गुरुवार, 7 जुलाई 2016

जैसलमेर,शुक्रवार को रामगढ़ और सांकड़ा में लगेंगें राजस्व लोक अदालत षिविर




जैसलमेर,शुक्रवार को रामगढ़ और सांकड़ा में लगेंगें राजस्व लोक अदालत षिविर


जैसलमेर, 07 जुलाई। जिले में चल रहे राजस्व लोक अदालत-न्याय आपके द्वार कार्यक्रम 2016 की कडी में शुक्रवार 8 जुलाई को उपखंड क्षेत्र जैसलमेर में ग्राम पंचायत मुख्यालय रामगढ में राजस्व लोक अदालत षिविर का आयोजन रखा गया जिसमेंग्रामपंचायतरामगढ ,तनोट ,राघवा ,रायमाला , ,तेजपाला ,षाहगढ ़,सोनू ,पूनमनगर तथा नेतसी शामिल है। इसी प्रकार इस दिवस को ही उपखंड पोकरण क्षेत्र में सांकड़ा में राजस्व लोक अदालत षिविर रखा गया है जिसमें ग्रामपंचायत सांकड़ा ,नेड़ान ,चोक एवं मोडरड़ी शामिल है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर नखतदान बारठ ने बताया कि 11 जुलाई, सोमवार को जैसलमेर उपखण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत खुईयाला में कैम्प का आयोजन रखा गया है। जिसमें खुईयाला ,सियाम्बर तथा बांधा ग्रामपंचायतें सम्मिलित है। इसी तरह से उपखंड पोकरण ़क्षेत्र में ग्रामपंचायत मुख्यालय फलसूण्ड में षिविर रखा गया है जिसमें ग्रामपंचायत फलसूण्ड ,मानासर ,भुर्जगढ़ ,पदमपुारा ,भीखोर्ड़ाइ ,बलाड ़,दांतल ,स्वामी जी की ढांणी शामिल है। इसी क्रम में 11 जुलाई सोमवार को ही फतेहगढ़ उपखण्ड क्षेत्र के ग्रामपंचायत मुख्यालय नरसिंगों की ढांणी में राजस्व लोक अदालत षिविर लगेगा। जिसमें नरसिंगों की ढांणी ,छतांगढ ,अड़बाला व कोटडी शामिल है।

उन्होंने इन पंचायतों के ग्रामीणों से आग्रह किया कि वे संबंधित राजस्व लोक अदालत षिविरों में पहुंच कर अपने राजस्व मामलों का निस्तारण करावें।

---000----

ग्रामपंचायत तेजमालता में 11 नामान्तरकरण खोले गए व 4 खातांे का किया गया विभाजन

जैसलमेर: 7 जुलाई। उपखण्ड क्षेत्र फतेहगढ के ग्रामपंचायत तेजमालता में गुरुवार को आयोजित हुआ राजस्व लोक अदालत षिविर ग्रामीणों के लिए लाभदायी रहा। राजस्व ष्वििर में 11 नामान्तरकरण खोले गए एवं 4 खातों का आपसी सहमति से बंटवारा किया गया ।

अतिरिक्त जिला कलक्टर नखतदान बारठ ने बताया की ग्रामपंचायत तेजमालता में आयोजित हुए षिविर के दौरान उपखंड अधिकारी फतेहगढ द्वारा अन्य प्रकार के 2 मामले निस्तारित किए गए। षिविर में हल्का पटवारी द्वारा राजस्व रिकार्ड की 16 राजस्व नकले प्रदान की गयी। इस प्रकाारा कुल 33 राजस्व प्रकरण निपटाए गए।

बाड़मेर, राज्य सरकार ग्रामीण विकास के लिए तत्परःगोयल



बाड़मेर, राज्य सरकार ग्रामीण विकास के लिए तत्परःगोयल

-ग्रामीण विकास के लिए ग्राम पंचायतों को 5 हजार करोड़ रूपए आवंटित

बाड़मेर, 07 जुलाई। राज्य सरकार ग्रामीण विकास के लिए तत्पर है। प्रत्येक ग्राम पंचायत मंे आधारभूत सुविधाआंे के विस्तार के साथ ग्रामीण विकास योजनाआंे का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिष्चित करने के प्रयास किए रहे है। जिले के प्रभारी एवं ग्रामीण विकास तथा पंचायतीराज मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने गुरूवार को बाड़मेर प्रवास के दौरान सर्किट हाउस मंे कही।

प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने कहा कि वे ग्रामीण विकास योजनाआंे के प्रभावी क्रियान्वयन के साथ स्वयं अपने स्तर पर मोनेटरिंग कर रहे है। यह सुनिष्चित किया जा रहा है कि ग्रामीण विकास योजनाआंे का फायदा वास्तविक एवं जरूरतमंद लोगांे को मिले। उन्हांेने बताया कि शुक्रवार को बैठक के दौरान जिले मंे स्वच्छ भारत मिषन,मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान, पास मषीनांे से राषन सामग्री वितरण के साथ ग्रामीण विकास योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा की जाएगी। उन्हांेने बताया कि ग्रामसेवक भर्ती के लिए समस्त प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री सुरेन्द्र गोयल का बाड़मेर सर्किट हाउस पहुंचने पर माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेष कुमार दाधीच, अधिषाषी अभियंता बाबूलाल सेठिया ने जिले मंे ग्रामीण विकास योजनाआंे की प्रगति के बारे मंे जानकारी दी। इस दौरान जिले के विभिन्न क्षेत्रांे से आए ग्रामीणांे ने मंत्री गोयल को समस्याआंे से अवगत कराया। प्रभारी मंत्री ने ग्रामीणांे की समस्या समाधान का भरोसा दिलाया। इससे पहले प्रभारी मंत्री गोयल जैसलमेर से रवाना होकर गुरूवार शाम बाड़मेर सर्किट पहुंचे।

जैसलमेर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज योजनाओं में आवंटित बजट का सही एवं समय पर उपयोग कर जिले का चहुमुंखी विकास करावें- ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री श्री गोयल



जैसलमेर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज योजनाओं में आवंटित बजट का सही एवं समय पर उपयोग कर जिले का चहुमुंखी विकास करावें- ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री श्री गोयल


मुख्यमंत्री फ्लेगषीप योजनाओं का प्रभावी ढंग से संचालन करने के दिये निर्देष

जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी सांमजस्य से कार्य कर योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचावें



जैसलमेर, 7 जुलाई। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री श्री सुरेन्द्र गोयल ने कहा कि ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज योजनाओं में केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा जो बजट आवंटित किया जाता है उसका सही एवं समय पर उपयोग कर जिले का चहुमंुखी विकास करना है। उन्होने कहा कि अधिकारी एवं जन प्रतिनिधि सामजस्य भाव रखते हुए विकास योजनाओं को सही अमलीजामा पहनावें एवं जो भी धनराषि व्यय की जाती है उससे आमजन संतुष्ट होना चाहिए उसी अनुरूप कार्यों को मूर्त रूप दें। उन्होने ग्रामीण विकास की योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाने पर विषेष जोर दिया एवं इन योजनाओं से अधिक से अधिक परिसम्पतियां निर्मित करने पर बल दिया।

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गुरूवार केा जिला कलक्टेªट जैसलमेर के सभागार में पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास योजनाओं की प्रगति के सम्बन्ध में आयोजित जिला अधिकारियों की बैठक को सम्बोधित करते हुए यह निर्देष प्रदान किये। बैठक में जैसलमेर विधायक श्री छोटूसिंह भाटी, पोकरण विधायक श्री शैतानसिंह राठोड़, जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, युआईटी अध्यक्ष डाॅ़ जितेन्द्रसिंह, जिला कलक्टर मातादीन शर्मा, पंचायत समिति जैसलमेर के प्रधान अमरदीन, अतिरिक्त जिला कलक्टर नखतदान बारठ, मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण के साथ ही पंचायती राज से जुडे़ अधिकारी उपस्थित थे।

योजनाओं का समय पर करें क्रियान्वयन

ग्रामीण विकास मंत्री श्री गोयल ने बैठक के दौरान ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा संचालित योजना महात्मा गांधी नरेगा, बीएडीपी, एमपी-एमएलए लेड, 14वां वित्त आयोग, गुरूगोवल्कर जन भागीदारी योजना, इन्दिरा आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, एसएफसी-5 इत्यादि विकास योजनाओं की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की एवं सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे इन योजनाओं में आवंटित धन राषि का समय पर व्यय कर क्षेत्र के विकास में नये आयाम स्थापित करें। उन्होने इन्दिरा आवास योजना में अक्टूम्बर माह तक सभी आवासों का निर्माण पूर्ण करवाने के निर्देष दिये। उन्होने मुख्य कार्यकारी अधिकारी को निर्देष दिये कि वे योजनाओं में प्रषासनिक स्वीकृति के बाद 45 दिवस में तकनीकी एवं वित्तीय स्वीकृति जारी कर कार्याें को समय पर चालू करने एवं समय सीमा में ही पूर्ण कराने के निर्देष दिये।

मनरेगा में कन्वर्जेन्स के साथ कार्य अधिक करावें

पंचायती राज मंत्री श्री गोयल ने महात्मा गांधी नरेगा योजना के अन्तर्गत अन्य योजनाओं को कन्वर्जेन्स करते हुए श्रम एवं सामग्री मद का 60: 40 का अनुपात बनाये रख कर अधिक से अधिक कार्य करवाने पर जोर दिया ताकि गांव में विकास के कार्य झलके। उन्होने विकास कार्याें की गुणवत्ता एवं उसमें पारदर्षिता बनाये रखने पर विषेष जोर दिया एवं साथ ही जनप्रतिनिधियों से कहा कि वे व्यक्तिगत लाभ की योजनाओं में अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करावें। उन्होने विकास कार्याें की जनप्रतिनिधियों को भी प्रभावी माॅनिटरिंग करने की सलाह दी।

अधिक से अधिक पंचायतों को ओडीएफ बनावे

पंचायती राज मंत्री श्री गोयल ने बैठक के दौरान मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के गतिविधियों की भी विस्तार से समीक्षा की एवं कहा कि इसके प्रथम चरण के जो भी कार्य अपूर्ण है उन्हे शीघ्रताषीघ्र पूर्ण करावें। उन्होने इस योजना में द्वितीय चरण में भी कार्याें की स्वीकृति समय पर करवाने पर बल दिया। उन्होने स्वच्छ भारत अभियान की चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेष को मार्च 2018 तक खुले में शौच से मुक्त करवाना है इसके लिए अधिकारी एवं जन प्रतिनिधि समन्वित प्रयास कर सभी परिवारों के घर में शौचालयों का निर्माण करावें। उन्होने कहा कि जैसलमेर में अभी तक 12 पंचायतें ही ओडीएफ हुई है जो कम है इसमें बढोतरी लाकर अधिक से अधिक पंचायतों को ओडीएफ बनाने की आवष्यकता जताई। उन्होने इस अभियान के तहत् जो शौचालय स्वीकृत किये है उनका सत्यापन करवाकर जो शौचालय बन गये है उनका समय पर भुगतान करने के विकास अधिकारियों केा निर्देष दिए एवं कहा कि वे इसके लिए ग्रामसेवकों को पाबन्द करें।

श्रमिकों को कौषल प्रषिक्षण प्रदान करें, श्रमिक पंजियन कार्ड बनावे

पंचायती राज मंत्री श्री गोयल ने महात्मा गांधी नरेगा में जिन श्रमिकों ने 100 दिवस पूर्ण कर दिये है उन श्रमिकों को कौषल प्रषिक्षण प्रदान करने पर विषेष जोर दिया वहीं जिन श्रमिकों ने 90 दिन पूर्ण कर लिये है उनके श्रमिक पंजीयन कार्ड बनाने की आवष्यकता जताई। उन्होने विकास अधिकारियों को इसके लिए गम्भीरता से कार्य करने पर बल दिया। उन्होने महात्मा गांधी नरेगा में बकाया कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण करवाने पर भी जोर दिया। उन्होंने मुख्य कार्यकारी अधिकारी को निर्देष दिये कि जो जेटीए 7-8 वर्ष से पंचायतों में है उनको हटाकर दूसरी पंचायतों में पदस्थापित करने की कार्यवाही करावें।

पंचायती राज के अधीन विभागीय गतिविधियों की समीक्षा

पंचायती राज मंत्री श्री गोयल ने बैठक के दौरान पंचायती राज के अधिन विभाग कृषि, चिकित्सा, षिक्षा, महिला एवं बाल विकास, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के गतिविधियों पर भी विस्तार से समीक्षा की एवं सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे विभागीय गतिविधियों का प्रभावी ढंग से संचालन कर सेवाओं का लाभ आमजन को पहुंचावें। उन्होने उप निदेषक कृषि विस्तार को बूंद-बूंद सिंचाई पर विषेष जोर देने, डिग्गी निर्माण की स्वीकृति में पारदर्षिता बनाये रखने पर जोर दिया। उन्होने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निःषुल्क दवा योजना का लाभ मरीजों को पहुंचाने, भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना में पात्र मरीज का निःषुल्क उपचार कर अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने एवं पानी के सैम्पल जांच समय-समय पर करवाने के निर्देष दिये। उन्होेने सामाजिक न्याय विभाग द्वारा संचालित छात्रावासों में बच्चो को आवास एवं भोजन की उचित व्यवस्था देने पर भी जोर दिया। उन्होने जिला षिक्षा अधिकारी को षिक्षा की गुणवत्ता बनाये रखने के निर्देष दिये। उन्होने बैठक में एमपावर योजना गतिविधि की भी समीक्षा की एवं जनप्रतिनिधियों से फीड बैक लिया।

पूर्ण कार्याें का समय पर भुगतान करावें

जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी ने मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन योजना में जिन कार्याें का पूर्णता प्रमाण पत्र प्राप्त हो गये है उनका शीघ्र भुगतान करने पर बल दिया। उन्होने गुरू गोवलकर जन भागीदारी विकास योजना में अतिरिक्त बजट आवंटन करने के सम्बन्ध में मंत्री महोदय को कहा। उन्होने एमपी एवं एमएलए लेड में अभिषंषित किये गये कार्यों की स्वीकृति शीघ्र जारी करने पर बल दिया।

डिग्गी निर्माण स्वीकृति में पारदर्षिता बरतें

पोकरण विधायक श्री शैतानसिंह राठौड़ ने कृषि विभाग द्वारा पूर्व में डिग्गी निर्माण में पारदर्षिता नहीं बरतने पर नाराजगी जताई एवं निर्देष दिये कि इस बार कृषि विभाग के अधिकारी इस योजना के सम्बन्ध में किसानों को समय पर जानकारी दे के हर वर्ग के लोगों को इस अनुदानित योजना के आवेदन पत्र तैयार कर उन्हें लाभ पहुंचावें।

खाला निर्माण कार्यों को अनुमत करावें

जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने बीएडीपी में उनके द्वारा अभिषंषित कार्याें को प्राथमिकता से लेने की आवष्यकता जताई। उन्होने महात्मा गांधी नरेगा में खाला निर्माण, खाला कवरिंग के कार्याें को भी सम्मिलित कराने पर बल दिया। उन्होने महात्मा गांधी नरेगा में पक्के कार्याें की स्वीकृति समय पर जारी करवाने की बात कही वहीं बीएडीपी में आ रही ग्राम पंचायतों में बराबर अनुपात में धन राषि आवंटित करने की भी सलाह दी। उन्होंने ग्राम पंचायत स्तर पर कैम्प लगाकर शौचालय निर्माण के भुगतान की कार्यवाही करने की आवष्यकता जताई।

ग्रामसेवक पदस्थापित करावें

प्रधान पंचायत समिति जैसलमेर अमरदीन ने जिले में ग्रामसेवकों की भर्ती करवाने के सम्बन्ध में मंत्री महोदय को अवगत करवाया। इस सम्बन्ध में पंचायती राज मंत्री श्री गोयल ने बताया कि इसी माह ग्रामसेवकों की भर्ती की विज्ञप्ति जारी की जा रही है। प्रधान अमरदीन ने बालिका विद्यालयों का संचालन यथावत रखने की आवष्यकता जताई।

विकास कार्याें मेें गति लावें

जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे पंचायती राज मंत्री जी ने जो दिषा निर्देष प्रदान किये है उनकी समय पर पालना करें एवं ग्रामीण विकास के कार्याें में और अधिक प्रगति लावें। मुख्यकार्यकारी अधिकारी चारण ने बैठक में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की योजनाओं के सम्बन्ध में पाॅवर पाईन्ट प्रजेन्टेषन के माध्यम से प्रगति पर प्रकाष डाला वहीं आवंटित बजट एवं व्यय किये गये बजट के बारे में अवगत करवाया।

---000---

ऐसा भी होता है! एक आदमी की 13 बीबियां, सभी एक साथ प्रेग्नेंट

ऐसा भी होता है! एक आदमी की 13 बीबियां, सभी एक साथ प्रेग्नेंट


नई दिल्ली: नाइजीरिया में कथित तौर पर एक आदमी है जिसकी 13 बीबियां हैं, और सबसे दिलचस्प बात यह है कि सभी एक ही समय में गर्भवती हैं।एक तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है जिसमें एक आदमी अपनी 13 गर्भवती पत्नियों के साथ खड़ा दिख रहा है।


ऐसा भी होता है! एक आदमी की 13 बीबियां, सभी एक साथ प्रेग्नेंट

इस तस्वीर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हलचल मचा रखी है।इन महिलाओं को इस बारे में कोई हिचक नहीं है कि उन्होंने एक वयक्ति से शादी की और एक साथ ही प्रेग्नेंट हुईं हैं।

ये 13 महिलायें एक साथ रहती हैं और एक दूसरे की जरूरतों का ख्याल रखती हैं।

बाड़मेर दुआ में उठे हाथ, सजदे में झुके सिर, कहा ईद मुबारक


बाड़मेर  दुआ में उठे हाथ, सजदे में झुके सिर, कहा ईद मुबारक

बाड़मेर मुस्लिम समुदाय ने गुरूवार को ईदुल फि तर का त्योहार उत्साह व उमंग पूर्वक मनाया। बड़ी ईदगाह में गुरुवार को ईद की सामूहिक नमाज अदा की गई। शहर की मस्जिदों में सुबह ईद की मुख्य नमाज अदा की गई।

समाजजनों ने देश में अमन-चैन की दुआ मांगी। नमाज अदा करने के बाद सभी ने एक-दूसरे को गले लगाया और ईद की मुबारकबाद दी। इस मीठी ईद पर मुस्लिम घरों में सेंवइयों से मुंह मीठे किए गए तो कई अन्य पकवान भी बनाए गए।

बड़ों ने बच्चों को ईदी देकर उनका उत्साह बढ़ाया। बुधवार को 30 वां रोजा मुकम्मल होने के बाद मुस्लिम समुदाय ने गुरूवार को ईद मनाई। बुधवार को बाजार में ईद की खरीदारी से गुलजार रहे।

कपड़ों से लेकर खाने-पीने के सामान की दुकानों पर रेलमपेल लगी रही। लोगों ने जमकर ईद की खरीदारी की। कई लोगों ने अपने परिचितों, रिश्तेदारों और बच्चों को देने के लिए उपहार भी खरीदे।

बदनोर।भीलवाड़ा: एक चिता पर हुआ 11 लोगों का अंतिम संस्कार, रो पड़ा पूरा गांव



बदनोर।भीलवाड़ा: एक चिता पर हुआ 11 लोगों का अंतिम संस्कार, रो पड़ा पूरा गांवभीलवाड़ा: एक चिता पर हुआ 11 लोगों का अंतिम संस्कार, रो पड़ा पूरा गांव


चार कोस तक बांजूदा से उठी चीत्कार की आवाज पहुंच रही थी। गुरुवार सुबह जब श्मशान से धुंआ उठा तो पूरा गांव रो पड़ा। एक चिता पर 11 का अंतिम संस्कार हुआ। हर आंखें नम थी और गला भरा था। रूंद गले से एक ही शब्द निकल रहा था, हे भगवान एेसा क्यों किया। बदनोर के निकट बिजयनगर चौराहे पर बुधवार देर रात ट्रोले और ट्रैक्टर ट्रॉली के बीच हुई भीषण भिडंत में 13 जनों की मौत हो गई जबकि 35 जने घायल हो गए थे। घायलों में चार की हालत नाजुक बनी हुई है। इनका अजमेर स्थित नेहरू चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार चल रहा है। अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए।


सब्र का टूटा बांध, परिजन बेहाल
हादसे में बदनोर में नौ जनों का, आसींद और भीलवाड़ा में दो-दो जनों का पोस्टमार्टम हुआ। पोस्टमार्टम के बाद सुबह नौ बजे ग्यारह जनों का शव बाजूंदा पहुंचा तो वहां कोहराम मच गया। रातभर धैर्य रखे बैठे परिजनों का सब्र का बांध टूट गया। आंखों से आंसूओं का सैलाब उमड़ पड़ा। परिजनों को सम्भालना भारी पड़ गया। कई लोग बेसुध हो गए। शव पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों ने अंतिम संस्कार कर पूरी तैयारी कर ली थी।


मृतकों को अपने-अपने घरों में पहुंचा कर अंतिम क्रिया सम्पन्न करवा करवाई। कुछ देर शव रखने के बाद अंतिम संस्कार के लिए लोग रवाना हो गए। एक साथ ग्यारह अर्थियां उठी तो लोगों के कंधे कांप उठे। श्मशान घाट में ग्यारह जनों का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार करवा दिया गया। परिजनों को ढांढस बंधाने वाले भी अपने आंसुओं को नहीं रोक पाए।


नहीं जले चूल्हे, बाजार बंद
हादसे से बदनोर, शम्भूगढ़, बांजूदा और आसंीद समेत आसपास के इलाकों में सुबह चूल्हे नहीं जले। कई जगह बाजार बंद रखे गए। बाजंूदा शोक में डूबा रहा। गांवों में सन्नाटा पसरा रहा। मृतकों के घरों पर दिनभर ढांढस बंधाने आने वालों का तांता बंधा रहा। अंतिम संस्कार में पूर्व सांसद वीपीसिंह, आसींद विधायक रामलाल गुर्जर, पूर्व विधायक हगामीलाल मेवाड़ा, गुलाबपुरा नगर पालिका अध्यक्ष धनराज गुर्जर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष छोगालाल गुर्जर समेत बड़ी संख्या में गुर्जर समाज के लोग और जनप्रतिनिधि सैकड़ों की संख्या में अंतिम संस्कार में शामिल हुए।

गांव से बाहर रोके रखा शव

अल सुबह बदनोर में पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर एम्बुलेंस बांजूदा पहुंच गई। लेकिन शवों को गांव से बाहर रोक दिया गया। भीलवाड़ा में पोस्टमार्टम के बाद शव आने के बाद उनको बांजूदा ले जाया गया।

एक का हताणा और दूसरे का सांगवास में अंतिम संस्कार

हादसे का शिकार हताणा निवासी ग्यारह वर्षीय रामदेव गुजर्र का उसके गांव में तथा ट्रोला चालक सांगवास (ब्यावर) धनसिंह रावत का शव सांगवास ले जाया गया। वहां दोनों का अंतिम संस्कार हुआ। ट्रोला चालक के परिजन दोपहर में भीलवाड़ा पहुंचे थे। उसके बाद उसका पोस्टमार्टम हुआ।

घायलों की हालत स्थिर, चिकित्सा व्यवस्था का जायजा
देर रात एमजीएच में 26 घायलों को लाया गया था। इनमें से चार जनों को अजमेर रैफर कर दिया गया था। वहां उनकी हालत स्थित बनी हुई थी। देर रात जिला कलक्टर टीना कुमार ने चिकित्सालय पहुंच कर घायलों को दी जा रही चिकित्सा व्यवस्था की जानकारी ली। वहीं सांसद सुभाष बहेडिया गुरुवार सुबह एमजीएच पहुंचे। वहां घायलों की कुशलक्षेम पूछी। इसके अलावा भी अल सुबह तक पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी चिकित्सालय में डेरा डाले रहे।

चूरू.पत्नी किसी और से लड़ा रही थी इश्क, पति ने उसकी लव स्टोरी यूं बयां करके दी जान

चूरू.पत्नी किसी और से लड़ा रही थी इश्क, पति ने उसकी लव स्टोरी यूं बयां करके दी जान
चूरू. जिला मुख्यालय के निकटवर्ती गांव सहनाली बड़ी के युवक का शव मंगलवार शाम रेल की पटरियों पर मिला है। परिजनों का आरोप है कि मृतक की पत्नी के कथित प्रेमी से परेशान होकर उसने जान दी है। जीआरपी थानाधिकारी लालाराम सैनी ने बताया कि मंगलवार शाम शहर की ओम कॉलोनी फाटक के पास जैसलमेर-हावड़ा ट्रेन की चपेट में आने से सहनाली बड़ी निवासी धूड़ाराम नायक (35) की मौत हो गई थी।


जीआरपी पुलिस ने शव को राजकीय भरतीया अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। बुधवार दोपहर मृतक के चाचा पूर्णाराम नायक ने रिपोर्ट दी कि उसका भतीजा 35 वर्षीय धूड़ाराम नायक खुद की पत्नी के गांव के ही मुकेश से प्रेम संबंध के चलते परेशान था। धूड़ाराम ने पहले कई बार मुकेश को समझाया, मगर वह नहीं माना।

बाद में मुकेश ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी। जीआरपी पुलिस ने पत्नी सुमन व मुकेश जाट के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने बुधवार दोपहर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।

भारत ने पाक रेंजर्स को ईद की मिठाई के साथ शुभकामनाएं दी



भारत ने पाक रेंजर्स को ईद की मिठाई के साथ शुभकामनाएं दी



बाड़मेर भारत पाक सरहद बाड़मेर जिले में मुनाबाव सीमा परआज दिनांक 06-07-2016 को सीमा चौकी मुनाबाव के सीमा स्तंभ 814 के पास ईद-उल् -फितर के मौके पर डी जी,, स्पेसल डी जी सीमा सुरक्षा बल, सेक्टर कमांडर, कमांडेंट व सीमा सुरक्षा बल के जवानों की तरफ से पाकिस्तान रेंजर्स को मिठाई भेंट की व ईद-उल-फितर के त्यौहार पर सुभ कामनाये दी

श्रीकरणपुर.थाने के सामने भजन कीर्तन, महिलाएं बोली गिरफ्तारी नहीं तो पुलिस को पहनाएंगे चूडिय़ां

श्रीकरणपुर.थाने के सामने भजन कीर्तन, महिलाएं बोली गिरफ्तारी नहीं तो पुलिस को पहनाएंगे चूडिय़ां
थाने के सामने भजन कीर्तन, महिलाएं बोली गिरफ्तारी नहीं तो पुलिस को पहनाएंगे चूडिय़ां

श्रीकरणपुर. पुलिस थाना के मुख्य द्वार के ठीक सामने कुछ ही दूरी पर टैंट लगा है। माला पहने बैठे पांच अनशनकारी और अन्य नागरिक। वहीं, एक ओर भजन करती महिलाएं। मजेदार बात है कि तेज आवाज के लिए लगे लाउडस्पीकर (बाल्टी) का मुंह थाने के सामने। जी हां, ऐसा शायद पहली बार हो रहा होगा कि किसी आरोपित को पकडऩे के लिए पुलिस थाने के सामने अनशन और भजन कीर्तन साथ-साथ चले हों। कस्बे में बुधवार को करीब ढाई घंटे तक चला यह घटनाक्रम वहां से गुजरने वाले हर राहगीर को एक बार रुकने के लिए मजबूर कर रहा था।

अनशन के साथ भजन कीर्तन

शिवालय (स्वामीजी की कुटिया) के संत लोकेशानंद गिरि पर हुए हमले के दस दिन बाद भी सभी आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने पर बुधवार को पांच श्रद्धालु जगदीश राजपुरोहित, दर्शन गोयल, लक्ष्मण लाल, गणेशाराम दौलतपुरा व शंकरलाल राजपुरोहित अनशन पर बैठे। इस दौरान हनुमान मंदिर की मीरा भजन मंडली की ओर से वहां भजन कीर्तन किया गया। मीरा बाई, निशा शर्मा, रानी शर्मा, रेणू शर्मा, कमलेश, विमलेश, शिव दुलारी आदि महिलाओं ने आजा कान्हा आजा, पापियों को सबक सिखा जा व सतगुरु की महिमा से जुड़े भजन गाए।

बैंक प्रबंधन को भेजा नोटिस

उधर, सीआई मूण्ड ने बताया कि हमले का मुख्य आरोपित गांव बुर्जवाला निवासी मनदीप सिंह पुत्र खेता सिंह यूनियन बैंक ऑफ इंडिया श्रीगंगानगर में पीओ पद पर कार्यरत है। उसे पकडऩे के लिए संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही है। सीआई ने बताया कि आरोपित बैंक से बिना सूचना के अनुपस्थित चल रहा है। बैंक मैनेजर को प्रकरण की जानकारी देकर विभागीय कार्रवाई के लिए नोटिस दिया गया है। सीआई ने नागरिकों को शीघ्र गिरफ्तारी का भरोसा दिलाते हुए नागरिकों को शांत किया।

तीन आरोपितों को मिली जमानत

सीआई ने बताया कि आरोपित खेता सिंह के पुत्र जगदीप सिंह व भतीजे रविन्द्रपाल सिंह को बुधवार को अदालत से जमानत मिलने पर छोड़ दिया गया। वहीं खेता सिंह को एक दिन पहले ही जमानत मिल गई थी। गौरतलब है कि 27 जून को शिवालय कुटिया के संत लोकेशानंद गिरि पर हमला हुआ था। मामले में मनदीप के पिता खेतासिंह बराड़, भाई जगदीप सिंह व रविन्द्रपाल सिंह की गिरफ्तारी हुई थी।

पुलिस को पहनाएंगे चूडिय़ां!

करीब ढाई घंटे तक चले भजन कीर्तन के बाद दोपहर करीब एक बजे महिलाओं सहित विभिन्न संगठनों से जुड़े बलदेव सैन, भीमसैन सोनी, सुभाष बिश्नोई, डूंगरराम रैगर, प्रहलाद राय, मालाराम शर्मा, अशोक गरूड़ा, विनोद रैगर, प्रदीप सुमन सीआई अनिल मूण्ड को ज्ञापन देने पहुंचे। इस अवसर पर महिलाओं ने सीआई को काफी खरी खरी सुनाई। उनका कहना था कि दस दिन बीतने के बाद भी एक आरोपित का नहीं पकड़ा जाना निराशाजनक है। शीघ्र कार्रवाई नहीं होने पर महिलाओं ने सीआई को चूडिय़ां पहनाने की चेतावनी दी। बलदेव सैन ने बताया कि क्रमिक अनशन गुरुवार को भी जारी रहेगा।

चित्तौड़गढ़ राजस्थान पुलिस के एक थानेदार की पुलिस स्टेशन में दो लोगों की बेरहम पिटाई का एक वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

चित्तौड़गढ़  राजस्थान पुलिस के एक थानेदार की पुलिस स्टेशन में दो लोगों की बेरहम पिटाई का एक वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
पुलिस स्टेशन में बेरहम पिटाई का यह वीडियो चित्तौड़गढ़ के मंगलवाड़ा का बताया गया है. वीडियो में थानाधिकारी भगवानलाल मेघवाल दो लोगों को बेरहमी से पीटते नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि भगवानलाल मेघवाल अपने ही चैम्बर में बाइक चोरी के आरोपियों पर पट्टे बरसा रहे हैं.


वीडियो में क्या?
एक, दो, तीन, चार ही नहीं बल्कि पूरे 20 पट्टे, मन भरा फिर लो ये शुरू हुआ पट्टे बरसाने का काम, थानेदार सहाब पूरे रौब मे है चोरों से चोरी की वारदात खुलवाने के लिए पूरा दम लगा रहे हैं. थर्ड डिग्री टोर्चर चल रहा है. थानेदार साहब भूल गए है कि अब थर्ड डिग्री टोर्चर का यह तरीका नहीं बचा है. और भी कई तरीके हैं. इतना ही नहीं थानेदार साहब जब पट्टे बरसा रहे है तो खुश भी हो रहे हैं. शायद थानेदार साहब को नहीं पता है इस देश मे मानवाधिकार आयोग भी है. लेकिन लगता है थानेदार साहब की सरहद में अब कोई मानवाधिकार काम नहीं करता है.
बाइक चोरी के आरोप में गिरफ्तार किए गए दोनों:
बाइक चोरी के आरोप मे गिरफ्तार कर लाए गए आरोपियों को थानेदार साहब बता रहे हैं कि वे कितने पॉवरफुल है. और कैसे उनसे थानेदार साहब वारदातें कबूल करा लेते हैं. कुल मिलाकर चित्तौड़गढ़ जिले के मंगलवाड़ थाने मे थानाधिकारी भगवानलाल मेघवाल की इस करतूत ने फिर से पुलिस की साख पर बट्टा लगा दिया है.

जयपुर।राजस्थान: बीजेपी विधायक घनश्याम तिवाड़ी बनाएंगे नई पार्टी



जयपुर।राजस्थान: बीजेपी विधायक घनश्याम तिवाड़ी बनाएंगे नई पार्टी
राजस्थान: बीजेपी विधायक घनश्याम तिवाड़ी बनाएंगे नई पार्टी
पार्टी से लंबे समय से साइडलाइन चल रहे भाजपा के वरिष्ठ विधायक घनश्याम तिवाड़ी ने नई पार्टी (दीनदयाल वाहिनी) बनाने के संकेत दे दिए हैं। दीनदयाल वाहिनी की प्रदेश कार्यसमिति बैठक में पार्टी के संविधान के प्रारूप को सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया। इसके लिए 1 करोड़ रुपए के फंड जुटाने तथा पार्टी के आगामी कार्यक्रमों की भी घोषणा के साथ ही तिवाड़ी ने यह भी एेलान कर दिया कि उनकी वाहिनी प्रदेश में सैकिंड या या थर्ड फ्रंट नही बल्कि फस्र्ट फ्रंट बनेगी।कार्यक्रम में घनश्याम तिवाड़ी की लिखित पुस्तक 'आरक्षण मेरी भूमिका' का भी विमोचन किया गया।




तिवाड़ी ने बताया कि अब सदस्यता तथा प्रशिक्षण अभियान चलेगा। जिसमें कार्यकर्ताओं को राजनीतिक पार्टियों में आंतरिक लोकतंत्र का प्रशिक्षण दिया जाएगा। वाहिनी के फंड के लिए पांच हजार सक्रिय सदस्यों से 2100-2100 रुपए लेकर पार्टी का फंड बनाया जाएगा। आगामी विधानसभा चुनाव लडऩे के लिए सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में सभी जातियों के जनाधार वाले कार्यकर्ताओं तैयार किया जाएगा।




उन्होंने यह भी बताया कि दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिन पर 25 सितंबर को सभी जिलों में जिला सम्मेलन होंगे तथा सार्वजनिक समारोहों आयोजित करके पदाधिकारियो कंो शपथ दिलाई जाएगी। गौरतलब है कि तिवाड़ी लंबे समय से दीनदयाल वाहिनी के कार्यक्रमों के जरिए प्रदेश में घूमकर नई पार्टी की संभावनाएं तलाश रहे थे।




यूं बोला सीएम व भाजपा हमला

घनश्याम तिवाड़ी ने कहा कि पार्टी में आतंरिक लोकतंत्र खत्म होने से गवर्नेँस समाप्त हो गया। मंत्री को अफसर से कम ज्ञान है। मंत्री अपनी योग्यता से नहीं सीएम की मर्जी से बनते हैं। अब तो मंत्री सरकार को बचाने और मनमाने निर्णय लेने के लिए होते हैं। स्वेच्छाचारिता से नियुक्तियां होती है। कला बोर्ड में 11 में से एक भी राजस्थान का नही है।




मंत्री कहते हैं कि अधिकारी उनकी सुनते नहीं है। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि मंत्रिमंडल के ऊपर सेवानिवृत्त अधिकारियों की सुपर कैबिनेट बन गई है। इस मुख्यमंत्री सलाहकार समिति का खर्च ही एक करोड़ 87 लाख रुपए पड़ रहा है। इससे गवर्नेंस समाप्त हो रहा है। अराजकता व दुष्कर्म के मामलों को देखकर शर्म आती है।




संगठन के हालात एेसे हैं कि जो पार्टी के 80 लाख पार्टी कार्यकर्ताओं में नहीं है उसे राज्यसभा का टिकट मिल जाए तो उसे काम करने की क्या जरूरत है। तीन महीने में कार्यकारिणी गठित की जानी चाहिए लेकिन तीन साल गुजर गए।




विकास के नाम पर मंदिरों को तोड़ा जा रहा है तथा भ्रष्टाचार पकडऩे वाले अधिकारियों को हटाया जा रहा है। अखिलेश तिवाडी ने आरोप लगाया कि राज्य का बजट बनाने के लिए दिल्ली से अधिकारी आते हैं और बजट बनाकर चले जाते हैं। यह गैरकानूनी है।




उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा में सामंतशाही आ गई है। विधायक रीढ़ विहीन हो गए हैं। दीनदयाल वाहिनी के सचिव अखिलेश तिवाड़ी ने तो नए दल की संरचना तथा उसके स्वरूप के बारे में बताते हुए कहा कि अलग से दल का गठन इसलिए जरूरी हो गया है,क्योंकि राजनीतिक दलों में आंतरिक लोकतंत्र समाप्त हो गया है। नए दल में तीन-तीन जिलों के 11 संभाग बनाए गए हैं।




मीणा ने पद लेने के किया इंकार

कार्यक्रम में आए राजस्थान विवि के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राजेश मीणा को मंच पर बुलाकर उन्हें दीनदयाल युवावाहिनी का प्रदेशअध्यक्ष नियुक्त करने की घोषणा की गई, लेकिन इसके कुछ देर बाद ही राजेश मीणा ने पद लेने से इनकार करते हुए कहा कि वे एवीबीपी के सदस्य और फिलहाल कोई पद नहीं ले सकते।

सिरोही सड़क हादसे में नो की मौत ,बीस घायल

सिरोही सड़क हादसे में नो की मौत ,बीस घायल 

सिरोही शिवगंज-खड़ी बस को ट्रक द्वारा टक्कर मारने का मामला.मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 9.पुलिस कर रही मृतकों की शिनाख्तगी के प्रयास​,​खड़ी बस को ट्रक द्वारा टक्कर मारने का मामला.20 से अधिक बताई जा रही घायलों की संख्या.अन्य घायलों का शिवगंज व सिरोही में उपचार जारी

आसींद.बदनोर।राजस्थान: भीलवाड़ा में भीषण सड़क हादसा, यमदूत बने ट्रॉले ने ली 14 की जान



आसींद.बदनोर।राजस्थान: भीलवाड़ा में भीषण सड़क हादसा, यमदूत बने ट्रॉले ने ली 14 की जान


बदनोर-ब्यावर मार्ग पर बिजयनगर चौराहे के निकट बुधवार रात एक ट्रोला यमदूत बनकर आया। वह चौराहे पर मायरे से लौट रहे करीब चार दर्जन लोगों से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली में घुस गया। इससे ट्रॉली में सवार 14 जनों की मौत हो गई, जबकि 35 जने घायल हो गए।



हादसे के बाद निजी साधनों से घायल लोगों को बदनोर चिकित्सालय लाया गया। इनमें से नौ जनों की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि तीन जनों ने आसींद चिकित्सालय में दम तोड़ दिया। गम्भीर घायलों को जिला मुख्यालय के लिए रैफर कर दिया गया। इनमें से कई की हालत गम्भीर बनी हुई थी।


घायलों को बदनोर और आसींद चिकित्सालय पहुंचाया गया। इनमें से बीस से ज्यादा गंभीर घायलों को भीलवाड़ा के महात्मा गांधी चिकित्सालय के लिए भेजा गया। दुर्घटना के बाद दोनों वाहन जबर्दस्त चकनाचूर हो गए। ट्रोले के चालक-खलासी उसमें फंसे गए। जिनको बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया।

पुलिस के अनुसार बदनोर थाना क्षेत्र के बाजूंदा गांव से ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार गुर्जर समाज के परिवार के लोग गोपालपुरा गांव में शाम को मायरा भरने गए। वहां मायरा भरकर और भोजन करके वापस ट्रॉली में सवार होकर बाजूंदा आ रहे थे। बिजयनगर चौराहे पर तेज रफ्तार में आ रहा ट्रोला और ट्रैक्टर ट्रॉली में आमने-सामने की भिडंत हो गई।


हादसे के बाद ट्रोला दो भागों में विभक्त हो गया। चालक और खलासी उसमें फंस गए। हादसे की सूचना पर पुलिस अधीक्षक प्रदीपमोहन शर्मा, सहाड़ा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरितासिंह, आसींद पुलिस उपाधीक्षक नानूराम मीणा और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे।

इनकी हुई मौत

हादसे में बाजूंदा निवासी रूकमा पत्नी निम्बा, लहरी पत्नी अम्बालाल, जेती पत्नी मांगू, काली पत्नी हरदेव, देवीलाल गुर्जर, सात वर्षीय दिनेश, महादेव गुर्जर, सोनी पत्नी जयराम गुर्जर, पांच वर्षीय मदन, लक्ष्मी समेत बारह जनों की मौत हुई।

बुधवार, 6 जुलाई 2016

जैसलमेर चुतर सिंह गोलीकांड की फाइल सी बी आई जाँच की अनुसंशा के साथ गृह विभाग को भेजी



चुतर सिंह गोलीकांड की फाइल सी बी आई जाँच की अनुसंशा के साथ गृह विभाग को भेजी






जैसलमेर बहुचर्चित चुतर सिंह गोलीकांड की फाइल जोधपुर दी आई जी द्वारा गृह विभाग राज्य सरकार को सी बी आई जाँच की अनुसंशा के साथ भेज दी ,पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एन आर के रेड्डी द्वारा यह सूचना प्राप्त हुई है कि चुतर सिंह प्रकरण से संबंधित दोनों फाइलें पुलिस मुख्यालय द्वारा सी बी आई इन्वेस्टिगेशन कि अनुशंसा के साथ राजस्थान राज्य गृह विभाग भिजवाई जा चुकी है जोकि राज्य सरकार द्वारा शीघ्र ही अनुशंसा के साथ CBI को भिजवा दी जाएगी।




बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपुल्स ने दी देशमुख को विदाई ग्रुप सामाजिक सरोकार निभाता रहे,साथ काम करते रहेंगे

बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपुल्स ने दी देशमुख को विदाई ग्रुप सामाजिक सरोकार निभाता रहे,साथ काम करते रहेंगे



बाड़मेर पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख के नागौर स्थानांतरण पर ग्रुप फॉर पीपुल्स के द्वारा उनका विदाई समारोह आयोजित कर ससम्मान विदाई दी।इस दौरान ग्रुप की और से परिस देशमुख को साफा पहन सम्मान किया।उन्हें मारवाड़ी पट्टू पहनाकर विदाई दी।ग्रुप सदस्यों द्वारा उनको मालाएं पहना कर विदाई दी।इस अवसर पर देशमुख ने कहा की ग्रुप फॉर पीपुल्स ने अपने निस्वार्थ काम से अपना मुकाम हासिल किया।इस काम को रुकने नही देना।उन्होंने कहा की ग्रुप के साथ जुड़कर अच्छा लगा।लोगो की निस्वार्थ सेवा सबसे बड़ा धर्म हैं।उन्होंने कहा की बाधाएं आये तो विचलित न होकर अपने मिशन में डटे रहना।उन्होंने कहा की शराब दुखान्तिका के समय ग्रुप ने तत्काल जन जागरण के काम में जुट गया।समाज में सकारात्मक कार्यो की आवश्यकता हैं।मैं कहीं भी राहु ग्रुप के साथ जुड़े रह कर कार्य करने की कोशिश करूँगा।।

ग्रुप के मोटिवेटर परिस देशमुख के बेहतरीन कार्यकाल का उल्लेख करते हुए ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने कहा की ग्रुप को इस मुकाम तक लाने में परिस देशमुख की मुख्य भागीदारी रही ।आपके मार्गदर्शन अनुसार ग्रुप ने सामाजिक सरोकार अच्छे से निभाने का प्रयास किया।

इस अवसर पर ग्रुप मोटिवेटर ओ पी उज्जवल,इंद्र प्रकाश पुरोहित,अक्षयदान बारहट,संजय व्यास,दुर्जन सिंह गुडिसर,नरेश देव सारण,रमेश कड़वासरा,रमेश सिंह इंदा,अमित बोहरा,रणवीर सिंह भादू, स्वरुप सिंह भाटी,जसपाल सिंह ,ठाकराराम मेघवाल,जय माली ,मगाराम माली ,शाहिद हुसैन,सहित ग्रुप के कई सदस्य उपस्थित थे।



अजमेर सिंधी समुदाय करेगा शिक्षा में प्रगति- प्रो. देवनानी

अजमेर सिंधी समुदाय करेगा शिक्षा में प्रगति- प्रो. देवनानी

शिक्षा राज्य मंत्राी ने वितरित की गरीब एवं प्रतिभावान विद्यार्थियों को छात्रावृति

अजमेर,6 जुलाई। शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि शिक्षा किसी भी समुदाय की उन्नति के लिए प्राथमिक आवश्यकता है। हमें यह तय करना होगा कि समाज का कोई भी व्यक्ति शिक्षा से वंचित ना रहे। सिंधी समुदाय व्यापार, समाजसेवा सहित विभिन्न क्षेत्रों में देश की उन्नति के लिए पूरा सहयोग कर रहा है। अब सिंधी समुदाय शिक्षा के क्षेत्रा में भी पूरा योगदान देगा एवं प्रगति का भागीदार बनेगा।
शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने आज न्यू मैजेस्टिक रोड स्थित आदर्श विद्यालय में सिंधी समुदाय के विद्यार्थियों को सिंधी शिक्षा विकास समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में छात्रावृतियां वितरित की। उन्होंने कहा कि सिंधी समाज राष्ट्र की उन्नति एवं प्रगति में पूरे देश के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलता है। व्यापार सहित विविध क्षेत्रों में सिंधी समाज के लोगों का बड़ा योगदान है। अब सिंधी समुदाय शिक्षा के क्षेत्रा में भी प्रगति कर राष्ट्र की तरक्की में भागीदार बनेगा।
उन्होंने कहा कि शिक्षा किसी भी समाज एवं समुदाय की प्रगति के लिए पहली जरूरत है। समाज के प्रत्येक व्यक्ति को यह सुनिश्चित करना पड़ेगा कि हमारे समाज का कोई भी व्यक्ति शिक्षा से वंचित नहीं रहे। इसके लिए सिंधी शिक्षा विकास समिति द्वारा किए जा रहे प्रयास सराहनीय हैं। जिनके द्वारा गरीब एवं प्रतिभावान विद्यार्थियों को छात्रावृति एवं अन्य सहायता दी जा रही है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार राजस्थान में शिक्षा के प्रचार प्रसार के लिए पूरी गम्भीरता से प्रयास कर रही है। राजस्थान में शिक्षकों की कमी की समस्या थी लेकिन राज्य सरकार ने 75 हजार से अधिक प्रमोशन एवं हजारों पदों पर भर्तियां कर इस कमी को दूर करने का प्रयास किया है। ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के प्रसार के लिए आदर्श एवं उत्कृष्ट विद्यालय स्थापित किए गए है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में बालिका शिक्षा के लिए कई नवाचार किए गए है। इन नवाचारों और प्रयासों का सकारात्मक परिणाम भी सामने आने लगा है। सरकारी स्कूलों के प्रति अभिभावकों की सोच बदल रही है और वे अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में प्रवेश दिला रहे है। पिछले साल साढ़े आठ लाख विद्यार्थी सरकारी स्कूलों में बढे़। इस साल यह आंकड़ा और बढ़ेगा। सिंधी समाज में श्री सुरेश बबलानी सहित सिंधी समाज के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।


स्वाधीनता दिवस की बैठक 12 जुलाई को अजमेर,6 जुलाई। प्रमुख शासन सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग श्री पी.के.गोयल की अध्यक्षता में स्वाधीनता दिवस के राज्य स्तरीय समारोह आयोजन के लिए बैठक मंगलवार 12 जुलाई को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित होगी।


सहकारिता मंत्राी श्री अजय सिंह का यात्रा कार्यक्रमअजमेर,6 जुलाई। सहकारिता श्राज्य मंत्राी श्री अजय सिंह रविवार 10 जुलाई को सायं 4 बजे अजमेर में सहकारिता विभाग के अधिकारियों की बैठक लेने के पश्चात जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

नवस्थापित राजकीय कन्या छात्रावास पचपहाड़ (भवानीमण्डी) एवं राजकीय कन्या छात्रावास डग में प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित



झालावाड़ पंचायत समिति अकलेरा में पेंशन एवं समस्या समाधान शिविर 11 जुलाई से
झालावाड़ 6 जुलाई। पंचायत समिति अकलेरा में भामाशाह योजना के अन्तर्गत 11 जुलाई से 13 जुलाई तक तीन दिवसीय आयोजित होगा।

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशों पर ग्रामीण क्षेत्रों के पात्र लाभार्थीयों को विभिन्न योजनाओं का लाभ देने एवं पेंशन आदि की समस्याओं का समाधान करने के लिये पंचायत समिति अकलेरा कार्यालय में उक्त शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसके अन्तर्गत सामाजिक पेंशन के लाभार्थीयों की विभिन्न समस्याओं यथा बैंक खाता संख्या का गलत इन्द्राज, खाते में शेष राशि का विवरण, नया खाता खुलवाना, जीवित होने का भौतिक सत्यापन, भामाशाह सीडिंग, आधार सीडिंग, बैंक के केवाईसी दस्तावेजों का प्रस्तुतीकरण के साथ-साथ बैंकों के व्यवसाय मित्रों के सहयोग से विभिन्न राजकीय योजनाओं के लाभार्थीयों को उनकी मांग पर उनके खाते से राशि के आहरण की सुविधा मौके पर ही प्रदान की जायेगी ताकि पेंशन के लाभार्थीयों को एक ही छत के नीचे समस्त बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध हो सके। इस कार्य हेतु भामाशाह योजना के अन्तर्गत नियुक्त लगभग 14 ई-मित्रों जो व्यवसाय मित्रों के कार्य कर रहे हैं उपस्थित रहेंगे तथा जिले के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे ताकि पेंशन लाभार्थीयों की बैंक से संबंधित समस्त समस्याओं का समाधान किया जा सके।

---00---

नवस्थापित राजकीय कन्या छात्रावास पचपहाड़ (भवानीमण्डी) एवं राजकीय कन्या छात्रावास डग में प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित



झालावाड़ 6 जुलाई। सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग झालावाड़ डॉ. अजीत शर्मा ने बताया कि विभाग द्वारा संचालित जिले में नवस्थापित छात्रावास में नये शिक्षा सत्र 2016-17 में राजकीय अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास पचपहाड (भवानीमण्डी) में 35 छात्राओं हेतु एवं राजकीय अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास डग मे 25 अनुसूचित जाति की छात्राओं हेतु छात्रावास में प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन की प्रक्रिया प्रारम्भ हो गई है।

उन्होंने बताया कि छात्रावास में प्रवेश की इच्छुक अनुसूचित जाति की छात्राये शीघ्र उक्त दोनो छात्रावासों में निःशुल्क प्रवेश एवं आवासीय समस्त सुविधाऐं प्राप्त करने हेतु दिनांक 15 जुलाई 2016 तक अपने आवेदन विभाग की बेवसाईट ीजजचरूध्ध्ेरउेण्तंरंेजींदण्हवअण्पद अथवा ीजजचरूध्ध्ेरमण्तंरंेजींदण्हवअण्पद पर ऑनलाईन आवेदन कर सकती है। छात्रावास प्रवेष की पात्रता में छात्राएं विद्यालय से 5 किलोमीटर की दूरी से विद्यालय में प्रवेशित होना आवश्यक है एवं छात्रा बीपीएल/गरीबी रेखा से नीचे अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, विषेष पिछड़ा वर्ग इत्यादि जिनकी पिछला प्राप्तांक 50 प्रतिषत से अधिक हो एवं वह कक्षा 6 से 12वीं में अध्ययनरत हो जिन्हे नियमानुसार प्रवेश दिया जायेगा। जिस हेतु प्रवेष बैठक सम्बन्धित छात्रावासों मे दिनांक 18.07.2016 को प्रातः 11ः00 बजे स्थानीय छात्रावास परिसर में ही आयोजित की जायेगी। स्थानीय स्तर पर अन्य जानकारी के लिये राजकीय छात्रावास भवानीमण्डी के अधीक्षक से सम्पर्क कर सकते है अथवा विभागीय दूरभाष नं. 07432-231215 पर सम्पर्क कर सकते है।

जालोर गुरूवार को सार्वजनिक अवकाश रहेगा



जालोर गुरूवार को सार्वजनिक अवकाश रहेगा

जालोर 6 जुलाई - राज्य सरकार ने एक संशोधित आदेश जारी कर 7 जुलाई को ईदुलफितर का सार्वजनिक अवकाश घोषित किया हैं।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि सामान्य प्रशासनिक विभाग द्वारा कलेण्डर वर्ष 2016 के घोषित सार्वजनिक अवकाशों की सूची में आंशिक संशोधन करते हुए ईदुलफितर के उपलक्ष मंे पूर्व मंे 6 जुलाई बुधवार को घोषित अवकाश के स्थान पर 7 जुलाई गुरूवार को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया हैं।

---000---

50-50 हजार रूपयों की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत
जालोर 6 जुलाई - जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने भीनमाल तहसील क्षेत्रा के 2 व्यक्तियों की सडक दुर्घटना में मृत्यु होने पर उनके परिजनों को मुख्यमंत्राी सहायता कोष से 50-50 हजार रूपयों की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की हैं।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि भीनमाल तहसील क्षेत्रा के दासपां ग्राम निवासी दिलीप कुमार पुत्रा बगदाराम पुरोहित उम्र 22 वर्ष की गत 7 मई, 2016 को हुई सडक दुर्घटना में तथा भीनमाल निवासी दलपत कुमार पुत्रा रूगनाथ भील उम्र 26 वर्ष की गत 20 दिसम्बर, 2015 को सडक दुर्घटना मंे मृत्यु हो गई थी। उन्होंने बताया कि भीनमाल उपखण्ड अधिकारी व तहसीलदार की अनुशंषा पर मृत्तकों के परिजनों को मुख्यमंत्राी सहायता कोष से 50-50 हजार रूपयों की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई हैं।

---000----

पंचायतीराज के जिला स्तरीय अधिकारियों की कार्यशाला 11 से
जालोर 6 जुलाई -राजस्थान पंचायती राज प्रशिक्षण विकेन्द्रित अभियान 2016-17 के तहत जिला परिषद सदस्यों व पंचायती राज से जुडे जिला स्तरीय अधिकारियों की संयुक्त प्रशिक्षण कार्यशाला 11 जुलाई से 13 जुलाई तक जिला परिषद सभागार में आयोजित की जायेगी।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने बताया कि राजस्थान पंचायतीराज प्रशिक्षण विकेन्द्रित अभियान-2016-17 सशक्त विकेन्द्रित आयोजना ग्राम पंचायत विकास नियोजन की प्रशिक्षण माॅड्यूलर के अनुसार जिला परिषद स्तर पर जिला परिषद सदस्यगण एवं जिला स्तरीय अधिकारियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला 11 से 13 जुलाई तक स्थानीय जिला परिषद के सभा कक्ष में प्रातः 9.30 बजे से आयोजित की जायेगी। उन्होनें बताया कि कार्यशाला में विभिन्न दिवसों पर आयोजित सत्रों में सन्दर्भ व्यक्ताओं द्वारा योजनाओं से सम्बन्धित जानकारी दी जायेगी।

---000---

मुख्यमंत्राी राज श्री योजनान्तर्गत प्रसूता को चैक प्रदान
जालोर 6 जुलाई - प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बादनवाडी में मंगलवार को मुख्यमंत्राी राज श्री योजनान्तर्गत प्रसूता श्रीमती माफली को प्रथम किश्त के रूप में 2500 रूपयों का चैक बादनवाडी सरपंच मदनसिंह व जालोर बीसीएमओ डाॅ. रतनलाल मेघवाल ने प्रदान किया।

बादनवाडी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डाॅ. डी.आर.चैधरी ने बताया कि मुख्यमंत्राी राज श्री योजनान्तर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बादनवाडी में मंगलवार को प्रथम किश्त के रूप में प्रसूता श्रीमती माफली पत्नि भलाराम देवासी निवासी मीठडी को 2500 रूपयों की राशि का चैक बादनवाडी सरपंच मदनसिंह व जालोर खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. रतनलाल मेघवाल ने प्रदान किया गया साथ ही प्रसूता को मुख्यमंत्राी बधाई संदेश एवं बैबी किट भी प्रदान किया गया। इस अवसर पर सांवलसिंह, राजकुमार सिंह, राजेन्द्र कुमार, रमेश कुमार, मगसिंह सहित स्वास्थ्य केन्द्र का स्टाॅफ उपस्थित था।

जैसलमेर,ईदुलफितर त्यौहार को लेकर कानून एवं शांति व्यवस्था सुव्यवस्थित ढंग से बनाए रखने के लिए ड्यूटी मजिस्टेªट नियुक्त



राज्य सरकार द्वारा 7 जुलाई,गुरुवार को ईदुलफितर का सार्वजनिक अवकाष घोषित

ईदुलफितर त्यौहार को लेकर कानून एवं शांति व्यवस्था सुव्यवस्थित ढंग से बनाए रखने के लिए ड्यूटी मजिस्टेªट नियुक्त


जैसलमेर, 6 जुलाई। जिले मे 7 जुलाई, ईदुलफितर त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए कानून एवं शांति व्यवस्था सुचारु ढंग से बनाए रखने के लिए उपखण्ड मजिस्टेªट,जैसलमेर ,पोकरण ,फतेहगढ़ और भणियांणा को अपने-अपने क्षेत्राधिकार में कर्तव्य एवं दायित्व निर्वहन करने के लिए ड्यूटी मजिस्टेªट के उत्तरदायित्व सौंपे गये हैं।

जिला मजिस्टेªट,जैसलमेर मातादीन शर्मा द्वारा जारी आदेष के अनुसार राज्य सरकार के निर्देषानुसार ईदुलफितर त्यौहार पर 7 जुलाई, गुरुवार को सार्वजनिक अवकाष घोषित किया गया है। आदेषानुसार संबंधित ड्यूटी मजिस्टेªट को निर्देषित किया गया हैं कि वे ईदुलफितर के दौरान अपने-अपने क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सौंपे गए दायित्वों का गंभीरतापूर्वक बेहतर ढंग से निर्वहन करना सुनिष्चित करेगें।

---000---

विष्व जनसंख्या दिवस 11 जुलाई सोमवार को विविध कार्यक्रमों का आयोजन होगा


जैसलमेर, 6 जुलाई। विष्व जनसंख्या दिवस 11 जुलाई सोमवार को जैसलमेर में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.एन.आर.नायक ने बताया कि इस दोरान जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा और गहन दस्त नियंत्रण पखवाड़े का प्रातः 10ः30 हनुमान चैराहा पर शुभारम्भ कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है।

डाॅ.नायक ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत ’’ जिम्मेदारी निभाओ,प्लान बनाओ ’’ अवधारणा के व्यापक दृष्टि से प्रचार-प्रसार तथा आमजन में प्रभावी ढंग से जागरुकता लाने के लिए एक दिवसीय स्वास्थ्य मेला और प्रदर्षनी का भी आयोजन किया जाएगा। डाॅ. नायक ने जिले के सभी जनप्रतिनिधियों , संबंधित अधिकारियों,कार्मिकों के साथ ही समस्त स्वयंसेवी संस्थानों के पदाधिकारीगण व नगर के आमजन से विषेष आग्रह किया हैं कि वे इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में अपनी अहम् भूमिका निभावें।

--000---

शिक्षा विभाग में अधिशेष शैक्षणिक

कार्मिकों के रिक्त पदों वाले विद्यालयों में

पदस्थापन/समायोजन परामर्श शिविर के

माध्यम से आगामी 8.जुलाई से 13 जुलाई तक


जैसलमेर , 6 जुलाई। राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रारंभिक शिक्षा विभाग में अधिशेष शैक्षणिक कार्मिकों के रिक्त पदों वाले विद्यालयों में पदस्थापन/समायोजन परामर्श शिविर के माध्यम से आगामी 8.जुलाई से 13 जुलाई 2016 तक किये जावेंगे। अधिशेष शैक्षणिक कार्मिकों की सूची विभागीय वेबसाईट डब्लूडब्लूडब्लू . षिक्षा , राजस्थान .गर्वमेन्ट . ईन पर एवं कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर देखी जा सकेगी।

जिला शिक्षा अधिकारी, प्रारंभिक जैसलमेर प्रतापसिंह कसवा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि, पदस्थापन हेतु वरीयता सूची में प्राथमिकता चाहने वाले विशेष श्रैणी कार्मिक यथा दिव्यांग, असाध्य रोग से पीड़ित (कैंसर एवं ब्रेन ट्यूमर), विधवा एवं परित्यक्ता महिला अभ्यर्थी 4 जुलाई सोमवार तक आवष्यक रुप से अपने आवश्यक दस्तावेज यथा विकलांगता प्रमाण पत्र, असाध्य रोग की स्थिति में चिकित्सक प्रमाण पत्र, विधवा व परित्यक्ता कार्मिक होने की स्थिति में 10/- के सत्यापित शपथ पत्र पर पुनर्विवाह नहीं होने व पति का मृत्यु प्रमाण पत्र तथा माननीय न्यायालय की डिक्री कार्यालय में अनिवार्य रुप से प्रस्तुत करें। इसके अभाव में पदस्थापन में वरीयता प्रदान नहीं की जावेगी।

उन्होंने बताया कि परामर्श शिविर के लिए निर्धारित तिथि को काउन्सलिंग प्रारंभ होने से डेढ़ घंटा पूर्व (प्रातः 8ः30 से 10ः00) रजिस्ट्रैशन की कार्यवाही की जावेगी। 10ः00 बजे पश्चात् (विलम्ब से) आने पर कार्मिकों को वरीयता का लाभ देय नहीं होगा एवं उनकी काउन्सलिंग अन्त में की जावेगी। गौरतलब है कि काउन्सलिंग में आमंत्रित शिक्षक निर्वाचन विभाग द्वारा अधिसूचित निर्धारित पहचान पत्रों में से किसी एक पहचान पत्र अपने साथ अनिवार्य रूप से लावंे। उल्लेखनीय है कि काउन्सलिंग दिवस को आमंत्रित कार्मिकों के सहयोगार्थ हेल्पलाईन दूरभाष संख्या 02992-252118 रहेगी।

--बीस सूत्री कार्यक्रम की प्रगति समीक्षा के लिए

गठित द्वितीय स्तरीय समिति की बैठक 13 जुलाई बुधवार को


जैसलमेर ,6 जुलाई। जिले में बीस सूत्री कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा के लिए जिला स्तर पर गठित द्वितीय स्तरीय समिति की मासिक बैठक आगामी 13 जुलाई बुधवार को अपरन्ह 4 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर मातादीन शर्मा की अध्यक्षता में रखी गयी है। यह जानकारी मुख्य आयोजना अधिकारी जिला परिषद ,जैसलमेर डाॅ. बृजालाल मीणा ने दी।

मुख्य आयोजना अधिकारी डाॅ. मीणा ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देषित किया गया हैं कि वे जून माह की प्रगति रिपोर्ट के साथ नियत समय पर बैठक में उपस्थित होवें।

--000---

जिला आयोेजना समिति की बैठक 21 जुलाई गुरुवार को


जैसलमेर ,6 जुलाई। जिला स्तर पर गठित जिला आयोजना समिति की बैठक आगामी 21 जुलाई गुरुवार को प्रातः 11 बजे जिला परिषद जैसलमेर के अटल सेवा केन्द्र में जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल की अध्यक्षता में रखी गई हैं। यह जानकारी मुख्य आयोजना अधिकारी जिला परिषद ,जैसलमेर डाॅ. बृजालाल मीणा ने दी।

--000---

राजस्थान के चेरापूंजी झालावाड़ में मौन जल-क्रांति सम्पन्न धरती के रीते गर्भ को हर साल मिलेगा 67 करोड़ घनफुट जल



राजस्थान के चेरापूंजी झालावाड़ में मौन जल-क्रांति सम्पन्न

धरती के रीते गर्भ को हर साल मिलेगा 67 करोड़ घनफुट जल


सदियों में मरुस्थल के रूप में पहचान रखने वाला राजस्थान, वर्षा जल की बूंदें सहेजने में नया इतिहास रचने जा रहा है जिसका उल्लेख प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र भाई मोदी मन की बात में भी कर चुके हैं। इस इतिहास का पहला पन्ना झालावाड़ जिले द्वारा लिखा गया है जो राजस्थान के चेरापूंजी के रूप में जाना जाता है। पश्चिमी राजस्थान में वर्षा का वार्षिक औसत 313 मिलीमीटर तथा पूर्वी राजस्थान में 675 मिलीमीटर है, वहीं झालावाड़ जिले में वर्षा का वार्षिक औसत 950 सेंटीमीट है। झालावाड़ जिले में वर्ष भर में लगभग 40 दिन बरसात होती है। मुकुन्दरा पहाड़ियों की गोद में बसे इस जिले में कालीसिंध, आहू, निवाज, पिपलाज, घोड़ा पछाड़, उजाड़, चंद्रभागा, क्यासरी, परवन और अंधेरी आदि 10 नदियां प्रवाहित होती हैं। जिले में कालीसिंध, छापी, चंवली, भीमसागर, पिपलाद, राजगढ़, भीमनी, गागरीन, मोगरा, सारोला, हरिश्चंद्र सागर आदि लगभग एक दर्जन बड़े एवं मध्यम बांध स्थित हैं।

इतना सब होने पर भी हर साल झालावाड़ के खेत प्यासे रह जाते हैं, गर्मियां आने से पहले ही तालाब सूख जाते हैं और कुंओं में जल का स्तर नीचे चला जाता है जिसके कारण पशुधन पानी के लिये तरसता है, कृषि भी पूरी पैदावार नहीं दे पाती तथा सैंकड़ों गांवों में हर साल टैंकरों के माध्यम से मनुष्यों और पशुओं के लिये पेयजल पहुंचाया जाता है।

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने सुराज-संकल्प यात्रा के दौरान ही जनता की इस तकलीफ को समझ लिया था और सरकार बनाते ही उन्होंने अपना ध्यान जनसामान्य को उनकी आवश्यकतानुसार जल उपलब्ध कराने पर केन्द्रित किया। उन्होंने फोर वाटर कंसेप्ट आधारित काम तथा नदियों को जोड़ने के लिये रीवर बेसिन ऑथोरिटी के गठन का काम जैसे बड़े कदम उठाये किंतु जनवरी 2016 में उन्होंने मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान अभियान आरम्भ करके राज्य में व्यापक जलक्रांति का सूत्रपात कर दिया जिसमें जन-जन की भागीदारी का प्रावधान रखा गया। इस अभियान का सूत्रपात भी राजस्थान के चेरापूंजी अर्थात् झालावाड़ जिले में हुआ।

27 जनवरी से आरम्भ होकर 30 जून 2016 तक चले इस अभियान के अंतर्गत जिले में दिन-रात युद्ध स्तर पर कार्य चला जिसे अपूर्व जनसमर्थन एवं जनसहयोग मिला। लोगों ने स्वेच्छा से आगे आकर हर शनिवार को श्रमदान किया तथा धन एवं मशीनरी उपलब्ध कराई जिसके कारण देखते ही देखते जल संरचनाएं आकार लेने लगीं।

जिले में इस अभियान के तहत 8 लाख 96 हजार 270 स्टैगर्ड ट्रैंचेज, 1 लाख 85 हजार 448 डीप सीसीटी, 13 हजार 40 सीसीटी, 97 हजार 843 फील्ड बंडिंग, 574 मिनी परकोलेशन टैंक, 50 एनीकट, 354 तलाई, 21 माइक्रो स्टोरेज टैंक, 32 फार्म पौण्ड तथा 4 चैकडेम बनाये गये हैं। साथ ही 61 पुराने तालाबों को सुधारा गया है।

जिले में वर्ष 2010 में कालीसिंध बांध का निर्माण किया गया था जिस पर 457.21 करोड़ रुपये की लागत आई थी। इसकी सकल भराव क्षमता 54.37 मिलियन क्यूबिक मीटर अर्थात् 190 करोड़ घनफुट पानी जमा करने की है। इस बांध के डूब क्षेत्र में 1834 हैक्टेयर कृषि योग्य भूमि तथा 26 गांव आये थे। इस कारण बहुत बड़ी संख्या में मानव पलायन हुआ और कृषि भूमि, वनभूमि एवं चारागाह सदैव के लिये पानी में डूब गये। जबकि मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के अंतर्गत जिले में केवल 76 करोड़ रुपये की लागत में 67 करोड़ घनफुट पानी की भराव क्षमता अर्जित की गई है। इन जल सरंचनाओं के बनने से एक इंच भी कृषि योग्य भूमि बेकार नहीं हुई है तथा एक भी मानव को पलायन नहीं करना पड़ा है।

बड़े बांधों के निर्माण की तुलना में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के अंतर्गत बन रहीं छोटी-छोटी जल संचनाएं अत्यंत उपयोगी और सस्ती हैं। इस अभियान में बनी जल संरचनाओं को तीन साल तक देखने की आवश्यकता नहीं है। इनके रख-रखाव के लिये इंजीनियरों और कर्मचारियों के भारी-भरकम लवाजमे की जरूरत नहीं है। तीन साल बाद इन संरचनाओं से केवल मिट्टी निकालने की आवश्यकता होगी। इस प्रकार ये जल संरचनाएं साल दर साल मनुष्यों की सेवा करती रहेंगी।

फायदे का सौदा है स्टैगर्ड ट्रैंच

झालावाड़ जिले में दूर-दूर तक हजारों हैक्टेयर क्षेत्र में पहाड़ियां फैली हुई हैं। अन पहाड़ियों पर जिले के समस्त आठ ब्लॉक में 8 लाख 96 हजार 270 स्टैगर्ड ट्रैंचेज का निर्माण किया गया है। इस ट्रैंच में लगभग 4 से 4.5 हजार लीटर पानी आता है। गांवों में पेयजल आपूर्ति किये जाने वाले टैंकों में भी इतना ही पानी आता है जिसकी लागत लगभग पांच सौ रुपये होती है। इस प्रकार एक ट्रैंच में एक बार वर्षा का जल भरने में लागत के रूप में 500 रुपये का पानी भरता है। एक वर्ष में एक ट्रैंच औसतन छः बार भरती है इस प्रकार एक ट्रैंच वर्ष भर में लगभग 3000 रुपये का पानी बचाती है। एक ट्रैंच लगभग तीन साल तक मिट्टी भरे बिना सही ढंग से काम करती है। इस प्रकार तीन साल में 9000 रुपये का पानी बचता है जबकि एक स्टैगर्ड ट्रैंच बनाने के लिये लगभग 350 रुपये का भुगतान किया गया है। पूरे जिले में 8 लाख 96 हजार 270 टैªंचेज खोदी गई हैं जिन पर लगभग 31.37 करोड़ रुपये व्यय हुआ है जो कि तीन साल में 806 करोड़ रुपये का पानी बचायेंगी।

शेरगढ़/जोधपुर शर्मसार हुए रिश्ते: एक जमीन के लिए ससुर ने बहू का किया रेप, मुंह खोलने पर जान से मारने की दी धमकी



शेरगढ़/जोधपुर शर्मसार हुए रिश्ते: एक जमीन के लिए ससुर ने बहू का किया रेप, मुंह खोलने पर जान से मारने की दी धमकीशर्मसार हुए रिश्ते: एक जमीन के लिए ससुर ने बहू का किया रेप, मुंह खोलने पर जान से मारने की दी धमकी


शेरगढ़ में एक ससुर द्वारा अपनी ही बहू का बलात्कार करने का मामला सामने आया है। 11 जून को घटी इस घटना की प्राथमिकी बुधवार दोपहर शेरगढ़ पुलिस थाने में दर्ज कराई गई, जिसमें बहू ने अपने ससुर व पांच अन्य लोगों पर पहले मारपीट फिर बलात्कार का आरोप लगाया है। बहू का आरोप था कि किसी जमीन विवाद को लेकर ससुर ने अन्य लोगों के साथ पहले मारपीट की और विवाद ना सुलझने पर उसका सामूहिक बलात्कार किया गया। मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई।

जांच अधिकारी मुख्य आरक्षी पर्वतसिंह ने बताया कि चाबा निवासी एक महिला ने न्यायालय के इस्तगासे के जरिए रिपोर्ट दर्ज कराई की 11 जून को दोपहर 12 बजे उसका ससुर खेतसिंह पुत्र रूप सिंह राजपूत, बाबूसिंह पुत्र रूपसिंह, रूपसिंह व कुंभसिंह दोनों पुत्र पृथ्वीसिंह कुल 6 लोग उसके यहां आए और जमीन को लेकर मारपीट करने लगे। उसके नहीं मानने पर सबने उसकी लज्जा भंग की। इसके बाद जान से मारने की धमकी भी दी। सभी 6 लोग चाबा के ही निवासी हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बाड़मेर.चार माह से पानी नहीं आया तो कलेक्ट्रेट के आगे मटकियां फोड़ निकाला गुस्सा



बाड़मेर.चार माह से पानी नहीं आया तो कलेक्ट्रेट के आगे मटकियां फोड़ निकाला गुस्साVideo : चार माह से पानी नहीं आया तो कलेक्ट्रेट के आगे मटकियां फोड़ निकाला गुस्सा
शहर में पिछले कई दिनों से पेयजल की व्यवस्था की गंभीर समस्या चल रही है। पिछले दिनों से मीठे पानी की आपूर्ति को लेकर गली-मोहल्लों में त्राहि-त्राहि मची हुई है। लेकिन विभाग गहरी निंद्रा में सौ रहा है। इसको लेकर बुधवार को पेयजल संकट से जूझ रहे शहर के वार्ड संख्या 18 के मौहल्लेवासियों ने मजबूरन होकर कलेक्ट्रेट के आगे विरोध प्रदर्शन करते हुए मटकियां फोड़ आक्रोश जताया।

लगाए नारे, किया प्रदर्शन

शहर में पानी की समस्या से तंग आकर बुधवार को महिलाएं मटकियां लेकर कलेक्ट्रेट पहुंच गई, वहां महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन शुरू करते हुए जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। वही कुछ ही देर में माहौल एेसा बदला कि महिलओं ने कलेक्ट्रेट के आगे मटकियां फोडऩी शुरू कर दी।

जिला कलक्टर ने दिया आश्वासन

महिलाओं के विरोध प्रदर्शन को देख जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने पेयजल की समस्या के मामले को गंभीरता से लेते हुए महिलाओं ने आश्वस्त किया कि जल्द ही पेयजल की सप्लाई शुरू करवाई जाएगी।

रविवार, 3 जुलाई 2016

बाड़मेर चौहान रावणा राजपूत समाज के निर्विरोध जिलाध्यक्ष निर्वाचित



बाड़मेर चौहान रावणा राजपूत समाज के निर्विरोध जिलाध्यक्ष निर्वाचित
बाड़मेर 3 जुलाई

स्थानीय रावणा राजपूत समाज सभा भवन में रविवार को जिलाध्यक्ष के चुनाव वरिष्ठ समाजसेवी खेतसिंह की अध्यक्षता में जिला चुनाव अधिकारी डाॅ. निम्बसिंह पंवार ने सम्पन्न करवाये। डाॅ. पंवार ने बताया कि सर्व प्रथम सभी मतदाताओं का परिचय किया गया। उसके बाद जिलाध्यक्ष पद के लिए नामांकन करवाया गया। जिसमें नाथूसिंह राठौड़, डाॅ. गोरधनसिह सोढा, वर्तमान जिलाध्यक्ष गोरधनसिंह राठौड़ व जिला महामंत्री ईष्वरसिंह जसोल ने अपनी उम्मीदवारी का आवेदन किया। समाज के सभी ब्लाॅक अध्यक्ष व प्रतिनिधि सदस्यों का समझाईष के बाद सभी ने जिला महामंत्री ईष्वरसिंह जसोल का सर्व सहमति से समर्थन किया। उसके बाद ईष्वरसिह जसोल को निर्विरोध जिलाध्यक्ष निर्वाचित किया गया। चुनाव के बाद निवर्तमान जिलाध्यक्ष गोरधनसिंह राठौड़ ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि समाज को संगठित रहकर कार्य करना चाहिए सभी प्रतिनिधियों ने जो निर्णय किया वह काबिले तारीफ है। इसी तरह हमें आगे भी संगठित रहकर कार्य करना। षिव ब्लाॅक अध्यक्ष मुकनसिंह परमार ने कहा कि समाज को षिक्षा व संगठन पर जोर देते हुए आगे बढना चाहिए। अंत में नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष ईष्वरसिंह चैहान ने सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि मुझे जो नई जिम्मेदारी मिली है मैं उसे पूर्ण निष्ठा के साथ निभाउंगा और सबको साथ लेकर चलूंगा। जिला चुनाव अधिकारी ने बताया कि जिला युवा सभा के चुनाव अपरिहार्य कारणों से स्थगित किये गये, चुनाव आगामी तिथि को करवाये जायेगें जिसकी सूचना सभी को दी जायेगी।

कार्यक्रम में फूसाराम पंवार दुर्जनसिंह गुडीसर, वैलसिंह चैहान, रेवन्तसिंह राठौड़, अमोलखसिंह दईया,, लिखमसिंह गोयल, सुरेन्द्र सिहं दईया, गणपतसिंह गांधव, अषोकसिह राजावत, हरीसिंह राठौड़, रणछोडसिंह भाटी, चैनसिंह तीलवाड़ा, बाबूसिंह भाटी, वकील समुन्द्रसिंह राठौड़, भाखरसिंह सोढा, पुरखसिंह राठौड़, देवीसिह राठांैड़, लिखमसिह गोयल, चूनसिंह बिषाला, बलवन्तसिंह भाटी, हिन्दूसिंह रेडाणा, पहाड़सिंह कुण्डल, संतोषसिंह धांधू, जबरंिसह सोढा, रामसिहं चैहान, कमलसिंह पंवार, लूणसिंह चैहटन, गुलाबसिंह चैहटन, शक्तिसिंह धनाउ, कालूसिंह सेड़वा, भवानीसिंह मेपावत, दिलीपसिंह गोगादेव, स्वरूपसिंह पंवार, नरपतसिंह पटौदी, गणपतसिंह, श्रवणसिंह राखी, विरेन्द्रसिंह भाटी, देवीसिंह गिड़ा, प्रेमसिंह विदा, श्रवणसिंह फागलिया, शंकरसिंह, देवीसिंह बायतू, किषनसिंह मिठीबेरी, श्रवणसिंह, लूणसिंह पड़िहार, पृथ्वींिसह पंवार आदि समाजबंधु मौजूद रहे।

जैसलमेर महिला ने दिया पांच किलो वजनी बच्चे को जन्म

जैसलमेर महिला ने दिया पांच किलो वजनी बच्चे को जन्म

महिला ने दिया पांच किलो वजनी बच्चे को जन्म

जैसलमेर. जैसलमेर में एक महिला ने पांच किलो वजनी बच्चे को जन्म दिया है। यह चिकित्सकों के लिए अचरज का विषय बना हुआ है। जैसलमेर के राजकीय जवाहर अस्पताल में एक गर्भवती महिला को गत 30 जून को भर्ती कराया गया था, जिसने पांच किलो वजनी बच्चें को जन्म दिया है। महिला चिकित्सक डॉ. रविन्द्र सांखला ने बताया कि सामान्यत: जन्म लेने के बाद बच्चे का वजन 2.8 किलो से 3.2 किलो के बीच रहता है। ऐसे में पांच किलो के बच्चे का जन्म लेना वह भी नोर्मल डिलीवरी में हैरत से कम नहीं है। गौरतलब है कि महिला की यह दूसरी डिलीवरी है। डॉ. सांखला के अनुसार माता व शिशु दोनों स्वस्थ्य है और उनमें रक्तचाप व शुगर भी नोर्मल है।

कोटा अवैध संबंधों का हश्र : आशिक उसे चाहता था, इसलिए पति को मारवा दिया

अवैध संबंधों का हश्र : आशिक उसे चाहता था, इसलिए पति को मारवा दिया


कोटा. उद्योगनगर थाना क्षेत्र में गत शुक्रवार रात की गई हम्माल ठेकेदार बॉम्बे योजना निवासी सत्तार खान (35) की हत्या, उसकी पत्नी शहनाज ने प्रेमी आशिक मोहम्मद व उसके साथियों से करवाई थी।
अवैध संबंधों का हश्र : आशिक उसे चाहता था, इसलिए पति को मारवा दिया



सत्तार को शहनाज व आशिक के अवैध संबंधों का पता चल गया था, इसके बाद शहनाज, पति सत्तार को रास्ते से हटाकर आशिक को अपनाना चाहती थी।




शहनाज ने ही आशिक के साथ मिलकर सत्तार की हत्या की साजिश रची थी, जिसे आशिक ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया। पुलिस ने रविवार को सभी चारों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।

एसपी सवाईसिंह गोदारा ने बताया कि फरियादी सूर्यनगर डकनिया निवासी आजाद की शिकायत पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर थानाधिकारी अमरसिंह राठौड़, एसआई विनोदकुमार, एएसआई इशाक अहमद की अगुवाई में टीम गठित की थी।




फरियादी की ओर से आशिक पर हत्या की आशंका जाहिर करने के बाद पुलिस ने आशिक को हिरासत में ले लिया था। उससे पूछताछ व पुलिस अनुंसधान में पूरे घटनाक्रम का खुलासा हो गया।

एसपीे ने बताया कि अनुसंधान में सामने आया कि उज्जैन के बीसमपुर हाल बॉम्बे योजना निवासी सत्तार खान (35) भामाशाहमंडी में हम्माल ठेकेदार था। वह शुक्रवार रात करीब दस बजे साथी हम्माल आजाद को उसके घर सूर्य नगर छोड़ने गया था।




लौटते समय आशिक ने अपने साथी बॉम्बे योजना निवासी अशफाक उर्फ गोलू व राकेश मालवी को साथ उसे रोक लिया तथा बातचीत करने के बहाने रेलवे ट्रेक तक ले गए। यहां तीनों ने सत्तार की चाकूओं से गोद कर हत्या कर दी तथा लाश को झाडि़यों में पटककर चले गए।

हत्या के बाद सीधा प्रेमिका के पास पहुंचा

सत्तार की हत्या करने के बाद आशिक सीधा, अपनी पे्रमिका व सत्तार की पत्नी शहनाज के पास पहुंचा और उसे सत्तार की हत्या की पूरी घटना से अवगत कराया।




इसके बाद दिखावे के लिए शहनाज ने आजाद को फोन किया। शहनाज ने आजाद से कहा कि सत्तार अब तक घर नहीं लौटा है और उसे ढूंढऩे के लिए कहा।




शनिवार सुबह शहनाज लोगों के साथ पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने थाने भी गई। इसी दौरान पुलिस को रेलवे ट्रेक के पास उसका शव मिल गया था।

झालावाड़ जिले में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान तथा महात्मा गांधी नरेगा में अनुकरणीय कार्य हुआ - प्रभारी सचिव



झालावाड़ जिले में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान तथा

महात्मा गांधी नरेगा में अनुकरणीय कार्य हुआ

- प्रभारी सचिव


झालावाड़ 3 जुलाई। जिले के प्रभारी सचिव जे. सी. मोहन्ती ने कहा है कि झालावाड़ जिले में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के अंतर्गत पूरे राज्य के लिये अनुकरणीय कार्य हुआ है। इस कार्य ने हमें दिखा दिया है कि किसी अभियान को जन सहयोग से किस प्रकार सफल बनाया जा सकता है।

प्रभारी सचिव आज जिला कलक्ट्रेट सभागार में विभिन्न विभागों द्वारा करवाये जा रहे कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि एसआरजी हॉस्पीटल एवं मेडिकल कॉलेज ने भी उल्लेखनीय प्रगति की है। उन्होंने आपदा प्रबंधन के लिये की गई तैयारियों की भी प्रशंसा की।

बैठक में जिला कलक्टर डॉ. जितेेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि जिले में मुख्यमंत्री जलस्वावलम्बन अभियान के अंतर्गत कुल 1992 कार्य करवाये गये हैं तथा सभी तकनीकी मानदण्डों को पूरा करते हुए निर्धारित समय में करवाये गये हैं। इस कार्यक्रम के अंतर्गत बनाई गई जल संरचनाओं के लगभग 1300 स्थलों के निकट सघन वृक्षारोपण एवं बीजारोपण का कार्य करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विभिन्न प्रकार के वृक्षों, झाड़ियों एवं घासों के 46 मीट्रिक टन बीज बोये जा चुके हैं तथा 3 से 5 फुट आकार के 63 हजार 550 पेड़ लगवाये जा रहे हैं। उन्होेंने जिले में बनाये जा रहे नीमपथ एवं नीम वन तथा नरेगा गौरवपथों की भी जानकारी दी।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामपाल शर्मा ने महात्मा गांधी नरेगा कार्यक्रम की प्रगति की जानकारी देते हुए कहा कि वर्ष 2013-14 में 46 करोड़ रुपये, 14-15 में 78 करोड़ रुपये, 15-16 में 86.36 करोड़ रुपये व्यय किये गये जबकि चालू वित्तीय वर्ष के प्रथम ढाई माह में ही पिछले दस सालों के समस्त रिकॉर्ड तोड़ते हुए 91 करोड़ रुपये व्यय किये जा चुके हैं जो कि पिछले वर्ष के कुल व्यय का दो गुना है। उन्होंने बताया कि वर्ष 16-17 में सर्वाधिक एक दिवसीय श्रमिकों का आंकड़ा 1.26 लाख को पार कर गया जो कि झालावाड़ जिले के इतिहास में अधिकतम है।

बैठक में झालावाड़ मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. आर. के. आसेरी ने जानकारी दी कि इस वर्ष से एमबीबीएस की सीटों में 50 की वृद्धि हुई है तथा पोस्ट ग्रेजुएशन की सीटों में 5 की वृद्धि हुई है। इसी प्रकार एयर एम्बुलेंस का इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित करने के लिये भी राशि का आवंटन हो गया है।

बैठक में कृषि, पशुपालन, कौशल विकास, शिक्षा, जलदाय, सार्वजनिक निर्माण, जयपुर डिस्कॉम, सिंचाई आदि विभागों की कार्य प्रगति की भी समीक्षा की गई।

आज की बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर खजानसिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय कुमार स्वर्णकार सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।

--00--

दस जुलाई को नौलखा पहाड़ी पर सघन वृक्षारोपण किया जायेगा
झालावाड़ 3 जुलाई। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने कहा है कि आगामी 10 जुलाई को नौलखा पहाड़ी पर झालरापाटन एवं झालावाड़ की जनता के सहयोग से सघन वृक्षारोपण किया जायेगा।

जिला कलक्टर आज तहसील कार्यालय झालरापाटन में विभिन्न समाज सेवी, धार्मिक एवं शैक्षणिक संस्थाओं के पदाधिकारियों के साथ आयोजित बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिले में एक व्यक्ति - एक वृक्ष कार्यक्रम चलाया जायेगा। उन्होंने कहा कि हम पूरे जिले में सघन वृक्षारोपण के माध्यम से अपने खोये हुए गौरवशाली अतीत को पुनर्जीवित कर सकते हैं। जिला कलक्टर ने जन सामान्य तथा सामाजिक संस्थओं का आह्वान किया कि वे पेड़ों को जीवित रखने के लिये तहसील कार्यालय झालरापाटन में ट्री गार्ड उपलब्ध करायें। इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामपाल शर्मा ने कहा कि बादल, नदी, वृक्ष, सूर्य जैसी विभूतियां हर समय प्राणियों का उपकार करती रहती हैं। हमारा भी कर्तव्य है कि हम प्राकृतिक निधियों को सुरक्षित रखें। बैठक को पूर्व विधायक ज्वाला प्रसाद शर्मा तथा समाज सेवी मोहनलाल सोनी सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय कुमार स्वर्णकार, अधिशासी अभियंता इन्द्रजीत निमेश, रायसिंह मोजावत, अस्मितासिंह सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति एवं सरकारी अधिकारी उपस्थित थे।

बाड़मेर ड्यूटी के दौरान मृत्यु प्राप्त पुलिसकर्मियो के परिजनों को कल आर्थिक सहायता के चेक दिए जायेंगे।



बाड़मेर ड्यूटी के दौरान मृत्यु प्राप्त पुलिसकर्मियो के परिजनों को कल आर्थिक सहायता के चेक दिए जायेंगे।



बाड़मेर पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख द्वारा शुरू की गयी मानवीय अनूठी पहल का कल आगाज़ होगा जब पुलिस लाइन में राजकीय सेवा में रहते मृत्यु प्राप्त पुलिसकर्मियों के परिजनों को पचास पचास हज़ार की राशि सहायतार्थ दी जायेगी।यह राशि पुलिस के जवानो और अधिकारियो के सहयोग से एकत्रित की गयी हैं।।मुख्य आरक्षी शिवजी राम,हुकमाराम,मदन सिंह मेघ सिंह,आरक्षी अर्जुन्दान ,रामनारायण,मोहनलाल,मेहराराम,देवाराम और हीराराम के परिजनों को आर्थिक सहायता राशि उपलब्ध कराई जायेगी।।

इस्लामाबाद।पाकिस्तान में बरपा कुदरत का कहर, भीषण बाढ़ में 30 से ज़्यादा की मौत, कई घायल तो कई लापता



इस्लामाबाद।पाकिस्तान में बरपा कुदरत का कहर, भीषण बाढ़ में 30 से ज़्यादा की मौत, कई घायल तो कई लापता
पाकिस्तान में बरपा कुदरत का कहर, भीषण बाढ़ में 30 से ज़्यादा की मौत, कई घायल तो कई लापता

पाकिस्तान में खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के चित्राल जिले में आई भीषण बाढ़ के कारण 30 लोगों की मौत हो ही है। वहीं कुदरत के इस कहर में लगभग 35 अन्य के घायल होने और बड़ी संख्या में लोगों के लापता होने की खबर है।




पाकिस्तानी अखबार 'द एक्सप्रेस ट्रिब्यून' ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से बताया है कि बाढ़ की चपेट में आकर 30 लोगों की मौत हो गई है। बड़ी संख्या में लोग अब भी लापता हैं। चित्राल के मेयर मगफिरत हुसैन ने बताया कि बाढ़ के कारण शनिवार रात एक मस्जिद और 30 से अधिक मकान बह गए। मरने वालों में मस्जिद में नमाज अदा करने आए 10 लोग भी शामिल हैं।




चित्राल नदी में बाढ़ आने के कारण आसपास के सभी इलाकों में पानी भर गया है। इन प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्य जारी है लेकिन भारी बारिश जारी रहने के कारण उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।




पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ के प्रमुख इमरान खान ने मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने सरकार से इस तरह की घटनाओं से होने वाले नुकसान को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा।

हैदराबाद इंतकाम की आग में युवक ने पोर्न साइट पर डाला पूर्व प्रेमिका का निजी पलों का वीडियो



हैदराबाद इंतकाम की आग में युवक ने पोर्न साइट पर डाला पूर्व प्रेमिका का निजी पलों का वीडियोइंतकाम की आग में युवक ने पोर्न साइट पर डाला पूर्व प्रेमिका का निजी पलों का वीडियो


एक 27 वर्षीय युवक को पूर्व प्रेमिका का वीडियो पोर्न साइट पर अपलोड करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। मामला हैदराबाद के साइबराबाद का है। साइबर पुलिस के मुताबिक आरोपी इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे बी रूपेश ने न केवल पोर्न साइट पर प्रेमिका के वीडियो डाले, बल्कि उसके ससुराल वालों को भी पोस्ट करके वीडियो की सीडी भेज दीं।

पुलिस की मानें तो ऐसा आरोपी ने घरवालों की नजरों में प्रेमिका की छवि खराब करने के लिए किया। आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले के ताडापल्ली के रहने वाले रूपेश और पीडि़त लड़की की मुलाकात इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान कॉलेज हुई। पहले दोस्ती और बाद में दोनों को एक दूजे से प्यार हो गया और दोनों अंतरंग हो गए।

दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन बाद में लड़की ने रूपेश के व्यवहार को देखते हुए उससे रिश्ता तोड़ लिया। इसके बाद अब रुपेश ने गुस्से में अपनी पूर्व प्रेमिका के साथ बिताए निजी पलों का वीडियो पोर्न साइट पर अपलोड कर दिया। आरोपी की इस हरकत पर लड़की के घरवालों ने पुलिस में मामला दर्ज कराया। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक पोर्न साइट पर डाले गए लड़की के वीडियो को डिलीट कर दिया गया है।

अर्धसैनिक बल के पास गोलियों की भारी कमी, चाहिए थीं 9.3 करोड़ मिली सिर्फ 2.3 करोड़

अर्धसैनिक बल के पास गोलियों की भारी कमी, चाहिए थीं 9.3 करोड़ मिली सिर्फ 2.3 करोड़

2016-17 में अर्धसैनिक बल को 9mm की 9.3 करोड़ बुलेट चाहिए थी, पर उन्हें Ordnance Factories Board (OFB) की तरफ से कुल 2.3 करोड़ बुलेट ही दी जाएंगी।
 

भारत की सीमाओं पर खड़े होकर देश की सुरक्षा करते अर्धसैनिक बल में तैनात 9 लाख सैनिकों के पास दुश्मनों से लड़ने के लिए हौसला तो है, पर गोलियों की बहुत कमी है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत के सभी बॉर्डर की रक्षा करते, आतंकियों, माओवादियों से लड़ने वाले अर्धसैनिक बल के पास नजदीक की लड़ाई में इस्तेमाल होने वाली 9mm की गोलियों की काफी कमी है। संडे एक्सप्रेस को मिली जानकारी के मुताबिक, अर्धसैनिक बल के पास लड़ाई की प्रेक्टिस के साथ-साथ असल लड़ाई के लिए भी गोलियों की कमी है। आकड़ों के मुताबिक, 2016-17 में अर्धसैनिक बल को 9mm की 9.3 करोड़ बुलेट चाहिए थी, पर उन्हें Ordnance Factories Board (OFB) की तरफ से कुल 2.3 करोड़ बुलेट ही दी जाएंगी। यानी पूरे 75 प्रतिशत की कमी। मिली जानकारी के मुताबिक, Ordnance Factories Board (OFB) इतनी गोलियां देने के लिए भी गृह मंत्रालय के कहने पर राजी हुआ है। वर्ना तो पहले कुल 75 लाख गोलियां दी जा रही थीं। OFB को गोलियां सप्लाई करने वाली फैक्ट्री है। वह कई सालों से मांग के मुताबिक सप्लाई नहीं कर पा रही। Read Also: Switzerland में सेना के बंकरों में बना दिए गए हैं होटल, देखें तस्‍वीरें इस वजह से मंत्रालय ने जल्द से जल्द गोलियों की मांग को पूरा करने के लिए टेंडर निकालने की बात कही है और साथ ही एक नई फैक्ट्री लगाने की भी बात चल रही है। 9 mm की गोलियां सर्विस रिवॉलवर में इस्तेमाल होती है। यह दुश्मन से नजदीक की मुठभेड़ में इस्तेमाल होती है। कॉन्सटेबल लेवल के पुलिसवाले को यही दी जाती है और प्रेक्टिस के लिए भी इसी का इस्तेमाल होता है। इसके साथ ही नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (NSG) के ब्लैक केट कमांडो भी इसी का इस्तेमाल करते हैं। इस वजह से हुई है परेशानी गृह मंत्रालय की तरफ से बताया गया है कि यह परेशानी पुलिस फोर्स में ज्यादा भर्तियां होने से हुई है। ऐसे में OFB अपनी सप्लाई नहीं बढ़ा पा रही। गृह मंत्रालय के मुताबिक, 2014 में मांग 5.67 करोड़ की थी और OFB सिर्फ 2.4 करोड़ गोलियां ही दे पाया था। इसके अगले साल मांग और सप्लाई का गैप और बढ़ता चला गया। गृह मंत्रालय इस परेशानी से निपटने के लिए लगातार तैयारियां कर रहा है। मंत्रालय की तरफ से बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) को कहा भी गया है कि वह जल्द से जल्द मध्य प्रदेश के पास गोलियां बनाने की एक नई फैक्ट्री लगाने की जगह तलाश ले। -

शनिवार, 2 जुलाई 2016

बाड़मेर.विधायक मेरी खिलाफत छोड़ काम करें: सांसद



बाड़मेर.विधायक मेरी खिलाफत छोड़ काम करें: सांसद
बाड़मेर-जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम ने कहा कि संगठन में अब भी कुछ लोग उन्हें बाहर का मानते हैं। कुछ विधायक खिलाफ है, यह सही नहीं है। सांसद ने नसीहत दी कि वे खिलाफत में समय जाया करने की बजाय संगठन का काम करें तो ठीक रहेगा।




साथ ही सांसद ने जैसलमेर के चतुरङ्क्षसह प्रकरण को लेकर कहा कि कुछ लोग बेवजह उनका नाम जैसलमेर सहित अन्य घटनाक्रम में जोड़ते हैं, जबकि उनका इनसे कोई लेना-देना नहीं होता। दुष्प्रचार से दु:ख होता है।

वे शनिवार को नगर के आईओसी मैरिज गार्डन में नगर भाजपा मण्डल की ओर से आयोजित बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बगैर किसी का नाम लिए कहा कि गरीबों की जमीनों पर कब्जे जमाना, मारपीट करना आदि कार्यों को लेकर की जाने वाली गुंडागर्दी अब नहीं चलेगी।




सांसद ने कहा कि कांग्रेस में उन्होंने जिले के विकास को लेकर खूब आवाज उठाई। इसे सुना नहीं गया। उन्हें जलील करके बाहर निकाला गया। अब सामंजस्य के साथ कार्य करूं यही प्रयास है।

डूंगरपुर.हवस मिटाने के लिए युवती को मारापीटा,दुष्कर्म के बाद पिलाया जहर,खेतों में फेंक दी लाश



डूंगरपुर.हवस मिटाने के लिए युवती को मारापीटा,दुष्कर्म के बाद पिलाया जहर,खेतों में फेंक दी लाश
हवस मिटाने के लिए युवती को मारापीटा,दुष्कर्म के बाद पिलाया जहर,खेतों में फेंक दी लाश

दुष्कर्म के बाद युवती की हत्या कर शव खेत में फेंक देने के आरोप में न्यायालय से प्राप्त इस्तगासे पर रामसागड़ा पुलिस ने एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार मृत युवती की मां ने धमलात फला निवासी जीवा पुत्र नाना रोत के खिलाफ इस्तगासा पेश किया।

इसमें बताया कि उसकी पुत्री डूंगरपुर के नवाडेरा क्षेत्र में रहकर पढ़ाई करती थी। दो जून की शाम को वह गांव आने नवाडेरा मुख्य सड़क पर खड़ी थी। इस दौरान धमलात फला निवासी जीवा रोत मोटरसाइकिल लेकर पहुंचा तथा पुत्री को गांव छोड़ देने का आश्वासन दिया।


वह उसके साथ मोटरसाइकिल पर बैठ गई। तड़के करीब चार-पांच बजे जीवा व उसका साथी कांति पुत्र शंकर रोत पुत्री की लाश घर के पास खेतों में छोड़कर भाग खड़े हुए। तीन जून को ग्रामीणों की पूछताछ में जीवा ने रात्रि में प्रार्थिया की पुत्री के उसके साथ होना बताया तथा उसे दिनेश, कांति तथा सवजी के यहां पर ले जाना स्वीकार किया।




इस्तगासे में आरोप है कि तीन जून को गांव की महिलाओं ने शव को देखा था। शरीर पर चोटों के निशान थे। इस्तगासे में आरोप लगाया कि पुत्री के साथ जीवा ने दुष्कर्म किया तथा विरोध पर मारपीट कर जहरीली दवा पिला उसकी हत्या कर दी तथा लाश को खेतों में फेंक गया। रामसागड़ा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कोटा.सीएम की सभा में कइयों की जेब कटी, मंगलसूत्र ले उड़े

सीएम की सभा में कइयों की जेब कटी, मंगलसूत्र ले उड़े
सीएम की सभा में कइयों की जेब कटी, मंगलसूत्र ले उड़े

कोटा. उम्मेदसिंह स्टेडियम में मुख्यमंत्री की सभा में कई लोगों की जेब साफ हो गई। बूंदी जिले के देई निवासी बद्रीलाल गुर्जर की जेब से किसी ने 9300 रुपए, पेंशन के कागज, पहचान पत्र, भामाशाह कार्ड चुरा लिए।

महावीर नगर विस्तार योजना निवासी हुकुम गुर्जर की जेब से 1500 रुपए व पहचान पत्र चुरा लिए। केशवरायपाटन निवासी कौशल राठौर की जेब से दस हजार का मोबाइल पार हो गया।

सभा के खत्म होने के तुरंत बाद जैसे ही लोग निकलने लगे तभी नयागांव रोजड़ी से आई भगवती बाई के गले से युवक मंगलसूत्र छीनकर भाग गया। उसने कहा कि गांव से महिलाएं बसों में बैठकर आ रही थी।

उनके साथ मैं भी आ गई। इसकी शिकायत उसने वहां खड़े पुलिस कर्मियों से की, लेकिन किसी ने उसकी नहीं सुनी। लोगों ने उसे उत्तर विधायक से शिकायत करने को कहा।

कोटा.हम्माल की निर्मम हत्या, सीने पर 21 व पेट पर चाकू से किए 16 वार



कोटा.हम्माल की निर्मम हत्या, सीने पर 21 व पेट पर चाकू से किए 16 वार
हम्माल की निर्मम हत्या, सीने पर 21 व पेट पर चाकू से किए 16 वार

कोटा. उद्योग नगर थाना क्षेत्र में शनिवार को बदमाशों ने एक हम्माल की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी। मृतक के शरीर पर चाकू के तीन दर्जन से अधिक घाव हैं।

हत्या कर शव रेलवे लाइन के आगे झाडि़यों में पटक दिया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू की है।

उप निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि बॉम्बे योजना निवासी सत्तार खान (35) भामाशाहमंडी में हम्माली और ठेकेदारी करता था।

वह शुक्रवार रात करीब दस बजे बाइक से अपने एक मुनीम को छोड़ने गया था। इसके बाद वह घर नहीं लौटा। परिजन रात भर उसका इंतजार करते रहे।

सुबह संजय नगर पुलिया के नीचे रेलवे अप लाइन के आगे झाडि़यों में एक शव पड़ा होने की सूचना मिली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। वहां देखा तो एक व्यक्ति मृत पड़ा था।

उसके शरीर पर चाकू के कई घाव थे। पुलिस ने शव को मोर्चरी रखवाया। बाद में सत्तार के रूप में उसकी पहचान हुई।

पुलिस ने बताया कि मृतक की छाती पर 21 व पेट पर 16 घाव हैं। हत्या का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।

गुजरात के थाने में न्यूड होकर चिल्लाने लगी लड़की

गुजरात के थाने में न्यूड होकर चिल्लाने लगी लड़की

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक लड़की किसी पुलिस स्टेशन में न्यूड होकर घूमती और पुलिसवालों से लड़ती हुई दिख रही है। जहां से यह वीडियो वायरल हो रहा है वहां दावा किया जा रहा है कि यह गुजरात के अहमदाबाद थाने का है।





सोशल मीडिया पर इन दिनों एक लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक लड़की किसी पुलिस स्टेशन में न्यूड होकर घूमती और पुलिसवालों से लड़ती हुई दिख रही है। जहां से यह वीडियो वायरल हो रहा है वहां दावा किया जा रहा है कि यह गुजरात के अहमदाबाद थाने का है। वीडियो में दिखाया गया है कि लड़की सिर्फ अंडरगार्मेंट्स पहनकर थाने में खड़ी होकर चिल्ला रही होती है। वह कभी डेस्क पर रखी चीजों को उठाकर फेंकती है और कभी पुलिसवालों की तरफ उंगली उठाकर कुछ कहती है। वीडियो में दिख रहे पुलिसवाले शांति के खड़े होकर तमाशा देख रहे होते हैं। वीडियो में दिख रहे दोनों पुलिसवाले लड़की को पहनने के लिए एक शॉर्ट्स देते हैं और पहनने के लिए कहते हैं। लड़की उसको पहन तो लेती है पर शांत नहीं होती। वह कभी तालियां बजाती हैं और कभी अपने पेट को पीटती है। जब मीडिया वालों ने गुजरात पुलिस से इस बारे में जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने वीडियो के गुजरात के होने से साफ इंकार कर दिया। उनका मानना है कि वीडियो दिल्ली के किसी थाने का है। - 

जयपुर में MLA के बेटे का कहर, तेज रफ्तार BMW कार से छह लोगों को कुचला, तीन मरे

जयपुर में MLA के बेटे का कहर, तेज रफ्तार BMW कार से छह लोगों को कुचला, तीन मरे
-  


जयपुर में तेज रफ्तार बीएमडब्‍ल्‍यू कार ने छह लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में तीन लोगों की जान गई ओर पांच लोग घायल हो गए। घायलों में चार पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। आरोपी चालक निर्दलीय विधायक का बेटा है। उसने सबसे पहले एक ऑटो और बाद में पुलिस के गश्‍ती वाहन को टक्‍कर मार दी। मामला शुक्रवार रात करीब दो बजे का है। पुलिस ने बताया कि सीकर के फतेहपुर शेखावाटी से विधायक नंदकिशोर महरिया का बेटा सिद्धार्थ शुक्रवार रात को अपने परिजन को लेने एयरपोर्ट गया था। सेंटर जेवियर्स चौराहे के पास उसने ऑटो को टक्‍कर मारी। ऑटो में तीन लोग सवार थे। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ऑटो से टकराने के बाद बीएमडब्‍ल्‍यू कार के एयर बैग खुल गए थे। इसके चलते सिद्धार्थ को कुछ दिखाई नहीं दिया। इसके चलते गाड़ी पुलिस के गश्ती वाहन से भी टकरा गई। इसमें चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। इनमें से तीन को शनिवार सुबह छुट्टी दे दी गई। सिद्धार्थ इस समय पुलिस हिरासत में है। हालांकि सिद्धार्थ का कहना है कि गाड़ी उनका ड्राइवर चला रहा था। -

BSF ने गुजरात तट के पास से दो पाकिस्तानी नौकाएं जब्त की

BSF ने गुजरात तट के पास से दो पाकिस्तानी नौकाएं जब्त की

सीमा सुरक्षा बल :बीएसएफ: ने भारत…पाकिस्तान सीमा से लगे हरामीनाला स्थित क्रीक क्षेत्र से दो पाकिस्तानी नौकाएं जब्त की हैं जबकि उस पर सवार मछुआरे भाग गए। बीएसएफ के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘कल शाम में गश्त के दौरान हमने उन पाकिस्तानी मछुआरों की दो लावारिस नौकाएं जब्त की जो कच्छ जिले में भारत…पाकिस्तान सीमा से भारतीय क्षेत्र में 400 मीटर भीतर प्रवेश कर गए थे।’’ अधिकारी ने बताया कि दो छोटी लकड़ी की नौकाओं के साथ ही मछली पकड़ने के जाल, बर्फ बाक्स और ताजा पकड़ी गई मछली जब्त की गई। उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा प्रतीत होता है कि नौका पर सवार मछुआरे बीएसएफ दल के मौके पर पहुंचने से पहले ही फरार हो गए। जहां से नौकाएं जब्त की गई हैं वह स्थान सीमा चौकी से 13 किलोमीटर दूर स्थित है।’’ इससे पहले मई में बीएसएफ के दल ने कच्छ में कोटेश्वर के पास से 18 पाकिस्तानी मछुआरों को दो नौकाओं के साथ तब पकड़ा था जब वे भारतीय जलक्षेत्र में मछली पकड़ते पाये गए थे।

जैसलमेर विद्यालयों में पदस्थापन/समायोजन परामर्श शिविर के माध्यम से आगामी 8.जुलाई से 13 जुलाई 2016 तक



शिक्षा विभाग में अधिशेष शैक्षणिक कार्मिकों के रिक्त पदों वाले विद्यालयों मे पदस्थापन/समायोजन परामर्श शिविर के माध्यम से आगामी 8.जुलाई से 13 जुलाई 2016 तक होगें



जैसलमेर , 2 जुलाई। राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रारंभिक शिक्षा विभाग में अधिशेष शैक्षणिक कार्मिकों के रिक्त पदों वाले विद्यालयों में पदस्थापन/समायोजन परामर्श शिविर के माध्यम से आगामी 8.जुलाई से 13 जुलाई 2016 तक किये जावेंगे। अधिशेष शैक्षणिक कार्मिकों की सूची विभागीय वेबसाईट डब्लूडब्लूडब्लू . षिक्षा , राजस्थान .गर्वमेन्ट . ईन पर एवं कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर देखी जा सकेगी।



जिला शिक्षा अधिकारी, प्रारंभिक जैसलमेर प्रतापसिंह कसवा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि, पदस्थापन हेतु वरीयता सूची में प्राथमिकता चाहने वाले विशेष श्रैणी कार्मिक यथा दिव्यांग, असाध्य रोग से पीड़ित (कैंसर एवं ब्रेन ट्यूमर), विधवा एवं परित्यक्ता महिला अभ्यर्थी 4 जुलाई सोमवार तक आवष्यक रुप से अपने आवश्यक दस्तावेज यथा विकलांगता प्रमाण पत्र, असाध्य रोग की स्थिति में चिकित्सक प्रमाण पत्र, विधवा व परित्यक्ता कार्मिक होने की स्थिति में 10/- के सत्यापित शपथ पत्र पर पुनर्विवाह नहीं होने व पति का मृत्यु प्रमाण पत्र तथा माननीय न्यायालय की डिक्री कार्यालय में अनिवार्य रुप से प्रस्तुत करें। इसके अभाव में पदस्थापन में वरीयता प्रदान नहीं की जावेगी।



उन्होंने बताया कि परामर्श शिविर के लिए निर्धारित तिथि को काउन्सलिंग प्रारंभ होने से डेढ़ घंटा पूर्व (प्रातः 8ः30 से 10ः00) रजिस्ट्रैशन की कार्यवाही की जावेगी। 10ः00 बजे पश्चात् (विलम्ब से) आने पर कार्मिकों को वरीयता का लाभ देय नहीं होगा एवं उनकी काउन्सलिंग अन्त में की जावेगी। गौरतलब है कि काउन्सलिंग में आमंत्रित शिक्षक निर्वाचन विभाग द्वारा अधिसूचित निर्धारित पहचान पत्रों में से किसी एक पहचान पत्र अपने साथ अनिवार्य रूप से लावंे। उल्लेखनीय है कि काउन्सलिंग दिवस को आमंत्रित कार्मिकों के सहयोगार्थ हेल्पलाईन दूरभाष संख्या 02992-252118 रहेगी।