बुधवार, 6 जुलाई 2016

जालोर गुरूवार को सार्वजनिक अवकाश रहेगा



जालोर गुरूवार को सार्वजनिक अवकाश रहेगा

जालोर 6 जुलाई - राज्य सरकार ने एक संशोधित आदेश जारी कर 7 जुलाई को ईदुलफितर का सार्वजनिक अवकाश घोषित किया हैं।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि सामान्य प्रशासनिक विभाग द्वारा कलेण्डर वर्ष 2016 के घोषित सार्वजनिक अवकाशों की सूची में आंशिक संशोधन करते हुए ईदुलफितर के उपलक्ष मंे पूर्व मंे 6 जुलाई बुधवार को घोषित अवकाश के स्थान पर 7 जुलाई गुरूवार को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया हैं।

---000---

50-50 हजार रूपयों की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत
जालोर 6 जुलाई - जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने भीनमाल तहसील क्षेत्रा के 2 व्यक्तियों की सडक दुर्घटना में मृत्यु होने पर उनके परिजनों को मुख्यमंत्राी सहायता कोष से 50-50 हजार रूपयों की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की हैं।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि भीनमाल तहसील क्षेत्रा के दासपां ग्राम निवासी दिलीप कुमार पुत्रा बगदाराम पुरोहित उम्र 22 वर्ष की गत 7 मई, 2016 को हुई सडक दुर्घटना में तथा भीनमाल निवासी दलपत कुमार पुत्रा रूगनाथ भील उम्र 26 वर्ष की गत 20 दिसम्बर, 2015 को सडक दुर्घटना मंे मृत्यु हो गई थी। उन्होंने बताया कि भीनमाल उपखण्ड अधिकारी व तहसीलदार की अनुशंषा पर मृत्तकों के परिजनों को मुख्यमंत्राी सहायता कोष से 50-50 हजार रूपयों की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई हैं।

---000----

पंचायतीराज के जिला स्तरीय अधिकारियों की कार्यशाला 11 से
जालोर 6 जुलाई -राजस्थान पंचायती राज प्रशिक्षण विकेन्द्रित अभियान 2016-17 के तहत जिला परिषद सदस्यों व पंचायती राज से जुडे जिला स्तरीय अधिकारियों की संयुक्त प्रशिक्षण कार्यशाला 11 जुलाई से 13 जुलाई तक जिला परिषद सभागार में आयोजित की जायेगी।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने बताया कि राजस्थान पंचायतीराज प्रशिक्षण विकेन्द्रित अभियान-2016-17 सशक्त विकेन्द्रित आयोजना ग्राम पंचायत विकास नियोजन की प्रशिक्षण माॅड्यूलर के अनुसार जिला परिषद स्तर पर जिला परिषद सदस्यगण एवं जिला स्तरीय अधिकारियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला 11 से 13 जुलाई तक स्थानीय जिला परिषद के सभा कक्ष में प्रातः 9.30 बजे से आयोजित की जायेगी। उन्होनें बताया कि कार्यशाला में विभिन्न दिवसों पर आयोजित सत्रों में सन्दर्भ व्यक्ताओं द्वारा योजनाओं से सम्बन्धित जानकारी दी जायेगी।

---000---

मुख्यमंत्राी राज श्री योजनान्तर्गत प्रसूता को चैक प्रदान
जालोर 6 जुलाई - प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बादनवाडी में मंगलवार को मुख्यमंत्राी राज श्री योजनान्तर्गत प्रसूता श्रीमती माफली को प्रथम किश्त के रूप में 2500 रूपयों का चैक बादनवाडी सरपंच मदनसिंह व जालोर बीसीएमओ डाॅ. रतनलाल मेघवाल ने प्रदान किया।

बादनवाडी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डाॅ. डी.आर.चैधरी ने बताया कि मुख्यमंत्राी राज श्री योजनान्तर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बादनवाडी में मंगलवार को प्रथम किश्त के रूप में प्रसूता श्रीमती माफली पत्नि भलाराम देवासी निवासी मीठडी को 2500 रूपयों की राशि का चैक बादनवाडी सरपंच मदनसिंह व जालोर खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. रतनलाल मेघवाल ने प्रदान किया गया साथ ही प्रसूता को मुख्यमंत्राी बधाई संदेश एवं बैबी किट भी प्रदान किया गया। इस अवसर पर सांवलसिंह, राजकुमार सिंह, राजेन्द्र कुमार, रमेश कुमार, मगसिंह सहित स्वास्थ्य केन्द्र का स्टाॅफ उपस्थित था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें