बुधवार, 12 जून 2019

बाड़मेर हत्या सहित कई अन्य मामलो फरार हार्डकोर अपराधी जेठाराम गिरफ्तार

 बाड़मेर धोरीमन्ना पुलिस टीम व स्पेषन टीम की बड़ी कामयाबी

बाड़मेर जिले के षीर्श टाॅप-10 वांछित अपराधियों में षामिल वांछित अपराधी जेठाराम को आबूरोड़ से किया दस्तयाब, अपराधी हत्या सहित कई अन्य मामलो  फरार हार्डकोर अपराधी जेठाराम गिरफ्तार 
            

बाड़मेर जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमती राषि डोगरा डूडी द्वारा द्वारा जिला बाड़मेर के षीर्श टाॅप-10 वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे विषेश अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा श्री रतनलाल भार्गव, वृताधिकारी, गुड़ामालानी श्री प्यारेलाल मीना के निर्देषन में श्री प्रदीप डांगा उपनिरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना धोरीमन्ना के नेतृत्व में पुलिस थाना धोरीमना की टीम व जिला हाजा की स्पेषल टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही कर वांछित अपराधी जेठाराम पुत्र भानाराम जाति जाट निवासी खांभराई पुलिस थाना सरवाना जिला जालोर को आबूरोड़ सिरोही से दस्तयाब किया गया। जिसको अग्रिम अन्वेशण हेतु स्पेषल टीम द्वारा थानाधिकारी पुलिस थाना बाड़मेर ग्रामीण को सुपुर्द किया गया। 
          अपराधी जेठाराम ने प्रारम्भिक पूछताछ के दौरान जिला बाड़मेर के पुलिस थाना बाड़मेर ग्रामीण के हत्या के प्रकरण, पुलिस थाना सिणधरी के एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण तथा पुलिस थाना सांचोर जिला जालोर के हत्या के प्रयास के प्रकरण में वांछित होना बताया है। अपराधी जेठाराम जिला हाजा के टाॅप 10 वांछित अपराधियों में षामिल है। 
उपरोक्त कार्यवाही में निम्नांकित पुलिसकर्मियों की सराहनीय भूमिका रहीः-
पुलिस थाना धोरीमन्ना की टीमः- 1. प्रदीप डांगा उपनिरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना धोरीमन्ना।
2. श्री वीरम खां कानि. नंबर 473 3. श्री पूनमचंद कानि. 863 4.श्री लाभूराम कानि. नंबर 526
जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय बाड़मेर की स्पेषल टीमः-
1.   श्री महिपालसिंह हैड कानि. 926 2. श्री महेषाराम कानि. नं. 77 3. श्री प्रेमाराम कानि. 586  4. श्री नरपत कुमार कानि. 459  5. श्री कानाराम कमाण्डो  6. श्री संदीप सिंह कमाण्डो 7. श्री भंवरलाल हैड कानि. एमटी


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें