बुधवार, 12 जून 2019

बाडमेर *सीमा सुरक्षा बल ने एक हजार पौधे रोपे ,पर्यावरण सरंक्षण की मुहिम का आगाज़

बाडमेर *सीमा सुरक्षा बल ने एक हजार पौधे रोपे ,पर्यावरण सरंक्षण की मुहिम का आगाज़*


बाडमेर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) एवं लायंस क्लब के तत्वधान में बाड़मेर स्थित बटालियन के मुख्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया। बढ़ते प्रदूषण कारण पर्यावरण को हो रहे खतरनाक प्रभावों से निपटने के लिए बीएसएफ जवानों ने अधिकाधिक पौधे लगाने के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से पौधारोपण किया गया। इस मौके पर उपस्थित कमांडेड ऑफिसर श्याम कपूर ने बताया कि बीएसएफ मुख्यालय के साथ बॉर्डर और बाड़मेर शहर में लगभग 10 हजार पौधे लगाकर बाड़मेर को हर भरा बनायेगे। और पौधरौपण के साथ जवान का नाम भी लगवाएंगे जिससे समय-समय पर देखभाल कर सके। और जवान का स्थानांतरण होने पर यह कार्य उपस्थित जवान को सौपकर जाने की बात कही। उन्होंने बताया कि जुलाई में भी यह कार्यक्रम दो बार आयोजित किया जाएगा। बारिश का मौसम होने की वजह से पानी की आवश्यकता कम रहेगी और पौधा जल्द ही बड़ा होगा। जिससे राजस्थान का पश्छिमी क्षेत्र खुशहाल और हराभरा हो सके। इस मौके पर बीएसएफ कमाण्डेन्ट श्याम कपूर, एन के तिवारी के साथ के साथ बीएसएफ के सैकड़ो जवान और लॉयन्स क्लब के अध्यक्ष रमेश छाजेड़, सुबोध शर्मा, दिनेश लुनिया, शेखर जैन, बंशीधर, ललित छाजेड़ आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें