गुरुवार, 5 जून 2014

नरेन्द्र मोदी सितम्बर में जाएंगें अमरीका, ओबामा से करेंगें मुलाकात



नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का वीजा विवाद अब जल्द ही खत्म होने वाला है। मोदी ने पीएम बनने के बाद विदेश नीति पर लिए गए अब तक के अपने सबसे बड़े फैसले में अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा से मुलाकात का वक्त तय कर लिया है।

PM Narendra Modi to meet Barack Obama in Septemberनरेन्द्र मोदी इसी साल सितंबर के आखिरी हफ्ते में वाशिंगटन में संयुक्त राष्ट संघ की बैठक के दौरान राष्ट्रपति ओबामा से मिलेंगे।

गौरतलब है कि मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद बराक ओबामा ने उन्हें फोन करके बधाई देने के साथ ही वॉशिंगटन आने का न्योता भी दिया था, ताकि दोनों देशों के रिश्ते को मजबूत किया जा सके।

मोदी-ओबामा की इस मुलाकात के साथ ही नरेंद्र मोदी के यूएस वीजा विवाद का भी अंत हो जाएगा।

गौरतलब है कि 2002 के गुजरात दंगों के बाद यूएस ने 2005 में नरेन्द्र मोदी का वीजा रद्द करते हुए उनके अमेरिका में दाखिल होने पर रोक लगी दी थी।

मोदी ने सचिवों से मुलाकात कर कहा, डरे मत 'मैं हूं ना'



नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज शाम केन्द्र सरकार के सचिवों के साथ तीन घंटे तक मैराथन विचार विमर्श किया और उन्हें अपनी सरकार की कार्यप्रणाली के एजेंडे से अवगत कराया। यह बैठक शाम साढे छह बजे शुरू हुई और रात नौ बजकर 20 मिनट पर समाप्त हुई। प्रधानमंत्री कार्यालय के सूत्रों के अनुसार इस बैठक में श्री मोदी ने केन्द्र के मंत्रालयों के सचिवों को न्यूनतम शासन चुस्त प्रशासन के अपने दर्शन से अवगत कराया और समयबद्ध ढंग से विभिन्न कार्यक्रमों को पूरा करने की हिदायत दी।

मोदी ने सचिवों से मुलाकात कर कहा, डरे मत 'मैं हूं ना' इस बैठक में प्रधानमंत्री के साथ कैबिनेट सचिव अजित सेठ और उनके प्रधान सचिव नृपेन्द्र मिश्रा मौजूद थे। बैठक में केन्द्र सरकार के 50 से ज्यादा सचिवों ने हिस्सा लिया। सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री ने हरेक मंत्रालय के सचिव से उनके मंत्रालय में लंबित फैसलों की जानकारी ली और इनके समयबद्ध ढंग से समाधान की रूपरेखा जाननी चाही। प्रधानमंत्री द्वारा अपनी तरह की यह पहली बैठक थी जिसमे मंत्रियों को न बुलाकर उनके सचिवों को प्रधानमंत्री कार्यालय में तलब किया गया। उल्लेखनीय है कि श्री मोदी ने अपने पास महत्वपूर्ण नीतिगत फैसलों को रखा है और इसे देखते हुए सचिवों की इस बैठक को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

जानिए श्रीबांकेबिहारी के गुप्त रहस्य



जानिए श्रीबांकेबिहारी के गुप्त रहस्यश्री वृन्दावन धाम श्यामा जू और श्री कुञ्ज बिहारी का निज धाम है। यहां राधा-कृष्ण की प्रेमरस-धाराबहती रहती है। मान्यता है कि चिरयुवाप्रिय-प्रियतम श्रीधामवृंदावन में सदैव विहार में संलग्न रहते हैं। यहां निधिवन को समस्त वनों का राजा माना गया है, इसलिए इनको श्रीनिधि वनराज कहा जाता है। माना जाता है कि आज से लगभग पांच शताब्दी पूर्व राधा रानी की सखी ललिता जी ने स्वामी हरिदास के रूप में अवतार लिया था। स्वामी हरिदास वृन्दावन के निधिवन में लता कुञ्जों से लाड लड़ाया करते थे । कहा जाता है की जब स्वामी हरिदास भाव से विभोर हो कर अपने आराध्य श्रीराधा- कृष्ण की महिमा का गुणगान करते थे तो वे इनकी गोद में आ कर बैठ जाते थे ।

स्वामी हरिदास के प्रिय शिष्य और भतीजे विठ्ठल विपुलदेव ने अपनी जन्मतिथि मार्गशीर्ष शुक्ल पंचमी के दिन उनसे कुञ्जबिहारी और विहारिणी जू के सगुण-साकार रूप का दर्शन करवाने का अनुरोध किया। इस पर स्वामी हरिदास ने अपने तानपूरे पर तान छेड़ी, तो प्रिया प्रियतम प्रकट हो गए। उनके अलौकिक तेज़ के तीव्र प्रकाश को उनकी आंखे सहन नहीं कर पा रही थी। तब स्वामी हरिदास ने प्रार्थना की-

सहज जोरी प्रगट रहति नित।
जु रंग की गौर-स्याम,घन-दामिनि जैसे।
प्रथम हुं हुते , अब हूं, आगे हूं रहिहै, न टरिहै तैसे॥
अंग-अंग की उजराई,सुघराई,चतुराई, सुंदरता ऐसे।
हरिदास के स्वामी, स्यामा-कुंजबिहारी,सम वैसे वैसे॥

स्वामी हरिदास के आग्रह पर श्री श्यामाजू श्री श्यामसुंदर में ऐसे लीन हो गईं, जैसे बिजली चमकने के बाद मेघ में लीन हो जाती है। इस प्रकार प्रिय-प्रियतम का युगल स्वरूप श्रीबांकेबिहारी के रूप में सामने आया।

स्वामी जी ने इस विग्रह का नाम ठाकुर बांके बिहारी रखा और प्रकट हुए स्थान को विशाखा कुंड नाम दिया स्वामी हरिदास जी निधिवन में बिहारी जी के विग्रह की नित्य प्रति बड़े ही विधि-विधान से सेवा-पूजा किया करते थे। कहा जाता है की ठाकुर बांके बिहारी की गद्दी पर स्वामी जी प्रतिदिन 12 स्वर्ण मोहरे रखी हुई मिलती थी जिन्हें वह उसी दिन बिहारी जी का विभिन्न प्रकार के व्यजनों से भोग लगाने में व्यय कर देते थे । वे भोग लगे व्यजनों को बंदरों, मोरों,मछलियों और कछुओं आदि जीव-जन्तुओं को खिला देते थे। जबकि वे स्वयं ब्रजवासियो से मांगी गई भिक्षा से ही संतुष्ट हो लेते थे ।

युगलछवि-दर्शन
श्रीबांकेबिहारी में श्यामा-श्याम की युगल छवि समाहित है। यही कारण है कि मंदिर में श्रीबांकेबिहारी के बगल में राधारानी का विग्रह दिखाई नहीं देता लेकिन आप जब ठाकुरजी को ध्यान से देखेंगे, तो उनमें आपको श्यामा-कुंजबिहारी की युगल छवि स्पष्ट दिखाई देगी। यह श्रीबांकेबिहारी का अर्धनारीश्वर स्वरूप है। शास्त्रों का स्पष्ट कथन है कि राधा के बिना श्रीकृष्णजी अधूरे हैं। स्कंदपुराण में श्रीराधा को श्रीकृष्ण की आत्मा बताते हुए दोनों में अभेद-दृष्टि रखने का निर्देश दिया गया है।

ब्रह्मांडपुराण में राधा-कृष्ण को तत्वत: एक बताया गया है-
य: कृष्ण: सापि राधा च या राधा कृष्ण एव स:।
एकं ज्योतििर्द्वधा भिन्नंराधामाधवरूपकम् —

भगवान के दिव्य लीला विग्रहों का प्राकट्य ही वास्तव में अपनी आराध्या श्री राधा जू के निमित्त ही हुआ है। श्री राधा जू प्रेममयी हैं और भगवान श्री कृष्ण आनन्दमय हैं। जहां आनन्द है वहीं प्रेम है और जहां प्रेम है वहीं आनन्द है। आनन्द-रस-सार का धनीभूत विग्रह स्वयं श्री कृष्ण हैं और प्रेम-रस-सार की धनीभूत श्री राधारानी हैं अत: श्री राधा रानी और श्री कृष्ण एक ही हैं।

श्री कृष्ण स्पष्ट करते है कि,"राधा और मैं दो नहीं एक ही हैं। तेज को मैं दो में इसलिए बांट देता हूं कि मैं स्वंय इस अवतार में रपास्वादन करना चाहता हूं क्योंकि पहले में मर्यादा में बंधा था। अब इस अवतार में पूर्ण रस में लीन रहना चाहता हूं। वही रस सागर श्री राधे हैं।"

विश्व पर्यावरण दिवस: खतरे में है हमारी धरती



पर्यावरण संरक्षण तथा इसे पहुंच रहे खतरों के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से हर वर्ष 5 जून के दिन को विश्व पर्यावरण दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसकी स्थापना 1972 में संयुक्त राष्ट्र आम सभा में की गई थी जिस दिन यूनाइटिड नेशन्स कांफ्रैंस ऑन ह्यूमन एन्वायरनमैंट का आयोजन किया गया था। प्रथम विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन 5 जून, 1973 को किया गया था।

विश्व पर्यावरण दिवस: खतरे में है हमारी धरती इस वर्ष के विश्व पर्यावरण दिवस की थीम ‘छोटे टापू तथा मौसम में परिवर्तन’ है इसीलिए इस साल का आधिकारिक स्लोगन है- ‘रेज योर वॉइस नॉट द सी लैवल’ (अपनी आवाज उठाओ न कि समुद्र का जलस्तर)।

दुनिया भर में असर
गौरतलब है कि पिछले कुछ वर्षों से वर्षा की मात्रा में कहीं अत्यधिक कमी तो कहीं जरूरत से बहुत अधिक वर्षा जिससे कहीं बाढ़ तो कहीं सूखा पड़ रहा है, समुद्र का बढ़ता जलस्तर, मौसम के मिजाज में लगातार परिवर्तन, पृथ्वी का तापमान बढ़ते जाना जैसे भयावह लक्षण लगातार नजर आ रहे हैं।

मौसम का बिगड़ता मिजाज मानव जाति, जीव-जंतुओं तथा पेड़-पौधों के लिए तो बहुत खतरनाक है ही, साथ ही पर्यावरण संतुलन के लिए भी गंभीर खतरा है। मौसम एवं पर्यावरण विशेषज्ञ विकराल रूप धारण करती इस समस्या के लिए औद्योगिकीकरण, बढ़ती आबादी, घटते वनक्षेत्र, वाहनों के बढ़ते कारवां तथा तेजी से बदलती जीवन शैली को खासतौर से जिम्मेदार मानते हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि पिछले 10 हजार वर्षों में भी पृथ्वी पर जलवायु में इतना बदलाव और तापमान में इतनी बढ़ौतरी नहीं देखी गई, जितनी पिछले कुछ ही वर्षों में देखी गई है।

हानिकारक गैसें : कार्बन डाइऑक्साइड, कार्बन मोनोक्साइड, नाइट्रोजन डाइऑक्साइड, मीथेन पर्यावरण असंतुलन के लिए प्रमुख रूप से जिम्मेदार हैं।

क्यों बिगड़ा संतुलन
पृथ्वी तथा इसके आसपास के वायुमंडल का तापमान सूर्य की किरणों के प्रभाव अथवा तेज से बढ़ता है और सूर्य की किरणें पृथ्वी तक पहुंचने के बाद इनकी अतिरिक्त गर्मी वायुमंडल में मौजूद धूल के कणों एवं बादलों से परावर्तित होकर वापस अंतरिक्ष में लौट जाती है। इस प्रकार पृथ्वी के तापमान का संतुलन बरकरार रहता है लेकिन पिछले कुछ वर्षों से वायुमंडल में हानिकारक गैसों का जमावड़ा बढ़ते जाने और इन गैसों की वायुमंडल में एक परत बन जाने की वजह से पृथ्वी के तापमान का संतुलन निरंतर बिगड़ रहा है।

ग्रीन हाऊस गैसें
दरअसल पृथ्वी के वायुमंडल के तापमान में लगातार हो रही वृद्धि और मौसम के मिजाज में निरन्तर परिवर्तन का प्रमुख कारण है वायुमंडल में बढ़ती ग्रीन हाऊस गैसों की मात्रा। औद्योगिक क्रांति तथा वाहन इत्यादि तो इसके लिए प्रमुख रूप से जिम्मेदार हैं ही, इसके साथ-साथ वनों का बड़े पैमाने पर दोहन किया जाना भी इस समस्या को विकराल रूप प्रदान करने में अहम भूमिका निभाता रहा है। पेड़-पौधों द्वारा अपना भोजन तैयार करते समय संश्लेषण की प्रक्रिया में सूर्य की किरणों के साथ-साथ कार्बन डाइऑक्साइड गैस का भी काफी मात्रा में प्रयोग किया जाता है और अगर वनों का इस कदर अंधाधुंध सफाया न हो रहा होता तो कार्बन डाइऑक्साइड गैस की काफी मात्रा तो वनों द्वारा ही सोख ली जाती और तब पृथ्वी के तापमान को बढ़ाने में ग्रीन हाऊस परत इतनी सशक्त भूमिका न निभा रही होती।

समुद्र भी प्रतिवर्ष वायुमंडल से करीब दो अरब टन कार्बन डाइऑक्साइड गैस अपने अंदर ग्रहण कर लेते हैं, जिसके फलस्वरूप ग्रीन हाऊस गैसों का प्रभाव कम हो जाता है लेकिन वैज्ञानिकों का कहना है कि पृथ्वी के बढ़ते तापमान के चलते कार्बन डाइऑक्साइड को ग्रहण करने की समुद्र की क्षमता में भी अब 50 फीसदी तक कमी आने की संभावना है।

वक्त की मांग यही है कि दुनिया भर के राष्ट्र आपसी मतभेद दरकिनार करते हुए इस दिशा में सार्थक पहल करें तथा अपने-अपने स्तर पर ग्रीन हाऊस गैसों के वायुमंडल में न्यूनतम विसर्जन के लिए भी अपेक्षित कदम उठाएं।

—योगेश कुमार गोयल

बुधवार, 4 जून 2014

नरेशपालसिंह तेजमालता श्री राजपूत युवा परिषद जिलाध्यक्ष मनोनीत



नरेशपालसिंह तेजमालता
श्री राजपूत युवा परिषद
जिलाध्यक्ष मनोनीत

 
  
 

बाड़मेर। सामाजिक और राजनैतिक गतिविधियों में
सक्रियता निभाने वाले नरेशपालसिंह तेजमालता को श्री राजपूत युवा परिषद
राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष उम्मेदसिंह करीरी ने
बाड़मेर जिलाध्यक्ष के दायित्व पर मनोनीत किया।
नरेशपालसिंह पिछले लम्बे समय से सामाजिक
संगठनों में सक्रिय रहे है, जिसके चलते उन्हें बाड़मेर
के जिलाध्यक्ष पद पर मनोनीत कर अतिशीध्र
कार्यकारिणी विस्तार की सलाह दी गई है।

बाड़मेर में गर्मी का सितम। । पारा ४७ पार

बाड़मेर में गर्मी का सितम। । पारा ४७ पार

बाड़मेर राजस्थान में बुधवार को सूरज ने आग उगली। दोपहर में जमकर लू चली। एक ही दिन में अधिकतम तापमान में  2 .3 डिग्री के उछाल के साथ पिछले दो साल का रिकॉर्ड टूट गया। न्यूनतम तापमान 0.2 डिग्री कमी के साथ 28.6 डिग्री दर्ज किया गया।

Temperature breaks 4 years record in Jaipur, churu @ 47.1° 
राज्य में 47.1 डिग्री तापमान के साथ चूरू सबसे गर्म स्थान रहा। वहीं बाड़मेर में भी गर्मी का दो साल का रिकॉर्ड 47 डिग्री तापमान के साथ टूट गया। मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटों में लू से राहत के आसार नहीं है। लेकिन स्थानीय कम वायुदाब क्षेत्र विकसित होने से आंधी के साथ बारिश राजधानी सहित प्रदेश में कुछ स्थानों पर हो सकती है।

 प्रदेश हाल-ए-पारा
चूरू--47.1
जैसलमेर -- 47.0
बीकानेर -- 46.8
बाडमेर -- 47
श्रीगंगानगर -- 46.1
(तापमान डिग्री सेल्सियस में हैं। ) -

सरेआम फायरिंग कर बंदी का छुड़ा ले गए बदमाश, राइफलें भी छीनी -



सीकर। राजस्थान के सीकर में बुधवार को पेशी के बाद निजी बस में बीकानेर ले जाए जा रहे एक बंदी को हमलावर फायर कर छुड़ा ले गए। हमलावर स्कार्पियो गाड़ी में आए थे और बंदी बहादुरसिंह उर्फ पहलवान को छुड़ा ले गए। हमलावर साथ में सुरक्षा गार्ड की दो राइफलें भी छीन ले गए।घटना के बाद सुरक्षा गार्ड ने अन्य वाहन से हमलावरों के वाहन का पीछा किया। इस दौरान बंदी तो नहीं मिला लेकिन एक सरकारी राइफल जरूर मिल गई। हालांकि अभी इस बारे में अधिकृत तौर पर कुछ कहा नहीं गया है।

Miscreants helps prisoner to escape, flee with police riflesहवलदार गुमानाराम, सिपाही बाबूलाल, राजेन्द्र और प्रेमसुख बीकानेर पुलिस लाइन के हैं और ये मंगलवार को बंदी को सीकर की एक कोर्ट में पेशी के लिए ले गए थे। बुधवार सुबह अदालत में पेशी के बाद वे उसे निजी बस से बीकानेर वापस ला रहे थे। तभी रतनगढ क्षेत्र में बस का पीछा करती एक स्कार्पियो आई और गोली चलाई। तब चालक ने बस को रोक दिया। इस दौरान हथियार बंद लोग बस में चढ़े।

इन्होंने गार्ड की कनपटी पर हथियार लगा बहादुरसिंह को छुड़ा लिया और गार्ड के हाथों से दो सरकारी राइफल भी छीन ले गए। चूरू के बहादुर सिंह को हत्या के प्रयास के मामले में दस साल के कारावास की सजा सुनाई गई है। तब से वह बीकानेर के केन्द्रीय कारागृह में बंद है। उसके खिलाफ सीकर व जयपुर जिलों की अदालतों में भी मामले विचाराधीन हैं। 

सूद पर रूपए चाहिए तो कोरे कागज पर करो दस्तखत

इंदौर। प्रशासन ने मंगलवार को सूदखोर टीटू तिवारी के दवा बाजार स्थित ऑफिस पर छापा मारकर दस्तावेज जब्त किए है।
sign on blanke paper if need rupees 
इनमें से सूद पर पैसे देते समय किए जाने वाले कोरे एग्रीमेंट भी प्रशासन को मिले है। जिला कलक्टर को कई दफा टीटू तिवारी के खिलाफ ब्याजखोरी की शिकायतें मिल रही थी।

कलक्टर के निर्देश पर तहसीलदार राजेश सिंह ने मय टीम पहुंच कर टीटू के ऑफिस यश फाइनेंस पर दबिश दी। टीम ने मौके से फाइनेंस की रसीदों के साथ एग्रीमेंट और स्टाम्प मिले।

मौके से टीम को कुछ सफेद और पीले दस्तावेज भी मिले है जो सूद पर पैसा देते समय लिखा पढ़ी के काम आते थे। काम धंधे के लिए 3 प्रतिशत तक ब्याज पर पैसे देने की बात सामने आई है।

30 प्रतिशत तक लेता है सूद
आरटीआई कार्यकर्ता राजेन्द्र के गुप्ता ने टीटू द्वारा 15 से 30 प्रतिशत तक सूद लेने की शिकायत दी थी।

शिकायत में दो और चार पहिया वाहनों के लिए के लिए भी फाइनेंस कर सूद में वसूलने की बात लिखी थी।

शिकायत में लिखा था टीटू बिना महाजनी लाइसेंस कारोबार कर रहा है और लोगों से मनमाना पैसा वसूल रहा है।

हवाला के जरिए भी करोड़ों का कारोबार चलाया जा रहा है। -

वसुंधरा राजे के फैसले का हुआ विरोध

जयपुर। राजस्थान में स्थानीय निकायों के अध्यक्ष एवं महापौर के चुनाव अप्रत्यक्षरूप से पार्षदों द्वारा कराने के फैसले का विरोध शुरू हो गया है।
Government set to direct mayor protest 
राज्य में स्थानीय निकायों के चुनेे हुए पार्षदों द्वारा बहुमत के आधार पर अध्यक्ष एवं महापौर के चुनाव कराने संबंधी स्वायत्त शासन विभाग के निर्णय पर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी सहमति प्रदान कर दी है।

इस अप्रत्यक्ष प्रणाली से चुनाव कराने के फैसले का वर्तमान महापौर एवं कांग्रेस के कई पदाधिकारियों ने भी विरोध व्यक्त करते हुए कहा है कि जनता द्वारा सीधे अध्यक्ष एवं महापौर के चुनाव करने पर उनके प्रति ज्यादा जिम्मेदारी होती है तथा जनता से सीधा संवाद स्थापित होता है।

उन्होंने कहा कि स्थानीय निकायों में वर्ततान चुनाव प्रणाली को बदलने की बजाए इसे और सुदृढ़ बनाने की आवश्यकता है तथा अध्यक्षों एवं महापौर को और अधिकार देने की जरूरत है ताकि वे जनता के कार्यो को समय पर पूरा कर सकें।

स्वायत्त शासन विभाग जल्द ही इसके लिए नियमों में संशोधन कर आदेेश जारी करेगा। वर्तमान में राज्य के अधिकांश निकायों में बोर्ड एक राजनैतिक दल का तथा अध्यक्ष एवं महापौर दूसरी पार्टी के चुने हुए है।

इससे विकास कार्यो को समय पर कराने में कई समस्याएं आई तथा तालमेल का भी अभाव रहा। जिसके कारण निकायों के विकास कार्यो पर असर पड़ा।

अब विभाग ने सीधे चुनाव करने की प्रणाली को बंद कर पुरानी प्रक्रिया द्वारा ही निर्वाचित पार्षदों के बहुमत के आधार पर महापौर एवं अध्यक्षों का चुनाव करने का फैंसला लिया है।

उल्लेखनीय है कि राज्य में पिछली कांग्रेस सरकार ने नियमों में संशोधन कर अध्यक्षों एवं महापौर का चुनाव प्रत्यक्ष रूप से जनता द्वारा कराने का फैंसला लिया था।

इधर,जयपुर नगर निगम के उपमहापौर मनीष पारीक ने विभाग के फैसले को सही ठहराते हुए कहा कि प्रत्यक्ष रूप से अध्यक्ष एवं महापौर के चुनाव कराने से विकास कार्य कराने में काफी समस्याएं आई है।

प्रत्यक्षरूप से चुने हुए प्रतिनिधि न तो अधिकारियों पर अंकुश रख पाए और न ही सही तालमेल बैठा पाए जिससे विकास कार्य ठप हो गए। इस नए फैसले से सभी पार्षदों के विचारों का समावेश करते हुए मिलजुल कर विकास कार्य समय पर पूरे कराएं जाएंगे।

जयपुर नगर निगम की महापौर ज्योति खण्डेलवाल ने इस फैसले का विरोध करते हुए कहा कि वर्तमान चुनाव प्रणाली प्रत्यक्ष रूप से जनता द्वारा अध्यक्ष एवं महापौर का चुनाव करने में संशोधन करने का कोई औचित्य नजर नहीं आ रहा है।

प्रत्यक्ष रूप से चुने गए प्रतिनिधि जनता के प्रति ज्यादा जवाबदेह होता है तथा सीधा लोगों से संवाद कायम रहता है। उन्होंने कहा कि इस प्रणाली को बदलने की बजाए सरकार को अधिक सुदृढ़ बनाने की जरूरत है। अप्रत्यक्ष रूप से चुने हुए अध्यक्ष एवं महापौर कई बार पार्षदों के दबाव में विकास कार्य सही से नहीं कर पाते हैं।

जोधपुर नगर निगम के महापौर रामेश्वर दाधिच ने कहा कि मैंने तो सरकार से पंचायत समिति प्रधान एवं जिला प्रमुखों के चुनाव भी प्रत्यक्ष रूप से जनता से ही कराने का सुझाव दिया था।

जनता द्वारा चुने गए जन प्रतिनिधियों की लोगों के प्रति ज्यादा जिम्मेदारी है तथा जन मानस से सीधा संपर्क रहता है।

उन्होंने बताया कि ऎसे पदाधिकारियों को और अधिकार प्रदान कर जनहित के कार्य समय पर पूरा कराने के लिये सक्षम बनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अब काफी फैसले बोर्ड द्वारा लेने होते हैं जबकि जनता का सामना अध्यक्ष एवं महापौर को करना होता है।

चित्तौड़गढ़ में प्रेमी-प्रेमिका को सरेआम नंगा कर पीटा, दो गांवों मे तनाव -



चित्तौड़गढ़। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के दो गांवों में विवाहित प्रेमी-प्रेमिका की पिटाई के बाद तनाव उत्पन्न हो गया। जिले के भूपालसागर थाना क्षेत्र के बालद गांव में बुधवार को ग्रामीणों ने पहले तो विवाहित प्रेमी-प्रेमिका की जमकर पिटाई की। इसके बाद प्रेमी को नंगा कर पेड़ से बांध दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर युवक को छुड़ाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है लेकिन फिलहाल इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बालद निवासी बंजारा समुदाय की एक विवाहिता के साथ समीप के ही गांव गगारामजी के खेडा निवासी विवाहित युवक रमेश मीणा का प्रेम- प्रसंग चल रहा था। मंगलवार रात दोनों गांव से फरार हो गए। इन्हें बुधवार सुबह विवाहिता के ससुराल वालों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर ढूंढ लिया। फिर दोनों को मारते-पीटते बालद गांव ले आए जहां युवक को निर्वस्त्र कर पेड़ से बांध दिया और उसकी मोटरसाइकिल को भी आग के हवाले कर दिया।

Tension after Lover stripped and beaten in chittoregarhगांव के चौक में ही युवती को भी उसके पति एंव अन्य लोगों ने जमकर मारा और उसके कपड़े भी फाड़ दिए। घटना की सूचना मिलने पर भूपालसागर थानाधिकारी दीपक बंजारा मौके पर पहुंचे और दोनों को ग्रामीणों से छुड़ाकर अस्पताल में भर्ती कराया। घटना से युवक के गांव के लोग भी आक्रोशित हो गए लेकिन पुलिस बल की तैनाती के कारण वे हमला नहीं कर पाए।

पुलिस वृत्ताधिकारी रामस्वरूप मीणा ने बताया कि मारपीट केशिकार युवक की रिपोर्ट पर युवती के पति फतहलाल बंजारा, उसकी ननद नानूबाई, सास केसर बाई एवं अन्य ग्रामीणों के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है। जबकि युवती की ओर से युवक के खिलाफ ज्यादती का मामला दर्ज करने के लिए परिवाद दिया गया है।

गांव में पहुंचे विधायक अर्जुनलाल जीनगर ने बताया की बलात्कार की रिपोर्ट युवती की ओर से दे दी गई है। यह प्रेम प्रसंग नहीं बल्कि बलात्कार का ही मामला है और पुलिस को युवक के विरूद्ध कार्रवाई करनी चाहिए। - 

सुबह 9 से 7 बजे तक होंगे केंद्र सरकार के दफ्तर!



नई दिल्ली। मोदी की सरकार में केंद्रीय कर्मचारियों सुबह 9 से शाम 7 बजे तक काम करना पड़ पड़ेगा। शनिवार की छुट्टी भी खत्म हो जाएगी साथ ही काम के घंटे भी बढ़ सकते हैं।

केंद्र सरकार ने काम की गति बढ़ाने और वक्त पर पूरा करने के उद्देश्य से मंत्रालयों और विभागों में काम करने के मौजूदा सिस्टम को पूरी तरह बदलने की पहल की है। सूत्रों के अनुसार, डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल ऎंड ट्रेनिंग को इसके लिए कैबिनेट नोड तैयार करने को कहा गया है और संसद सत्र के तुरंत बाद इसे कैबिनेट की मंजूरी मिल सकती है। इस बारे में मंगलवार को नरेंद्र मोदी सभी सेRेटरी से विचार करने वाले थे, लेकिन गोपीनाथ मुंडे की मौत के कारण मीटिंग नहीं हो सकी।

Central government offices will be opened from 9 AM to 7 PMइन प्रस्तावों पर विचार

> रविवार को छुट्टी हो और शनिवार को सभी मंत्रालय और विभाग खुले रहें।
> ऑफिस का कामकाज सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक हो।
> ऑफिस 8 से 6 हो और लंच दो घंटे का हो, जिसमें कर्मियों को आराम मिले।
> ऑफिस का कामकाज सुबह 9 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक चलता रहे।
> जब तक आदेश नहीं होता, तब तक सभी सचिवों को मौखिक निर्देश से शनिवार को ऑफिस आना होगा। - 

शर्मनाक! महिला के प्रसव की बनाई क्लिपिंग



सवाई माधोपुर। जिले में गर्भवती महिला के प्रसव की क्लिपिंग बनाने का शर्मनाक घटना सामने आई है। क्लिपिंग बनाने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

pregnant woman delivery making video clip 
घटना से गुस्साए परिजनों और लोगों ने कुंडेरा मार्ग पर जाम लगा विरोध प्रदर्शन किया।

कुंडेरा राजकीय अस्पताल में प्रसूता की प्रसव के दौरान क्लिपिंग बनाई गई। इसके बाद इसे मोबाइल पर प्रसारित कर दिया गया।

इस बारे में जब परिजनों को पता लगा तो उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी और घटना के विरोध में बुधवार सुबह कुंडेरा मार्ग पर जाम लगा दिया।

इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

उधर, आरोपियों के बारे में साफ नहीं हो पाया कि इसमें कौन-कौन शामिल है। हालांकि किसी डॉक्टर के शामिल होने से इनकार किया जा रहा है।

मेघालय में एक महिला से रेप के बाद उसके सिर के दो टुकड़े कर दिए गए.



मेघालय में एक महिला से रेप के बाद उसके सिर के दो टुकड़े कर दिए गए.

symbolic image
मामला राज्‍य के साउथ हिल्‍स जिले के राजा रोंगट का है. आरोप है कि उग्रवादी संगठन गारो नेशनल लिबरेशन आर्मी (GNLA) के सदस्‍य ने पहले तो महिला से रेप किया और जब महिला ने छेड़छाड़ का विरोध किया तो दरिंदे ने उसे वीभत्‍स तरीके से गोली मार दी.

शाम के वक्‍त महिला जब अपने पति और बच्‍चों के साथ घर पर थी, तभी गारो नेशनल लिबरेशन आर्मी के चार-पांच उग्रवादी घर में घुस गए. उग्रवादियों ने पहले उसके पति और पांच बच्‍चों को घर में बंद कर दिया और फिर महिला को खींचकर बाहर ले गए.



शुरू में महिला से दुर्व्‍यवहार और छेड़छाड़ की गई. जब महिला न इसका विरोध किया तो, आतंकियों ने उसके सिर पर रायफल सटाकर गोली मार दी. इससे उसके सिर के दो टुकड़े हो गए. मामले की जांच की जा रही है.

इलाके के सांसद पीए संगमा ने कहा है कि यहां कानून-व्‍यवस्‍था की हालत दिनोंदिन बिगड़ती जा रही है. उन्‍होंने इस वारदात की कड़े शब्‍दों में निंदा की है.

लोकसभा का बदला नजारा, पिछली सीट पर नजर आए राहुल



नई दिल्ली। नई लोकसभा की मंगलवार को शुरू हुई पहली बैठक में सदन के भीतर का नजारा बिल्कुल अलग नजर आ रहा था। सोलहवीं लोकसभा के हाल में संपन्न चुनाव में नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में राजग ने दस वर्ष से देश की सत्ता पर काबिज संप्रग सरकार को हराकर जीत हासिल की थी।

first day of 16th lok sabha 
गृहमंत्री राजनाथ सिंह सदन की कार्यवाही शुरू होने से करीब दस मिनट पहले ही सदन में आ गए थे। इससे पहले सत्ता और विपक्ष के सदस्य बड़ी संख्या में सदन में पहुंच चुके थे। सिंह के सदन में पहुंचने पर सबसे पहले उनसे मिलने अन्नाद्रमुक के नेता एम थम्बीदुरई पहुंचे और उन्होंने हाथ मिलाया।

इसके बाद सिंह ने सदन में घूमकर सभी दलों के सदस्यों का अभिवादन किया। करीब 10.55 बजे विदेश मंत्री सुषमा स्वराज सदन में पहुंची। इसके बाद लोकसभा में पहली बार चुनकर आये सडक परिवहन, राजमार्ग और जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी पहुंचे।

मुलायम ने मिलाया मोदी से हाथ
क्रीम कलर का कुर्ता और चूडीदार पायजामा पहने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 10.58 पर सदन में प्रवेश करने पर सत्ता पक्ष के सदस्यों ने मेजे थप-थपाकर स्वागत किया। इसके बाद मोदी ने सदन में सदस्यों का अभिवादन किया। चुनाव अभियान के दौरान एक दूसरे पर तीखे प्रहार करने वाले सपा के प्रमुख मुलायम सिंह यादव से उनके स्थान पर जाकर हाथ मिलाया।

सोनिया से मोदी ने किया नमस्कार
हरे रंग की साड़ी पहने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उसी समय सदन में प्रवेश किया था और मोदी ने हाथ जोड़कर उन्हें भी नमस्कार किया। कांग्रेस उपाध्यक्ष और अमेठी से सांसद राहुल गांधी ने कार्यवाही शुरू होने के बाद सदन में प्रवेश किया और वह विपक्षी बेंच पर सबसे पीछे की तरफ ही बैठ गए।

विपक्षी बेंच पर अगली सीटों पर लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खडगे और पूर्व पेट्रोलियम मंत्री वीरप्पा मोइली बैठे थे। गांधी उस सीट पर बैठी थीं जिस पर पिछले सदन में भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी बैठा करते थे। मोदी सत्ता पक्ष की अगली पंक्ति में आडवाणी के साथ बैठे और कुछ क्षणों तक बातचीत की।

पहली बार लोकसभा में चुनकर आये पश्चिमी दिल्ली सीट के सांसद भाजपा के प्रवेश वर्मा ने सदन में विपक्षी सदस्यों के गेट से प्रवेश किया और वहीं पीछे की तरफ बैठ गए। पिछले सदन में कांग्रेस के सांसद रहे जगदंबिका पाल इस बार पाला बदलकर भाजपा से चुनाव लडे थे और सत्ता पक्ष के सदस्यों की पिछली पंक्ति में नजर आ रहे थे ।

सदन में गेरूआ वस्त्रधारी भी
इस बार सदन में गेरूआ वस्त्रधारी सदस्यों की संख्या भी कुछ अधिक नजर आ रही थी। पिछले सदन में भाजपा के योगी आदित्यनाथ और बीजू जनता दल के पी के पटसानी ही गेरूआ वस्त्र में नजर आते थे, लेकिन इस बार ऎसे सदस्यों की संख्या बढ गई है।

लोकजनशकित पार्टी प्रमुख एवं खाद्य, आपूर्ति एवं सार्वजनिकवितरण प्रणाली मंत्री रामविलास पासवान पहली पंक्ति में भाजपा के वरिष्ठ सांसद मुरली मनोहर जोशी तथा शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू के साथ बैठे। रसायन एवं उवर्रक मंत्री अनंत कुमार गले में केसरिया रंग का अंगोछा डाले हुए थे। कई सांसद भी केसरिया रंग का कुर्ता पहने हुए थे।

सदन में गूंजा जय श्रीराम
गाजियाबाद से सांसद पूर्व थल सेना अध्यक्ष एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री जनरल वी के सिंह के प्रवेश करने पर भी सदस्यों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। अस्थायी अध्यक्ष कमलनाथ के प्रवेश करने पर दक्षिण के सांसदों से नेवडक्कम कहकर उनका अभिवादन किया, तो सत्ता पक्ष की तरफ से जय श््रीराम कहकर उनका स्वागत किया गया।

कार्यवाही समाप्त होने के बाद मोदी कुछ मिनट सदन में ही रहे। राजनाथ, वेंकैया नायडू और सुषमा स्वराज से मोदी ने बातचीत की।

बेटी पंकजा ने दी मुखाग्नि, मुंडे पंचतत्व में हुए विलीन -



मुंबई। केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री तथा भाजपा के वरिष्ठ नेता गोपीनाथ मुंडे का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ बुधवार दोपहर लगभग दो बजे उनके पैतृक गांव परली में किया गया। मुंडे की सोमवार को दिल्ली में सड़क हादसे में मौत हो गई थी।

live update of gopinath munde funeral 
01:55 अपने जननेता को विदाई देने आए हजारों लोगों ने "मुंडे अमर रहें" के नारे लगाए।

01:45 मंत्रोच्चार के बीच बेटी पंकजा ने अपने पिता मुंडे को मुखाग्नि देकर इस दुनिया से उनको अश्रुपूर्ण विदाई दी। पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।

12:31 पंकजा अपने पिता के पार्थिव शरीर के पास बैठी हैं। हर कोई मंुडे को श्रद्धांजलि देने के लिए वहां पहुंच रहा है।

12:28 मुंडे को अंतिम विदाई देने के लिए गोवा के सीएम मनोहर परिकर, रामदास अठावले, उद्धव ठाकरे परली पहुंचे हैं।

12:20 वैदिक रीति से अंतिम संस्कार करने के लिए पुणे से कर्मकांडी ब्राह्मणों की एक टोली परली आई है।

12:17 मुंडे की बेटी पंकजा लोगों से धक्का मुक्की न करने की अपील कर रही हैं।

12:10 सेना के ट्रक में मुंडे का पार्थिव शरीर अंतिम विदाई देने के लिए अंतिम संस्कार स्थल पर लाया गया है। हर कोई अपने चहेते नेता की एक झलक पाने के लिए उनके पार्थिव शरीर के पास जाना चाहता है। भीड़ बेकाबू हो रही है। जावडेकर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रहे हैं।

11:05 16वीं लोकसभा में दो मिनट का मौन रखकर गोपानाथ मुंडे को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। उनके राजनीतिक जीवन पर एक संक्षिप्त प्रकाश डालने के बाद लोकसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई।

10:55 मुंडे का पार्थिव शरीर हैलीकॉप्टर से उनके गांव परली ले जाया जा रहा है।

10:25 लातूर हवाईअड्डे पर मुंडे का शरीर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है। स्थानीय कार्यकर्ता और नेता उनको श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

10:05 भारतीय वायुसेना का विशेष विमान मुंडे का पार्थिव शरीर लेकर लातूर हवाईअड्डे पर पहुंच गया है। वहां पर काफी तादाद में लोग मौजूद हैं। भाजपा नेता राजीव प्रताप रूडी और सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर भी वहां पहुंच गए हैं।

09:50 परली गांव के लोग अपने नेता के अंतिम दर्शन के लिए इंतजार कर हैं, परली गांव गम में डूबा है। बुधवार सुबह 7 बजे तक यहां पर खुशियां मनाई जा रही थीं, सब कोई अपने नेता और भाजपा की ऎतिहासिक जीत पर मुंडे के सम्मान के लिए समारोह की तैयारियां कर रहा था लेकिन सोमवार सुबह 7:20 बजे के बाद जब मुंडे के निधन की खबर आई तो गांव समेत पूरे महाराष्ट्र में हाहाकार मच गई।

09:45 अपने वरिष्ठ नेता को भावभीनी श्रद्धांजलि देने के लिए मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान और छत्तीसगढ़ के सीएम रमन सिंह भी परली आएंगे।

09:40 मुंडे के निधन पर आज पूरे देश में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा आधा झुका रहेगा। केंद्र सरकार ने एक दिवसीय राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है।

09:30 16वीं लोकसभा का आज पहला दिन है लेकिन वहां मुंडे को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद दिनभर के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी जाएगी।

09:20 भाजपा शिवसेना गठबंधन से महाराष्ट्र में राजनीतिक बदलाव करने वाले मुंडे को आखिरी विदाई देने के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, सुषमा स्वराज, राजनाथ सिंह, वेंकैया नायडु समेत कई पार्टियों के नेता मौजूद रहेंगे।

09:15 भाजपा के दिवंगत नेता मुंडे का पार्थिव शरीर विशेष विमान से मुंबई से लातूर ले जाया जा रहा है। वहां से हैलीकॉप्टर से उनके शरीर को परली गांव ले जाया जाएगा।

09:10 मुंडे की बेटी पंकजा अपने पिता को मुखाग्नि देंगी। उनके परिवार में पत्नी प्रज्ञा और तीन बेटियां हैं।

09:00 मुंडे का अंतिम संस्कार महाराष्ट्र के बीड़ जिले के परली गांव में राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।

कोटा कलेक्टर जोगाराम जांगिड़ पर 1.35 करोड़ रुपए की घूस लेने का आरोप


कोटा कलेक्टर
जोगाराम जांगिड़ पर 1.35 करोड़ रुपए की घूस लेने का आरोप
  उदयपुर



कोटा के मौजूदा कलेक्टर और उदयपुर में यूआईटी के पूर्व सचिव रहे जोगाराम जांगिड़ सहित चार लोगों पर 1.35 करोड़ की घूस लेने का आरोप लगा है। उदयपुर के प्रोपर्टी डीलर धर्मेंद्र चौधरी व धीरज भादवीया ने यह आरोप लगाते हुए कहा है कि छह साल पहले यूआईटी सचिव रहने के दौरान पॉश कॉलोनी में जमीन दिलाने का लालच देकर किस्तों में यह राशि वसूली गई थी। परिवादियों द्वारा पेश परिवाद पर एसीजेएम-2 श्वेता शर्मा की कोर्ट ने निर्णय सुरक्षित रखा है। धर्मेंद्र व धीरज ने जोगा राम, उनके छोटे भाई नाथूराम जांगिड़ और दो मित्र बाड़मेर के श्रवण कुमार एवं जयपुर के अशोक जांगिड़ पर ये आरोप लगाए हैं।

परिवादियों ने इससे पहले 14 मई को उदयपुर एसपी के समक्ष परिवाद पेश किया था, लेकिन कार्रवाई नहीं होने पर कोर्ट की शरण ली। परिवादियों ने मंगलवार को मीडिया को भी दस्तावेज उपलब्ध कराते हुए बताया कि हमें पूलां, नवरत्न काम्पलेक्स तथा हिरणमगरी की जमीनें दिलाने का लालच दिया था। जोगाराम जांगिड़ उदयपुर में फरवरी 2008 से दिसंबर 2008 तक यूआईटी सचिव थे।
आरोप मेरे खिलाफ षड्यंत्र
सभी आरोप गलत हैं, मेरे खिलाफ षड्यंत्र रचा जा रहा है। धीरज को नहीं जानता। धर्मेन्द्र को पूर्व आईएएस रामरख के दामाद के रूप में जानता हूं। -जोगाराम जांगिड़

सरकार के 3 बड़े फैसले: पूर्ववर्ती गहलोत सरकार के दो निर्णय बदले, शिक्षक भर्ती के लिए अब एक परीक्षा

जयपुर. राज्य सरकार ने शिक्षक बनने की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थियों को बड़ी राहत दी है। अब शिक्षक भर्ती के लिए गुजरात की तर्ज पर एक ही परीक्षा होगी। शिक्षामंत्री कालीचरण सर्राफ ने इसकी पुष्टि की है। नए नियमों में आरक्षण व्यवस्था लागू रहेगी। शिक्षा विभाग ने भर्ती प्रक्रिया के लिए नियमों में संशोधन का प्रस्ताव मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के पास भेजा था। इसमें टेट परीक्षा में ही मेरिट बनाकर नियुक्ति देने का प्रस्ताव था। राजे ने इसे मंजूरी दे दी है।

सरकार के 3 बड़े फैसले: पूर्ववर्ती गहलोत सरकार के दो निर्णय बदले, शिक्षक भर्ती के लिए अब एक परीक्षागौरतलब है कि केंद्र के नियमों अनुसार टेट खत्म करना संभव नहीं हो पा रहा था, इसलिए शिक्षक भर्ती को आरटेट से सीधे तौर पर जोड़ा गया है।

यूं समझिए नए नियम

आपने बीएड कर रखी है तो...

80% अंक भर्ती परीक्षा
10% स्नातक
10% बीएड
तीनों के अंकों से मेरिट बनेगी। वरीयता से नियुक्ति

आप एसटीसी हैं तो...

80% अंक भर्ती परीक्षा
10% 10वीं के अंक
10% 12वीं के
तीनों के अंक जुडेंग़े। मेरिट के आधार पर नियुक्ति

अभी टेट के बाद हो रही थी शिक्षक भर्ती परीक्षा

ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती दो स्तरों में हो रही है। पहली से 5वीं तक के लिए बारहवीं के बाद प्री-बीएसटीसी फिर बीएसटीसी परीक्षा होती है। इसके बाद टेट व शिक्षक भर्ती परीक्षा। छठी से 8वीं तक के लिए स्नातक परीक्षा के बाद प्री-बीएड, बीएड, टेट और शिक्षक भर्ती परीक्षा।
टेट का प्रमाण पत्र 7 साल के लिए वैध होता है।

सुमित्रा महाजन बनेंगी लोकसभा स्पीकर, 5 जून को भरेंगी नामांकन पत्र!



इंदौर। लोकसभा स्पीकर के लिए इंदौर की सांसद सुमित्रा महाजन का नाम तय हो गया है। मंगलवार को खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन पर उन्हें पार्टी के इस निर्णय की सूचना दी। अध्यक्ष का चुनाव छह जून को होना है और संभवत: पांच जून को वह नामांकन पत्र दाखिल करेंगी।

 
 मध्य प्रदेश से पहली बार किसी नेता को लोकसभा अध्यक्ष बनने का मौका मिलेगा। महाजन इंदौर से लगातार आठवीं बार सांसद चुनी गई हैं। एक ही संसदीय क्षेत्र से लगातार आठ चुनाव जीतने वाली देश की पहली महिला सांसद हैं। स्पीकर पद के लिए महाजन का नाम प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह की पसंद पर तय हुआ है। मंत्रिमंडल के गठन के पहले ही पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने महाजन को इस आशय के संकेत दे दिए थे। लंबे संसदीय कार्यकाल में महाजन ने कई बार अध्यक्ष व उपाध्यक्ष की अनुपस्थिति में सदन का संचालन किया है। वह संसद की कई प्रमुख समितियों की अध्यक्ष भी रहीं। 15वीं लोकसभा में वह ग्रामीण विकास विभाग की स्थाई समिति की अध्यक्ष थीं।

परंपरागत जल स्रोतों को संवारना जरूरी


परंपरागत जल स्रोतों को संवारना जरूरी
भारत डोगरा, सामाजिक कार्यकर्ता
Add caption

खबर है कि नई सरकार बड़ी सिंचाई परियोजनाएं शुरू करने पर विचार कर रही है। कृषि के संकट को देखते हुए किसानों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराना शायद इस समय की जरूरत भी है। लेकिन इसी के साथ यह भी जरूरी है कि हम जल संरक्षण की अपनी पुरानी परंपरा को न भूलें। देश के विभिन्न भागों में वर्षा के जल को रोकने और एकत्र करने के अपने-अपने तरीके रहे हैं, जो स्थानीय स्थितियों की बेहतर समझ पर आधारित हैं। इन परंपरागत जल संग्रहण उपायों को ठीक से समझ न पाने के कारण कई बार गंभीर गलतियां हो गई हैं व सोचे-समझे बिना कई ऐसे अमूल्य जल-संरक्षण स्रोतों को नष्ट कर दिया गया, जिनकी रक्षा कर उन्हें सुधारना चाहिए था।

ऐसी कई गलतियों के बाद धीरे-धीरे यह समझ बनी कि परंपरागत जल स्रोतों को सुधारकर कम लागत में ही जल संग्रहण का अधिक लाभ प्राप्त किया जा सकता है। 2005 में इस कार्य के लिए एक राष्ट्रीय स्तर की योजना पहली बार आरंभ की गई थी, लेकिन इसका बजट पर्याप्त नहीं था। 12वीं पंचवर्षीय योजना (2012-17) में इस योजना के बजट को काफी बढ़ाकर 5,000 करोड़ रुपये तक किया गया। पहले ऐसे जल-स्रोतों की रक्षा के कार्य में मुख्य रूप से जरूरी मरम्मत करने और जल-स्रोतों से मिट्टी व मलबा निकालकर सफाई करने पर ध्यान दिया जाता था। अब इसमें दो और पक्ष जोड़े गए हैं। पहला, स्रोत के जल-ग्रहण क्षेत्र को भी ठीक किया जाए, ताकि जल-स्रोत में वर्षा का पानी ठीक से पहुंच सके। दूसरा, जल-स्रोत से जहां सिंचाई होती है, कमांड क्षेत्र में भी जरूरी सुधार किए जाएं। लेकिन सबसे बड़ी समस्या अतिक्रमण की है। तालाबों व अन्य जल-स्रोतों पर अतिक्रमण बहुत ज्यादा है।

अतिक्रमण की समस्या इतनी बढ़ जाने के कारण इसे सुलझाना कठिन होता जा रहा है। इसके लिए प्रशासन, जन-प्रतिनिधियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं को आपस में सहयोग कर जनता के बीच परंपरागत जल स्रोतों के महत्व को बताना चाहिए। जहां गरीब लोग मजबूरी में जल स्रोतों की भूमि पर रह रहे हैं, वहां उन्हें वैकल्पिक स्थान दिया जाना चाहिए। पर जहां शक्तिशाली असरदार लोगों ने जोर-जबर्दस्ती अतिक्रमण किया है, वहां सख्त कार्रवाई जरूरी हो सकती है। कुछ तालाब ऐसे हैं, जो कभी सिंचाई का बहुत बड़ा स्रोत रहे हैं, पर अब उनका उपयोग नहीं के बराबर है। देश भर में इसके बहुत सारे उदाहरण मिल जाएंगे। ऐसी स्थितियों की मौके पर जांच कर फिर सिंचाई उपलब्ध करवानी चाहिए। केवल अतिक्रमण हटाने के लिए नहीं, अपितु सभी स्तरों पर इन जल-स्रोतों को नवजीवन देने का कार्य स्थानीय लोगों के सहयोग से होना चाहिए। इन जल-स्रोतों के बारे में स्थानीय लोगों, विशेषकर बुजुर्ग लोगों की समझ का बेहतर उपयोग होना चाहिए। इन जल-स्रोतों से उपलब होने वाली सिंचाई के जल का वितरण न्याय और समता के आधार पर होना चाहिए।
(ये लेखक के अपने विचार हैं)

खुशखबरी..मोबाइल पर बिना इंटरनेट के ही करें फेसबुक पोस्ट अपडेट



फेसबुक यूजर्स के लिए खुशखबरी है। मोबाइल पर अब बिना इंटरनेट के ही फेसबुक अपडेट पोस्ट किया जा सकेगा। भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) पश्चिमी और उत्तरी जोन में निजी कंपनी के साथ मिलकर इंटरनेट मुक्त फेसबुक चलाने की सुविधा देने जा रहा है। इसमें यूपी समेत उत्तर भारत के समस्त राज्य और पश्चिम भारत के राज्यों में सुविधा शुरू की जाएगी। इसका परीक्षण बीएसएनएल के पूर्वी और दक्षिणी जोन में किया जा चुका है।

 
 यह सेवा अनस्ट्रक्चर्ड सप्लीमेंटरी सर्विस डाटा (यूएसएसडी) पर आधारित होगी। इसमें इंटरनेट की जरूरत नहीं होती। सामान्य मोबाइल कनेक्शन पर फेसबुक अपडेट उतनी ही स्पीड से होगा, जितनी स्पीड में 3जी इंटरनेट पर होता है। वॉल पोस्ट, मैसेजिंग, फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजना व स्वीकारना, फ्रेंड की वॉल पर पोस्ट करना, बर्थ डे रिमाइंडर देखना समेत सभी सुविधाएं मिलेंगी।

20 रुपये में महीनेभर

इससे सस्ता फेसबुक अपडेट नहीं हो सकता। बीएसएनएल इस सुविधा के तहत 20 रुपये में महीनेभर फेसबुक अपडेट किया जा सकता है। कम दिनों के अन्य प्लान भी लॉंच किए जाएंगे। चार रुपये में तीन दिन और 10 रुपये में सप्ताह भर फेसबुक चलाने का मौका भी मिलेगा। इसे शुरू करने के लिए 'स्टार 325 हैश' लगाकर डायल करना होगा।

महंगे हुए इंटरनेट प्लानबीएसएनएल ने इंटरनेट प्लान महंगे कर दिए हैं। 139 रुपये में ग्राहक को कुछ दिन पहले तक 1 जीबी डाटा महीने भर चलाने के लिए मिलता था। अब इतने ही रुपये मे इतना डाटा महज 21 दिनों के लिए मिलेगा। महीने भर एक जीबी डाटा 155 रुपये में मिलेगा।

बीएसएनएल के जीएम राम विलास वर्मा का कहना है कि कम खर्च में फेसबुक यूजर्स के लिए नई सुविधा देने जा रहे हैं। इसके आदेश हो गए हैं। जल्द सुविधा लोगों के मोबाइल पर होगी।

नारनौल व जैसलमेर मार्ग बनेगा राष्ट्रीय राजमार्ग



नेशनल हाइवे-8 से वाया रेवाड़ी होकर होगा निर्माण

फोटो: 24 एनएआर 14

राजेन्द्र कुमार, नारनौल: प्रदेश के पिछड़ें जिलों की फेहरिस्त में सबसे निचले पायदान पर खड़े जिला महेंद्रगढ़ के भी अब 'अच्छे दिन आने वाले हैं' समय के साथ-साथ जिला में आधारभूत ढांचागत सुविधाओं का विस्तार गति पकड़ने लगा है। भले ही अभी कई विकास परियोजनाएं पाइपलाइन में हैं। मगर इनके धरातल पर उतरने व साकार रूप लेने के बाद क्षेत्र की तरक्की को पंख लगने में देर नहीं लगेगी।

भिवानी के खरक से लेकर नारनौल के रावमलिकपुर तक बनने वाले नोर्थ-साउथ फ्रेट कोरिडोर की मंजूरी के बाद अब इस क्षेत्र को एक तोहफा ओर मिल गया है। जिला से होकर गुजरने वाले रेवाड़ी-नारनौल-सिंघाना-जैसलमेर मार्ग को भी अब राष्ट्रीय राजमार्ग में परिवर्तित करने की स्वीकृति मिल चुकी है। इन दोनों मार्गो के निर्माण के बाद महेंद्रगढ़ के पिछड़ेपन को दूर होने में ज्यादा समय नहीं लगेगा।

मार्ग माह में मिली मंजूरी

केंद्र सरकार द्वारा रेवाड़ी की सीमा में नेशनल हाईवे नंबर-8 से वाया रेवाड़ी-नारनौल-सिंघाना-जैसलमेर राज मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग में बदलने की स्वीकृति अप्रैल में दी गई थी। इस मार्ग की अनुमानित लंबाई करीब 694 किलो मीटर है। लोक निर्माण विभाग के अनुसार इस सड़क मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग में परिवर्तित करने की स्वीकृति मिल चुकी है। इस लिए अब इस सड़क को चार या छह लेन में परिवर्तित किया जाएगा। निकट भविष्य में बनने वाले इस राष्ट्रीय राजमार्ग के माध्यम से राष्ट्रीय राजमार्ग 8 से राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 11 व 15 को क्रास करते हुए जैसलमेर तक बनाया जाएगा।

डिफेंस रोड है दिल्ली-जैसलमेर मार्ग

दिल्ली से वाया रेवाड़ी, नारनौल, सिंघाना होते हुए बीकानेर से जैसलमेर को जाने वाले मार्ग को डिफेंस रोड भी कहा जाता है। इसकी वजह ये है कि बीकानेर व जैसेलमेर में आर्मी के बेस कैंप होने के कारण इसी मार्ग से आर्मी के वाहन, रसद व अन्य उपयोग सामान लाया ले जाया जाता है। इस लिए मार्ग के महत्व को देखते हुए ही केंद्र सरकार ने इसे राष्ट्रीय राजमार्ग बनाने की स्वीकृति प्रदान की है, जिससे सेना को अपना साजोसामान लाने ले जाने में कोई दिक्कत न हो। इस मार्ग के निर्माण के बाद क्षेत्र में विकास की भी गति मिलेगी।

--------

जिले से होकर गुजरने वाले रेवाड़ी-नारनौल-सिंघाना-जैसलमेर मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग में तब्दील करने की स्वीकृति मिल गई है। केंद्र सरकार द्वारा इस मार्ग का निर्माण करवाया जाएगा। इस मार्ग की स्वीकृति अप्रैल मार्ग में हो चुकी है।

-संदीप कुमार, कार्यकारी अभियंता लोकनिर्माण विभाग नारनौल

----------

'' रेवाड़ी से नारनौल-सिंघाना होते हुए जैसलमेर तक की सड़क को राष्ट्रीय राजमार्ग में बदला जाएगा। केंद्र सरकार से इसकी स्वीकृति मिल चुकी है। कांग्रेस सरकार द्वारा इस क्षेत्र के विकास के लिए बड़ी-बड़ी परियोजनाएं स्वीकृत की जा रही है। जिससे इस क्षेत्र में भी विकास की रफ्तार और तेज हो सके।

-राव नरेद्र सिंह, स्वास्थ्य मंत्री व विधायक नारनौल।

मंगलवार, 3 जून 2014

breaking...बाड़मेर दुर्गापुरा के पास सड़क हादसा छ की मौत

breaking...बाड़मेर दुर्गापुरा के पास सड़क हादसा छ की मौत


बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर के मंडली थाना क्षेत्र के दुर्गापुरा गांव के समीप एक सड़क हादसे में छ जनो की मौके पर मौत की खबर हैं

जानकारी के अनुसार दुर्गापुरा के पास एक कार और ट्रक की जोरदार भिड़ंत में छ जनो की मौत हो गयी। विस्तृत समाचार आना शेष हैं। घटना तुरंत घटित हुई। हैं

जैसलमेर आठ बजे के बाद शराब बेचने वालो की शामत ,एक गिरफ्तार

जैसलमेर आठ बजे के बाद शराब बेचने वालो की शामत ,एक गिरफ्तार
जैसलमेर जिले में रात्रि में समय अवधि पश्चात एवं अवैध शराब बिक्री तथा शराब तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर विकास शर्मा के आदेशानुसार चलाये जा रहे अभियान के तहत कल दिनंाक 02.06.2014 को जरिये मुखबीर ईतला मिली की एयरफोर्स पम्प हाउस सरहद चूना की ढाणी (दरबारी गाॅव) के पास एक व्यक्ति द्वारा रात्रि में निर्धारित समय अवधि के बाद अवैध शराब बेचता है जिस पर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पदस्थापित सउनि दामोदरसिंह मय जाब्ता कानि. मालाराम, पठानाराम, अमृतलाल, नरपतसिंह मय सरकारी वाहन चालक सुरेश कुमार की एक विशेष टीम गठित कर मौका पर जाकर गुप्त रूप से पुछताछ तथा तलाश की गई तो रात्रि में 8.25 पी.एम. पर एमईएस के पिछे एक व्यक्ति के तलाश ली गई तो उसके पास कार्टूनों में शराब पाई गई। जिसके वैध लाईसेंस एवं परमिट के बारे में पूछा गया तो उसके पास वैध लाईसेंस एवं परमिट नहीं होने के कारण पुलिस की विशेष टीम द्वारा भवानीसिंह पुत्र आसुसिंह जाति राजपुत उम्र 23 साल निवासी सता के कब्जा से अवैध शराब 08 पीएम व्हीस्की 10 बोतल, 64 पव्वे विभिन्न कम्पनियों के तथा 11 बोतल बीयर के कब्जा पुलिस लेकर आबकारी अधिनियम के तहत गिरफतार किया गया।
 

रात्रि में 8 बजे के बाद शराब बिक्री करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही
 

पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के समस्त वृताधिकारियों/थानाधिकारियों को अपने-अपने हल्का क्षेत्र में समय अवधि के पश्चात रात्रि में 8 बजे के बाद शराब बेचने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने के आदेश दिये। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक द्वारा शहर जैसलमेर में रात्रि में 08 बजे के बाद शराब बेचने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने के लिए विशेष टीम गठित की गई है। जो पुलिस द्वारा शुरू की गई सुविधाओं शिकायत पेटीका, वाट्सएप्स एवं फैसबुक पर मिलने वाली अवैध शराब एवं रात्रि में समय अवधि के बाद बिकने वाली अवैध शराब की शिकायतों पर तुरंत कार्यवाही करती हैं। इस के साथ पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त शराब की दूकानदारों को निर्देशित किया है रात्रि में 8 बजे के बाद शराब की बिक्री ना करे अगर कोई व्यक्ति रात्रि में 08 बजे के बाद शराब बेचते हुए पाया गया तो उसके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी ।
 

आमजन आभार एवं प्रशंसा
 

पुलिस अधीक्षक द्वारा शहर जैसलमेर में अभियान चलाकर रात्रि में 8 बजे के बाद शराब बेचने वालों के विरूद्ध कार्यवाही के आदेशों के पश्चात पुलिस कोतवाली एवं विशेष टीमों द्वारा लगातार कार्यवाही को अमल में लाये जाने पर आमजन द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक को आभार पत्र प्राप्त हो रहे तथा आमजन द्वारा पुलिस के इस कार्य की प्रशंसा की जा रही है।

एमक्यूएम नेता अल्ताफ हुसैन लंदन में गिरफ्तार



लंदन। पाकिस्तान की ताकतवर पार्टी एमक्यूएम के नेता अल्ताफ हुसैन को अवैध रूप से हवाला करोबार करने के संदेह में लंदन पुलिस ने गिरफ्तार किया। साठ वर्षीय अल्ताफ को उनके उत्तर पश्चिम लंदन स्थित आवास से गिरफ्तार किया गया।

Pakistan`s powerful MQM party leader Altaf Hussain arrested on suspicion of money-launderingएमक्यूएम नियंत्रित पाकिस्तान के सबसे बड़े शहर कराची में हिंसा के चलते हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। पाकिस्तान स्थित ब्रिटिश दूतावास को अस्थाई समय के लिए बंद कर दिया गया है। कराची में ब्रिटिश मिशन संस्थाओं की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। आल्ताफ कि गिरफ्तारी की खबर सुनकर एमक्यूएम समर्थकों द्वारा कराची में हिंसा की खबरें आ रही है। ब्रिटीश और पाकिस्तानी अधिकारियों ने अल्ताफ हुसैन की गिरफ्तारी के बाद कराची में होने वाले हिंसक विरोध प्रदर्शन पर चिंता जाहिर की ।

सूत्रों के हवाले से खबर के अनुसार हुसैन की गिरफ्तारी के बाद हिंसा के डर से कराची और सिंध प्रांत में व्यवसायियों ने अपनी दुकानें बंद कर दी।
कराची शहर के एक व्यक्ति ने बताया कि एमक्यूएम समर्थकों ने सड़कों पर फायरिंग की और जो दुकानें खुली मिली उसमें आग लगा दी।

अभी तक ब्रिटिश पुलिस ने अल्ताफ की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं कि हैं, एमक्यूएम के एक अन्य नेता नुसरत का कहना है कि अल्ताफ अपने घर में ही हैं। लेकिन पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार अल्ताफ को गिरफ्तार किए जाने की खबर है।

मुत्तहिदा कौम मूवमेट (एमक्यूएम) के प्रमुख हुसैन 1991 से ब्रिटेन में रह रहे हैं। उनका कहना है कि पाकिस्तान में लौटने पर उनकी जान को खतरा होगा।

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा कि हुसैन की गिरफ्तारी का मामला संवेदनशील है और सरकार सभी कानूनी पहलुओं पर गौर करेगी। इस विषय पर संसद को विश्वास में लिया जाएगा।

मामले की गंभीरता को देखते हुए एमक्यूएम पार्टी के नेताओं ने कराची में अपने मुख्यालय में एक आपात बैठक का आयोजन किया। -

45 रूपए बने 7 लोगों की मौत के कारण!

नई दिल्ली। एक लड़का 45 रूपए निकालने के लिए कुंए में उतरा लेकिन वापस नहीं आ सका। ऑक्सीजन की कमी के कारण कुएं में उसने दम तोड़ दिया।
seven people dead including four children to rescue one boy in cambodia 
उसे बाहर निकालने के लिए उसकी दो बहनें कुएं में गईं लेकिन उनका भी वही अंजाम हुआ। फिर पड़ोस के एक बच्चे समेत चार लोग उन्हें बचाने के लिए कुएं में उतरे और उनकी भी मौत हो गई। 45 रूपए के चक्कर में सात लोगों को जान से हाथ धोना पड़ा।

यह दिलदहला देने वाली घटना कंबोडिया की है।

नॉम पेन्ह पोस्ट के अनुसार, 50 वर्षीय तुय चेन का 45 रूपए और एक सिगरेट लाइटर पांच मीटर गहरे कुएं में गिर गया। उसने काफी प्रयास किया लेकिन वह कुएं से उसे नहीं निकाल पाया। इस पर वह वापस घर लौट गया और एक बांस वहीं कुएं के पास ही छोड़ दिया।

उसने घर में इस बात को बताया तो उसका 12 साल का बेटा उस कुएं के पास गया और बांस के सहारे कुएं में उतर गया लेकिन ऑक्सीजन कम होने के कारण उसकी मौत हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि लड़का जब लौटकर नहीं आया तो उसकी दो बहनें कुएं के पास गई। उसे निकालने की कोशिश में वे दोनों कुएं में गिर गई। उनकी भी मौत हो गई। सूत्रों का दावा है कि तीनों को बचाने के लिए 12 साल के एक लड़के समेत चार लोग उनको बचाने के लिए पहुंचे। लेकिन उनकी भी मौत हो गई।

उनका कहना है कि एक और शख्स उन सभी को बचाने कुएं के पास गया था उसकी हालत नाजुक है।

"पिता घटना के लिए दोषी"
मृत बच्चे की बहन ने कहा कि उसके भाई को पता था कि उसके पिता का 45 रूपए कुएं में गिर गया है तो वह उसे निकालने पहुंच गया। लेकिन उसने यह नहीं सोचा कि यह खतरनाक हो सकता है ओर इस तरह सात लोगों की मौत हो गई।

उसने कहा कि उसका परिवार गरीब है और गरीबी ही उसके भाई और बहन की मौत का कारण है। उसने कहा कि इन सब के लिए उसके पिता दोषी हैं। अगर वे इस बारे में नहीं बताते तो यह घटना नहीं होती। 

नई नवेली 62 दुल्हनों की बनाई ब्लू फिल्म, अब पकड़ा गया शातिर पति -



वैशाली। लड़कियों के साथ प्यार और शादी के नाम पर धोखाधड़ी के मामले दिनों-दिन बढ़ते जा रहे हैं। ऎसा ही एक मामला बिहार के वैशाली जिले में सामने आया। 62 वर्षीय महिला ने एक युवक पर आरोप लगाया कि उसने झांसा देकर शादी रचाई और उनमें से कई महिलाओं की अश्लील फिल्में बनाकर बेची।

Husband shoot blue films of 62 newly wed wives
गिरफ्तारी के बाद सोमवार को थाने पहुंची करीब दो दर्जन से अधिक महिलाओं ने उसकी पहचान अपने पति के रूप में की।

पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि टीटीई की ड्रेस में ट्रेनों में सफर कर महिलाओं को फंसाता था। आरोपी युवक ने बताया कि वह अब तक कुल 62 शादियां कर चुका है। उसकी मोबाइल में राजकुमार राय उर्फ मुहम्मद निजाम उर्फ मुहम्मद सिजाम नाम से पत्नियों का पता चला। साथ ही बताया कि कुछ दिन तक नई-नवेली दुल्हन के साथ रहता है और उसी दौरान अश्लील फिल्म तैयार कर बेच देता है।


पुलिस ने ऎसी दर्जनों अश्लील सीडियों को अपने कब्जे में लिया। गौरतलब है कि जिले के बलिगांव थाना क्षेत्र के बहाउद्दीनपुर काबा गांव से 14 वर्षीय किशोरी गायब हुई थी। उसकी तलाश के दौरान ही आरोपी युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा। - 

मंत्रिमंडल में राजवी, तिवाड़ी और राव राजेन्द्र को मिल सकती है जगह -



जयपुर। राजस्थान में मंत्रिमंडल का विस्तार अगले सप्ताह हो सकता है। इसके चलते भाजपा विधायकों की जयपुर से लेकर दिल्ली तक की दौड़ शुरू हो गई है। दो दर्जन विधायक जयपुर और दिल्ली में अपने अपने राजनीतिक आकाओं के संपर्क में हैं। वरिष्ठ विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल होने की उम्मीद है। यह भी तय माना जा रहा है कि इस बार के मंत्रिमंडल के विस्तार में संघ लॉबी का खासा दबदबा रहेगा।

Rajasthan cabinet may get a extension in coming weekराजवी, तिवाड़ी, राव राजेन्द्र सिंह को मिल सकती है जगह
भाजपा सूत्रों के अनुसार मंत्रिमंडल विस्तार में वरिष्ठ विधायकों को मंत्री बनने की ज्यादा उम्मीद है। जिनमें पूर्व शिक्षा मंत्री घनश्याम तिवाड़ी, पूर्व चिकित्सा मंत्री नरपत सिंह राजवी, राव राजेंद्र सिंह समेत एक दर्जन ऎसे वरिष्ठ विधायक हैं जो मंत्रिमंडल में शामिल होने की उम्मीद लगाए बैठे हैं। वहीं कुछ विधायक लोकसभा चुनाव में अपनी अच्छी परफॉर्मेस को देखते हुए अपना पद पक्का मान रहे हैं।

संघ का रहेगा दबाव
्रजहां पहले विस्तार में संघ की राय को दरकिनार कर मंत्री बनाए गए थे, वहीं अब इस विस्तार में संघ का अच्छा खासा दबाव रहेगा। माना जा रहा है कि सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री अरूण चतुर्वेदी का दर्जा बढ़ सकता है और संघ से जुड़े एक दर्जन से अधिक विधायकों को मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है। सूत्रों के अनुसार विस्तार से पहले मौजूदा मंत्रियों की अब तक की परफॉर्मेस देखी जाएगी। -

केजरीवाल की राह पर यशवंत सिन्हा, जमानत नहीं ली तो भेजा जेल -



जारीबाग। भाजपा के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा भी दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की राह पर चल पड़े हैं। झारखण्ड स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड के अधिकारियों पर कथित हमले के मामले में गिरफ्तार यशवंत सिन्हा ने जमानत लेने से इनकार कर दिया।

Yashwant Sinha sent to judicial custodyइस पर हजारीबाग की स्थानीय कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। अदालत ने 54 अन्य को भी 14 दिन के लिए जेल भेजा है। यशवंत सिन्हा को सोमवार को गिरफ्तार किया गया था। उन्हें मंगलवार को अदालत में पेश किया गया। सिन्हा ने जमानत लेने से इनकार कर दिया। इस पर न्यायिक मजिस्ट्रेट आरबी पाल ने सिन्हा और 54 अन्य को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

जेएसईबी की हजारीबाग ब्रांच के जनरल मैनेजर धनेश झा ने सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। धनेश झा ने बताया कि भाजपा की राज्य ईकाई ने बिजली संकट को लेकर प्रदर्शन किया था। इस दौरान उन्हें बांध दिया गया। खुद सिन्हा ने मंगलवार को मीडिया के समक्ष स्वीकार किया था कि उन्होंने भाजपा की महिला कार्यकर्ताओं को झा को रस्सी से बांधने के लिए कहा था।

सिन्हा ने पत्रकारों के समक्ष कहा,हां,मैंने जीएम के हाथ रस्सी से बांधने के लिए कहा था क्योंकि बिजली संकट के कारण महिलाओं को ही सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। डिप्टी एसपी ने झा को मुक्त कराया था। झा का कहना है कि घटना प्रताडित करने वाली और अपमानित करने वाली है। - 

यूपी: दरिंदगी जारी, जज को भी नहीं बख्शा

बरेली। बलात्कारियों के गढ़ बनते जा रहे उत्तर प्रदेश में मंगलवार को दरिंदों ने एक महिला जज से दुष्कर्म की कोशिश की तो वहीं बरेली में दुष्कर्म में नाकाम रहने पर देह दानवों ने चलती ट्रेन से एक युवती को नीचे फेंक दिया।
two brothers tried to rape and murder lady judge in uttar pradesh 
पहला केस: महिला जज से दुष्कर्म और हत्या की कोशिश
उत्तर प्रदेश में अलीगढ के सिविल लाइन क्षेत्र में एक महिला सिविल जज से दुष्कर्म और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कराया गया है।

पुलिस के अनुसार धीरज जिंदल ने सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज करवाया है कि अपर जिला जज और उनकी बहन के साथ सोमवार रात को दुष्कर्म और हत्या की कोशिश की गई।

पुलिस के अनुसार आरोपी गोपाल गुप्ता और पंकज गुप्ता दोनों रिश्ते में भाई है। आरोपी दोनों भाईयों ने महिला जज से उनके सरकारी आवास में दुष्कर्म का प्रयास किया।

रिपोर्ट में बताया गया है कि आरोपी भाईयों ने जज को कीटनाशक का छिड़काव कर बेहोश कर दुष्कर्म और हत्या की कोशिश की।

पीडित महिला जज को अलीगढ़ मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ ममाला दर्ज कर गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।

दूसरा केस: दुष्कर्म में नाकाम होने पर युवती को ट्रेन से फेंका

वहीं उत्तर प्रदेश में मंगलवार को दुष्कर्म के प्रयास में विफल रहने पर पीडिता को ट्रेन से फेंकने का मामला सामने आया है।

पुलिस के अनुसार बरेली के बहेड़ी थाना क्षेत्र में दुराचार का विरोध करने पर कुछ युवकों ने एक युवती को चलती ट्रेन से धक्का देकर नीचे गिरा दिया। लालकुआं-बरेली लाइन स्थित परोही फाटक के पास रेलवे ट्रैक पर एक युवती के बेहोशी की हालत में पड़े होने की सूचना मिली।

मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

गंभीररूप से घायल युवती ने होश में आने पर पुलिस को लिखित बयान में बताया कि कुछ युवकों ने ट्रेन में उसके साथ अश्लील हरकत कर बलात्कार की कोशिश की और विरोध करने पर उसे ट्रेन से ध क्का दे दिया।

पुलिस ने बताया कि उत्तराखंड के ताजपुर निवासी छात्रा की हालत गंभीर है और उसके परिजनों को सूचना दे दी गयी है।

ज्ञातव्य है कि चार दिन पूर्व बहेड़ी क्षेत्र में एक अज्ञात युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गयी थी। हत्यारों ने पहचान मिटाने के लिये युवती के चेहरे पर तेजाब डाल दिया था। -

मुंडे के निधन से राजस्थान को गहरा आघात पहुंचा: राजे -



जयपुर। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गोपीनाथ मुंडे के असामयिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

Vasundhara Raje mourn Munde death and offer condolences to his family 

राजे ने कहा कि स्व. मुंडे ने समाज के कमजोर, दलित एवं पिछडे वर्ग के कल्याण के लिए हमेशा आवाज उठाई। महाराष्ट्र में उन्होंने भाजपा संगठन को जमीनी स्तर तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्व. मुंडे राजस्थान भाजपा संगठन के प्रभारी रहे। उन्होंने राजस्थान में मेरे साथ काम किया, इसलिए मेरा और राजस्थान के सभी कार्यकर्ताओं के साथ उनका गहरा जुड़ाव था।

उनके निधन से मेरे साथ-साथ राजस्थान के सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को भी गहरा आघात पहुंचा है।

सांसद अर्जुन राम मेघवाल ने भी शोक संदेश में कहा है कि स्वर्गीय मुंडे ग्रामीण विकास, पिछडा वर्ग एवं वंचित वर्ग के मुद्दों को लोकसभा में बड़ी मजबूती से उठाते थे और इन वर्गा के लिए वह लोकसभा में मजबूत आवाज बन गए थे।

उनके असामयिक निधन से देश व पार्टी की क्षति हुई है। महाराष्ट्र को बहुत बड़ा नुकसान हुआ है और राजस्थान के प्रभारी के नाते उन्होंने जो राजस्थान में काम किया है उसे राजस्थान की जनता को भी गहरा आघात लगा है।

जालोर सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत



जालोर। राजस्थान के जालोर जिले के करडा कस्बे के पास तेल टैंकर की टक्कर से ट्रेक्टर ट्राली में सवार एक ही परिवार पांच लोगों की मौत हो गई तथा सात घायल हो गए।

5 killed a family in road accident  
पुलिस के अनुसार सोमवार रात 11 बजे ट्रेक्टर ट्राली में सवार एक परिवार शादी समारोह में भाग लेने के लिए डीगांव जा रहा था।

करडा से सांचौर जाने वाली सड़क पर सामने से आ रहे तेल टैंकर ने ट्रेक्टर ट्राली के टक्कर मार दी जिससे कमला (33), वर्षा (10) की मौके पर ही मौत हो गई।

जमना (40) कुमारी सुनीता (12) तथा निन्कू (7) की इलाज के दौरान मौत हो गई। घायल सात लोगों को गुजरात के डीसा में भर्ती कराया गया है।

केंद्रीय मंत्री गोपीनाथ मुंडे का सड़क हादसे में निधन


एम्स पहुंचने पर पड़ा दिल का दौरा
 

भाजपा सांसद और मोदी सरकार में केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गोपीनाथ मुंडे का मंगलवार सुबह सड़क हादसे में निधन हो गया।
एम्स पहुंचने पर पड़ा दिल का दौरा 
हादसे में मुंडे को गंभीर चोटें आई थी। उन्हें पहले एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया और बाद में आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया।

जानकारी के मुताबिक मुंडे को जिस समय एम्स के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, उसी दौरान उन्हें दिल का दौरा भी पड़ा। डॉक्टरों की टीम ने उन्हें बचाने का काफी प्रयास किया, लेकिन मुंडे नहीं बच सके।
 

जहां श्री कृष्ण ने किया था देह त्याग, जानें इस तीर्थ का बड़ा राज


ऐसे अपने लोक पधारे श्री कृष्ण
 

प्राचीनकाल में प्रभासपाट्न नाम से प्रसिद्ध सोमनाथ मन्दिर से लगभग पाँच किलोमीटर दूर वेरावल में पवित्र भालका तीर्थ स्थल है। लोककथाओं के अनुसार यहीं श्रीकृष्ण ने देहत्याग किया था। इस कारण इस क्षेत्र का बड़ा महत्त्व है।
ऐसे अपने लोक पधारे श्री कृष्ण 
कथाओं के अनुसार मद्यपान से चूर यादवों का परस्पर कलह में संहार हुआ। इससे खिन्न होकर भगवान श्रीकृष्ण ने भालका तीर्थ में पीपल के पेड़ के नीचे अपना बायां पैर दाहिने पैर पर रखकर योग मुद्रा में बैठे थे। उसी समय जरा नामक व्याध (शिकारी) ने भगवान श्रीकृष्ण के चरणकमल को मृग का मुख समझकर तीर मारा।

शिकारी का बाण भगवान श्रीकृष्ण के बाएं पांव के तलवे में लगा। जब व्याध अपने शिकार के समीप पहुंचा, उसने देखा कि उसका शिकार मृग नहीं, बल्कि श्री कृष्ण हैं।

केंद्रीय मंत्री गोपीनाथ मुंडे सड़क हादसे में गंभी रूप से जख्मी



नरेंद्र मोदी सरकार में केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गोपीनाथ मुंडे के दिल्ली में एक सड़क हादसे में बुरी तरह घायल होने की खबर है। उन्हें एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन समेत बीजेपी के कई बड़े नेता एम्स पहुंच गए हैं।

Image Loading 
टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक मंगलवार सुबह गोपनाथ मुंडे मुंबई जाने के लिए एयरपोर्ट के लिए घर से निकले थे। मोती बाग के के पास उनकी कार का एक्सिडेंट हो गया। इस हादसे में मुंडे की गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मुंडे भी बुरी तरह घायल हो गए। उन्हें तुरंत एम्स के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया।

सोमवार, 2 जून 2014

आणंद : किराए की कोख का गढ़



दुग्ध क्रांति की वजह से देश की ‘दुग्ध राजधानी’ के रूप में मशहूर गुजरात का आणंद शहर इन दिनों एक और वजह से सुर्खियों में है। इन दिनों पश्चिम भारत का यह शहर दुनिया भर के नि:संतान दम्पत्तियों को किराए की कोख की मदद से माता-पिता बनने में मदद कर रहा है।

आणंद : किराए की कोख का गढ़ शहर को किराए की कोख यानी सरोगेसी के लिए दुनिया भर में मशहूर करने का श्रेय आकांक्षा फर्टीलिटी क्लीनिक के मैडीकल डायरैक्टर डा. नयना पटेल तथा उनके पति हितेश को जाता है।

उनके क्लीनिक के बाहर बैठी एक अधेड़ महिला बताती हैं कि कैसे उनकी बेटी की शादी के 13 साल बाद भी उसे मां बनने का सुख नसीब नहीं हो सका। एक बार उसका गर्भपात हो चुका है और अब वह तथा उसका पति डा.नयना के पास आए हैं। इसी तरह की उम्मीद लेकर भारत ही नहीं अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, जापान तथा हांगकांग से लोग 2 लाख की आबादी वाले इस शहर तक पहुंचते हैं। वे ऐसा बच्चा चाहते हैं जो बेशक किसी और की कोख से जन्म ले परंतु आनुवांशिक रूप से उनका हो।

यहां 9 महीने के लिए अपनी कोख किराए पर देने वाली अधिकतर युवा महिलाएं करीबी क्षेत्रों से हैं। आमतौर पर उनके पति रिक्शा चलाने, कपड़े बेचने, इलैक्ट्रीशियन, हीरा तराशने या दिहाड़ी जैसे काम करते हैं जिनकी आय से बमुश्किल परिवार का पेट भरता है।

क्लीनिक अपनी कोख किराए पर देने के बदले में करीब 6 लाख रुपए देती है जो उनके पतियों की कई साल की कमाई के बराबर है। डा. नयना के अनुसार ये महिलाएं आमतौर पर इस रकम का इस्तेमाल अपने बच्चों की शिक्षा या नया घर बनाने के लिए करती हैं।

वह कहती हैं, ‘‘जब उनका बच्चा अधिक फीस की वजह से अच्छे स्कूल में पढऩे नहीं जा पाता या मकान का कई महीने का किराया बकाया हो या उनका मकान गिरने की
हालत में हो तो वे यह त्याग करने को तैयार हो जाती हैं और इससे नि:संतान दम्पतियों को खुशी भी मिलती है।’’

क्लीनिक के प्रवेश द्वार पर प्लास्टिक की कुर्सियों की लम्बी कतार है। इनमें से चार पर गर्भावस्था के अंतिम महीनों में बैठी चार सरोगेट मांएं अपनी नियमित चिकित्सकीय जांच किए जाने की प्रतीक्षा कर रही हैं।

इनमें से 33 वर्षीय आशा दामोर एक कनाडाई दम्पति के जुड़वां बच्चों को जन्म देने वाली हैं जबकि अर्पिता क्रिश्चियन के पेट में एक अमेरिकी दम्पति का बच्चा है। क्लीनिक के करीब बने एक हॉस्टल में अन्य सैरोगेट मांओं के साथ रह रही आशा बताती हैं, ‘‘ये मेरे बच्चे नहीं हैं। ये उस दम्पत्ति के बच्चे हैं। हम रात चैन की नींद सोती हैं क्योंकि हमें पता है कि हम एक अच्छा काम कर रही हैं।’’

दूसरी बार अपनी कोख किराए पर दे रही 32 वर्षीय सलमा वोरा अपने बेटे को अच्छे कॉलेज में पढऩे के लिए भेजना चाहती हैं। अपने पहले सरोगेट गर्भधारण के बारे में वह बताती हैं, ‘‘मैं हर दिन उस बच्चे के बारे में सोचती हूं जो स्वाभाविक है परंतु जब मैं अपने परिवार के पास होती हूं तो मुझे उसकी याद नहीं आती।’’

एक डॉक्टर के अनुसार यही वजह है कि सरोगेट मां के अपने बच्चे होना जरूरी है। सरोगेट मां बनने के लिए अन्य अनिवार्यताओं में महिला को यौन संक्रमित रोग न होना, उसके पति की सहमति तथा बच्चे के जन्म के बाद उस पर किसी तरह का हक न जताने का करार शामिल है। डॉक्टरों के अनुसार गर्भावस्था में कोई जटिलता आने पर गर्भपात कर दिया जाता है। इस वक्त क्लीनिक के निकट लिए मकानों में 85 सरोगेट मांएं रह रही हैं। इन महिलाओं को कम से कम 9 महीने तक अपने परिवार से दूर रहना होता है ताकि उन्हें गहन चिकित्सकीय निगरानी में रखा जा सके। नाश्ते से लेकर रात को सो जाने तक इनका पूरा ख्याल रखा जाता है। दिन के दौरान वे सिलाई-कढ़ाई, खाना -पकाना तथा अंग्रेजी पढऩे जैसे कौशल सीखती हैं। हॉस्टल में दो माह की गर्भवती प्रीति ढाबी के अनुसार वहां उनके बच्चे तथा पति उनसे मिलने आ सकते हैं।

धर्मिष्ठाबेन नामक एक महिला बताती हैं, ‘‘हम यहां अच्छे से हैं। यहां रहने का यह फायदा भी है कि अपनी कोख किराए पर देने के बारे में गांव में किसी को पता नहीं चलेगा।’’

देश में सरोगेट गर्भधारण वैध है परंतु आज भी समाज इसे स्वीकार नहीं करता। इसके बावजूद यह व्यवसाय तेजी से फल-फूल रहा है। देश भर में स्थित लगभग 3 हजार अस्पताल हर साल करोड़ों-अरबों रुपयों की कमाई कर रहे हैं। इन आंकड़ों से जाहिर है कि भारत को दुनिया भर में किराए की कोख के लिए सबसे अधिक पसंद किया जा रहा है। गत वर्ष ही इस संबंध में कानून सख्त किए गए हैं जिनके तहत अब समलैंगिक या अविवाहित जोड़े भारतीय सरोगेट मांओं से बच्चे हासिल नहीं कर सकते हैं।

फेसबुक पर पीएमओ इंडिया के फर्जी पेज, कइयों ने किया लाइक



जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फेसबुक पेज बना है, तब से ही इस माध्यम पर पीएमओ इंडिया के नाम की फर्जी पेजों की बाढ़ सी आ गई है. जाने-अनजाने में कई लोग इन पेजों को लाइक भी कर रहे हैं और इस पर किए गए पोस्ट को शेयर भी कर रहे ह

बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर और जेट ईंधन हुआ सस्ता



रुपये में मजबूती से आयात सस्ता होने के मद्देनजर बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर का दाम 23.50 रुपये प्रति सिलेंडर घटा दिया गया है. वहीं विमान ईंधन यानी एटीएफ की कीमतों में 1.8 प्रतिशत की कटौती की गई है.

LPG सिलेंडर 
 इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के अनुसार दिल्ली में विमान ईंधन की कीमत 1,285.89 रुपये प्रति किलोलीटर या 1.81 प्रतिशत घटाकर 69,747.98 रुपये प्रति किलोलीटर की गई है. अप्रैल के बाद से जेट ईंधन कीमतों में यह तीसरी कटौती है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल कीमतों में गिरावट व डॉलर के मुकाबले रुपये की मजबूती से आयात सस्ता हो गया है.

मुंबई में एटीएफ का दाम घटकर 71,940.36 रुपये प्रति किलोलीटर पर आ गया है, जबकि अभी तक यह 73,306.89 रुपये प्रति किलोलीटर था. स्थायीय बिक्रीकर या वैट की दरों में भिन्नता की वजह से यह अंतर है. किसी एयरलाइन की परिचालन लागत में विमान ईंधन की हिस्सेदारी 40 फीसद से अधिक बैठती है.



बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर का दाम 23.50 रुपये घटा दिया गया है. दिल्ली में अब बिना सब्सिडी वाले एलपीजी का दाम 905 रुपये होगा, जो अभी तक 926.50 रुपये प्रति सिलेंडर है.

फरवरी से यह बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर में पांचवीं कटौती है.

उपभोक्ताओं को सालाना आधार पर 12 रसोई गैस सिलेंडर को सस्ते दाम पर मिलते हैं, लेकिन 12 का कोटा पूरा होने के बाद उन्हें बाजार मूल्य पर रसोई गैस सिलेंडर खरीदना पड़ता है, जिस पर सब्सिडी नहीं दी जाती.

ब्लैक मनी पर एसआईटी ने की पहली बैठक





नई दिल्ली। देश की नवनिर्वाचित सरकार द्वारा विदेशों में छिपाकर रखे गए कालेधन की जांच के लिए गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) ने आज पहली बैठक की तथा सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार आगे की कार्रवाई की रूपरेखा तैयार की।

 
सुप्रीम कोर्ट के रिटायर जज जस्टिस एम बी शाह की अध्यक्षता में एसआईटी ने बैठक के दौरान सुप्रीम कोर्ट के आदेश और आगे की कार्रवाई पर विस्तार से चर्चा की। वित्त मंत्रालय से जारी एक वक्तव्य में कहा गया है कि बैठक के दौरान आगे की कार्रवाई और प्रक्रिया पर विस्तार से चर्चा की गई तथा रूपरेखा तैयार कर ली गई।

एसआईटी की अगली बैठक में सोमवार को लिए गए निर्णय पर दोबारा संक्षेप में चर्चा की जाएगी। सुप्रीम कोर्ट द्वारा जांच दल गठित करने के लिए अंतिम समयसीमा दिए जाने के बाद 27 मई को एसआईटी का गठन किया गया।

सोमवार को बैठक के दौरान एसआईटी के उपाध्यक्ष न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) अरिजीत पसायत एवं देश की 11 उत्कृष्ट एजेंसियों एवं विभागों के शीर्ष अधिकारी उपस्थित थे।

मोदी की तारीफ में खार ने गढ़े कसीदे

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की पूर्व विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार ने पाकिस्तान में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर की जा रही अटकलों को नई दिशा दी है।
modi has changed: heena rabbani khar 
हीना ने कहा कि नरेंद्र मोदी दोनो देशों के बीच शांति के पक्षधर है और दोनो देशों के विकास में परस्पर सहयोग चाहते है।

नरेंद्र मोदी की छवि बदल गई है। उन्होंने भारत-पाकिस्तान रिश्ता आगे बढ़ाने के लिए कदम बढ़ाए हैं।

पाकिस्तान की सरकार को इनके साथ संबंधों को सुधारने का काम करना चाहिए।

यह दोनों देशों की आवाम के विकास व घरेलू समस्याओं का स्थाई हल निकालकर विकास के रास्ते पर चलने का समय है। खार ने कहा कि दक्षिण एशिया में शांति और विकास के लिए दोनों को दि्वपक्षीय संबंधों को और मजबूत करना होगा।

मोदी का अपनी शपथ ग्रहण के समय पाक पीएम नवाज शरीफ को बुलाना दोनों देशों की सुनहरे भविष्य के रास्ते खोल चुका है। ये संबंध और आगे बढ़ने चाहिए। 

तेलंगाना बना देश का 29वां राज्य, चंद्रशेखर राव बने सीएम





नई दिल्ली। तेलंगाना आज से देश का 29वां राज्य बन गया है। रात के 12 बजे तेलंगाना को कानूनन अलग राज्य के तौर पर मान्यता मिल गई। पूरी रात हैदराबाद समेत तेलंगाना के अलग-अलग शहरों में जश्न मनाया गया। टीआरएस नेता के चंद्रशेखर राव आज राज्य के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे।

 
जैसे ही घड़ी में रात के बारह बजे देश के 29वें राज्य के तौर पर जन्म हुआ तेलंगाना का और इस ऐतिहासिक लम्हे के साथ ही हैदराबाद और समेत तेलंगाना के दूसरे शहरों में जश्न शुरू हो गया। पूरी रात हजारों की तादाद में तेलंगाना समर्थक हैदराबाद की सड़कों पर जश्न मनाते रहे। तेलंगाना की पहली सरकार बनाने जा रही टीआरएस यानी तेलंगाना राष्ट्र समिति के कार्यकर्ताओं ने मिठाइयां और बिरयानी खिलाकर नए राज्य के गठन की बधाइयां दीं।

हैदराबाद के सभी मुख्य जगहों और सड़कों पर जमकर आतिशबाजी की गई। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने तेलंगाना के लोगों को शुभकामनाएं दी हैं. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी देर रात हैदराबाद में रैली निकाली और राज्य के बंटवारे का श्रेय यूपीए सरकार और सोनिया गांधी को दिया।

तेलंगाना के गठन के साथ ही आंध्र प्रदेश कानूनी तौर पर दो हिस्सों में बंट गया। तेलंगाना राज्य में हैदराबाद समेत 10 जिले होंगे। जबकि आंध्र प्रदेश में 13 जिले होंगे। दोनों राज्यों की राजधानी अगले 10 साल तक हैदराबाद ही रहेगी।

तेलंगाना राज्य के गठन के साथ नई सरकार के गठन का भी रास्ता साफ हो गया है। आंध्र प्रदेश के राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन तेलंगाना के पहले राज्यपाल बन गए। वहीं चंद्रशेखर राव ने सूबे के पहले मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। 119 सदस्यों वाली तेलंगाना विधानसभा में राव की पार्टी टीआरएस को बहुमत है।

गौरतलब है कि संसद में इसी साल फरवरी में आंध्र प्रदेश पुनर्गठन विधेयक पारित हुआ था, जिसके बाद अलग तेलंगाना के गठन का रास्ता साफ हुआ था। इस बंटवारे का जमकर विरोध भी हुआ। लेकिन आखिर में तेलंगाना देश का 29वां राज्य बनने में सफल रहा।

माता वैष्णो देवी मंदिर के द्वार पर गूंजी "किलकारी"



जम्मू। एक अनोखे घटनाक्रम में जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में त्रिकुटा पहाडियों के बीच स्थित माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए रविवार को कतार में खड़ी महिला ने मंदिर के बाहर शिशु को जन्म दिया।

pregnant lady delivers baby standing in queue at vaishno devi temple 

पुलिस ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मेरठ की निवासी राजबाला (35) पति सर्वेश कुमार के साथ माता के दर्शन के लिए गेट नंबर तीन के बाहर कतार में खड़ी थी। दोपहर बाद लगभग एक बजे महिला को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई।

पास ही के डिस्पेंसरी से डाक्टरों के दल को बुलाया गया लेकिन तब तक महिला ने वहां खड़ी अन्य महिलाओं की मदद से एक बालक को जन्म दे दिया।

उन्होंने बताया कि बाद में महिला और नवजात को चिकित्सा केंद्र ले जाया गया जहां आवश्यक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के बाद दोनों को छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने बताया कि मां और शिशु दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं। उन्होंने बताया कि माता के भवन के बाहर प्रसव की यह अब तक की पहली घटना है।

भाजपा सांसद और पूर्व कमिश्‍नर सत्‍यपाल सिंह के फ्लैट में चल रहा था देह व्यापार

मुंबई. पुलिस की समाजसेवा शाखा ने अंधेरी इलाके के एक फ्लैट में देह व्यापार शुरू होने की शिकायत मिलने के बाद तलाशी ली। फ्लैट से दो लड़कियों समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। यह फ्लैट मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त व भाजपा सांसद सत्यपाल सिंह का है।
भाजपा सांसद और पूर्व कमिश्‍नर सत्‍यपाल सिंह के फ्लैट में चल रहा था देह व्यापार 

शनिवार रात जिस सोसायटी में छापेमारी की गई उसमें कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के फ्लैट हैं। छापा मारने वाली टीम को फ्लैट से सत्यपाल सिंह के नाम का बिजली का बिल मिला है। साथ ही सोसायटी के बोर्ड पर भी सत्यपाल सिंह का नाम लिखा हुआ है।

फ्लैट से पुलिस ने दो लाख अश्लील सीडी बरामद की

प्राप्त जानकारी के मुताबिक फ्लैट एक कंपनी को किराए पर दिया गया है। पकड़ा गया शख्स भी कंपनी का ही कर्मचारी है। बता दें कि साल की शुरुआत में इसी सोसायटी के एक फ्लैट से पुलिस ने दो लाख अश्लील सीडी बरामद की थी। मुंबई पुलिस के प्रवक्ता और पुलिस उपायुक्त महेश पाटील ने बताया कि प्लैट में देह व्यापार की शिकायत मिली थी जिसके बाद छापा मारा गया।

पकड़ी गईं लड़कियां कंपनी के मालिक के निर्देश पर वहां पहुंची थी। मामले की जांच जारी है। वहीं वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने मामले पर चुप्पी साध रखी है।

रविवार, 1 जून 2014

पिता को बनाया सांसद प्रतिनिधि, मोदी ने फटकारा





लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से भाजपा सांसद प्रियंका सिंह रावत को फोन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फटकार मिली, जिसके बाद उन्होंने अपने पिता को सांसद प्रतिनिधि पद से हटा दिया। मोदी ने भाजपा सांसदों को अपने रिश्तेदारों को स्टाफ के रूप में नहीं रखने की हिदायत दी थी, इसके बावजूद प्रियंका ने अपने पिता उत्तम राम (सेवानिवृत्त पीडीएस अधिकारी) को सांसद प्रतिनिधि पद नियुक्त कर दिया था।

 
भाजपा सूत्रों के अनुसार, हिदायत मिलने के बाद प्रियंका ने तर्क दिया था कि उनके पिता लंबे समय से भाजपा कार्यकर्ता हैं, इसीलिए उन्होंने पिता को अपना प्रतिनिधि बनाया है। इस पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने हालांकि असमति जताई थी।

उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी के दिशा-निर्देश के बावजूद प्रियंका सिंह का ऐसा करना सही नहीं है। उन्होंने कहा था कि बाराबंकी की सांसद सहित सभी सांसदों को वह इस सिलसिले में अलग से दिशा-निर्देश भेजकर प्रधानमंत्री की अपेक्षा के अनुरूप आचरण के लिए कहेंगे।

प्रियंका सिंह ने हिदायत नहीं मानी, यह खबर मीडिया में आने के बाद रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फोनकर प्रियंका सिंह को फटकार लगाई और अपने पिता को हटाकर किसी और को सांसद प्रतिनिधि बनाने को कहा। सूत्रों ने बताया कि प्रियंका ने मोदी से क्षमा मांगते हुए तत्काल प्रभाव से अपने पिता को पद से हटा दिया।

बिना लाव लवाजमा सीएम राजे ने किया औचक निरीक्षण



जयपुर। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने रविवार को राजधानी जयपुर का औचक निरीक्षण किया वो भी बिना किसी सुरक्षा बेड़े और वाहनों के काफिले के।

cm raje visit city by own personal car 
राजे ने बिना लाल बत्ती अपनी निजी कार से शहर का दौरा किया और साफ सफाई का जायजा लिया।

दौरे के दौरान खामियां मिलने पर राजे ने अधिकारियों को उन्हें दुरूस्त करने के निर्देश भी दिए।

पर्यावरण प्रेमी मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने बाईस गोदाम सर्किल, जनपथ, स्टेच्यू सर्किल, रामबाग और सचिवालय स्थित बगीचों का जायजा लिया और उन्हें निखारने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।

राजे ने अधिकारियों को सचिवालय में मंत्रालयिक भवन के पीछे एक और पार्किग स्थल बनाने के निर्देश दिए।

रामबाग सर्किल और महत्वर्पूण चौराहों पर लगे पोस्टरों को देखकर राजे ने अधिकारियों से अपनी नाराजगी जताई।

उन्होंने कहा कि वे प्रदेश में कहीं भी बिना किसी सूचना के औचक निरीक्षण करने पहुंच सकती है।

विधायक को निलंबित कर मुश्किल में फंसी कांग्रेस!



जयपुर। राजस्थान के चूरू जिले के सरदारशहर विधानसभा क्षेत्र से विधायक भंवरलाल शर्मा को कांग्रेस पार्टी से निलंबित करने के बाद पार्टी की परेशानी बढ़ गई है। कांग्रेस के राज्य में सिर्फ 21 विधायक हैं, शर्मा का निष्कासन करने के बाद अब उसके पास महज 20 विधायक रह गए हैं। ऎसे में 20 विधायकों के साथ नेता प्रतिपक्ष का दावा संकट में पड़ जाएगा।

Rajasthan congress in trouble , mla bhanwar Lal Sharma suspended from party 
निलंबित विधायक शर्मा ने कहा कि अब राजस्थान भी कांग्रेस के लिए तमिलनाडु जैसा हो जाएगा। राजस्थान विधानसभा में अब नेता प्रतिपक्ष भी नहीं रहेगा तथा आगामी चुनावों में कांग्रेस को इसका खामियाजा उठाना पडेगा। शर्मा ने कहा कि मैं आज कांग्रेस की गुलामी से आजाद हो गया हूं।

उल्लेखनीय है कि शर्मा ने शनिवार को कहा था कि राहुल गांधी चापलूसों से घिरे हैं। वे पार्टी उपाध्यक्ष पद के लायक नहीं हैं। 3-4 जोकरों की टीम कांग्रेस चला रही है। इन पैराशूटी नेताओं के पास कार्यकर्ताओं के लिए समय नहीं है। उन्होंने मीडिया में बयानबाजी कर कांग्रेस के राष्ट्रीय एवं राज्य के कई और नेताओं को भी कोसा था।

उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी पुत्र मोह में धृतराष्ट्र नहीं बनने की सलाह भी दी थी। इस बयानबाजी पर शनिवार को पार्टी ने शर्मा से स्पष्टीकरण मांगा था और एक दिन बाद रविवार को उनको निलंबित करने की कार्रवाई की गई।

राजस्थान कांस्टेबल भर्ती: परीक्षा का पेपर आउट!

उदयपुर। रविवार को हुई राजस्थान कांस्टेबल परीक्षा का पेपर लीक होते होते बच गया। पुलिस ने परीक्षा शुरू होने से पहले ही आरोपी को दबोच लिया है।
rajasthan police constable exam paper out 
गिरफ्तार आरोपी उदयपुर के सेन्ट्रल जेल में प्रहरी के पद कार्यरत है। वहीं, बाड़मेर से खबर मिल रही है कि वहां वाट्स एप पर भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हो गया है। पुलिस ने एक महिला सहित चार लोगों को हिरासत में लिया है।

इन पर आरोपह ैकि पेपर बदलने के फिराक में लेकिन इससे पहले ही उनको दबोच लिया। पूरे मामले तह तक जाने के लिए पुलिस इसकी जांच करने में जुट गई है। हांलाकि प्रशासन की तरफ अभी तक ऎसा कोई बयान नहीं आया है।

सिरोही जिले में पुलिस ने दो मुन्नाभाई को नकल करते हुए पकड़ा है। एसपी राजीव प्रकाश मौके पहुंच कर मामले की जानकारी ली। पकड़े गए अभ्यार्थी एक तो भरतपुर और दूसरा जोधपुर का बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार जेल प्रहरी ने परीक्षार्थियों से दावा किया था कि वह परीक्षा से दो घंटे पहले उनको पेपर उपलब्ध करा देगा। मुखबिर की सूचना पर सूरतपोल पुलिस ने सजगता दिखाई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पूरे मामले में और भी लोगों के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है। गौरतलब है कि इससे पहले शुक्रवार को जयपुर, बीकानेर और जालोर में नकल कराने वाले गिरोह का भण्डाफोड हुआ था।

पुलिस ने जयपुर में जालौर के एक परीक्षा केन्द्र के अध्यक्ष समेत तीन को हिरासत में लिया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया है कि अभ्यर्थियों से तीन लाख रूपए ऎंठ कर उन्हें परीक्षा में पास कराने का झांसा दिया जा रहा था।

बीकानेर में पुलिस ने गिरोह की कमान संभाले चाचा-भतीजे को गिरफ्तार किया था। - 

'पेयजल की पहली प्राथमिकता रहेगी' गजेन्द्रसिंह


'पेयजल की पहली प्राथमिकता रहेगी' गजेन्द्रसिंह




  पोकरण
जोधपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद गजेन्द्रसिंह शनिवार को पोकरण प्रवास के दौरान जोधपुर रोड स्थित निजी होटल में प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि पोकरण क्षेत्र में पेयजल की पहली प्राथमिकता रहेगी। केन्द्र व प्रदेश में विकास कार्यों का एजेंडा तैयार किया जा रहा है। विकास कार्यों का एजेंडा तैयार होते ही केन्द्र व प्रदेश में विकास कार्य जल्द ही शुरू किए जाएंगे। जिसमें पोकरण क्षेत्र में पेयजल की समस्या का तत्काल निस्तारण करवाया जाएगा। पूर्व सरकार द्वारा लागू की गई योजनाओं को तत्काल क्रियान्वयन कर उस योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। सांसद ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र में रह रहे लोगों को अलग बजट दिया जाएगा। जिससे सीमावर्ती क्षेत्र में रहे हैं लोगों को राहत पहुंचे। मैने भी 14 साल तक सीमाजन कल्याण समिति के सदस्य के रूप कार्य किया है, मुझे सब कुछ पता बताने की कोई जरूरत नहीं है। वसुंधरा सरकार ने साठ दिवसीय योजना को लागू कर प्रदेश में सफाई जैसी पहली प्राथमिकता दी तथा प्रदेश में महंगाई को देखते हुए सरकार द्वारा भी इस संबंध में जल्द से जल्द कदम उठाकर जनता को राहत पहुंचाई जाएगी। 

बाड़मेर दफनाए शव को बाहर निकाल किया पोस्टमार्टम



बाड़मेर दफनाए शव को बाहर निकाल किया पोस्टमार्टम



बाड़मेर सिवाना. क्षेत्र के कांखी गांव में मृत्यु के बाद दफनाए गए चार माह के मासूम का शव पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने मृत्यु के चौथे दिन शनिवार को पोस्टमार्टम के लिए बाहर निकाला।
थानाधिकारी सुमेरसिंह राठौड़ ने बताया कि मृतक के पिता ईसाराम पुत्र टापराराम मेघवाल निवासी सायला की ओर से दर्ज करवाया गए मामले के तहत शनिवार को कांखी गांव में दफनाए गए चार माह के मासूम का शव तहसीलदार प्रकाशचंद्र अग्रवाल की उपस्थिति में बाहर निकाला गया। मौके पर मेडिकल बोर्ड ने पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद दर्ज मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को ईसाराम पुत्र टापराराम मेघवाल निवासी सायला ने मामला दर्ज करवाया था कि उनकी शादी दो साल पूर्व संूगीदेवी मेघवाल निवासी कांखी के साथ हुई थी। उनकी पत्नी ने पुत्र को जन्म दिया। जिसका नाम जगदीश था। गत 19 मई को पत्नी सूंगीदेवी व हजाराज सायला से पुत्र को कांखी ले गए थे। 28 मई को उसे समाचार मिले कि उसके पुत्र की मृत्यु हो गई है और शव को भी दफना दिया गया। इस पर शनिवार को पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई।

बॉर्डर मुद्दों पर भारत-पाक अफसरों ने की मंत्रणा



मुनाबाव में मासिक बैठक आयोजित, सौहार्दपूर्ण माहौल पर की चर्चा
 

बॉर्डर मुद्दों पर भारत-पाक अफसरों ने की मंत्रणा




  बाड़मेर पाक रेंजर्स व बीएसएफ की शनिवार को मुनाबाव स्थित कांफ्रेंस हॉल में आयोजित बैठक में बॉर्डर से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। दोनों मुल्कों के अफसरों ने सरहद पर सौहार्दपूर्ण माहौल पर मंत्रणा करते हुए कई सुझाव भी दिए। भारत की अगुवाई कमाडेंट एम.एल. गर्ग व पाकिस्तान की तरफ से कमांडर मोहम्मद सिद्दीक ने की। इस मौके पर पाक रेंजर्स का स्वागत किया गया।
पाक रेंजर्स व बीएसएफ अधिकारियों की मासिक बैठक शनिवार को मुनाबाव कांफ्रेंस हॉल में आयोजित हुई। जिसमें फ्लड लाइटें, पशुओं का आवागमन, सुरक्षा समेत तमाम मुद्दों पर सिलसिलेवार चर्चा की गई। पाक रेंजर्स ने विभिन्न मुद्दों को लेकर सुझाव दिए। वहीं बीएसएफ अधिकारियों ने भी कई पहलुओं पर विचार विमर्श करते हुए अपनी बात रखी। दोनों मुल्क के अधिकारियों ने बॉर्डर पर सौहार्दपूर्ण माहौल पर मंत्रणा की। भारत की तरफ से बीएसएफ के कमांडेंट एम.एल. गर्ग के नेतृत्व में सैकंड कमाडेंट ए.के. तिवारी, डिप्टी कमांडेंट सुरेश कुमार, डिप्टी कमांडेंट आर.एस. प्रसाद, एन.एल. चौधरी मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि मासिक बैठक एक बार भारत में तो दूसरी बार पाक क्षेत्र में आयोजित होती है, जिसमें दोनों देशों के अधिकारी बॉर्डर से जुड़े मुद्दों पर विचार विमर्श करते हैं।