सोमवार, 22 जुलाई 2019

जैसलमेर,मीजल्स रूबैला टीकाकरण अभियान का हुआ विधिवत शुभारम्भ,

 जैसलमेर,मीजल्स रूबैला टीकाकरण अभियान का हुआ विधिवत शुभारम्भ,

अभियान अन्तर्गत 9 माह से 15 वर्ष तक की आयु के बच्चों

को लगाया गया मीजल्स रूबैला का टीका  

जैसलमेर, 22 जुलाई। मीजल्स रूबैला टीकाकरण अभियान का जिला स्तरीय शुभारम्भ कार्यक्रम जयनारायण व्यास काॅलोनी स्थित अमर शहीद सागरमल गोपा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ,जैसलमेर में आयोजित किया गया ।  आयोजित शुभारम्भ कार्यक्रम जिला प्रमुख अंजना मेधवाल के मुख्य आतिथ्य, सभापति नगर परिषद जैसलमेर कविता खत्री व रोटरी क्लब स्वर्णनगरी के अध्यक्ष विक्रम सिंह नाचना के विषिष्ट आतिथ्य एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद ओमप्रकाष की अध्यक्षता में आयोजित किया गया । विद्यालय में अध्ययनरत छात्र द्वारकाराम पु़त्र नासिर राम निवासी भील कच्ची बस्ती को सर्वप्रथम मीजल्स रूबैला का टीका लगाकर जिले में मीजल्स रूबैला टीकाकरण अभियान का विधिवत शुभारम्भ किया गया तथा अतिथियो द्वारा बच्चे को टीकाकरण कार्ड प्रदान किया गया तथा विद्यालय में उपस्थित सभी बच्चों को मीजल्स रूबैला का टीका लगाया गया।

    इस अवसर पर जिला प्रमुख मेघवाल ने कहा कि चिकित्सा एवं षिक्षा विभाग द्वारा मीजल्स रूबैला टीकाकरण अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए सार्थक प्रयास किये जा रहे है। सरकार द्वारा मीजल्स रूबैला का टीका निःषुल्क लगाया जा रहा है। उन्होने आमजन को जागरूक होकर तथा समुदाय स्तर पर सहभागिता निभाते हुए अपने 9 माह से 15 वर्ष तक की आयु के सभी बच्चों को मीजल्स रूबैला का टीका अवष्य लगवाने की अपील की ।

 नगर परिषद सभापति श्रीमती खत्री ने कहा कि आने वाली पीढी स्वस्थ हो इसके लिए बच्चों का टीकाकरण बहुत जरूरी है। मीजल्स रूबैला का सभी बच्चों को टीका लगवाकर कर हमें जिले कोे मीजल्स रूबैला मुक्त बनाना है।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद ओमप्रकाष ने षिक्षा एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को समन्वय स्थापित कर जिले के सभी बच्चों को टीका लगवाना सुनिष्चित करने को कहा एवं कहा कि इस अभियान में निर्धारित आयु वर्ग का कोई भी बच्चा टीका लगने से वंचित नहीं रहें।

आयोजित जिला स्तरीय शुभारम्भ कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ बी.के बारूपाल, जिला प्रजनन एवं षिषु स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ बी.एल.बुनकर, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ एम डी.सोनी, सीडीईओ सत्येन्द्र व्यास, एडीईओ कमल किषोर व्यास, अमर शहीद सागरमल गोपा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ,जैसलमेर के प्रधानाचार्य धनष्याम गोस्वामी , विद्यालय के षिक्षक गण, रोटरी क्लब स्वर्णनगरी के पदाधिकारी पंकज खत्री, बी.एम.छगांणी, हिम्मताराम चैधरी, राजेष भाटिया, अंजू गर्ग उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल मंच संचालन व्याख्याता विजय बल्लाणी द्वारा किया गया। रोटरी क्लब स्वर्णनगरी द्वारा सभी बच्चों को चाॅकलेट का वितरण किया गया।

        कार्यक्रम उपरांत मुख्य कार्यकारी अधिकारी महोदय द्वारा चिकित्सा विभागीय अधिकारियो के साथ राजस्थान बाल भारती विद्यालय एवं ढिब्बा पाडा स्थित मदरसा कादरिया फैजे सिकन्दरिया विद्यालय में आयोजित मीजल्स रूबैला टीकाकरण सत्रो हेतु की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया तथा बच्चों को टीकाकरण कार्ड वितरित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।

    मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ बारूपाल ने बताया कि अभियान अन्तर्गत जिले में 9 माह से 15 वर्ष तक की आयु के 2 लाख 27 हजार 936 बच्चों को मीजल्स रूबैला का टीका लगाया जायेगा, जिले के समस्त सैक्टरों में मेडिकल टीमों द्वारा निर्धारित कार्य योजना अनुसार टीकाकरण सत्र आयोजित किए गए है।

--000--

अनुजा अत्याचार निवारण समिति की बैठक स्थगित

       जैसलमेर, 22 जुलाई। जिला अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण समिति की बैठक जो मंगलवार, 23 जून को दोपहर 12ः30 बजे जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में रखी थी, जो अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है।

       सहायक निदेषक हिम्मतसिंह कवियचा ने बताया कि आगामी बैठक के संबंध में अलग से सूचना जारी कर दी जायेगी।

--000--

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें