बाड़मेर खाकी की ख़ामोशी ने ली एक और बलि,छेड़छाड़ से परेशान युवती ने की आत्महत्या
@सबलसिंह भाटी
आम जन में विश्वास, अपराधियों में भय, लेकिन लगता है पुलिस का इकबाल कही खो गया है। खाकी के गैरजिम्मेदाराना रवैये ने एक बार फिर एक युवती की बलि ले ली।
बाड़मेर के रोहिड़ा पाड़ा में रहने वाली एक युवती छेड़छाड़ से परेशान हो कर न्याय व सुरक्षा की उम्मीद लिए पहले पुलिस के पास गई, लेकिन खाकी मनचलों पर कार्रवाही करने की बजाय खामोशी की लंबी चादर तले सो गई।
आखिरकार मनचलों की रोज राज छेड़छाड़ वाली जिलालत भरी जिंदगी से परेशान होकर युवती ने मौत को गले लगा लिया।
अगर खाकी वक़्त पर उचित कार्रवाही करती तो आज युवती बेवक़्त मौत को गले नही लगाती, अब भी इसी खाकी से उम्मीद है युवती को मौत को गले लगाने के लिए मजबूर करने वालों को सजा दिलावे व गैरजिम्मेदार ख़ाकी वर्दीधारीयों पर सख्त कार्रवाही करे ताकि युवती की आत्मा को शांति मिले।
@सबलसिंह भाटी
आम जन में विश्वास, अपराधियों में भय, लेकिन लगता है पुलिस का इकबाल कही खो गया है। खाकी के गैरजिम्मेदाराना रवैये ने एक बार फिर एक युवती की बलि ले ली।
बाड़मेर के रोहिड़ा पाड़ा में रहने वाली एक युवती छेड़छाड़ से परेशान हो कर न्याय व सुरक्षा की उम्मीद लिए पहले पुलिस के पास गई, लेकिन खाकी मनचलों पर कार्रवाही करने की बजाय खामोशी की लंबी चादर तले सो गई।
आखिरकार मनचलों की रोज राज छेड़छाड़ वाली जिलालत भरी जिंदगी से परेशान होकर युवती ने मौत को गले लगा लिया।
अगर खाकी वक़्त पर उचित कार्रवाही करती तो आज युवती बेवक़्त मौत को गले नही लगाती, अब भी इसी खाकी से उम्मीद है युवती को मौत को गले लगाने के लिए मजबूर करने वालों को सजा दिलावे व गैरजिम्मेदार ख़ाकी वर्दीधारीयों पर सख्त कार्रवाही करे ताकि युवती की आत्मा को शांति मिले।
Hello 🙏
जवाब देंहटाएं