बुधवार, 4 जून 2014

सूद पर रूपए चाहिए तो कोरे कागज पर करो दस्तखत

इंदौर। प्रशासन ने मंगलवार को सूदखोर टीटू तिवारी के दवा बाजार स्थित ऑफिस पर छापा मारकर दस्तावेज जब्त किए है।
sign on blanke paper if need rupees 
इनमें से सूद पर पैसे देते समय किए जाने वाले कोरे एग्रीमेंट भी प्रशासन को मिले है। जिला कलक्टर को कई दफा टीटू तिवारी के खिलाफ ब्याजखोरी की शिकायतें मिल रही थी।

कलक्टर के निर्देश पर तहसीलदार राजेश सिंह ने मय टीम पहुंच कर टीटू के ऑफिस यश फाइनेंस पर दबिश दी। टीम ने मौके से फाइनेंस की रसीदों के साथ एग्रीमेंट और स्टाम्प मिले।

मौके से टीम को कुछ सफेद और पीले दस्तावेज भी मिले है जो सूद पर पैसा देते समय लिखा पढ़ी के काम आते थे। काम धंधे के लिए 3 प्रतिशत तक ब्याज पर पैसे देने की बात सामने आई है।

30 प्रतिशत तक लेता है सूद
आरटीआई कार्यकर्ता राजेन्द्र के गुप्ता ने टीटू द्वारा 15 से 30 प्रतिशत तक सूद लेने की शिकायत दी थी।

शिकायत में दो और चार पहिया वाहनों के लिए के लिए भी फाइनेंस कर सूद में वसूलने की बात लिखी थी।

शिकायत में लिखा था टीटू बिना महाजनी लाइसेंस कारोबार कर रहा है और लोगों से मनमाना पैसा वसूल रहा है।

हवाला के जरिए भी करोड़ों का कारोबार चलाया जा रहा है। -

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें