गुरुवार, 5 जून 2014

मोदी ने सचिवों से मुलाकात कर कहा, डरे मत 'मैं हूं ना'



नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज शाम केन्द्र सरकार के सचिवों के साथ तीन घंटे तक मैराथन विचार विमर्श किया और उन्हें अपनी सरकार की कार्यप्रणाली के एजेंडे से अवगत कराया। यह बैठक शाम साढे छह बजे शुरू हुई और रात नौ बजकर 20 मिनट पर समाप्त हुई। प्रधानमंत्री कार्यालय के सूत्रों के अनुसार इस बैठक में श्री मोदी ने केन्द्र के मंत्रालयों के सचिवों को न्यूनतम शासन चुस्त प्रशासन के अपने दर्शन से अवगत कराया और समयबद्ध ढंग से विभिन्न कार्यक्रमों को पूरा करने की हिदायत दी।

मोदी ने सचिवों से मुलाकात कर कहा, डरे मत 'मैं हूं ना' इस बैठक में प्रधानमंत्री के साथ कैबिनेट सचिव अजित सेठ और उनके प्रधान सचिव नृपेन्द्र मिश्रा मौजूद थे। बैठक में केन्द्र सरकार के 50 से ज्यादा सचिवों ने हिस्सा लिया। सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री ने हरेक मंत्रालय के सचिव से उनके मंत्रालय में लंबित फैसलों की जानकारी ली और इनके समयबद्ध ढंग से समाधान की रूपरेखा जाननी चाही। प्रधानमंत्री द्वारा अपनी तरह की यह पहली बैठक थी जिसमे मंत्रियों को न बुलाकर उनके सचिवों को प्रधानमंत्री कार्यालय में तलब किया गया। उल्लेखनीय है कि श्री मोदी ने अपने पास महत्वपूर्ण नीतिगत फैसलों को रखा है और इसे देखते हुए सचिवों की इस बैठक को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें