों की संख्या में अधिकारियों को विषेष रूप से अल्पसंख्यक समुदाय पर ध्यान केन्द्रित करने के निर्देष दिए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग भी अपने स्तर पर नियमित रूप से समीक्षा करते रहें।

       इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ विष्नोई ने विभिन्न विभागों के 15 सूत्री कार्यक्रम के अन्तर्गत लक्ष्य तथा उपलब्धि की बिन्दुवार समीक्षा की। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा के दौरान अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों में इसी समुदाय की कार्यकर्ता तथा सहयोगिनी नियुक्त की हिदायत दी। साथ ही साथिन की नियुक्तियों में अल्पसंख्यक समुदाय की निर्धारित संख्या पूरी नहीं होने पर इस वर्ग की महिलाओं को नियुक्त करने को कहा। साथ ही रिक्त पदो ंके लिए विज्ञप्ति निकालकर भर्ती करने तथा इससे पूर्व व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देष दिए। उन्होंने अल्पसंख्यक समुदाय बाहुल्य क्षेत्रों में स्थित आंगनवाडी केन्द्रों की नियमित माॅनिटरिंग करने तथा कुपोषण के षिकार बच्चों तथा किषोरियों को नियमित रूप से लाभान्वित करने के निर्देष दिए।

       इसी तरह षिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ने अल्पसंख्यक वर्ग की प्री मैट्रिक तथा मैट्रिक छात्रवृतियों की नियमित माॅनिटरिंग करने तथा वंचित वर्ग के छात्रों को छात्रवृति से लाभान्वित करने की हिदायत दी। उन्होंने यह सुनिष्चित करने को कहा कि सभी पात्र बच्चों को हर हाल में अल्पसंख्यक छात्रवृति मिलनी चाहिए। साथ ही मिड-डे-मील से वंचित सभी मदरसों को भी इस योजना से जोडकर अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों को लाभान्वित करने के निर्देष दिए।

       इस दौरान विष्नोई ने अल्पसंख्यक समुदाय के पात्र छात्रों को षिक्षा ऋण दिलाने के लिए विषेष षिविर आयोजित करने के निर्देष दिए। उन्होंने जिले में तकनीकी तथा व्यवसायिक संस्थानों में इच्छुक छात्रों के लिए षिक्षा ऋण हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार करने एवं इससे उन्हें लाभान्वित करने के लिए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को सभी संस्थानों से सम्पर्क कर वहां कैम्प करने के निर्देष दिए।

       इस दौरान जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने अवगत करवाया गया कि पन्द्रह सूत्री कार्यक्रम की गत त्रैमास के दौरान न्यूनतम प्रगति वाले विभागों को अपने निर्धारित लक्ष्यों की उपलब्धि के लिए तेजी से कार्य करना चाहिए। उन्होंने प्रधानमंत्री सम विकास योजना के अन्तर्गत सभी ब्लाॅकों के प्रस्ताव बनाकर जनप्रतिनिधियांे को अवगत कराने को कहा। इससे पूर्व मुख्य आयोजना अधिकारी डाॅ. बी.एल.मीणा ने जिले में अल्पसंख्यक कल्याण के 15 सूत्री कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के कार्यक्रमों तथा योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वारा जिला अल्पसंख्यक अधिकारी उम्मेदसिंह भाटी को बैठक में निर्देष दिए है कि आगामी त्रैमासिक बैठक में पूर्व बैठक की प्रगति के साथ सूचना तैयार की जावें।

       मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाष द्वारा बैठक में मौजूद अधिकारियों से अनुरोध किया गया कि वे मासिक प्रगति के संबंध में भिजवाई जाने वाली रिपोर्ट हर माह की 5 तारीख तक आवष्यक रुप से हार्ड काॅपी व साॅफ्टकाॅपी भिजवाई जावें। बैठक के दौरान जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, श्रीमती उषा राठौड, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाष, मुख्य आयोजना अधिकारी डाॅ.बी.एल.मीणा सहित विभिन्न विभाागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थें।

----000----

जिला स्तरीय जन सुनवाई कल

         जैसलमेर 11 जून। प्रषासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग के निर्देषानुसार जिले में आमजन की परिवेदनाओं के निस्तारण एवं समाधान को लेकर जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान एवं जन सुनवाई 13 जून, गुरूवार को प्रातः 11 बजे जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में की जायेगी।

         अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ विष्नोई ने बताया कि जनसुनवाई के दौरान जिले के जनप्रतिनिधियों के अलावा समस्त विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद रहेगें। इस दौरान लोगों की समस्याआंे का हाथों-हाथ निस्तारण किया जायेगा।

----000----

सतर्कता समिति की बैठक कल

       जैसलमेर, 11 जून। जिला जन अभाव अभियोग निरारकण एवं सतर्कता समिति की मासिक बैठक जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में गुरूवार, 13 जून को प्रातः 11 बजे जन सुनवाई के बाद कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है।

       अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ विष्नोई ने इस संबंध में निर्देष दिए कि परिवादी जन अभाव अभियोग निराकरण के लिए अपना पूर्ण पता एवं मोबाईल नम्बर अकिंत करते हुए प्रार्थना-पत्र/परिवाद प्रस्तुत करना चाहें तो जिला कलक्टर एवं अध्यक्ष, जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति जैसलमेर के नाम संबोधित करते हुए कार्यालय जिला कलक्टर जैसलमेर को प्रस्तुत कर सकते है अथवा डाक से भी प्रेषित कर सकते है।

----000----

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के संबंध में बैठक कल

       जैसलमेर, 11 जून। ’’अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 2019 के आयोजन के लिए 13 जून, गुरूवार को प्रातः 12ः30  बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन रखा गया है।

       उपनिदेषक, आयुर्वेद विभाग सदस्य सचिव एवं नोडल अधिकारी जिला योग समिति, जैसलमेर ने इससे संबंधित सभी विभागीय अधिकारियों एवं अन्य पदाधिकारीगण को इस बाबत अब तक की गई प्रगति रिपोर्ट एवं की जाने वाली तैयारियों व व्यवस्थाओं की सूचना सहित आवष्यक रुप से नियत समय पर उपस्थित होने के लिए आग्रह किया गया है।

---000---

प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना के तहत 3285 फार्म प्राप्त

       जैसलमेर, 11 जून। प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना (पी.एम.एम.वी.वाई) को केन्द्र सरकार के द्वारा 1-जनवरी 2017 से सभी राज्यों में शुरू की गई है। इस योजना के तहत 1-जनवरी 2017 के बाद पहले जीवित बच्चे के जन्म के लिए गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं को 5000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रोत्साहन राषि के रूप में प्रदान की जा रही है। मजदुरी के नुकसान के लिए आंषिक मुआवजे के रूप में नगद प्रोत्साहन प्रदान करना, प्रथम जीवित बच्चे के प्रसव पूर्व एवं पष्चात् महिला को प्रयाप्त आराम के अवसर उपलब्ध करवाना, गर्भवती एवं धात्री माताओं के स्वास्थ्य एवं पोषण में सुधार हेतुु नगद प्रोत्साहन राषि प्रदान करना एवं गर्भवती एवं धात्री माताओं के स्वास्थ्य एव पोषण हेतु अनुकूल वातावरण के निर्माण में योगदान करना जिससे जन्म लेने वाले प्रथम बच्चे स्वस्थ एवं सुपोषित हो।

       महिला एवं बाल विकास विभाग ब्लाॅक जैसलमेर के बाल विकास परियोजना अधिकारी हनुमान प्रसाद गौतम ने बताया कि इस योजना के तहत जैसलमेर ब्लाॅक में अब तक आंगनवाडी कार्यकर्ताओं के माध्यम से कुल लाभार्थियों के 3285 फार्म प्राप्त हुए है जिनमें राषि 49,94.000 रूपये का भुगतान सीधा लाभार्थियों के खाते मे दिया जाकर उन्हे योजना से लाभान्वित किया गया।

       बाल विकास परियोजना अधिकारी द्वारा यह भी बताया गया कि प्रत्येक आंगनवाडी कार्यकर्ता इस योजना को घर-घर जाकर एवं सामुदायिक कार्यक्रमों के माध्यम से भी समाज के विभिन्न वर्गों तक पहुँचा रही है। यदि इस योजना के अन्तर्गत किसी भी क्षेत्र में कोई लाभार्थी वंचित रह गया हो तो वह अपना आवेदन मय संबंधित कागजात नजदीकी आंगनबाडी कार्यकर्ता के माध्यम से भरवाकर बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय में जमा करवा सकते है।

---000---

सोमवार, 10 जून 2019

बाडमेर दस फीसदी परिणाम से नाराज महाबार स्कूल और तालाबंदी की ग्रामीणों ने

बाडमेर दस फीसदी परिणाम से नाराज महाबार स्कूल और तालाबंदी की ग्रामीणों ने

चंद दिनों पहले आये माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर के दशवी के परिणामो के बाद बाड़मेर के निकटवर्ती महाबार गाँव के लोगो मे जबरदस्त आक्रोश है। यह आक्रोश यहाँ के उच्च माध्यमिक विद्यालय के उच्च कक्षा के अध्यापकों के खिलाफ है। इसी आक्रोश के चलते सोमवार की रोज से विद्यालय की तालाबंदी कर ग्रामीणों ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। एक रिपोर्ट
बाड़मेर जिला मुख्यालय से महज तीन किलोमीटर दूर स्थित महाबार ग्राम के बाशिंदों ने यहाँ के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ हल्ला बोल दिया है और सोमवार से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए है। दरअसल इस साल इस विद्यालय में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की कक्षा दस में 50 बच्चे बैठे थे जिसमें से महज 6 बच्चे ही पास हो पाए हैं। पास 6 बच्चे बाई ग्रेस पास हुए है। ग्रामीणों ने विद्यालय के ताला लगाकर अपना विरोध शुरू कर दिया है। ग्रामीणों के मुताबित बीते 3 साल से विद्यालय का शैक्षणिक स्तर गिर रहा है ऐसे में जरूरी है सख्त कदम उठाना।
एक तरफ जहां महज 10 फीसदी परीक्षा परिणाम आने के बाद विद्यालय प्रबंधन शिक्षा विभाग के सवालों के घेरे में है वही दूसरी तरफ अब ग्रामीणों के हल्ला बोल के बाद अब विधालय प्रबंधन के साथ साथ शिक्षा विभाग पर भी दबाव बढ़ गया है। शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों ने सोमवार को ही अपना प्रतिनिधि मंडल ग्रामीणों के बीच भेजा। यह मंडल ग्रामीणों की मांग को उच्च अधिकारियों के सामने रखेगा।
एक तरफ जहां हर घर शिक्षा की बात सरकार बुलंद करती है वही दूसरी तरफ बच्चो के बोर्ड परीक्षा की कसौटी में नकारा साबित होने से साफ है कि विद्यालय प्रबंधन की तरफ से बहुत कुछ साल भर ऐसा रहा जोकि बच्चो के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाला था। अब देखने वाली बात यह है कि महाबार के ग्रामीणों की मांग पर शिक्षा विभाग क्या कदम उठाता है।

बाड़मेर में गौ सेवा समिति ने निकाली अनूठी शवयात्रा, हर कोई देखता रह गया इस अंतिम यात्रा को

बाड़मेर में गौ सेवा समिति ने निकाली अनूठी शवयात्रा, हर कोई देखता रह गया इस अंतिम यात्रा को

किसी बात का विरोध करने का अधिकार हर किसी को है लेकिन विरोध करने के कई बार अनूठे तरीके हर किसी को हैरानी में डाल देता है। ऐसा ही कुछ नजर आया बाड़मेर जिला मुख्यालय पर जब साधुओं ने गाय के कंकाल की शवयात्रा निकाली। इस शव यात्रा को जिसने भी देखी वह हैरान नजर आया।

बाड़मेर जिला मुख्यालय पर बीते 3 दिन से चल रहे साधुओं के धरने के बाद विरोध का वह अनूठा नजारा देखने को मिला जो संभवतः देश मे आज तलक कभी नजर नही आया। साधुओं ने गाय के कंकाल की शव यात्रा निकाली। यह शव यात्रा 2 किलोमीटर का सफर तय कर कलक्ट्रेट पहुँची जहाँ साधुओं का गुस्सा फूट पड़ा। दरअसल रेगिस्तानी जिले बाड़मेर में भीषण अकाल के चलते पिछले कई दिनों से भूख और प्यास से गौवंश दम तोड़ रहा है। बिगड़ते हालात को लेकर राजस्थान गौ सेवा समिति के बैनर तले साधु-संतों व गौभक्तों ने तीन दिन पहले अपना धरना शुरू किया था।धरना 3 दिन से जारी हैं और सोमवार को यह धरना इस अनूठी शवयात्रा के रूप में तब्दील हो गया।राजस्थान गौ सेवा समिति के प्रेरणा तथा महंत रघुनाथ भारती के अनुसार मारवाड़ में वर्तमान में भयंकर अकाल की स्थिति है। अकाल के चलते गौवंश की हालत खराब है। वहीं आए दिन दर्जनों गौवंश दम तोड़ रहे है। आलम यह है कि पानी और चारे की व्यवस्था ना होने की वजह से अब तक हजारों की तादाद में गौवंश दम तोड़ चुका है। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार की नजर में भले ही लघु सीमांत कृषकों का गौवंश ही अकाल पीड़ित की श्रेणी में आता हो, परन्तु जमीनी हकीकत यह है कि पूरे जिले भर में भयंकर अकाल हैं। उन्होंने कहा कि 2015 में केंद्र की मोदी सरकार ने गौशाला में अनुदान को लेकर ऐसे नियम बना दिए जिसके चलते आज हमारा गोवंश खतरे में है। 

कलक्ट्रेट से शुरू हुई यह शवयात्रा अहिँसा सर्किल होते हुए जिला कलक्टर कार्यालय के आगे पहुँची।इस अनूठी शवयात्रा के बाद मुख्यमंत्री के नाम बाड़मेर अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा है। ज्ञापन के बाद पत्रकारों के सामने जिला प्रशासन का पक्ष रखते हुए अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार ने कहा कि जिले भर में 518 चारा डिपो स्वीकृत है जिसमे से 412 संचालित है। 248 पशुशीविर संचालित किए जा रहे है । उन्होंने बताया कि धरने पर बैठे लोगों की मांग को राज्य सरकार स्तर की है और बात को सरकार के सामने रखा जाएगा।

गो के लिए अलग पैकेज की मांग के साथ लघु सीमांत की किसानों की श्रेणियों को खत्म करने की मांग पर अड़े साधु संतों का सोमवार का प्रदर्शन जहाँ हर किसी को हैरत में डालने वाला रहा वही अब देखने वाली बात यह है कि सरकार इनको लेकर क्या कदम उठाती है।

बाडमेर ढाई सौ से अधिक पशु शिविरों में 35 हजार पशुओं का सरंक्षण, केंद्र सरकार द्वारा लागू लघु सीमांत कृषक नियम बाधा बने शिविर खुलने में

बाडमेर ढाई सौ से अधिक पशु शिविरों में 35 हजार पशुओं का सरंक्षण,

केंद्र सरकार द्वारा लागू लघु सीमांत कृषक नियम बाधा बने शिविर खुलने में
वसुंधरा राजे ने पांच साल के कार्यकाल में एक भी पशु शिविर नहीं खोला



पश्चिमी राजस्थान के सरहदी जिले बाडमेर में गो वंश के सरंक्षण को लेकर बड़ा हल्ला मचा रहा है।।साधु संत सड़को पे उतर आए।।गोवंश पे राजनीति की जा रही है।।बाडमेर जिले में जिला प्रशासन ने त्वरित गति से  आपदाग्रस्त गांवो में तीन सौ बाईस पशु शिविर स्वीकृत किये जिनमे 248 पशु शिविर आज संचालित ही रहे है।।इन शिविरों में करीब चालीस हजार गई वंश सरंक्षित हो रहा है।।इन शिविरों की जिला प्रशासन की विभिन टीमें नियमित निरीक्षण कर रही जिसमे चारे की मात्रा और गुणवत्ता प्रमुखता से जांची जा रही है।।लापरवाही बरतने वाले कुछ सरकारी कारिंदे निलंबित भी हुए।।पशु शिविरों के अलावा पचास पंजीबद्ध गो शालाओं में करीब छतीस सौ चार पशुओं के सरंक्षण के लिए नियमित अनुदान दिया जा रहा है।।जिला प्रशासन ने आपदाग्रस्त गांवो में 518 चारा डिपो स्वीकृत किये जिनमे 412 डिपो सुचारू संचालित हो रहे है।।जिला प्रशासन द्वारा 883 नॉन कमीशन्ड गांवो में टेंकरो के जरिये पेयजल सप्लाई कर आमजन को राहत देने का पूरा प्रयास किया जा रहा है।।

जिला प्रशासन द्वारा राज्य सरकार के निर्देशानुसार गो वंश सरंक्षण के हर सम्भव प्रयास किये जा रहे है इन प्रयासो को अनदेखा नही किया जा सकता।ग्राम पंचायतों से पशु शिविर खोलने के जितने प्रस्ताव जिला प्रशास
न को मिले उन सब मे पशु शिविर खोल दिये ।जिन गांवो से प्रस्ताव आ रहे है उनमें भी प्राथमिकता से खोले जा रहे। ।

केंद्र सरकार का अड़ंगा 

पूर्व में पशु शिविर खोलने के लिए पशु का आवारा होने काफी था ।मगर केंद्र  सरकार ने आपदा प्रबंध नियमो में संशोधन कर पशु शिविर सीमांत  लघु कृषकों की अनिवार्यता लागू कर दी जिसके कारण पशु शिविर खोलने में दिक्कतें आ रही है जबकि पूर्व में शिविर पटवारी,ग्राम सेवक की रिपोर्ट पर खोले जाते।।इस बार आपदा प्रबंध नियमो के तहत सहकारी समिति,ग्राम पंचायत ही शिविर संचालन के लिए योग्य माने गए।।जबकि पूर्व में स्वयं सेवी संस्थाओं ने सफलतापूर्वक शिविर संचालित किए।

भाजपा राज में एक भी शिविर नही खोला, अब राजनीति कर रहे

पशु शिविरों को लेकर क्षेत्र में राजनीति शुरू हो गई।। कांग्रेस के युवा नेता रिड़मल सिंह दांता ने बताया कि भाजपा के पांच साल के शासन काल मे लगातार अकाल पड़े।।गांवो को आपदाग्रस्त भी घोषित किये।मगर पांच साल में एक भी पशु शिविर या चारा डिपो नही खोला गया।।अब जबकि कांग्रेस सरकार ने शिविर खोल दिये और खुल भी रहे है।पर भाजपा और उनके समर्थित लोग अनावश्यके राजनीति कर रहे है।।केंद्र सरकार ने आपदा प्रबंध का बजट रोक रखा था।।केंद्र सरकार के नए नियमो के कारन पशु शिविर खोलने में प्रशासन को समस्या आ रही है।।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने बताया कि अकालग्रस्त गांवो में पशु शिविर संचालित हो रहे है।इनकी नियमित मोनिटरिंग की जा रही है। चारे की उपलब्धता के साथ गुणवत्ता भी परखी जा रही है।जिन गांवो से शिविर खोलने के प्रस्ताव आये उनमें खोल दिये।।जंहा से प्रस्ताव आ रहे है उनमें भी खोलने की प्रक्रिया हाथों हाथ पूर्ण कर स्वीकृतियां जा की जा रही है। जिले में चार सौ से अधिक चारा डिपो संचालित हो रहे है। पेयजल समस्या से ग्रस्त गांवो में टेंकरो से पानी पहुंच रहा है।

* जैसलमेर 02 मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार, चोरी की मोटरसाइकिल बरामद*



*पुलिस थाना मोहनगढ़ द्वारा मोटरसाइकल चोरी का पर्दाफाश*

* जैसलमेर 02 मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार,  चोरी की मोटरसाइकिल बरामद*


वाक्या इस प्रकार है कि दिनांक 07.06.2019 को प्रार्थी सबीरखा पुत्र अभूखा जाति मुसलमान उम्र 38 वर्ष निवासी 33 जेजेडब्ल्यु मोहनगढ पुलिस थाना श्री मोहनगढ जिला जैसलमेर ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आश्य की पैश की कि मेरी हिरो स्पलेण्डर प्लस मोटरसाईकिल बरंग काला रजि0 नं0 आरजे 15 एसएफ 2433 जिसको दिनांक 06.06.2019 को मेरे मोहनगढ आबादी में आये मकान के पास  बबूल के पेड के नीच खडी कर वक्त करीबन 01.00 पीएम पर मै जैसलमेर गया था तथा उसी दिन वक्त करीबन 04.00 पीएम पर वापिस आया तो मेरी उक्त मोटरसाईकिल गायब मिली, जिसकी मैने काफी तलाश की मगर कोई पता नहीं चल पाया, जिस पर पुलिस थाना मोहनगढ़ में प्रकरण दर्ज कर तफतीश हवाले सहीराम उ0नि0 के की गई।
*टीम द्वारा कार्यवाही*
उक्त घटना पर जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर किरन कंग के आदेशानुसार थानाधिकारी पुलिस थाना मोहनगढ़ अमरसिंह रत्नू नि0पु0 के निर्देशन में सहीराम उ0नि0 मय टीम बनवारीलाल हैड कानि0 , कानि सत्यवीर सिंह, चन्द्रवीर सिंह, झण्डाराम, शम्भूसिंह व शंकरलाल  द्वारा तत्परता दिखाते हुये प्रकरण में मोटरसाईकिल चोरी करने वाले आरोपीगणों रावलसिंह पुत्र करणसिंह, जाति राजपूत, उम्र 18 वर्ष 06 माह, पैशा मजदूरी, निवासी भेरवा, पुलिस थाना लाठी, जिला जैसलमेर व गिरधरसिंह पुत्र हाथीसिंह, जाति राजपूत, उम्र 30 साल, पैशा मजदूरी, निवासी भेरवा, पुलिस थाना लाठी, जिला जैसलमेर का पता लगाकर अभियुक्तगणों के कब्जा से प्रकरण में चोरी गई मोटरसाईकिल नं0 आरजे 15 एसएफ 2433 बरामद कर कब्जा पुलिस ली गई व उपरोक्त अभियुकतगणों की निशादेही में उसके अलावा अन्य जगहों से चोरी की गई दे बिना नम्बरी मोटरसाईकिलें जिनको हस्बदफा  जब्त कर कब्जा पुलिस ली गई। तथा उपरोक्त दोनों अभियुक्तगणों को माननीय न्यायालय में पैश कर 02 योम पीसी पर लिया हुआ है जिनसे गहन पूछताछ जारी है। जिनसे पूछताछ में अन्य चोरियों से पर्दाफाश होने के आसार है।

बाड़मेर जैसलमेर नगर परिषद् वार्डो का परिसीमन ,जैसलमेर में दस तो बारमेर में पंद्रह वार्ड बढ़े

बाड़मेर  जैसलमेर नगर परिषद् वार्डो का परिसीमन ,जैसलमेर में दस तो बारमेर में पंद्रह वार्ड बढ़े 
nagar parishad chunav के लिए इमेज परिणाम
बाड़मेर नवम्बर माह में शहर की सरकार के लिए होने वाले नगर परिषद चुनावो के लिए राज्य सरकार ने आज वार्डो के पुनर्गठन का नोटिफिकेशन जारी कर दिया ,आदेशानुसार बारमेर में वर्त्तमान ४० वार्डों के स्थान पर पचपन वार्ड होंगे तो जैसलमेर में पेंतीस की जगह पेंतालिस वार्ड होंगे व्ही पोकरण में बीस वार्डो की जगह पच्चीस वार्ड होंगे , बालोतरा में पेंतीस की जगह पेंतालिस वार्ड होंगे 

कठुआ गैंगरेप-हत्या केसः 3 दोषियों को उम्रकैद, तीन को 5 साल की सजा*

कठुआ गैंगरेप-हत्या केसः 3 दोषियों को उम्रकैद, तीन को 5 साल की सजा*


नईदिल्ली/  जम्मू कश्मीर के कठुआ में आठ साल की बच्ची के साथ गैंगरेप और उसकी हत्या के मामले में पठानकोट कोर्ट ने दोषियों की सजा का एलान कर दिया है। तीन दोषियों सांझीराम, प्रवेश कुमार और दीपक खजूरिया को कोर्ट ने उम्रकैद और तीन दोषियों आनंद दत्ता, तिलकराज और एक विशेष पुलिस अधिकारी सुरेंद्र वर्मा को 5 साल की सजा और एक लाख का जुर्माने का एलान किया गया है।
इस मामले में एक ग्राम प्रधान समेत आठ आरोपी थे, जबकि किशोर आरोपी के खिलाफ मुकदमा अभी शुरू नहीं हुआ है। इससे पहले 7 आरोपियों के खिलाफ आज पठानकोट कोर्ट ने फैसला सुनाया है जिसमें में 6 को दोषी करार दिया है। कोर्ट ने आरोपी ग्राम प्रधान सांझी राम के बेटे विशाल को बरी कर दिया है।
वकीलों ने बताया कि जिस जगह अपराध हुआ, उस मंदिर की देखभाल करने वाले सांझीराम, विशेष पुलिस अधिकारी दीपक खजूरिया और आम नागरिक प्रवेश कुमार को रणबीर दंड संहिता की आपराधिक षड्यंत्र, हत्या, सामूहिक बलात्कार और सबूत नष्ट करने संबंधी धाराओं के तहत दोषी ठहराया गया। दो पुलिस अधिकारियों - उपनिरीक्षक आनंद दत्ता और हेड कॉन्स्टेबल तिलकराज- और एक विशेष पुलिस अधिकारी सुरेंद्र वर्मा को सबूत नष्ट करने का दोषी करार दिया गया है। अदालत में मृतका के परिवार का प्रतिनिधित्व करने वाले फारूकी खान ने बताया कि मुख्य आरोपी सांझीराम के बेटे और सातवें आरोपी विशाल को ‘संदेह का लाभ’ देते हुए बरी कर दिया गया है।मामले की अभियोजन टीम में जे के चोपड़ा, एस एस बसरा और हरमिंदर सिंह शामिल हैं। उन्होंने एक बयान में कहा कि वे फैसले का अध्ययन करेंगे और बरी किए गए सातवें आरोपी के खिलाफ अपील कर सकते हैं। बयान में कहा गया है, ‘हमने हत्या और गैंगरेप के तीन दोषियों के खिलाफ मृत्युदंड की मांग की है।