बाड़मेर, विद्यार्थियांे एवं ग्रामीणांे ने उत्साह से देखी हथियार प्रदर्शनी
- सीमा सुरक्षा बल सेक्टर मुख्यालय मंे बुधवार को आयोजित होगा रक्तदान शिविर।
बाड़मेर, 23 जुलाई। कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य मंे मंगलवार को सीमा सुरक्षा बल की ओर से मैत्री वालीबाल प्रतियोगिता के आयोजन के साथ हथियारांे को प्रदर्शित किया गया। विद्यार्थियांे एवं ग्रामीणांे ने बड़े उत्साह से हथियारांे को देखने के साथ जवानांे से इनके बारे मंे विस्तार से जानकारी ली।
सीमा सुरक्षा बल की ओर से केलनोर सीमा चौकी पर आयोजित कार्यक्रम का पचासवीं बटालियन के कमांडेंड नरेश चतुर्वेदी ने फीता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान स्थानीय ग्रामीणांे एवं बीएसएफ के जवानांे के मध्य वालीबाल प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमंे सीमा सुरक्षा बल की टीम विजेता रहे। इसमंे बेस्ट समेसर सिविल टीम के मानाराम तथा बेस्ट डिफेन्डर सिविल टीम के दिनेश कुमार चयनित किए गए। इसके उपरांत विद्यार्थियांे एवं स्थानीय ग्रामीणांे ने हथियारांे की प्रदर्शनी को देखा। कार्यक्रम के अंत मंे मुख्य अतिथि कमांडेंट नरेश चतुर्वेदी ने विजेताआंे को पुरस्कार वितरित किए। कारगिल विजय दिवस समारोह के तहत बुधवार को सीमा चौकियांे पर कारगिल विजय पर बनी 7 मिनट की डाक्यूमेट्री प्रदर्शित करने के साथ बाड़मेर सेक्टर मुख्यालय मंे रक्तदान शिविर आयोजित होगा। इसमंे बीएसएफ की समस्त यूनिटस के अधिकारी एवं जवान रक्तदान करेंगे। इसी तरह 25 जुलाई को सरहदी इलाकांे के विद्यालयांे मंे ड्राइंग, पेंटिंग एवं गीत प्रतियोगिता का आयोजन होगा।
वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा के आवेदन की अंतिम तिथि 28 जुलाई
बाड़मेर, 23 जुलाई। वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2019 के तहत दस हजार वरिष्ठ नागरिकों को चयनित धार्मिक तीर्थस्थलों की यात्रा करवाई जाएगी।
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2019 के अन्तर्गत राज्य के पांच हजार वरिष्ठ नागरिकों को रेल मार्ग एवं शेष पांच हजार को हवाई जहाज से चयनित धार्मिक तीर्थस्थलों की यात्रा कराई जानी है। इसके लिए 28 जुलाई तक ीजजचरूध्ध्मकमअंेजींदण्तंरंेजींदण्हवअण्पदध्थ्वतउेध्भ्वउमण्ंेचग पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। प्राप्त आवेदनों में से वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के लिए यात्रियों का चयन लॉटरी के जरिए जिला स्तर पर गठित समिति करेगी। प्रत्येक स्थान की यात्रा के लिए प्राप्त आवेदनों में से उपलब्ध कोटे के अनुसार यात्रियों का चयन किया जाएगा। कोटे से अधिक आवेदन होने पर लॉटरी के जरिए चयन किया जाएगा। उनके मुताबिक कोटे के 100 प्रतिशत अतिरिक्त व्यक्तियों की प्रतीक्षा सूची भी बनाई जाएगी तथा चयनित यात्री के यात्रा पर नहीं जा पाने की स्थिति में प्रतीक्षा सूची में सम्मिलित व्यक्ति को यात्रा पर भेजा जा सकेगा।
आवेदन के लिए पात्रताः वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा के लिए आवेदक की उम्र 60 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए। वह राजस्थान का मूल निवासी हो, भामाशाह कार्डधारी हो, भामाशाह कार्ड आधारकार्ड से लिंक हो, आयकर दाता नहीं हो, पूर्व में योजना का लाभ नहीं लिया हो तथा शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ होना आवश्यक है। आवेदनकर्ता अपने साथ जीवनसाथी या अन्य सहायक में से एक को साथ ले जा सकेंगे।
पीसीपीएनडीटी की बैठक आज
बाड़मेर, 23 जुलाई। जिला सलाहकार समिति पीसीपीएनडीटी की बैठक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चौधारी की अध्यक्षता में 24 जुलाई को प्रातः 11 बजे आयोजित की जाएगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चौधरी ने बताया कि पीसीपीएनडीटी अधिनियम 1994 के अन्तर्गत गठित जिला सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन 24 जुलाई को प्रातः 11 बजे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में किया जाएगा।
लेबर वेलफेयर सेस राष्ट्र निर्माण के लिए आवश्यकः शर्मा
बाड़मेर, 23 जुलाई। श्रम कल्याण उपकर राष्ट्र निर्माण के लिए जमा करना जरूरी है। इसी राशि से कमठा मजदूरांे एवं अन्य निर्माण श्रमिकों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलता है। भवन एवं सनिर्माण कर्मकार टास्क फोर्स की मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश शर्मा ने यह बात कही।
अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने कहा कि भवन एवं अन्य सनिर्माण कर्मकार वेलफेयर एक्ट के तहत प्रत्येक निर्माण की समस्त लागत का एक फीसदी सेस के रूप में भवन तथा अन्य कर्मकार कल्याण मंडल में जमा कराना होता है। इसके सेस कलक्टर एवं असेसमेंट अफसर सरकार की ओर से नियुक्त है, वे यह सुनिश्चित करते है कि निजी एवं सरकारी क्षेत्र से समयबद्ध सेस जमा होता रहे। जिला परिषद बाड़मेर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने समस्त विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि समस्त निर्माण कार्यों से उपकर संग्रहन सुनिश्चित करे। श्रम विभाग के श्रम निरीक्षक रामचन्द्र गढ़वीर ने बताया कि श्रम विभाग श्रम कल्याण सेस संग्रहण में नोडल डिपार्टमेंट है। उन्हांेने कहा कि नगर परिषद आयुक्त सहित अन्य उपकर निर्धारण अधिकारियों को सेस संग्रहण की मासिक सूचना एवं ग्राम पंचायतों तथा नगरपरिषद की ओर से जारी भवन निर्माण एनओसी की सूची प्रतिमाह सहायक श्रम आयुक्त बालोतरा को भिजवाना सुनिश्चित करें श्रम निरीक्षक माधव गोस्वामी ने समस्त अधिकारियों को अवगत करवाया कि पिछले छः महीने से पूरे राजस्थान में शासन सचिव महोदय नवीन जैन के नेतृत्व में सेस कलेक्शन का ड्राइव चलाया गया। इसके तहत सहायक श्रम आयुक्त बालोतरा की ओर से 1200 से अधिक उपकर नोटिस जारी किए गए है। बैठक मंे विकास अधिकारी, अधिषासी अभियंता, श्रम निरीक्षक मूलाराम जाखड़ के साथ विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।