मंगलवार, 11 जून 2019

बाड़मेर। गाजे बाजे के साथ निकली भगवान महेश की शोभायात्रा

 
बाड़मेर। गाजे बाजे के साथ निकली भगवान महेश की शोभायात्रा
-भगवान श्री महेश नवमी महोत्सव के तहत निकाली शोभायात्रा

बाड़मेर। श्री माहेश्वरी पंचायत संस्थान बाड़मेर के तत्वावधान में महेश नवमी के पावन पर्व पर स्थानीय माहेश्वरी भवन से समाज द्वारा प्रातः नौ बजे भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा में भगवान शिव की प्रतिमा के साथ शिव पार्वती, राम दरबार, शिव पूजा, शिव परिवार की झांकियां कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रही।
श्री माहेश्वरी पंचायत संस्थान के अध्यक्ष ओमप्रकाश मेहता ने बताया कि समाज के गणमान्य पुरूष, महिलाएं व बालक-बालिकाओं समेत सैकड़ों की संख्या में सब ने भाग लिया। ढोल नगाड़े व गाजे बाजे के साथ निकली शोभायात्रा में सैकड़ों महिलाओं ने सज धजकर मंगल कलश धारण किया। शहर के विभिन्न गली मार्गों से निकली शोभायात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। महिलाओं व बालक बालिकाओं में उत्साह चमर सीमा पर था। बैंड बाजे व ढोल नगाड़े के साथ मार्ग में जगह-जगह नृत्य किया गया। स्वच्छ भारत अभियान का संदेश देते हुए युवा संगठन ने सभी झांकियों के पीछे कचरा पात्र लगाकर एक प्रशंसनीय कदम उठाया। शहर के गाधी चैक, स्टेशन रोड, हायर सैकण्डरी स्कूल होते हुए शोभायात्रा माहेश्वरी भवन पहुंची। भगवान शिव की आरती व प्रसाद के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें