गुरुवार, 7 जुलाई 2016

जैसलमेर,शुक्रवार को रामगढ़ और सांकड़ा में लगेंगें राजस्व लोक अदालत षिविर




जैसलमेर,शुक्रवार को रामगढ़ और सांकड़ा में लगेंगें राजस्व लोक अदालत षिविर


जैसलमेर, 07 जुलाई। जिले में चल रहे राजस्व लोक अदालत-न्याय आपके द्वार कार्यक्रम 2016 की कडी में शुक्रवार 8 जुलाई को उपखंड क्षेत्र जैसलमेर में ग्राम पंचायत मुख्यालय रामगढ में राजस्व लोक अदालत षिविर का आयोजन रखा गया जिसमेंग्रामपंचायतरामगढ ,तनोट ,राघवा ,रायमाला , ,तेजपाला ,षाहगढ ़,सोनू ,पूनमनगर तथा नेतसी शामिल है। इसी प्रकार इस दिवस को ही उपखंड पोकरण क्षेत्र में सांकड़ा में राजस्व लोक अदालत षिविर रखा गया है जिसमें ग्रामपंचायत सांकड़ा ,नेड़ान ,चोक एवं मोडरड़ी शामिल है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर नखतदान बारठ ने बताया कि 11 जुलाई, सोमवार को जैसलमेर उपखण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत खुईयाला में कैम्प का आयोजन रखा गया है। जिसमें खुईयाला ,सियाम्बर तथा बांधा ग्रामपंचायतें सम्मिलित है। इसी तरह से उपखंड पोकरण ़क्षेत्र में ग्रामपंचायत मुख्यालय फलसूण्ड में षिविर रखा गया है जिसमें ग्रामपंचायत फलसूण्ड ,मानासर ,भुर्जगढ़ ,पदमपुारा ,भीखोर्ड़ाइ ,बलाड ़,दांतल ,स्वामी जी की ढांणी शामिल है। इसी क्रम में 11 जुलाई सोमवार को ही फतेहगढ़ उपखण्ड क्षेत्र के ग्रामपंचायत मुख्यालय नरसिंगों की ढांणी में राजस्व लोक अदालत षिविर लगेगा। जिसमें नरसिंगों की ढांणी ,छतांगढ ,अड़बाला व कोटडी शामिल है।

उन्होंने इन पंचायतों के ग्रामीणों से आग्रह किया कि वे संबंधित राजस्व लोक अदालत षिविरों में पहुंच कर अपने राजस्व मामलों का निस्तारण करावें।

---000----

ग्रामपंचायत तेजमालता में 11 नामान्तरकरण खोले गए व 4 खातांे का किया गया विभाजन

जैसलमेर: 7 जुलाई। उपखण्ड क्षेत्र फतेहगढ के ग्रामपंचायत तेजमालता में गुरुवार को आयोजित हुआ राजस्व लोक अदालत षिविर ग्रामीणों के लिए लाभदायी रहा। राजस्व ष्वििर में 11 नामान्तरकरण खोले गए एवं 4 खातों का आपसी सहमति से बंटवारा किया गया ।

अतिरिक्त जिला कलक्टर नखतदान बारठ ने बताया की ग्रामपंचायत तेजमालता में आयोजित हुए षिविर के दौरान उपखंड अधिकारी फतेहगढ द्वारा अन्य प्रकार के 2 मामले निस्तारित किए गए। षिविर में हल्का पटवारी द्वारा राजस्व रिकार्ड की 16 राजस्व नकले प्रदान की गयी। इस प्रकाारा कुल 33 राजस्व प्रकरण निपटाए गए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें