नई दिल्ली। मोदी की सरकार में केंद्रीय कर्मचारियों सुबह 9 से शाम 7 बजे तक काम करना पड़ पड़ेगा। शनिवार की छुट्टी भी खत्म हो जाएगी साथ ही काम के घंटे भी बढ़ सकते हैं।
केंद्र सरकार ने काम की गति बढ़ाने और वक्त पर पूरा करने के उद्देश्य से मंत्रालयों और विभागों में काम करने के मौजूदा सिस्टम को पूरी तरह बदलने की पहल की है। सूत्रों के अनुसार, डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल ऎंड ट्रेनिंग को इसके लिए कैबिनेट नोड तैयार करने को कहा गया है और संसद सत्र के तुरंत बाद इसे कैबिनेट की मंजूरी मिल सकती है। इस बारे में मंगलवार को नरेंद्र मोदी सभी सेRेटरी से विचार करने वाले थे, लेकिन गोपीनाथ मुंडे की मौत के कारण मीटिंग नहीं हो सकी।
इन प्रस्तावों पर विचार
> रविवार को छुट्टी हो और शनिवार को सभी मंत्रालय और विभाग खुले रहें।
> ऑफिस का कामकाज सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक हो।
> ऑफिस 8 से 6 हो और लंच दो घंटे का हो, जिसमें कर्मियों को आराम मिले।
> ऑफिस का कामकाज सुबह 9 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक चलता रहे।
> जब तक आदेश नहीं होता, तब तक सभी सचिवों को मौखिक निर्देश से शनिवार को ऑफिस आना होगा। -
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें