बाड़मेर 13 ग्राम अवैध स्मैक (मार्फिन) के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
बाड़मेर षिवराज मीना जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे विषेष अभियान के तहत वृत्ताधिकारी गुड़ामालानी श्री प्यारेलाल मीना के निर्देषन में धोरीमन्ना थानाधिकारी श्री प्रदीप डांगा उप निरीक्षक मय जाब्ता की टीम द्वारा सरहद धोरीमन्ना में हनुमानराम पुत्र सुजानाराम जाति विष्नोई, उम्र 29 साल, निवासी षिवमंदिर, नेडीनाडी धोरीमन्ना के कब्जा से 13 ग्राम अवैध स्मैक (मार्फिन) बरामद कर मुलजिम हनुमानराम को गिरफ्तार किया गया। दौरान पूछताछ मुलजिम हनुमानराम द्वारा उक्त स्मैक रामाराम उर्फ रमेष कुमार पुत्र हरचंदराम जाति विष्नोई, निवासी दांता पुलिस थाना सांचोर जिला जालोर से खरीद कर लाना बताया। उपरोक्त कार्यवाही पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना धोरीमन्ना पर एनडपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते चार गिरफ्तार
श्री दुर्गसिंह हैड कानि. पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतला पर रेल्वे पार्सल वाली गली के सामने सार्वजनिक स्थान पर मुलजिमान संदीप, सुनिल, गुलाम मुस्तफा व मूलचंद द्वारा सार्वजनिक स्थाना पर ताष के पतो पर रूपये का दाव लगाकर जुआ खेलकर एक को लाभ व दुसरे का हानि पहुंचाते हुए को दस्तयाब कर उसके कब्जे से जुआ राषि के 7300 रूपये व ताष के पते जब्त कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर पर जुआ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने मे सफलता प्राप्त की गई।
वांछित मुलजिम गिरफ्तार करने में सफलता
आज दिनांक 22.07.2019 को थानाधिकारी पुलिस थाना नागाणा मय जाब्ता द्वारा प्रकरण संख्या 67/2018 धारा 8/15, 29 एनडीपीएस एक्ट पुलिस थाना नागाणा में वांछित मुलजिम जगदीष पुत्र नरसिंगाराम जाति जाट उम्र 30 साल निवासी मुढों की ढाणी पुलिस थाना नागाणा जिला बाड़मेर को सरहद मुढों की ढाणी से गिरफ्तार कर पेष अदालत कर पीसी रिमाण्ड प्राप्त किया गया हैं।
बाड़मेर षिवराज मीना जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे विषेष अभियान के तहत वृत्ताधिकारी गुड़ामालानी श्री प्यारेलाल मीना के निर्देषन में धोरीमन्ना थानाधिकारी श्री प्रदीप डांगा उप निरीक्षक मय जाब्ता की टीम द्वारा सरहद धोरीमन्ना में हनुमानराम पुत्र सुजानाराम जाति विष्नोई, उम्र 29 साल, निवासी षिवमंदिर, नेडीनाडी धोरीमन्ना के कब्जा से 13 ग्राम अवैध स्मैक (मार्फिन) बरामद कर मुलजिम हनुमानराम को गिरफ्तार किया गया। दौरान पूछताछ मुलजिम हनुमानराम द्वारा उक्त स्मैक रामाराम उर्फ रमेष कुमार पुत्र हरचंदराम जाति विष्नोई, निवासी दांता पुलिस थाना सांचोर जिला जालोर से खरीद कर लाना बताया। उपरोक्त कार्यवाही पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना धोरीमन्ना पर एनडपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते चार गिरफ्तार
श्री दुर्गसिंह हैड कानि. पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतला पर रेल्वे पार्सल वाली गली के सामने सार्वजनिक स्थान पर मुलजिमान संदीप, सुनिल, गुलाम मुस्तफा व मूलचंद द्वारा सार्वजनिक स्थाना पर ताष के पतो पर रूपये का दाव लगाकर जुआ खेलकर एक को लाभ व दुसरे का हानि पहुंचाते हुए को दस्तयाब कर उसके कब्जे से जुआ राषि के 7300 रूपये व ताष के पते जब्त कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर पर जुआ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने मे सफलता प्राप्त की गई।
वांछित मुलजिम गिरफ्तार करने में सफलता
आज दिनांक 22.07.2019 को थानाधिकारी पुलिस थाना नागाणा मय जाब्ता द्वारा प्रकरण संख्या 67/2018 धारा 8/15, 29 एनडीपीएस एक्ट पुलिस थाना नागाणा में वांछित मुलजिम जगदीष पुत्र नरसिंगाराम जाति जाट उम्र 30 साल निवासी मुढों की ढाणी पुलिस थाना नागाणा जिला बाड़मेर को सरहद मुढों की ढाणी से गिरफ्तार कर पेष अदालत कर पीसी रिमाण्ड प्राप्त किया गया हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें