*बाड़मेर फिर दो जनो ने आत्महत्या ,एक आत्मदाह के प्रयास में गंभीर झुलसा
बाड़मेर बना आत्महत्याओं हब ,मंगलवार को जिले में अलग अलग स्थानों पर तीन जनो ने आत्महत्या के प्रयास किये जिनमे दो की मौत हो गई व्ही एक आत्मदाह के प्रयास में गंभीर झुलस गया जिसे जोधपुर रेफर किया। बायतू थाना क्षेत्र के मालियों की ढाणी नोसर की घटना,बुजुर्ग ने पेड़ पर फांसी लगा कर की आत्महत्या,
आत्महत्या के कारणों नही हुआ खुलासा,बुजुर्ग बताया जा रहा सरणू निवासी,बायतू पुलिस पहुँची मौके पर.इसी तरह समदड़ी मे युवक ने पेट्रोल उड़ेलकर किया आत्मदाह का प्रयास ,गंभीर घायल युवक को लाए CHC, प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने किया जोधपुर रैफर, गृह क्लेश बताया जा रहा आत्मदाह का कारण ।इधर चौहटन थाना क्षेत्र के आंटिया गॉव की घटना चौहटन पुलिस पहुची मौके पर ,म़तक का शव निकालकर लाये चौहटन सीएचसी ,पांचाराम पुत्र जुगताराम भील निवासी आंटिया ने दी जान ,आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया
बाड़मेर बना आत्महत्याओं हब ,मंगलवार को जिले में अलग अलग स्थानों पर तीन जनो ने आत्महत्या के प्रयास किये जिनमे दो की मौत हो गई व्ही एक आत्मदाह के प्रयास में गंभीर झुलस गया जिसे जोधपुर रेफर किया। बायतू थाना क्षेत्र के मालियों की ढाणी नोसर की घटना,बुजुर्ग ने पेड़ पर फांसी लगा कर की आत्महत्या,
आत्महत्या के कारणों नही हुआ खुलासा,बुजुर्ग बताया जा रहा सरणू निवासी,बायतू पुलिस पहुँची मौके पर.इसी तरह समदड़ी मे युवक ने पेट्रोल उड़ेलकर किया आत्मदाह का प्रयास ,गंभीर घायल युवक को लाए CHC, प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने किया जोधपुर रैफर, गृह क्लेश बताया जा रहा आत्मदाह का कारण ।इधर चौहटन थाना क्षेत्र के आंटिया गॉव की घटना चौहटन पुलिस पहुची मौके पर ,म़तक का शव निकालकर लाये चौहटन सीएचसी ,पांचाराम पुत्र जुगताराम भील निवासी आंटिया ने दी जान ,आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें