बाड़मेर.विधायक मेरी खिलाफत छोड़ काम करें: सांसद
बाड़मेर-जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम ने कहा कि संगठन में अब भी कुछ लोग उन्हें बाहर का मानते हैं। कुछ विधायक खिलाफ है, यह सही नहीं है। सांसद ने नसीहत दी कि वे खिलाफत में समय जाया करने की बजाय संगठन का काम करें तो ठीक रहेगा।
साथ ही सांसद ने जैसलमेर के चतुरङ्क्षसह प्रकरण को लेकर कहा कि कुछ लोग बेवजह उनका नाम जैसलमेर सहित अन्य घटनाक्रम में जोड़ते हैं, जबकि उनका इनसे कोई लेना-देना नहीं होता। दुष्प्रचार से दु:ख होता है।
वे शनिवार को नगर के आईओसी मैरिज गार्डन में नगर भाजपा मण्डल की ओर से आयोजित बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बगैर किसी का नाम लिए कहा कि गरीबों की जमीनों पर कब्जे जमाना, मारपीट करना आदि कार्यों को लेकर की जाने वाली गुंडागर्दी अब नहीं चलेगी।
सांसद ने कहा कि कांग्रेस में उन्होंने जिले के विकास को लेकर खूब आवाज उठाई। इसे सुना नहीं गया। उन्हें जलील करके बाहर निकाला गया। अब सामंजस्य के साथ कार्य करूं यही प्रयास है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें