बाड़मेर दफनाए शव को बाहर निकाल किया पोस्टमार्टम
बाड़मेर सिवाना. क्षेत्र के कांखी गांव में मृत्यु के बाद दफनाए गए चार माह के मासूम का शव पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने मृत्यु के चौथे दिन शनिवार को पोस्टमार्टम के लिए बाहर निकाला।
थानाधिकारी सुमेरसिंह राठौड़ ने बताया कि मृतक के पिता ईसाराम पुत्र टापराराम मेघवाल निवासी सायला की ओर से दर्ज करवाया गए मामले के तहत शनिवार को कांखी गांव में दफनाए गए चार माह के मासूम का शव तहसीलदार प्रकाशचंद्र अग्रवाल की उपस्थिति में बाहर निकाला गया। मौके पर मेडिकल बोर्ड ने पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद दर्ज मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को ईसाराम पुत्र टापराराम मेघवाल निवासी सायला ने मामला दर्ज करवाया था कि उनकी शादी दो साल पूर्व संूगीदेवी मेघवाल निवासी कांखी के साथ हुई थी। उनकी पत्नी ने पुत्र को जन्म दिया। जिसका नाम जगदीश था। गत 19 मई को पत्नी सूंगीदेवी व हजाराज सायला से पुत्र को कांखी ले गए थे। 28 मई को उसे समाचार मिले कि उसके पुत्र की मृत्यु हो गई है और शव को भी दफना दिया गया। इस पर शनिवार को पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें