बुधवार, 6 जुलाई 2016

बाड़मेर.चार माह से पानी नहीं आया तो कलेक्ट्रेट के आगे मटकियां फोड़ निकाला गुस्सा



बाड़मेर.चार माह से पानी नहीं आया तो कलेक्ट्रेट के आगे मटकियां फोड़ निकाला गुस्साVideo : चार माह से पानी नहीं आया तो कलेक्ट्रेट के आगे मटकियां फोड़ निकाला गुस्सा
शहर में पिछले कई दिनों से पेयजल की व्यवस्था की गंभीर समस्या चल रही है। पिछले दिनों से मीठे पानी की आपूर्ति को लेकर गली-मोहल्लों में त्राहि-त्राहि मची हुई है। लेकिन विभाग गहरी निंद्रा में सौ रहा है। इसको लेकर बुधवार को पेयजल संकट से जूझ रहे शहर के वार्ड संख्या 18 के मौहल्लेवासियों ने मजबूरन होकर कलेक्ट्रेट के आगे विरोध प्रदर्शन करते हुए मटकियां फोड़ आक्रोश जताया।

लगाए नारे, किया प्रदर्शन

शहर में पानी की समस्या से तंग आकर बुधवार को महिलाएं मटकियां लेकर कलेक्ट्रेट पहुंच गई, वहां महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन शुरू करते हुए जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। वही कुछ ही देर में माहौल एेसा बदला कि महिलओं ने कलेक्ट्रेट के आगे मटकियां फोडऩी शुरू कर दी।

जिला कलक्टर ने दिया आश्वासन

महिलाओं के विरोध प्रदर्शन को देख जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने पेयजल की समस्या के मामले को गंभीरता से लेते हुए महिलाओं ने आश्वस्त किया कि जल्द ही पेयजल की सप्लाई शुरू करवाई जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें