सोमवार, 2 जून 2014

माता वैष्णो देवी मंदिर के द्वार पर गूंजी "किलकारी"



जम्मू। एक अनोखे घटनाक्रम में जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में त्रिकुटा पहाडियों के बीच स्थित माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए रविवार को कतार में खड़ी महिला ने मंदिर के बाहर शिशु को जन्म दिया।

pregnant lady delivers baby standing in queue at vaishno devi temple 

पुलिस ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मेरठ की निवासी राजबाला (35) पति सर्वेश कुमार के साथ माता के दर्शन के लिए गेट नंबर तीन के बाहर कतार में खड़ी थी। दोपहर बाद लगभग एक बजे महिला को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई।

पास ही के डिस्पेंसरी से डाक्टरों के दल को बुलाया गया लेकिन तब तक महिला ने वहां खड़ी अन्य महिलाओं की मदद से एक बालक को जन्म दे दिया।

उन्होंने बताया कि बाद में महिला और नवजात को चिकित्सा केंद्र ले जाया गया जहां आवश्यक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के बाद दोनों को छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने बताया कि मां और शिशु दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं। उन्होंने बताया कि माता के भवन के बाहर प्रसव की यह अब तक की पहली घटना है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें