बुधवार, 12 जून 2019

जैसलमेर पुलिस थाना नोख द्वारा अवैध बजरी से भरा एक डम्‍पर जब्‍त एक गिरफ्तार’

जैसलमेर पुलिस थाना नोख द्वारा अवैध बजरी से भरा एक डम्‍पर जब्‍त एक गिरफ्तार’



जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डॉ  किरन कंग के आदेशानुसार अवैध खनन के विरुद्व चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 12.06.2019 को पुलिस थाना नोख से  थानाधिकारी हनुमानाराम मय जाप्ता द्वारा अवैध खनन व परिवहन की रोकथाम की कार्यवाही करते हुए दौराने नाकाबंदी के सरहद तालरिया में नाकाबंदी शुरू की दौराने नाकाबंदी एक डम्पर गाडी नम्बर आर जे 15 जीए 5244 जो नोख रोड की तरफ से आया। जिसको रूकवाकर कर चैक किया तो  डम्‍पर में बजरी भरी हुई पाई गई । चालक के पास उक्त डम्पर मे भरी बंजरी को परिवहन करने के खनिज विभाग का रोयल्टी रसीदए ई रवाना होना नही पाया गया। माननीय उच्च न्यायालय के आदेशानुसार बजरी के खनन व निर्गमन कार्य बंद है। इसके बावजूद चालक भोमाराम द्वारा खनिज बजरी को चुराकर अवैध खनन व परिवहन करना पाया गया।  चालक भोमाराम पुत्र कस्तूराराम भील निवासी ख़िरवा पुलिस थाना बाप जिला जोधपुर को गिरफ्तार कर वाहन डम्‍पर बजरी से भरे हुए को जब्‍त कर एमएमआरडी एक्‍ट व आईपीसी की धाराआें के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु की गई। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अवैध खनन के विरुद्व अभियान जारी रहेगा।






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें