गुरुवार, 5 जून 2014

नरेन्द्र मोदी सितम्बर में जाएंगें अमरीका, ओबामा से करेंगें मुलाकात



नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का वीजा विवाद अब जल्द ही खत्म होने वाला है। मोदी ने पीएम बनने के बाद विदेश नीति पर लिए गए अब तक के अपने सबसे बड़े फैसले में अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा से मुलाकात का वक्त तय कर लिया है।

PM Narendra Modi to meet Barack Obama in Septemberनरेन्द्र मोदी इसी साल सितंबर के आखिरी हफ्ते में वाशिंगटन में संयुक्त राष्ट संघ की बैठक के दौरान राष्ट्रपति ओबामा से मिलेंगे।

गौरतलब है कि मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद बराक ओबामा ने उन्हें फोन करके बधाई देने के साथ ही वॉशिंगटन आने का न्योता भी दिया था, ताकि दोनों देशों के रिश्ते को मजबूत किया जा सके।

मोदी-ओबामा की इस मुलाकात के साथ ही नरेंद्र मोदी के यूएस वीजा विवाद का भी अंत हो जाएगा।

गौरतलब है कि 2002 के गुजरात दंगों के बाद यूएस ने 2005 में नरेन्द्र मोदी का वीजा रद्द करते हुए उनके अमेरिका में दाखिल होने पर रोक लगी दी थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें