शुक्रवार, 7 मार्च 2014

लोकसभा चुनाव इनके नाम लगभग तय

लोकसभा चुनाव इनके नाम लगभग तय

वर्तमान सांसदों पर संकट
पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा से विजयी रहे जालौर-सिरोही से देवजी पटेल, बीकानेर से अर्जुन राम मेघवाल और चूरू से रामसिंह कस्वा के नामों पर फिलहाल सहमति नहीं बनी है। इसमें देवजी पटेल को क्षेत्र में एक प्रमुख नेता से कड़ी टक्कर मिल रही है। सांसद अर्जुन राम मेघवाल को देवी सिंह भाटी के विरोध का समाना करना पड़ रहा है।

रामसिंह कस्वा को लेकर भी पार्टी में विरोध है, क्योंकि वे विधानसभा चुनाव में अपनी पत्नी कमला कस्वा को चुनाव नहीं जिता पाए थे। कांग्रेस में भी जोधपुर सांसद चंद्रेश कुमारी, सीकर सांसद महादेव सिंह खंडेला, बांसवाड़ा से ताराचंद भगोरा, भरतपुर से रतन सिंह, पाली से बद्री जाखड़ के नाम पर संदेह है।

इनके नाम लगभग तय
भाजपा की सूची में झालावाड़ से दुष्यंत सिंह, झुंझुनूं से वीके सिंह, जोधपुर से राज्यवर्घन सिंह राठौड़, पाली से पुष्प जैन, बाड़मेर से जसवंत सिंह, भीलवाड़ा से वीपी सिंह का नाम लगभग तय माना जा रहा है। कांगे्रस में अजमेर से सचिन पायलट, भीलवाड़ा से सीपी जोशी, उदयपुर से रघुवीर मीणा, चित्तौड़गढ़ से गिरिजा व्यास, जयपुर से महेश जोशी, जयपुर ग्रामीण से लालचंद कटारिया, अलवर से जितेन्द्र सिंह, बाड़मेर से हरीश चौधरी, कोटा सांसद इज्येराज सिंह का नाम शामिल है।

अटारह किलो चरस जब्त, दो गिरफ्तार

जोधपुर।नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) जोधपुर ने गुरूवार शाम जयपुर के झोटवाड़ा में कालवाड़ रोड स्थित स्थित एक फ्लैट में दबिश देकर अटारह किलो चरस जब्त कर दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। इनसे एक लग्जरी कार भी जब्त की गई है। जब्त मादक मादर्थ की कीमत बाजार में पच्चीस लाख रूपए से अधिक आंकी गई है। गत एक वर्ष में चरस बरामदगी की यह पहली बड़ी कार्रवाई है।
अटारह किलो चरस जब्त, दो गिरफ्तार

एनसीबी की क्षेत्रीय निदेशक नेहा चंपावत के अनुसार ब्यूरो के अधीक्षक हरीश कुमार के नेतृत्व में दी गई दबिश के दौरान दल को नई दिल्ली में ओखला निवासी काफिल अहमद (46) तथा उत्तर प्रदेश में मैनपुरी निवासी कार चालक मुकेश (34) चरस के 3-3 किलो के पैकेट बनाते मिले। फ्लैट से चार पैकेट में से 12 किलो तथा बाहर खड़ी महिन्द्रा एक्सयूवी में से दो पैकेट से छह किलो चरस जब्त किया गया।

एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। प्रारम्भिक जांच में सामने आया कि काफिल गत दो-तीन साल से जम्मू-कश्मीर से जयपुर होते हुए अहमदाबाद तक चरस की आपूर्ति कर चुका है। तस्कर जम्मू-कश्मीर में 95 हजार रूपए प्रति किलो से चरस खरीदते हैं।

और फिर सवा से डेढ़ लाख रूपए प्रति किलो की दर से बेचते हैं। फ्लैट के पलंग में छुपी थी चरस : ब्यूरो के अधीक्षक हरीश कुमार के अनुसार काफिल अहमद ने यह फ्लैट किराए पर ले रखा था और यह खेप अहमदाबाद के दो-तीन व्यक्तियों को सप्लाई करने वाला था। जम्मू-कश्मीर से चरस लाने के बाद काफिल अपने चालक की मदद से तीन-तीन किलो के पैकेट बना रहा था। फ्लैट के पलंग में चरस पैकेट जब्त किए गए।

बाड़मेर आपसी रंजिस के चलते युवक के कान काटे

बाड़मेर आपसी रंजिस के चलते युवक के कान काटे

बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर के गुड़ा थाना क्षेत्र के डडवास गांव में आपसी विवाद के चलते एक पक्ष ने एक युवक पर धारदार हथियारो से हमला कर युवक के कान काट दिए। बुरु तरह घायल हुए इस युवक को राजकीय अस्प्ताल में उपचार के लिए दाखिल कराया हें। पुलिस सूत्रानुसार सांवलाराम पुत्र कानाराम कलबी नि. डेडावास ने पुलिस थाना गुड़ामालानी पर मुकदमा दर्ज कराया कि मुलजिमान कंवराराम पुत्र देरामाराम नि. डेडावास वगेरा 5 द्वारा मुस्तगीस के भार्इ को रोककर धारदार हथियार से मारपीट कर कान काटना व मोटर सार्इकल की तोड़फोड कर रूपये ले जाना वगेरा पर मुकदमा नम्बर 4414 धारा 147, 148, 323, 379, 427, 326, 307149 भदसं में दर्ज किया जाकर अनुसंधान किया जा रहा है।

बाड़मेर अवैध शराब सहित एक गिरफतार

बाड़मेर अवैध शराब सहित एक गिरफतार

बाड़मेर तेजमालसिंह स.उ.नि. पुलिस थाना सदर मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की र्इत्तला पर जोगियो की दडी में मुलजिम पुरूषोतम पुत्र मांगीलाल जैन निवासी जुना किराडु मार्ग बाड़मेर को दस्तयाब कर उसके कब्जा से अवैध व बिना लार्इसेन्स की 36 पव्वे अंग्रेजी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सदर पर प्रकरण संख्या 5214 धारा 1454, 1954 आबकारी अधिनियम में दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गर्इ।

चौधरी रामदान जयन्ती एवं वार्षिकोत्सव समारोह 15 मार्च को

चौधरी रामदान जयन्ती एवं वार्षिकोत्सव समारोह 15 मार्च को


बाड़मेर : मालाणी मेें किसान चेतना एवं समाज सुधार की अलख जगाने वाले किसान केसरी स्व. रामदान चौधरी की 131वीं जयन्ती समारोह किसान छात्रावास बाड़मेर के प्रांगण में 15 मार्च को दोपहर 1 बजे रखा गया हैं। छात्रावास अध्यक्ष बलवंतसिंह चौधरी ने बताया कि जयन्ती समारोह के मुख्य अतिथि सी आर चौधरी पूर्व अध्यक्ष राजस्थान लोक सेवा आयोग एवं अध्यक्षता बीआर ग्वाला सेवानिवृत पुलिस महानिरीक्षक तथा विशिष्ट अतिथि मांगीलाल चौधरी सेवानिवृत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक होंगे। छात्रावास अधीक्षक धर्माराम चौधरी ने बताया कि इस छात्रावास का 80 वां वार्षिकोत्सव समारोह भी इसी के साथ रखा गया हैंं। इस अवसर पर जिले में जाट समाज में कक्षा दसवीं, बारहवीं एवं स्नातक में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले बालक-बालिकाओं को सम्मानित किया जाएगा। जाट समाज के वे छात्र-छात्राएं जो अपने आपकों उक्त पुरस्कारों के लिए पात्र समझते हैं। वे अपना प्रार्थना पत्र सादे कागज पर मय अंकतालिका की सत्यापित प्रति के साथ दिनांक 12.03.2014 तक किसान छात्रावास में जमा करवा दें ताकि उक्त सम्मान के लिए योग्य प्रतिभाओं का चयन किया जा सकेंं।

मतदाता जागरूकता के लिए वृहद स्तर पर अभियान चलाएं:मिश्रा

मतदाता जागरूकता के लिए वृहद स्तर पर अभियान चलाएं:मिश्रा


बाड़मेर, 07 मार्च। लोकसभा चुनाव के दौरान जागरूकता के लिए वृहद स्तर पर अभियान चलाने के साथ मतदाताआें को मतदान के लिए प्रेरित किया जाए। स्वीप से जुड़े अधिकारी गतिविधियाें का कैलेंडर तैयार करने के साथ मतदाता जागरूकता के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित करें। यह बात स्वीप प्रभारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेन्द्र मिश्रा ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर स्वीप की समीक्षा बैठक के दौरान कही।


उन्होंने कहा कि घर-घर तक मतदाताआें तक मतदान करने का संदेश पहुंचाने के लिए सबको समनिवत प्रयास करने होंगे। विभिन्न गतिविधियाें के जरिए यह सुनिशिचत करने का प्रयास किया जाए कि अधिकाधिक मतदाता मतदान के लिए मतदान केन्द्र पर पहुंचे। मिश्रा ने इस दौरान विभागवार स्वीप गतिविधियाें की समीक्षा की। अतिरिक्त प्रभारी एवं अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने न्यूनतम मतदान वाले मतदान केन्द्राें पर फोकस रखते हुए जागरूकता गतिविधियाें के आयोजन की जरूरत जतार्इ। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एफ.आर.विश्नोर्इ ने राजकीय चिकित्सालयों में मरीजाें की पर्चियाें पर मतदान अवश्य करने का संदेश अंकित करवाने को कहा। उन्हाेंने कहा कि चिकित्सा विभागाें के प्रशिक्षणाें एवं शिविराें में मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों को शामिल किया जाएगा। बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग कोआंगनवाड़ी स्तर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताआें एवं आशा सहयोगिनियाें कोे जागरूकता रैलियां निकालने एवं जिला साक्षरता समिति को प्रेरकाें के जरिए मतदाताआें को मतदान के लिए प्रेरित करने, अल्प संख्यक विभाग को मदरसा पैराटीचर्स एवं मदरसा संचालकाें को मतदाता जागरूकता अभियान से जोड़ने, नगर परिषद को कच्ची बसितयाें में नुक्कड़ नाटक, रैलियाें के जरिए मतदाता जागरूकता का संदेश देने एवं शहर के मुख्य सार्वजनिक स्थलाें स्टेशन रोड़,रेलवे स्टेशन, बस स्टेण्ड, कलेक्ट्रेट के आगे एवं उत्तरलार्इ रोड़, जैसलमेर रोड़ सिथत होर्डिग्स पर मतदान जागरूकता वाले फ्लैक्सीबैनर लगाने के निर्देश दिए गए। चिकित्सा विभाग को एंबूलैंस, 108, 104 वाहनाें एवं राजकीय चिकित्सालय परिसराें में मतदाता जागरूकता वाले पोस्टर चस्पा करवाने के साथ चिकित्सा विभागाें के कार्मिकाें को भी पाबंद करने के निर्देश दिए गए कि वे मरीजाें एवं अन्य लोगाें को समय-समय पर मतदान के लिए प्रेरित करें। इसी तरह नेहरू युवा केन्द्र एवं क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय को मतदाता जागरूकता के लिए ग्रामीण इलाकाें में विभिन्न गतिविधियों यथा जागरूकता रैली, विचार गोषिठयाें, चौपाल बैठकाें एवं प्रजातंत्र एक्सप्रेस के जरिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रमाें का आयोजन करवाने को कहा गया। जिला रसद अधिकारी को मिठार्इ की दुकानाें, राशन की दुकानाें एवं पेट्रोल पंपाें तथा गैस एजेंसियों पर मतदाता जागरूकता वाले पोस्टर एवं मिठार्इ के डिब्बाें पर मतदान अवश्य करें संबंधित स्टीकर चस्पा करने के निर्देश दिए गए। बैठक में सहायक अभियंता अशोक गोयल, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नरेन्द्र तनसुखानी, नेहरू युवा केन्द्र के राजेन्द्र पुरोहित, पुखराज गौड़, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक सती चौधरी समेत कर्इ अधिकारी उपसिथत थे।


ेे

एएसआई ने फिंकवाया महिला वकील पर तेजाब

भीलवाड़ा। शहर के पुलिस लाइन स्थित शिव कॉलोनी में शुक्रवार सुबह तीन जनों ने महिला वकील पर उसके घर पर तेजाब फेंक दिया। इस दौरान महिला के दरवाजा बंद कर लेने से वह झुलसी नहीं।
घटना के विरोध में वकीलों ने प्रदर्शन कर जिला एवं सत्र न्यायालय में कामकाज ठप कर दिया। प्रतापनगर थाने में पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक समेत चार जनों के खिलाफ कातिलाना हमले की रिपोर्ट दी गई है।

पुलिस के अनुसार शिव कॉलोनी निवासी वकील ललिता शर्मा सुबह जिला एवं सत्र न्यायालय में जाने के लिए तैयारी कर रही थी। इस दौरान सुबह 11 बजे कुछ लोगों ने दरवाजा खटखटाया।

जैसे ही ललिता ने दरवाजा खोला तो कुछ लोगों ने उस पर तेजाब की बोतल फैंक दी। अचानक हुए हमले से ललिता सम्भल नहीं पाई। बाद में उसने झटके के साथ दरवाजा बंद किया।

इससे तेजाब के कुछ छीटे उसके कोट पर तथा बाकी मकान के बाहर सीढियों पर गिर गया। ललिता के शोर मचाने से आरोपी पैदल ही भाग छूटे। घटना से मोहल्ले में सनसनी फैल गई। सूचना पर जिला अभिभाषक संस्था अध्यक्ष मोहम्मद फरजन के नेतृत्व में बड़ी संख्या में वकील वहां जमा हो गए।

वकीलों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। इस दौरान सहायक पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा व पुलिस उपाधीक्षक रामसिंह भी वहां पहुंच गए।

ललिता ने आरोप लगाया कि कोतवाली में पूर्व में तैनात सहायक उपनिरीक्षक लक्ष्मीनारायण पण्डिया के इशारे पर विशाल भांबी, सोनू सेन व कमल प्रजापत ने तेजाब फेंका। घटना को लेकर जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में वकीलों ने कामकाज ठप कर दिया।

रिश्वत लेते पकड़ा जा चुका एएसआई
डेढ़ माह पूर्व सहायक उपनिरीक्षक लक्ष्मीनारायण को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने धोखाधड़ी के एक मामले को निपटारे के लिए पचास हजार रूपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था।

मामले में एसीबी की फरियादी वकील ललिता ही थी। ललिता ने आरोप लगाया कि मामले में पुलिसकर्मी उसके पक्ष में बयान देने के लिए लगातार धमका रहा था। - 

बाड़मेर से जसवंत सिंह,जोधपुर से राजयवर्धन सिंह भाजपा के प्रत्यासी होंगे?

बाड़मेर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के तहत दोनों प्रमुख दलों में प्रत्याशियों का चयन अंतिम दौर पर है। विधानसभा चुनाव की तरह लोकसभा में भी भाजपा के उम्मीदवारों की सूची पहले आने की संभावना है। वहीं कांग्रेस की ओर से प्रत्याशियों के नाम की घोषणा दस मार्च को राहुल गांधी की रैली के बाद जारी होने की संभावना है।बाड़मेर से  जसवंत सिंह,जोधपुर से राजयवर्धन सिंह भाजपा के प्रत्यासी होंगे यह तय मन जा रहा हें।

जानकारी के अनुसार, भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक शनिवार को दिल्ली में होने वाली है। जिसमें राजस्थान सहित अन्य राज्यों में पार्टी प्रत्याशियों के नामों को अंतिम रूप दिया जाएगा।

इसके लिए मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे दिल्ली पहुंच चुकी हैं। माना जा रहा है कि शनिवार शाम तक करीब सौ प्रत्याशियों की सूची जारी होगी, जिसमें राजस्थान के करीब एक दर्जन नाम शामिल हो सकते हैं।

इधर, कांग्रेस की ओर से भी सूची को अंतिम रूप दिया जा चुका है। इसकी घोषणा राहुल गांधी की देवली की सभा के बाद होगी। सभा के लिए केंद्रीय नेता प्रदेश में है और सभी संभावित उम्मीदवारों से सभा के लिए भारी भीड़ जुटाने के लिए कहा गया है।

सांसदों पर संकट
पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा से विजयी रहे जालौर-सिरोही से देवजी पटेल, बीकानेर से अर्जुन राम मेघवाल और चूरू से रामसिंह कस्वा के नामों पर फिलहाल सहमति नहीं बनी है। इसमें देवजी पटेल को क्षेत्र में एक प्रमुख नेता से कड़ी टक्कर मिल रही है।

सांसद अर्जुन राम मेघवाल को देवी सिंह भाटी के विरोध का समाना करना पड़ रहा है। रामसिंह कस्वा को लेकर भी पार्टी में विरोध है, क्योंकि वे विधानसभा चुनाव में अपनी पत्नी कमला कस्वा को चुनाव नहीं जिता पाए थे।

कांग्रेस में भी जोधपुर सांसद चंद्रेश कुमारी, सीकर सांसद महादेव सिंह खंडेला, बांसवाड़ा से ताराचंद भगोरा, भरतपुर से रतन सिंह, पाली से बद्री जाखड़ के नाम पर संशय है।

इनके नाम लगभग तय
भाजपा की सूची में झालावाड़ से दुष्यंत सिंह, झुंझुनूं से वीके सिंह, जोधपुर से राज्यवर्घन सिंह राठौड़, पाली से पुष्प जैन, बाड़मेर से जसवंत सिंह, भीलवाड़ा से वीपी सिंह का नाम लगभग तय माना जा रहा है।

कांगे्रस में अजमेर से सचिन पायलट, भीलवाड़ा से सीपी जोशी, उदयपुर से रघुवीर मीणा, चित्तौड़गढ़ से गिरिजा व्यास, जयपुर से महेश जोशी, जयपुर ग्रामीण से लालचंद कटारिया, अलवर से जितेन्द्र सिंह, बाड़मेर से हरीश चौधरी, कोटा सांसद इज्येराज सिंह का नाम शामिल है।

नई सीटों पर तलाश
भाजपा, फिलहाल जयपुर शहर, जयपुर ग्रामीण, अजमेर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा, टोंक-सवाईमाधोपुर, उदयपुर, कोटा, नागौर, राजसमंद, चित्तौड़गढ,   और अलवर में प्रत्याशियों को लेकर भारी असमंजस की स्थिति है। राजधानी में दोनों पूर्व प्रत्याशियों को बदलने की तैयारी है।

टोंक-सवाईमाधोपुर में पूर्व चुनाव में प्रत्याशी रहे किरोड़ी सिंह बैंसला अब कांग्रेस में हैं। कांग्रेस को फिलहाल झालावाड़, बीकानेर, चूरू और जालौर-सिरोही में जिताऊ प्रत्याशियों की तलाश है। -  

...और पृथ्वी पर जन्मा दूसरे ग्रह का इंसान!

रायपुर। एक अजीबो-गरीब बच्ची का जन्म हुआ है। यह बच्ची लोगों के बीच कौतूहल का विषय बनी हुई है। स्थिति ये आ गई है कि इस बच्ची को देखने के लिए लोगों की भीड़ अस्पताल में उमड़ रही है।
बच्ची मानव जाति से बिल्कुल अलग ही शरीर लेकर पैदा हुई है। सात माह की बच्ची में विशेषता ये है कि उसका रंग हरा तथा उसके शरीर में कछुए की तरह धारीदार आकृति बनी हुई है।

यही नहीं, उसका सिर भी पूर्ण रूप से विकसित नहीं है। उसकी आंखें पूरी तरह से लाल हैं, कान नहीं है। यहां तक कि उसके शरीर के कई हिस्से विकसित नहीं हैं, वहीं कुछ हिस्से जरूरत से ज्यादा विकसित हो चुके हैं।

बच्ची के मुंह का क्षेत्र विकसित हो चुका है, जबकि कान विकसित नहीं हो सके हैं, आंखें भी पूरी तरह से नहीं बन पाई है जिससे यह पूरी तरह से लाल दिखाई पड़ रही है। कोई उसे देवी का अवतार बता रहा तो कोई एलियन (दूसरे ग्रह की इंसान) का दर्जा दे रहा है।

डाक्टरों ने साफ शब्दों में कह दिया है कि यह कोई एलियन नहीं है और न ही कोई भगवान का अवतार। ये बच्ची एक गंभीर बीमारी हर`ीलीन से पीडित है। डाक्टरों के अनुसार, लाखों में से एक प्रकरण इस तरह देखने में मिलते हैं।

शिशु रोग विशेषज्ञ डा. बी.आर. भगत का कहना है कि हर`ीलीन नामक एक çस्त्रडोम होता है। इस çस्त्रडोम के चलते इस तरह की हर`ीलीन बच्ची पैदा होती है। उनका कहना है कि लाखों में से इस तरह के एक प्रकरण देखने में मिलता है।

उनका कहना है कि यदि बच्ची के माता-पिता तैयार हों तो उसे रायपुर के मेडिकल कालेज में लाकर विशेषज्ञों द्वारा उस पर अध्ययन कर उसके रोग का पता लगाया जा सकता है। वहीं उन्होंने बताया कि इस तरह की बच्चियों के बचने का बहुत ही कम उम्मीद रहती है। - 

"बार्डर" पर बहादुरी की नई इबारत

श्रीगंगानगर। इसे पुरूष प्रधान क्षेत्र में घुसपैठ भी कह सकते हैं। या फिर यूं कहे कि पुरूष को "शक्ति स्वरूपा" खुद सुरक्षा के लिए आगे आ गई है। भारत-पाक सीमा पर श्रीगंगानगर सेक्टर की करीब 80 किलोमीटर लम्बी बॉर्डर लाइन पर बीएसएफ की 35 महिला सिपाही और अधिकारी कुछ ऎसा ही अहसास कराती हैं।
हर खतरे और प्रकृति की विषम परिस्थतियों का मुकाबला करते हुए ये सीमा पर देश की सुरक्षा में मस्तैदी से खड़ी है। पेट्रोलिंग के दौरान कई ऎसे मौके भी आए जब बॉर्डर पर घुसपैठ की कोशिश को इन महिला जवानों ने विफल कर दिया।

कंधे पर राइफल और कदमों में विश्वास
इनके न तो कंधे राइफल के बोझ से झुकते हैं और ना ही कदम लड़खड़ाते हैं। भारतीय नारी के लिए आम धारणा के विपरीत ये सिपाही शक्ति और साहस का अद्भुत संगम नजर आती है।

गुरूवार सुबह हिन्दुमलकोट सीमा चौकी पर बीएसएफ की उपनिरीक्षक का इशारा मिलते ही महिला सिपाहियों की टोली पेट्रोलिंग के लिए सीमा की तरफ बढ़ जाती है।

चौकस निगाहें और विश्वास के साथ बढ़ते कदम इनके हौसले की कहानी कहते है। महिला अधिकारी कहती है डेढ़ साल से यहां तैनात हैं। लोग सुरक्षित है। यही बात हौसला बढ़ाती है।

मां, बेटी और बहू
बॉर्डर पर तैनात महिला जांबाजों में जयपुर, अलवर, नागौर, झुंझुनूं के साथ गुजरात निवासी भी है। इनमें दो बच्चों की मां, अविवाहिता और पति के देहांत के बाद बीएसएफ की नौकरी ज्वाइन करने वाली एक युवती भी शामिल है।

महिला जांबाजों का कहना है कि पिछले कुछ सालों में यह बड़ा बदलाव आया है कि जोखिम और पुरूष आधिपत्य वाले क्षेत्र में महिलाओं के आने में समाज उन्हें प्रोत्साहित कर रहा है।

भाई से मिली प्रेरणा
झुंझुनूं निवासी सिपाही ने बताया कि उसका भाई बीएसएफ में नौकरी करता है। उसके वर्दी की नौकरी के प्रति जुनून ने उसे भी बीएसएफ में आने की प्रेरणा दी।

अलवर की युवती का पति तो बीएसएफ में ही नौकरी करता था। उसके सड़क हादसे में मौत के बाद अब वह सीमा पर डटी हैं। दोनों बच्चे नाना-नानी के पास है। -  

ताजमहल दिखाने के बहाने गर्भवती बीवी को कोठे पर बेचा



मोहब्बत की बेमिसाल निशानी ताजमहल दिखाने के बहाने आगरा लेकर आया पति गर्भवती पत्नी को कोठे पर बेच गया. गुरुवार को एक संस्था ने पुलिस की मदद से छापा मारकर विवाहिता समेत तीन युवतियों को मुक्त कराया. बरामद की कई लड़कियों की उम्र 18 से 20 साल है, इनमें दो गर्भवती हैं. उन्हें नौकरी का लालच देकर यहां लाया गया था. कोठा संचालिका पुष्पा पुलिस के हाथ नहीं आई.
symbolic image
आगरा के कश्मीरी बाजार में पुलिस-प्रशासन के दावों के बाद जिस्मफरोशों ने कोठों पर ताले तो डाल दिए, लेकिन धंधा नहीं रुका है. बंगाल और असोम से तीन युवतियों को नौकरी का झंसा देकर जिस्मफरोशों ने आगरा लाकर कोठे पर बेच दिया. उनको बंधक बनाकर जबरन वेश्यावृत्ति कराई जा रही थी. एक मददगार के माध्यम से लड़कियों की गुहार दिल्ली की संस्था रेस्क्यू फाउंडेशन तक पहुंची.

गुरुवार को संस्था ने सीओ ताज सुरक्षा मनीषा सिंह के नेतृत्व में फोर्स के साथ मिलकर कार्रवाई की. विवाहिता समेत तीन लड़कियों को बरामद करने के साथ ही रैकेट से जुड़े प्रेम तमांग को गिरफ्तार किया है. तमांग नेपाल का रहने वाला है. बरामद युवतियों में एक असम और दो बंगाल की हैं.

गर्भवती विवाहिता ने बताया कि दस दिन पहले पति उसे ताजमहल दिखाने की कहकर आगरा लाया था. दो दिन घूमने-फिरने के बाद उसे बताया कि रुपये खत्म हो गए हैं. परिचित के पास छोडक़र जा रहा हूं, रुपयों का इंतजाम करने के बाद वापस आकर ले जाऊंगा. दो दिन बाद उसी की तरह यहां फंसी तीन युवतियों से पता चला कि उसे पति कोठे पर बेच गया है.

अन्य दो बरामद युवतियों को भी एक सप्ताह पहले उनके प्रेमी नौकरी दिलाने के नाम पर यहां बेच गए. मुक्त हुई 20 वर्षीय एक अन्य युवती भी गर्भवती बताई गई है. युवतियों का कहना था कि उनसे जबरन वेश्यावृत्ति कराई गई, विरोध करने पर पीटा जाता था.

एसपी सिटी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने बताया, मामले में कोठा संचालिका आदि के विरुद्ध देह व्यापार अधिनियम का मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.

मां-बाप समेत 7 घर वालों की हत्या करने वाली लड़की और उसके प्रेमी को फांसी

रोहतक. अपने प्रेमी के साथ मिलकर परिवार के सात लोगों को गला घोंटकर मौत के घाट उतारने वाली युवती को सेशन कोर्ट ने फांसी की सजा मुकर्रर की है। कबूलपुर गांव के साढ़े चार साल पुराने इस हत्याकांड में शामिल युवक नवीन को भी अदालत ने सजा-ए-मौत दी। नवीन, सोनम का पड़ोसी था और दोनों के बीच प्रेम संबंध थे।
मां-बाप समेत 7 घर वालों की हत्या करने वाली लड़की और उसके प्रेमी को फांसी
परिजनों से इस संबंध को बचाने के लिए ही वारदात को अंजाम दिया गया। साजिश में शामिल नवीन के साथी गांव छारा निवासी जसबीर को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। 4 मार्च को तीनों दोषी करार दिए गए थे।
गुरुवार सुबह 11 बजे पुलिस सोनम, नवीन और जसबीर को लेकर अदालत पहुंची।

वकील ने कहा, 'रेयरेस्ट ऑफ दि रेयर केस'

पीडि़त पक्ष के वकील ने केस को इसे रेयरेस्ट ऑफ रेयर बताकर फांसी की मांग की। इसके लिए 2001 के रेलूराम पुनिया हत्याकांड और 2010 के उत्तराखंड में सुंदर केस का उदाहरण दिया। दोनों केसों में परिवार के लोगों की सामूहिक हत्या की गई थी। दोनों केसों में फांसी की सजा भी सुनाई गई। वहीं बचाव पक्ष ने जीने का अधिकार की बात करते हुए फांसी नहीं दिए जाने की मांग की।

शाम साढ़े चार बजे दोषियों को दी गई फैसले की कॉपी...

बहस के बाद करीब 12 बजे अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया। लंच के बाद 2 बजकर 5 मिनट पर सेशन जज एसके गुप्ता कोर्ट में दाखिल हुए और एक मिनट में ही कुर्सी पर बैठे बिना फैसला सुनाकर चले गए। शाम करीब साढ़े चार बजे तीनों दोषियों को फैसले की कॉपी देकर सुनारिया जेल भेज दिया गया। 14 सितंबर 2009 में सोनम ने पहले परिजनों को खाने में नशीला पदार्थ देकर बेहोश कर दिया। फिर प्रेमी नवीन के साथ मिलकर सभी की गला घोंट कर हत्या कर दी।

कार में सवार चार जनों की मौत, जबकि 3 जने हुए गंभीर घायल

रामसीन बाईपास पर गुरुवार सवेरे हुआ हादसा, कार में सवार चार जनों की मौत, जबकि 3 जने हुए गंभीर घायल
 
जालोर/ रामसीन रामसीन बाईपास पर गुरुवार सवेरे कार-ट्रक की आमने सामने की हुई भिड़ंत में कार में सवार चार लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस के अनुसार रामसीन बाईपास पर सवेरे करीब साढ़े ग्यारह बजे भीनमाल की तरफ से एक ट्रक आ रहा था। इस दौरान भीनमाल की तरफ जा रही कार से आमने सामने की टक्कर हो गई, जिससे कार में सवार सकाराम पुत्र करनाराम, लाखाराम पुत्र गेपाराम, चरकी पत्नी सकाराम, सुश्री सन्तु पुत्री करनाराम, हवली पत्नी आसाराम, सुश्री पूजा पुत्री आसाराम रेबारी निवासी सांफाड़ा तथा इनके साथ एक छोटा लड़का प्रवीण पुत्र आसाराम के गंभीर चोटें आई, जिन्हें कार से निकालकर राजकीय चिकित्सालय, रामसीन में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया। जहां सकाराम (25) पुत्र करनाराम देवासी निवासी सांफाड़ा, लाखाराम (40) पुत्र गेपाराम देवासी निवासी सांफाड़ा, चरकी (22) पत्नी सकाराम देवासी निवासी सांफाड़ा और प्रवीण (5) पुत्र आसाराम देवासी की मौत हो गई। जबकि संतु (16 ) पुत्री करनाराम देवासी, हवली (50) पत्नी आसाराम देवासी और पूजा (6 ) पुत्री आसाराम देवासी निवासी सांफाड़ा गंभीर घायल हो गए, जिन्हें भीनमाल रेफर किया गया। घटना की सूचना मिलने के बाद एएसपी भीनमाल, पुलिस उप अधीक्षक भीनमाल और थानाप्रभारी ने मौका मुआयना किया। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया।
चकनाचूर हो गई कार
आमने सामने की टक्कर में कार का अगला भाग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होने के साथ ही उसमें सवार लोग भी बुरी तरह से फंस गए। ग्रामीणों को दुर्घटना की जानकारी मिली तो मौके पर भीड़ जुट गई। क्षेत्रीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद कार में सवार लोगों को बाहर निकाला। जहां से घायलों को रामसीन लाया गया, वहां से गंभीर स्थिति में घायलों को भीनमाल रेफर कर दिया गया।
प्रतिष्ठान बंद किए
रामसीन के निकट दुर्घटना में एक ही परिवार के 4 सदस्यों की मौत की घटना ने ग्रामीणों को झकझोर कर रख दिया। घटना की सूचना के बाद रेबारी समाज के व्यापारियों ने प्रतिष्ठान बंद कर दिए। इधर, आपेश्वर व्यापार मंडल अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ने बताया कि मंडल की ओर से मृतक तथा घायलों के परिजनों को आर्थिक सहायता दी जाएगी।

आईएएस के बाद आरएएस पर यौन शोषण का आरोप

जयपुर। आईएएस बी.बी. मोहन्ती के खिलाफ दुष्कर्म के मामले की गूंज अभी थमी भी नहीं कि एक अन्य प्रशासनिक अधिकारी के खिलाफ यौन शोषण का प्रकरण सामने आया है।
मामला करौली जिले में तैनात एक आरएएस अधिकारी के खिलाफ है। न्यायालय में दायर परिवाद में एक पीडित ने अधिकारी पर नौकरी का झांसा देकर यौन शोषण करने और उसे प्रताडित करने का आरोप लगाया है।

सूत्रों के अनुसार अदालत ने जयपुर पुलिस को मुकदमा दर्ज कर जांच करने के आदेश दिए हैं। हालांकि, कमिश्नरेट के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी फिलहाल मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं। - 

गुरुवार, 6 मार्च 2014

राहुल गांधी की सभा के संबध में बाड़मेर में बैठक 8 को

राहुल गांधी की सभा के संबध में बाड़मेर में बैठक 8 को
yagaydatt joshi's profile photo
बाड़मेर। टोंक जिले के देवली में 10 मार्च को प्रस्तावित कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की सभा में बाड़मेर से अधिकाधिक कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बैठक में भाग लेने की तैयारियों सुनिशिचित करने के लिए जिला कांग्रेस कमेटी की आवश्यक बैठक 8 मार्च को जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय स्टेशन रोड़ पर आयोजित की जाएगी।

यह जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष यज्ञदत्त जोशी ने बताया कि जिला अध्यक्ष फतेह खां के निर्देशानुसार 8 मार्च को जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय पर एक विशेष बैठक का आयोजन रखा गया है। जोशी ने बताया कि बैठक में टोंक जिले के देवली में 10 मार्च को प्रस्तावित कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की सभा में बाड़मेर से अधिकाधिक कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बैठक में भाग लेने की तैयारियों सुनिशिचित करने के संबध में चर्चा की जाएगी।

जोशी ने बताया कि बैठक में जिला कांग्रेस कमेटी के समस्त पदाधिकारी और सदस्य, समस्त ब्लाक अध्यक्ष, विधायक एवं सांसद, भूतपूर्व विधायक एवं सांसद, जिला प्रमुख, समस्त पंचायत समितियों के प्रधान, अगि्रम संगठनों एवं प्रकोष्ठों के अध्यक्ष, नगर पालिका अध्यक्ष एवं पाषर्द, नेता प्रतिपक्ष बालोतरा नगर पालिका आदि भाग लेगें।

15 लाख ऎंठने के लिए भेजी कॉल गर्ल, कराया रेप

इंदौर। प्रदेश की व्यवसायिक राजधानी इंदौर की पुलिस जो करे सो कम है। हाल ही में एरोड्रम पुलिस थाने में ऎसा कारनामा हुआ जिसे सुनकर तो शायद बॉलीवुड की फिल्मों के लेखक भी अचरज में पड़ जाएं।
सुपर कॉरिडोर के पास के एक गांव में रहकर खेती करने वाले एक किसान को तीन पुलिसवालों ने पहले तो षड्यंत्र में उलझाया, फिर जब वह परेशान हो गया तो मुसीबत से उबारने के बहाने उससे 12 से 15 लाख रूपए झटक लिए।

एरोड्रम इलाके के पालाखेड़ी में रहने वाले एक किसान रतनसिंह को खेत पर दावत करने का शौक था। पिछले महीने की एक रात उसने शराब व कबाब की ऎसी ही एक दावत में कलाली के पास अहाता चलाने वाले व थाने के कुछ सिपाहियों को भी आमंत्रित किया था।

दावत में कुछ घंटे साथ रहने पर सिपाहियों को एहसास हुआ कि किसान कुछ रंगीन मिजाज का है। उस दावत के बाद तीन सिपाहियों ने अहाता संचालक के साथ मिलकर रतनसिंह से रूपए ऎंठने की योजना बनाई। जिसके तहत इलाके की ही मशहूर कॉल गर्ल के माध्यम से गांधी नगर की एक बस्ती में रहने वाली एक युवती को कुछ रूपए देकर किसान के पास पहुंचाया गया।

वहां रतनसिंह व उसके एक साथी ने युवती के साथ रंगरेलियां मनाई। अगले ही दिन उस युवती ने पुलिस थाने पर जाकर बलात्कार की रिपोर्ट दर्ज करवा दी।

युवती चूंकि आरक्षित वर्ग की थी इसके चलते एरोड्रम पुलिस ने अपराध क्र. 57- 2014 पर रतनसिंह व उमेश नामक युवक के खिलाफ बलात्कार का केस दर्ज करते हुए मामला जांच के लिए एजेके थाने को सौंप दिया था। बताया गया है कि इस षड्यंत्र में रघुवंशी, जीतू व दीनदयाल की अहम भूमिका रही।

ऎसे फंसाया जाल में
अहाता संचालक व सिपाहियों को पहले से ही मालूम था कि केस दर्ज होने के कुछ ही दिन बाद रतनसिंह के परिवार में कोई मांगलिक कार्यक्रम होने वाला है। तब सिपाहियों ने लोकलाज से बचाने की पेशकश करते हुए 12 से 15 लाख रूपए की मांग रखी थी।

मरता क्या न करता... बेचारे किसान ने रूपए दे दिए तो इन्ही षड्यंत्रकारियों ने एजेके थाने व कोर्ट में ऎसी व्यवस्था जमा दी कि कथित बलात्कार की शिकार युवती ने कोर्ट में हलफनामा पेश करते हुए बताया कि बलात्कार में रतनसिंह शामिल नहीं था। तब उसे पुलिस कार्रवाई से बाहर किया गया। हाल ही में जब मामले की भनक लगी तो बड़े अफसरों ने इस पूरे घटनाक्रम की अपने स्तर पर पड़ताल शुरू की है। - 

सोशल मीडिया पर छाया स्कर्ट पर कोर्ट का फैसला


जयपुर। एक अंग्रेजी अखबार के हवाले से आई इस खबर के मुताबिक महिला स्कर्ट पर विदेशी कोर्ट के एक अजीबोगरीब फैसले ने काफी हंगामा खड़ा कर दिया है। इस फैसले को सुनने के बाद मैसाचुसेट्स में आम जनता खासकर महिलाएं तो काफी सदमे में हैं।
इन दिनों ट्वीटर पर इस फैसले को लेकर काफी बहस भी छिड़ी है।
अपनी तरह के इस पहले फैसले को दिया है मैसाचुसैट्स के हाई कोर्ट ने।
फैसला महिलाओं के स्कर्ट से संबंधित है और इसमें कहा गया है कि छुप कर स्कर्ट पहली हुई महिलाओं की अश्लील फोटो खींचना कानून की नजर में गलत नहीं है।
यहां के इस टॉप कोर्ट का मानना है कि पूरे कपड़े पहने लोगों की फोटो खींचना "पीपिंग टॉम " वॉयुरिज्म की श्रेणी में नहीं आता है। मालूम हो कि स्टेट के कानून के मुताबिक वॉयुरिज्म यहां पर कानूनन प्रतिबंधित है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वॉयुरिज्म एक ऎसी आदत को नाम दिया गया है जिसमें कि कोई व्यक्ति किसी अन्य पुरूष या महिला के प्राइवेट अंग को देखकर सैक्सुअल आनंद प्राप्त करता है।
दूसरे लोगों की यौन क्रियाओं को देखना और इन सब से आनंद उठाना ऎसे व्यक्तियों की रोजमर्रा की आदत में शुमार हो जाता है।
गौरतलब रहे कि बुधवार को लिए गए इस फैसले के बाद एक ऎसे व्यक्ति को आरोप मुक्त कर दिया गया जिस पर मैसाचुसेट्स बे ट्रांसपोर्टेशन ऑथोरिटी की ट्राली पर सवार एक महिला की आपत्तिजनक फोटोज लेना का आरोप लगा था।

नशे की लत छुड़वाने पति को भेजा जेल

आगरा। आगरा में पति के नशे की लत से परेशान एक महिला प्रोफेसर ने पुलिस की मदद से अपने पति की नशे की लत छुड़वाई। महिला के पति को एक छोटे अपराध के लिए जेल भेजा गया जहां पुलिस ने उसकी पूरी निगरानी की। रिहाई के समय व्यक्ति पूरी तरह नशा मुक्त था।
दरअसल, महिला प्रोफेसर अपने पति की नशे की लत से काफी परेशान थी। प्रोफेसर और उसके वकील ने योजना बनाई और पुलिस से शिकायत की कि उसके पति के पास एक घातक चाकू है, जिस कारण उसे जेल की सजा मिली।

मीडियाकर्मी अनुपम चतुर्वेदी ने बताया कि जब महिला आश्वस्त हो गई कि उसके पति ने नशा छोड़ दिया है, तब जमानत कराकर उसे घर ले आई।

जिला जेल अधीक्षक संत लाल यादव ने बताया कि हम ज्यादा जानकारी नहीं दे सकते, लेकिन ऎसे कुछ मामले हमारे संज्ञान में हैं। यादव ने बताया कि महिला हमारे पास आई और पति पर नजर रखने के लिए हमारी मदद मांगी।

पहले कुछ दिनों तक वह चिल्लाता था और बार-बार नशीले पदार्थो और शराब की मांग करता था। हम दृढ़ बने रहे और उससे कहा कि वह अपनी लत छोड़ दे। एक पखवाड़े बाद नशे में उसकी दिलचस्पी खत्म होने लगी। रिहाई के समय वह एकदम बदला हुआ व्यक्ति था।

उन्होंने बताया, अब हमारे पास नशे की लत में फंसे कुछ युवा कैदी हैं। उन्हेंनशे से मुक्ति दिलाने के लिए परिवार के लोगों ने हमसे मदद मांगी है। यादव ने बताया कि सुधारक की तरह काम करना कानूनी कार्यवाही के दायरे से बाहर था, लेकिन अच्छा मानवतावादी प्रयास था।

उन्होंने कहा, हम खुश हैं कि परिणाम सकारात्मक हैंं और समाज के हित में हैं। उन्होंने कहा, अगर नशेड़ी व्यक्ति को नशीले पदार्थो और शराब से एक समय तक दूर रखा जाए, तो मुझे यकीन है कि परिणाम सकारात्मक होंगे। - 

राजस्थान बोर्ड: बाड़मेर 12वीं का अंग्रेजी का पेपर लीक


राजस्थान बोर्ड: बाड़मेर 12वीं का अंग्रेजी का पेपर लीक

बाड़मेर। जिले के धोरीमन्ना क्षेत्र में गुरूवार को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड,राजस्थान की बारहवीं कक्षा का पेपर व्हाट्स एप के जरिए परीक्षा अवधि के दौरान बाहर आने की जानकारी के बाद हड़कंप मच गया। पुलिस, प्रशासन और शिक्षा विभाग ने जांच प्रारंभ की। 

बाद में शिक्षा विभाग ने पेपर आउट होने से इनकार कर दिया। बारहवीं अंग्रेजी की परीक्षा के दौरान ही व्हाट्स एप पर पेपर आउट होने की जानकारी फैल गई।

जानकारी मिलते ही प्रशासन और नियंत्रक परीक्षा अजमेर ने जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक को मामले की जांच के आदेश किए। इस दौरान सामने आया कि एक समाचार चैनल के प्रतिनिधि के पास व्हाट्स एप के जरिए यह जानकारी आई।

शक मीठड़ा खुर्द स्कूल पर
धोरीमन्ना क्षेत्र के मीठड़ा खुर्द स्कूल से यह पेपर आउट होने की आशंका पर विभागीय टीम वहां पहुंची। जांच रिपोर्ट मे बताया कि वहां 148 विद्यार्थी परीक्षा दे रहे हैंउनमें से 141 उपस्थित थे।

किसी भी परीक्षार्थी के पास मोबाइल नहीं था। मोबाइल केन्द्राधीक्षक के पास जमा बताए गए। पेपर लीक होने की घटना से सभी ने इनकार कर दिया। यहां एक निजी विद्यालय के परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं।

तीन व चार नंबर पेज
प्रश्नपत्रका मुख्य पृष्ठ व्हाट्स एप पर नहीं था, तीन व चार नंबर पेज की प्रति थी। ऎसे में यह जानकारी नहीं मिल पाई कि पेपर किस केन्द्र और छात्र का है।

इसलिए नहीं पुष्टि
प्रश्नपत्र का पहला पन्ना कॉपी नहीं किया गया। व्हाट्स एप के जरिए पेपर बाहर आया। शिक्षा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार जिस प्रतिनिधि ने यह समाचार दिया उससे आगे की जानकारी नहीं मिली है। व्हाट्स एप से पता लगाना मुश्किल हो रहा है।

जिले की घटना नहीं
व्हाट्स एप पर पेपर बाहर आने की जानकारी है,जो कहीं से भी हो सकता है। जिले की घटना नहीं है।मीठड़ा खुर्द विद्यायल की जांच करवाई है। ऎसा कुछ नहीं पाया गया।
कन्हैयालाल रैगर, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक

नहीं हो पाई पुष्टि
जानकारी मिलने के बाद जांच करवाई गई। पेपर कितने बजे आया, किस केन्द्र का है यह पुष्टि नहीं हो पाई। जिन केन्द्रों पर आशंका थी वहां जांच करवा दी गई है।
- भानुप्रकाश एटूरू, जिला कलक्टर

परनामी ने संभाली प्रदेश भाजपा की कमान

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी गुरूवार को प्रदेश कार्यालय में पदभार ग्रहण कर रहे हैं। परनामी आवास से रवाना होकर मुख्यमंत्री से मिलने गए और फिर कार्यालय पहुंचे।
हालांकि लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के कारण रंगत कुछ फीकी रही, इस दौरान रैलियां नहीं निकली। लेकिन प्रदेश कार्यालय में ढोल-नगाड़ों से परनामी का स्वागत हुआ।

भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पदभार सौंप रही हैं। प्रदेश कार्यालय में वरिष्ठ मंत्री गुलाबचंद कटारिया, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एवं राज्यमंत्री अरूण चतुर्वेदी सहित अन्य विधायक एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

प्रदेश कार्यालय में परनामी के स्वागत के लिए व्यापक तैयारियां की गईं। बैंडबाजे के साथ ही स्वागत द्वार भी बनाया गया है। प्रदेश कार्यालय के बाहर दो छोटे मंचों पर महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने पुष्पवष्ााü से परनामी की स्वागत किया। मुख्य हॉल में सिर्फ विधायक एवं पदाधिकारियों को ही प्रवेश दिया।

रंगत कम
लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने की वजह से परनामी के स्वागत एवं कार्यग्रहण की रंगत कम हो गई। पार्टी के सभी कार्यक्रम प्रदेश कार्यालय तक ही सीमित होकर रह गए।

इससे पहले परनामी का स्वागत सहकार सर्किल, राजमहल चौराहे पर भी बड़े भव्य स्वागत की तैयारियां की गई थीं। परनामी को रैली के रूप में प्रदेश कार्यालय लाने का कार्यक्रम था, लेकिन अब इसे स्थगित किया गया।

कहीं से उतारे, कहीं सजे झंडे
आचार संहिता लागू होने की वजह से देर रात सहकार सर्किल से भाजपा के झंडे उतार लिए गए। हालांकि सहकार मार्ग, सी-स्कीम में झंडे लगे हुए हैं। कुछ स्थानों पर परनामी के स्वागत वाले होर्डिग्स भी लगे दिखे। -  

भाजपा नेता की गुंडई, थानेदार को जमकर धुना

जयपुर। राजस्थान की राजधानी में लूट की वारदातों के बाद अपराधियों की धरपकड़ में लगे मुरलीपुरा थाने के एक थानेदार की बुधवार रात को क्षेत्रीय बीजेपी नेता ने जमकर धुनाई कर दी और थानेदार की वर्दी फाड़ दी।
पुलिस ने बताया कि विधायकपुरी में पांच लाख की लूट की घटना के बाद एसआई नरेश कुमार अल्का सिनेमा सीकर रोड पर नाकाबंदी पर थे। इसी दौरान एसआई को सूचना मिली कि कुछ लोग झगड़ा कर रहे हैं। इस पर एसआई तीन सिपाहियों के साथ मौके पहुंच तो लोग झगड़ा कर रहे थे।

पुलिस ने हमलावर दो जनों को पकड़ा तो इतने में विद्याधर नगर का बीजेपी नेता सुरेंद्र उर्फ गुड्डू राजपुरा वहां पहुंच गया। वह आरोपियों को छुड़ा कर ले जाने लगा तो नरेश कुमार ने उसका विरोध किया।

इस पर नरेश कुमार ने मना कर दिया। इससे गुस्साए राजपुरा ने एएसआई की धुनाई कर दी। पुलिस पर हमला करने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए। पुलिस ने इस संबंध में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया हैं। 

रद्द होगा अरविंद केजरीवाल का चुनाव!

नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें कम होने नाम नहीं ले रही है। अन उनकी विधायकी भी खतरे में आ गई हैं। विधानसभा चुनाव के लिए तय सीमा से ज्यादा खर्च करने के मामले में केजरीवाल घिर गए हैं। पूरा मामला चुनाव आयोग में विचाराधीन है। ऎसे में माना जा रहा है कि जल्द ही आयोग फैसला लेने वाला है। ऎसे में केजरीवाल को अपनी विधायकी से हाथ धोना पड़ सकता है।
दरअसल, दिल्ली विधानसभा चुनाव में विधायक प्रत्याशी के लिए खर्च की सीमा 14 लाख रूपए निर्घारित है। केजरीवाल ने जो अपना खर्च आयोग को भेजा था, वह इसी के आसपास था। लेकिन एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का खर्च भी केजरीवाल के खाते में जोड़ने की मांग दूसरी पार्टियां कर रही थीं। यह कार्यक्रम आचार संहिता के बाद हुआ था।

इस मामले को आयोग ने संज्ञान लिया था और पूरे मामले की जांच जारी थी। आयोग ने अपने पर्यवेक्षक से भी पूरा खर्च ब्यौरा देने के निर्देश दिए थे। उसी के तहत कल बुधवार को पर्यवेक्षक ने देर शाम को अपनी रिपोर्ट चुनाव आयोग को सौंप दी है।

इसमें पर्यवेक्षक ने केजरीवाल पर चुनाव में 21 लाख रूपए खर्च करने का ब्यौरा दिया है। सांस्कृतिक कार्यक्रम का खर्च आप पार्टी के तीन विधायकों के खाते में बराबर-बराबर डाल दिया गया है। तय सीमा से ऊपर खर्च के मामले में केजरीवाल अब पूरी तरह से घिर गए हैं। दरअसल, आयोग अपने पर्यवेक्षक की रिपोर्ट को ही मानता है।

जाएगी विधायकी
अगर जानकारों की मानें तो आयोग की कार्रवाई में सबसे पहले केजरीवाल की विधायकी जाना तय है। इसके बाद आयोग चाहे तो केजरीवाल को छह साल तक किसी भी तरह का चुनाव लड़ने पर रोक लगा सकता है। अगर ऎसा होता है तो केजरीवाल के लिए मुश्किलें खड़ी हो जाएंगी। खासकर तब जब वह मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने के बारे में सोच रहे हैं। - 

आप के 14 कार्यकर्ता गिरफ्तार, आशुतोष भी होंगे गिरफ्तार!

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच बुधवार को हुई हिंसक झड़प पर बवाल बढ़ता ही जा रहा है। बीजेपी के शिकायत करने के बाद दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी के 14 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है।
साथ ही पुलिस ने आप के तीन बड़े नेताओं आशुतोष,शाजिया इल्मी और प्रोफेसर आनंद कुमार को गिरफ्तारी करने की तैयारी में है। इससे पहले दिल्ली पुलिस ने आशुतोष,शाजिया इल्मी और प्रोफेसर आनंद कुमार सहित 33 लोगों के खिलाफ संसद मार्ग थाने में एफआईआर दर्ज की है। सभी के खिलाफ दंगा भड़काने,सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने,चोट पहुंचाने और सरकारी कर्मचारियों को अपनी डयूटी निभाने से रोकने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है।

पुलिस ने शाजिया इल्मी,आशुतोष और आनंद कुमार को हिरासत में ले लिया। गुजरात के पाटन में अरविंद केजरीवाल को हिरासत में लिए जाने के बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार शाम भाजपा मुख्यालय के बाहर हिंसक प्रदर्शन किया था। इसमें 28 लोग घायल हो गए थे। इनमें 13 आप कार्यकर्ता,10 भाजपा समर्थक और कुछ मीडियाकर्मी शामिल है।

पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों के कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताüओं ने भाजपा दफ्तर में घुसने की कोशिश की,जिसके बाद दोनों ओर से पथराव हुआ था।

आम आदमी पार्टी के नेता प्रशांत भूषण ने पुलिस की कार्रवाई को लेकर सवाल खड़े किए है। उन्होंने कहा,पुलिस ने सिर्फ आप कार्यकर्ताओं के खिलाफ ही मामले क्यों दर्ज किए गए? भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की गई? आप नेता सोमनाथ भारती ने कहा,भाजपा के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया?

इस बीच गृह मंत्रालय ने सभी राजनीतिक पार्टियों के दफ्तरों की सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश दिया है। पुलिस ने गृह मंत्रालय से कहा कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उकसाने की कोशिश की। -

भाई को गोली मारी, 3 बहनों से किया गैंगरेप

भरतपुर। गांव खदराया में मंगलवार रात एक चौदह वर्षीय किशोर की गोली मारकर हत्या करने के बाद उसकी तीन नाबालिग बहनों के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। आरोपितों के साथ मृतक का रिश्तेदार भी शामिल था। पुलिस ने बुधवार शाम को मृतक का शव खदराया से बरामद किया है।
एएसपी (एडीएफ) केसर सिंह शेखावत ने बताया कि गांव नेवड़ा में रह रहे एक जने का 14 वर्षीय पुत्र मंगलवार को ताऊ के पुत्र के पास गांव खदराया स्थित डेरे पर गया था। यहां ताऊ का पुत्र किसी काम से अपनी पत्नी के साथ बाड़ी चला गया और किशोर को छोड़ गए। किशोर के साथ उसकी तीन नाबालिग बहनें भी खदराया आई थी। एएसपी ने बताया कि मंगलवार रात पथैना निवासी बबली अपने साथी कैलाश माली व रामू गुर्जर के साथ खदराया पहुंच गया।

बबली की मृतक की एक भतीजी से सगाई हुई थी। आरोप है कि रात में बबली व उसके साथियों ने जमकर शराब पी। इसके बाद बबली ने लड़कियों के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। किशोर ने बहनों से छेड़छाड़ का विरोध किया तो बबली ने डेरे में ही टंगी टोपीदार बंदूक उठा ली और किशोर को गोली मार दी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आरोप है कि बबली व उसके साथियों ने हत्या के बाद मृतक किशोर की तीनों बहनों के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और भाग निकले।

आरोपित ने दी सूचना
घटना की सूचना बुधवार शाम करीब साढ़े चार बजे आरोपित कैलाश माली ने मृतक के बड़े भाई को यह कहकर दी कि उसके भाई को गोली लगी है। इसके बाद बड़ा भाई डेरा खदराया पहुंचा और अपने भाई को मरा हुआ देख पुलिस को अवगत कराया।

पुलिस में दर्ज रिपोर्ट के आधार पर अनुंसधान किया जा रहा है। तीनों आरोपितों की तलाश में टीमें भेजी गई हैं। पीडिताओं से भी पूछताछ की जा रही है।
केसर सिंह शेखावत, एसपी (एडीएफ), भरतपुर  

हिरासत में लिए गए शाजिया इल्मी और आनंद कुमार, दिल्ली संसद मार्ग थाने में केस दर्ज



नई दिल्‍ली. गुजरात में अरविंद केजरीवाल के काफिले को रोके जाने के विरोध में दिल्ली भाजपा मुख्यालय पर प्रदर्शन करने वाले 'आप' नेताओं पर केस दर्ज कर लिया गया है। 'आप' नेता शाजिया इल्मी, आशुतोष और प्रोफेसर अांनद कुमार के खिलाफ दिल्ली के संसद मार्ग थाने में एफआईआर दर्ज की गई। वहीं, केस दर्ज होने के बाद मीडिया से बात करते हुए प्रशांत भूषण ने कहा कि पुलिस ने सिर्फ 'आप' के कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई की है। प्रशांत का आरोप है कि पुलिस ऐसा किसी के दबाव में आकर कर रही है। ये एकतरफा कार्रवाई है। यदि, केस दर्ज करना है तो दोनों दलों के कार्यकर्ताओं पर किया जाना चाहिए।

हिरासत में लिए गए शाजिया इल्मी और आनंद कुमार, दिल्ली संसद मार्ग थाने में केस दर्ज

बता दें, भाजपा मुख्यालय पर हुई खूनी झड़प के बाद आरोप लगे थे कि भाजपा के कार्यकर्ताओं ने भी 'आप' कार्यकर्ताओं पर पत्थर फेंके थे। लेकिन, पुलिस ने भाजपा के किसी भी कार्यकर्ता के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। बताया जा रहा है कि शाजिया इल्मी और आनंद कुमार को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में ले रखा है। उधर, गुजरात में अरविंद केजरीवाल ने बुधवार देर रात प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 'आप' कार्यकर्ताओं से अपील की थी कि वो आगे से इस तरह प्रदर्शन न करें और थोड़ा संयम रखें।



इससे पहले गुजरात में आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल के काफिले को रोकने से नाराज 'आप' के कार्यकर्ताओं ने बुधवार शाम दिल्‍ली में बीजेपी ऑफिस के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं की ओर से पत्‍थर, कुर्सियां फेंकी गईं। इस झड़प में दोनों पार्टियों के कई कार्यकर्ताओं को गंभीर चाेटें आई हैं। 'आप' कार्यकर्ता केजरीवाल की गिरफ्तारी के लिए भाजपा और गुजरात की मोदी सरकार को जिम्‍मेदार ठहरा रहे थे।



'आप' कार्यकर्ताओं के बीजेपी ऑफिस के बाहर पहुंचने पर बीजेपी कार्यकर्ता भी बाहर आ गए और दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता एक-दूसरे पर जमकर नारेबाजी करने लगे। 'आप' कार्यकर्ताओं के मुताबिक बीजेपी ऑफिस के अंदर से पत्‍थर, सरिए, कुर्सियां, टमाटर आदि फेंके गए। 'आप' कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने पानी की बौछारों का प्रयोग किया।



विरोध प्रदर्शन के दौरान 'आप' नेता आशुतोष सहित दोनों पार्टियों के कई कार्यकर्ताओं को गंभीर चोटें भी आई हैं। धरना स्‍थल पर काफी संख्‍या में पुलिस बल तैनात था, लेकिन पुलिस 'आप' कार्यकर्ताओं को रोकने में नाकाम रही। बताया जाता है कि इस प्रदर्शन में 'आप' के करीब 250 कार्यकर्ता मौजूद रहे।



विरोध प्रदर्शन में पहुंचे कई बड़े कार्यकर्ता



'आप' के इस प्रदर्शन में आशुतोष और शाजिया इल्‍मी सहित पार्टी के कई बड़े कार्यकर्ता शामिल हुए। प्रदर्शन के दौरान 'आप' कार्यकर्ताओं ने बीजेपी दफ्तर के अंदर घुसने की कोशिश की। हालांकि पुलिस ने उन्‍हें अंदर जाने से रोक दिया, लेकिन इसके बावजूद 'आप' कार्यकर्ताओं ने बीजेपी दफ्तर में तोड़फोड़ की। 'आप' के इस प्रदर्शन में काफी संख्‍या में महिला कार्यकर्ता भी शामिल रहीं।



जमकर हुआ पथराव



प्रदर्शन के दौरान दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं की ओर से एक-दूसरे पर जमकर पथराव हुआ। साथ ही दोनों ओर से कुर्सियां भी फेंकी गईं। 'आप' कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि वे बीजेपी कार्यालय के बाहर शांतिपूर्वक प्रदर्शन करने गए थे, लेकिन जैसे ही वे वहां पहुंचे, उनके ऊपर बीजेपी कार्यालय के अंदर से लोहे के सरियों, डंडों और पत्‍थरों से हमला कर दिया।



शाजिया ने लगाया आरोप



प्रदर्शन के दौरान 'आप' नेता शाजिया इल्‍मी ने आरोप लगाया कि आज जब महाराष्‍ट्र में कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी की रैली थी, तो उस रैली को क्‍यों नहीं रोका गया। उन्‍होंने सवाल खड़ा किया कि क्‍या केजरीवाल की गुजरात में रैली को रोकना उचित था? उन्‍होंने कहा कि केजरीवाल का रोड शो पहले से ही तय था, ऐसे में केजरीवाल को हिरासत में लेना उचित नहीं था।



हालांकि आचार संहिता के चलते राहुल गांधी पर बुधवार रात मुंबई के राजभवन में रुकने पर रोक लगा दी है। राहुल को राजभवन के हैलीपेड से दिल्‍ली के लिए बुधवार रात उड़ान भरनी थी। ऐसे में अब राहुल राजभवन के अंदर से उड़ान नहीं भर पाएंगे।



चुनाव आयोग भी हुआ गंभीर



इस झड़प को लेकर चुनाव आयोग ने नाराजगी जाहिर की है। चुनाव आयोग ने कहा है कि वह इस मामले को गंभीरता से लेगा और दिल्‍ली पुलिस से जवाब मांगेगा।



प्रदर्शन को लेकर किसने क्‍या कहा



'देशभर में आचार संहिता लग चुकी है। ऐसे में 'आप' को बीजेपी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन करने के लिए इजाजत लेनी चाहिए थी।'

- रवि शंकर प्रसाद, बीजेपी नेता



'विरोध प्रदर्शन में शामिल लोगों की जानरियां इकट्ठा की जा रही हैं। दोषियों के खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई होगी।'

- घटना स्‍थल पर मौजूद पुलिस अधिकारी



'बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अपने कार्यालय के अंदर मुझ पर हमला किया। इस हमले में मेरे हाथ पर चोट लगी है। हमले में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने 'आप' की महिला कार्यकर्ताओं पर भी हमला किया, जिससे वे भी घायल हुईं।'

- आशुतोष, आप नेता



'हम आशुतोष के खिलाफ जांच की मांग करते हैं। उन्‍होंने जिस प्रकार से हमारे ऊपर हमला किया, उसे देखते हुए चांदनी चौक से उनकी उम्‍मीदवारी निरस्‍त की जाए। यह एक आंतकी हमले की तरह था।'

- नलिन कोहली, बीजेपी नेता



बीजेपी के पत्‍थर फेंकने को बताया गुंडागर्दी की राजनीति



देर रात 'आप' ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर घटना की पूरी जानकारी दी और इसके लिए बीजेपी पर आरोप लगाए। प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में 'आप' नेता प्रशांत भूषण ने बीजेपी के पत्‍थर फेंकने को गुंडागर्दी की राजनीति बताया।



लखनऊ में भी हुई झड़प



दिल्‍ली के बाद लखनऊ में भी 'आप' और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प शुरू हो गई है। लखनऊ में दोनों पार्टी के कार्यकर्ता एक-दूसरे पर जमकर लाठी डंडों का प्रयोग कर रहे हैं।



केजरीवाल की कार पर भुज में हुआ हमला



भुज में बुधवार शाम अरविंद केजरीवाल के काफिले पर हमला किया गया। यह हमला शाम करीब साढ़े सात बजे कच्छ के पास भचाउ में किया गया। इस हमले में उस गाड़ी के शीशे टूट गए हैं जिसमें केजरीवाल सवार थे। हालांकि हमले में किसी के घायल होने की पुष्टि नहीं हुई है।

अब रोजाना होगी भंवरी केस की सुनवाई

जोधपुर। एएनएम भंवरी देवी अपहरण व हत्या मामले की सुनवाई भी अब रोजाना होगी। राजस्थान हाईकोर्ट ने अनुसूचित जाति-जनजाति मामलों की विशेष अदालत को प्रकरण नियमित सुनवाई करने के आदेश दिए हैं।
दरअसल, न्यायाधीश निर्मलजीत कौर की अदालत में बुधवार को भंवरी मामले में आरोपी अशोक की जमानत याचिका पर सुनवाई पूरी होने के बाद अदालत ने जमानत देने से इनकार किया तो वरिष्ठ अधिवक्ता जगमालसिंह चौधरी व नीलकमल बोहरा ने अदालत में कहा कि इस प्रकरण में आरोपी दो वर्ष से अधिक समय से जेल में हैं और अभी तक ट्रायल शुरू नहीं हुई है।

सीबीआई की ओर से वरिष्ठ लोक अभियोजक एजाज खान, एस.एस. यादव व विशिष्ट लोक अभियोजक अशोक जोशी ने कहा कि ट्रायल सीबीआई के कारण लम्बी नहीं खिंच रही है। उन्होंने भी स्पीडी ट्रायल के लिए अदालत में सहमति दी। इस पर हाईकोर्ट ने अनुसूचित जाति-जनजाति मामलों की विशेष अदालत को स्पीडी ट्रायल के लिए प्रकरण की नियमित सुनवाई करने के निर्देश दिए।

दो साल से जेल में हैं महिपाल-मलखान
भंवरी देवी के अपहरण व हत्या की घटना 1 सितम्बर 2011 की है। दिसम्बर-2011 और जनवरी-2012 में पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा व पूर्व विधायक मलखानसिंह विश्नोई सहित अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। तब से यह सभी आरोपी जेल में बंद हैं।

10 अक्टूबर 2012 को दो आरोपी परसराम व ओमप्रकाश को अपहरण व हत्या के आरोप से अदालत ने मुक्त किया तो सीबीआई से निगरानी याचिका हाईकोर्ट में दायर की। वहीं अन्य आरोपियों ने भी अपने खिलाफ तय आरोपों को हाईकोर्ट में चुनौती दी।

जिसके कारण निचली अदालत में ट्रायल शुरू नहीं हो पाई। अब हाईकोर्ट ने निगरानी याचिकाएं निस्तारित की है। परसराम व ओमप्रकाश के अदालत में उपस्थित होने पर सुनवाई आगे बढ़ेगी। -

रंगोत्सवों की सौगात गुजरात



वैसे तो गुजरात के पर्यटन स्थल दुनियाभर में मशहूर हैं, पर जब अपनी बहुरंगी एवं विशिष्ट शैली के लिए विख्यात यहां की पारंपरिक लोक-संस्कृति के प्रतीक विभिन्न उत्सवों की हो, तो उसे देखने के लिए हम और आप कुछ खास दिन गुजरात में गुजारने को बेकरार हो उठते हैं। गुजरात में रंगोत्सवों की ढेरों सौगातें हैं-खासकर दिसंबर मध्य से मार्च मध्य के बीच। इनमें हर वर्ष कच्छ की सफेद भूमि पर होने वाले विश्व भर में लोकप्रिय रण-उत्सव और उत्तरायण के अवसर पर अहमदाबाद में होने वाले भव्य अंतरराष्ट्रीय पतंगोत्सव का कोई सानी नहीं। आइए जानते हैं गुजरात के इन दो खास रंगोत्सवों के बारे में..

विकसित गुजरात में पर्यटन के

कई आकर्षक स्थल हैंसो मनाथ, अंबाजी मंदिर, अक्षरधाम, गिर अभयारण्य, द्वारका, सापूतारा, बडोदरा आदि। लेकिन जब बात लोकोत्सवों की निकले, फिर गुजराती संस्कृति का वह स्वरूप नजर आता है, जिसकी पूरी दुनिया कायल है। गुजरात की परिधान एवं पाक कला से परिपूर्ण पारंपरिक जीवनशैली लोगों के बीच सदा से ही कुतूहल का केंद्र रही है, लेकिन जो रंग कच्छ के रण-उत्सव या अहमदाबाद

के अंतरराष्ट्रीय पतंगोत्सव में दिखता है, वैसा रंग शायद संसार के किसी भी कोने में आपको ढ़ूंढने से भी नहीं मिलेगा। यह रंग इतना गाढ़ा, इतना चटख होता है कि ताउम्र आपके मन से कभी भी नहीं उतरता। कच्छ न केवल गुजरात, बल्कि पूरे भारत के सबसे बड़े जनपदों में से एक है, जिसका क्षेत्रफल 45,652 वर्ग किमी. है। कच्छ के शाब्दिक अर्थानुसार ही यहां की भूमि नमीयुक्त एवं शुष्क है। इस जनपद का सबसे बड़ा हिस्सा कच्छ का रण कहलाता है, जो असल में छिछलेदार नमभूमि है। यह अपने दलदली नमकयुक्त विस्तार-क्षेत्र के लिए जाना जाता है, जहां चांदनी रात में भ्रमण करना चांद पर पहुंचने जैसा आनंद देता है। चांदनी रात में कच्छ की भूमि पर ऐसा लगता है, मानो चांद जमीं पर उतर आया हो और हमारे साथ अठखेलियां कर रहा हो। रण-उत्सव के दौरान कच्छ अपने सर्वोत्कृष्ट आकर्षक स्वरूप में होता है, जिसका वर्णन शब्दों से सर्वथा परे है। यहां पहुंचकर ही वह अतुल्य अहसास महसूस किया जा सकता है। लोकगीत एवं संगीत आयोजनों से सराबोर इस उत्सव में आपको गुजराती शिल्प कला की बेहतरीन वस्तुएं देखने और खरीदने का सुनहरा अवसर भी प्राप्त होता है। यहां का जिला-मुख्यालय भुज शहर है, जो भौगोलिक रूप से जनपद के मध्य में स्थित है। वहीं काला डूंगर यहां का सबसे ऊंचा स्थल है, जिसकी ऊंचाई लगभग 458 मी. है।

कच्छ का यह रहस्यमय स्थल बहुचर्चित लगान एवं रिफ्यूजी सहित बहुत सारी फिल्मों का शूटिंग-स्पॉट भी रह चुका है। अब तो यह स्थल बॉलीवुड के पसंदीदा शूटिंग-स्पॉट्स में शुमार हो चुका है, क्योंकि यहां के जीवंत सांस्कृतिक रंगों की छटा बस देखते ही बनती है, जो बड़े पर्दे पर ऐसा जादू बिखेरती है कि दर्शक बस मंत्र-मुग्ध हो जाते हैं। ऐसा आपने संजय लीला भंसाली की फिल्म रामलीला के कुछ दृश्यों में भी जरूर महसूस किया होगा।

रण-उत्सव के खास आकर्षण

गुजराती लोक-नृत्य, सांस्कृतिक एवं संगीत समारोह, विशिष्ट शिल्पगत वस्तुएं, रण एवं कैमल सफारी, कच्छ कार्निवाल (आनंदोत्सव), वैकल्पिक भ्रमण के साथ ही ग्रामीण जीवन का दर्शन एवं अन्य साहसिक गतिविधियों का दीदार, टेंट सिटी धोरोडो में बने वातानुकूलित लक्जरी टेंट्स में ठहराव के साथ ही गुजराती व्यंजनों का जायकेदार अनुभव।

कच्छ के अन्य समीपवर्ती पर्यटन स्थल

यहां प्राचीन हड़प्पाकालीन शहर धौलावीरा, मोढेरा स्थित सूर्य मंदिर, बहुचारा माता मंदिर, नारायण सरोवर, भगवान शिव का कोटेश्वर मंदिर और विभिन्न अभयारण्यों के साथ ही मशहूर वाइल्ड ऐस सैंक्चुअरी भी आप देख सकते हैं।

कैसे पहुंचें

गुजरात की राजधानी गांधीनगर से जुड़े लगभग 23 किमी. दूर अहमदाबाद शहर पहुंचने के लिए आप हवाई, रेल एवं सड़क के संसाधनों का इस्तेमाल कर सकते हैं। राजकोट से लगभग 240 किमी., बडोदरा से लगभग 445 किमी. और अहमदाबाद से लगभग 350 किमी. दूर स्थित कच्छ के जिला-मुख्यालय भुज पहुंचने के लिए आप अहमदाबाद के पालडी इलाके में स्थित विभिन्न टूर कंपनियों द्वारा संचालित स्लीपर बसों के जरिए शाम 8 बजे से रात 11 बजे के बीच रवाना होकर अगली सुबह 6 से 8 बजे तक भुज पहुंच सकते हैं। भुज-मुंबई के बीच कई हवाई उड़ानें भी उपलब्ध हैं, जबकि रोजाना दो एक्सप्रेस रेलगाड़ियों भुज एक्सप्रेस एवं कच्छ एक्सप्रेस द्वारा अहमदाबाद से भुज 8 घंटे में तथा मुंबई से भुज 16 घंटे में पहुंचा जा सकता है। उत्कृष्ट सरकारी एवं निजी परिवहन सेवाओं द्वारा इस क्षेत्र का सुरक्षित एवं यादगार भ्रमण किया जा सकता है।

चंद्रेश विमला त्रिपाठी

प्रेमिका ने पेश की मिसाल, 'बेवफा' प्रेमी की शादी में पहुंच गई, पर..

फुलवारीशरीफ। यह किसी कहानी का प्लॉट नहीं, बल्कि मुंबई की नीलांबरी वैद्या की हकीकत है। औरत त्याग की प्रतिमूर्ति होती है, यह साबित कर गई वह। आठ सालों तक जिससे प्रेम किया उसकी बेवफाई भी बड़ी आसानी से सह लिया, महज अपनी जैसी ही एक लड़की की हाथों में लगी मेहंदी देखकर। 

दो दिनों तक फुलवारीशरीफ की मौर्या बिहार कॉलोनी से लेकर थाने तक ड्रामा चलता रहा। आखिरकार आंखों में आंसू लिए नीलांबरी ने अपने प्रेमी पर एक नजर डाली और जाओ अपना घर बसा लो कहकर शादी की रजामंदी दे मुंबई लौट गई। नीलांबरी मुंबई में ऑर्किटेक्ट है। हैदराबाद एयरफोर्स में तैनात स्क्वाट्रन लीडर कुमुद प्रसाद सिंह से आठ वर्षो से प्रेम डगर पर साथ चल रही थी। कुमुद के परिजन दोनों के प्रेम की हकीकत से वाकिफ थे। कुमुद मूल रूप से विशणपुर बेरी, मोहद्दीपुर समस्तीपुर का रहने वाला है। नीलांबरी के मुताबिक वह ऑर्किटेक्ट है, अच्छा कमाती है। कुमुद ने उससे शादी का वादा किया था, लेकिन उसके परिजनों ने उसकी शादी मौर्या बिहार कॉलोनी, पटना में तय कर दी। रविवार को उसकी बरात निकलनी थी। इसकी भनक नीलांबरी को लग गई। उसके दोस्त से भावी ससुराल का पता पूछ हवाई जहाज से वह शनिवार को पटना पहुंच गई। रास्ते से अनजान थी, सो टैक्सी वाले को कुमुद का दोस्त बता लड़की के घर पहुंच गई। अपनी प्रेम कहानी बताई तो लड़की के घर में कोहराम मच गया। शादी की तैयारियां हो चुकी थीं। घर में नाते-रिश्तेदार जमा थे। अब क्या होगा? दुल्हन बन सपने सजाने वाली लड़की का रो-रोकर बुरा हाल था। आनन-फानन में कुमुद और उसके पिता को फोन कर समस्तीपुर से बुलाया गया।

होली के रंग में नृत्य की तरंग



भारतीय शास्त्रीय, उपशास्त्रीय, लोक एवं फिल्मी संगीत-नृत्य में होली का विशेष महत्व है। ओडिसी सबसे प्राचीन नृत्य शैलियों में से एक है। ओडिसी में विष्णु के आठवें अवतार कृष्ण के बारे में कथाएं बताई जाती हैं। यह कोमल, कवितामय शास्त्रीय नृत्य है, जिसमें उडीसा के सबसे लोकप्रिय देवता भगवान जगन्नाथ की महिमा का गान किया जाता है। नृत्य और होली के संबंध पर ओडिसी नृत्यांगना रंजना गौहर का नजरिया।

कथक में राधा-कृष्ण

होली में रंगों के अलावा राधा-कृष्ण के नृत्य व संगीत का बडा महत्व है। कथक तो राधा-कृष्ण के प्रेम पर ही आधारित नृत्य शैली है। रास कथक नृत्य का प्रारंभिक नृत्य है। भक्ति आंदोलन के समय तक नृत्य आध्यात्मिकता से आगे बढ कर लोक-जीवन का हिस्सा बनने लगा था। कथक में राधा-कृष्ण के प्रेम की अलग-अलग अवस्थाएं दर्शाई जाती हैं। संगीत की बात करें तो ध्रुपद, धमार, छोटे-बडे खयाल व ठुमरी में होली का महत्व दिखता है। कथक में होली, धमार और ठुमरी पर प्रस्तुत की जाने वाली कई सुंदर बंदिशें हैं, जैसे, चलो गुइयां आज खेलें होरी कन्हैया घर..। ध्रुपद की सुंदर बंदिश है, खेलत हरी संग सकल, रंग भरी होरी सखी। कथक में होरी, ठुमरी का भाव होता है। ठुमरी गायकी में ख्ाूब चलती है। होली में बहुत ठुमरियां हैं। ध्रुपद, धमार होरी पर चलता है। होरी के कई पद ऐसे हैं जो कथक में मिलाए जा सकते हैं। फूलों की होली, पिचकारी वाली होली, अबीर-गुलाल की होली, कृष्ण-राधा और वृंदावन की होली.., सब कुछ कथक में भाव-भंगिमाओं के माध्यम से दर्शाया जाता है।

ओडिसी में गोविंद

होली हमारी मिट्टी में है। हमारी संस्कृति की ख्ाुशबू है इसमें। इसे संस्कृति से अलग नहीं किया जा सकता। यह भाईचारे, प्रेम और सामूहिकता का भी प्रतीक है। रंगों से भगवान श्रीकृष्ण का गहरा नाता है। राधा-कृष्ण का संबंध मधुर है और रस से भरा है। श्रीकृष्ण तो हर तरह की नकारात्मकता को मन से निकालने में माहिर हैं।

नृत्य की उत्पत्ति शिव (नटराज) से होती है, लेकिन कृष्ण ही हैं, जिन्होंने नटवरलाल बन कर नृत्य को जन-जन में लोकप्रिय बनाया। कोई भी नृत्य बिना राधा-कृष्ण के प्रेम के संभव नहीं। वैष्णव दर्शन में कृष्ण को विष्णु का अवतार कहा गया है। उडीसा का एक लोकप्रिय गीत है, जिस पर वसंत पंचमी से होली तक नृत्य किया जाता है। वह है, राधा रानी शंगे नाचे मुरलि पानी..।

होली रंगों के साथ ही उत्साह, उमंग और मस्ती का भी त्यौहार है। जयदेव की रचनाओं में वसंत और होली का सुंदर मेल है। मैंने भी जयदेव के ललित लवंग लता पर कई बार नृत्य प्रस्तुत किया है। इसमें विरह की नायिका राधा की मनोदशा का चित्रण है। कृष्ण गोपियों संग रास रचा रहे हैं और राधा प्रियतम बिछोह में दुखी हैं।

मणिपुरी शैली में होली

मणिपुर में विष्णु पुराण, भागवत पुराण और गीतगोविंदम की रचनाएं ही नृत्य का आधार हैं। यहां होली को यवशंग कहा जाता है और यह एक नृत्य विधा भी है। इसमें भी राधा-कृष्ण के प्रेम को दर्शाया जाता है। इसके अलावा एक अन्य मणिपुरी नृत्य विधा है पुंगचोलम। यह भी होली के दौरान ही होता है। महिला रास नृत्य राधा-कृष्ण पर आधारित है, जो बैले व एकल नृत्य का रूप है। पुरुष संकीर्तन नृत्य मणिपुरी ढोलक की ताल पर पूरी ताकत से किया जाता है। राधा-कृष्ण का मधुर समागम ही संकीर्तन है। यह प्रेम ही जीव और परमात्मा का मिलन है और यही मिलन संकीर्तन है।

बचपन की होली

मुझे बचपन का एक होली-गीत अब भी याद है, जिसमें सामूहिक गान व नृत्य हुआ करता था। वह था, होली खेले कन्हैया झुक झूम-झूम, वो तो खेले कमल मुख चूम-चूम..। इसे याद करके अब भी मेरी आंखें गीली होती हैं। अब मेट्रो सिटी में होली की वह धूम तो नहीं है, लेकिन मेरी डांस अकेडमी उत्सव में इस दिन छात्र आते हैं, होली पर डांस-मस्ती करते हैं, खेलते-खाते हैं। हम होली ऐसे ही मनाते हैं।

साभार प्रस्तुति : इंदिरा राठौर

बुधवार, 5 मार्च 2014

तोड़ने लगे आचार संहिता, केजरीवाल भी फंसे


आप पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को भी गुजरात में केजरीवाल को बिना इजाजत पाटन के राजनपुर में रोड शो करने से पुलिस ने रोक दिया गया। पुलिस उन्हें थाने ले गई है तथा पूछताछ की जा रही है। बड़ी संख्या में आप कार्यकर्ता थाने के बाहर जमा हैँ।

बदनाम धंधे में लगी युवती की बोली

जयपुर। बदनाम धंधे के बाजार में एक युवती इस कदर फंसी कि उसे तीन दिन तक अपनी अस्मत बचाने के लिए जिस्म के सौदागरों से संघर्ष करना पड़ा। युवती की भनक लगने पर पुलिस सक्रिय हुई और उसे वहां से सकुशल मुक्त कराया।
प्रेमी से मिलने जा रही थी युवती
मूलत: बंगाल की रहने वाली युवती अपने प्रेमी से मिलने मुंबई जा रही थी। सफर में उसकी पहचान आशा नाम की एक महिला से हुई। आशा भी मुंबई जा रही थी। बातों में उलझा कर आशा ने युवती को नागपुर रेलवे स्टेशन पर उतार लिया।

गलत काम के लिए करते रहे मजबूर
युवती को आशा नागपुर के जरीपटका इलाके में ले गई। जरीपटका देह व्यापार के लिए बदनाम है। वहां युवती को देह व्यापार के लिए मजबूर किया जाने लगा। युवती को एक बंगले पर ले जाया गया।

पुलिस ने युवती को निकाला दलदल से
युवती के बारे में स्थानीय पुलिस को भनक लग गई। पुलिस ने युवती को मुक्त कराने के लिए योजना तैयार की। पुलिस की सामाजिक शाखा की निरीक्षक कमला जाधव मामले की जांच करने लगी। तीन दिन जाधव और उनके गुप्तचर बंगले के बाहर मंडराते रहे। जाधव ने एक नकली ग्राहक तैयार किया और उसी युवती का सौदा करने केलिए बंगले में भेजा। नकली ग्राहक युवती को बंगले से बाहर निकालकर ले आया। युवती को मुक्त कराने के बाद पुलिस ने इस धंधे में लिप्त राकेश खन्ना, संदीप और आशा को गिरफ्तार कर लिया है।

आचार संहिता उल्लंघन का पहला केस दर्ज

कटिहार। लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही लागू हुई आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लघंन को लेकर बिहार में कटिहार लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार अशोक भगत पर एक मामला दर्ज किया गया है। आदर्श चुनाव आचार संहिता के लागू होने के बाद संभवत: यह देश का पहला मामला है।
अनुमंडलाधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि निर्दलीय प्रत्याशी अशोक भगत ने अपने उम्मीदवारी का पोस्टर सरकारी दीवार चिपकाया था। उन्होंने बताया कि पोस्टर चिपकाकर भगत ने बिहार संपत्ति निरूपन अधिनियम का उल्लंघन किया है।

कुमार ने बताया कि इसी को लेकर उनके खिलाफ बुधवार को नगर सहायक थाना में आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है।

बिहार में लोकसभा की 40 सीटों के लिए छह चरणों में मतदान कराया जाएगा। राज्य निर्वाचन कार्यालय के अनुसार बिहार में 10 अप्रेल, 17 अप्रेल, 24 अप्रेल, 30 अप्रेल, 7 मई और 12 मई को मतदान कराया जाएगा। -  

होटल में हो रहा था "सेक्स का धंधा"

जयपुर। अजमेर रोड पर एक होटल में मंगलवार सुबह श्याम नगर थाना पुलिस ने वेश्यावृत्ति के आरोप में दो युवतियों और एक दलाल को गिरफ्तार किया। इनमें से एक युवती हैदराबाद और दूसरी दिल्ली की रहने वाली है।
दोनों एक सप्ताह पहले ही यहां आई थी। पुलिस अब इनसे रैकेट के माफिया और होटल कर्मचारियों की मिलीभगत के बारे में पूछताछ कर रही है।

15 दिन के 20 हजार
एसीपी महेंद्र सिंह हरसाणा ने बताया कि होटल में बाहर से युवतियों को लाकर वेश्यावृत्ति कराने की सूचना मिली थी। इस पर सुबह करीब 10 बजे एक कांस्टेबल को बोगस ग्राहक बनाकर भेजा गया और पुष्टि होने पर दो कमरों में दबिश देकर दो युवतियों व एक युवक को गिरफ्तार किया गया।

हैदराबाद से आई सबा निकहत ने पूछताछ में बताया कि वह कुछ दिन पहले हैदराबाद में आंटी नाम की महिला से सम्पर्क में आई थी।

उसने 15 दिन के लिए जयपुर भेजा था। इसकी एवज में उसे 20 हजार रूपए मिलने तय थे। पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया दलाल संजय शर्मा श्याम नगर का रहने वाला है। वह चिंगा सिंधी नाम के दलाल के साथ मिलकर यह काम करता था। - 

बाड़मेर में लोकसभा चुनाव सत्तरह अप्रेल को

बाड़मेर में लोकसभा चुनाव सत्तरह अप्रेल को 
नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने बुधवार को लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऎलान कर दिया है। आम चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही देश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। राजस्थान में दो चरणों में मतदान होगा। जयपुर सहित प्रदेश की 20 लोकसभा सीटों पर 17 अप्रैल को लोग अपना प्रतिनिधि चुनने के लिए वोट डालेंगे।
बाड़मेर में लोकसभा चुनाव सत्तरह अप्रेल को होंगे 

देश में नौ चरणों में चुनाव होंगे। 16वीं लोकसभा के लिए चुनाव की शुरूआत 7 अप्रेल से होगी। 9 अप्रेल को दूसरा चरण, 10 अप्रेल को तीसरा चरण में 14 राज्यों, 12 अप्रेल को चौथा चरण होगा।

17 अप्रेल को पांचवा चरण, 24 अप्रेल को छठा चरण तथा 30 अप्रेल को सातवें चरण का मतदान होगा। 8 मई को आठवें तथा 12 मई को अंतिम चरण का मतदान होगा।

पांच क्षेत्रों को माना अतिसंवेदनशील
प्रदेश में लोकसभा चुनाव दो चरणों में होंगे। पहले चरण का चुनाव 17 अप्रैल व दूसरा 24 अप्रैल को होगा।

प्रदेश के पहले चरण में 20 लोकसभा क्षेत्रों में मतदान संपन्न होगा, वहीं तिसंवेदनशील माने गए 5 लोकसभा क्षेत्र करौली-धौलपुर, टोंक-सवाईमाधोपुर, अलवर, दौसा व भरतपुर में दूसरे चरण में मतदान होगा। इन पांच लोकसभा क्षेत्रों में 8996 मतदान केंद्र हैं।


राजस्थान : 2009 का लेखा-जोखा

25 सीटें हैं राजस्थान में। 2009 में कांग्रेस ने 20, भाजपा ने 4 और एक सीट निर्दलीय ने जीती थी। लेकिन, झुंझुनू से कांग्रेस सांसद शीशराम ओला के निधन और दौसा से निर्दलीय सांसद किरोड़ीलाल मीणा के इस्तीफे के कारण वर्तमान में दो सीटें खाली हैं।
48.38 फीसदी कुल मतदान हुआ था
47.19 फीसदी वोट कांग्रेस को मिले थे
36.57 फीसदी वोट भाजपा को मिले थे

"भगवान" शालिगराम की शादी, दहेज में मिली कार

विदिशा। मध्यप्रदेश के ग्राम बोरिया में सोमवार रात अनूठी शादी हुई। इसमें माता तुलसी का विवाह भगवान शालिगराम से कराया गया। विवाह में शालिगराम को दहेज में सामान के साथ कार भी दी गई। विवाह ग्राम बोरिया निवासी रामकलीबाई मीणा के घर हुआ।
रात में करीबी ग्राम भटखेड़ी के भार्गव परिवार के यहां से जब गाजे-बाजों के साथ शालिगराम की बारात आई, तो ग्रामीण चांैक उठे। बारात में कई कारें शामिल थीं।

बाराती के रूप में भटखेड़ी के कथावाचक पं. ओमप्रकाश भार्गव, विष्णु भार्गव, रघुवीरप्रसाद भार्गव, अनिलप्रसाद भार्गव सहित अन्य ग्रामीण शामिल थे।

बारात में दो डीजे, कई प्रकार के बैंड, नाचने वाले घोड़े शामिल थे। दोनों गांव के अलावा ग्राम पिपरिया, करैया, खेजड़ा, बल्लाखेड़ी आदि गांवों के सैकड़ों ग्रामीण आयोजन में शामिल हुए। सभी नाचते-गाते विवाह स्थल पहुंचे। जहां विवाह की अन्य रस्में अदा की गई।
दहेज में दिया सारा सामान

विवाह के बाद वधु पक्ष ने माता तुलसी को विदा करते हुए दहेज में कार, जेवरात, टीवी, फ्रिज सहित गृहस्थी का पूरा सामान दिया है।

ग्रामीणों ने बताया कि विवाह की रस्मों के तहत पिछले सप्ताह तिलक फलदान भी हुआ था, जिसमें वधु पक्ष की ओर से वर पक्ष के लोगों को 11 हजार रूपए, सोने की अंगूठी और दर्जनों जोड़ी कपडे दिए गए थे।

बारात में शामिल देवेंद्र भार्गव ने बताया कि बोरिया निवासी रामकलीबाई मीणा भगवान कृष्ण की परमभक्त हंै। उन्होंने तुलसी-शालिगराम के विवाह का संकल्प लिया था। इसी के तहत यह विवाह कराया गया।  

मंगलवार, 4 मार्च 2014

बिना अंडरवियर के प्रवेश किया यहां सभी महिलाओं ने

जयपुर। एक टीवी चैनल पर आई खबर के मुताबिक एक पादरी ने महिलाओं के विरूद्ध तुगलकी फरमान जारी कर तहलका मचा दिया है।
पादरी के इस फरमान के मुताबिक महिलाओं को चर्च में अंडरवियर पहनने से पाबंद किया गया है। सबसे ताज्जुब की बात तो यह है कि महिलाओं ने इस फरमान को मान भी लिया और पिछले रविवार को उन सभी ने बिना अंडरवियर पहने चर्च में प्रवेश किया।

पादरी का कहना है कि महिलाओं के अंडरवियर की वजह से भगवान ईसा मसीह उनके शरीर में प्रवेश नहीं कर पाएंगे । इसलिए ईश्वर की कृपा पाने के लिए वे लोग कंमाडो यानि किबिना अंडरवियर पहने ही चर्च में आएं।

यह दकियानूसी विचार दिया है नाइजीरिया के एक चर्च के एक पादरी ने। रेव नोही नामक यह पादरी केन्या का रहने वाला है।


पिछले दिनों एक सभा को संबोधित करते हुए पादरी ने कहा कि पैंटी और ब्रा पहनकर आने वाली औरतों को चर्च में प्रवेश नहीं देना चाहिए।

रेव लॉड्र्स प्रोफेलर रिडेंपशन चर्च का प्रतिनिधित्व करता है। अचरज की बात यह है कि पादरी ने पुरूषों के अंडरगारमेंट्स के बारे में कुछ नहीं कहा।

धार्मिक सभा के दौरान पादरी रेव ने महिला श्रद्धालुओं से कहा कि उन्हें बिल्कुल मुक्त होकर चर्च आना चाहिए। कोई भी अंडरगारमेंट्स नहीं पहनने चाहिए। क्राइस्ट को अपने शरीर में पूरी तरह से प्रवेश करने देना चाहिए।

रेव ने तर्क दिया कि चर्च जाते समय लोगों को मन और शरीर से पूरी तरह फ्री होना चाहिए। उनके मुताबिक इस काम में अंडरगारमेंट्स बाधा पहुंचाते हैं।

"मांओं, ध्यान रहे तुम्हारी बेटियां भी न पहनने पाए अंडरवियर"
रेव ने यह सिर्फ कहा ही हो ऎसा नहीं है बल्कि उन्होेने तो धमकी भी दे डाली है कि अगर चर्च का कोई सदस्य गुपचुप ढंग से अंडरगारमेंट्स पहनकर आया, तो उसके साथ बहुत बुरा होगा।

पादरी ने महिलाओं से कहा कि चर्च में आने से पहले उन्हें अपनी बेटियों को चेक करना होगा, ताकि वह अंदरूनी कपड़े पहनकर न आ सकें। पादरी की यह धमकी काम कर गई और पिछले रविवार को हुई धार्मिक सभा में सभी महिलाओं ने बिना अंडरवियर पहने ही चर्च में प्रवेश किया।

ब्रेकिंग : शीला दीक्षित केरल की नई राज्यपाल


ई दिल्ली। एक बड़ी खबर आई है कि दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को केरल का राज्यपाल बना दिया गया है। - 

. . . तो न्याय के लिए सेक्स वर्कर ने उतारे कपड़े

जयपुर। एक सेक्स वर्कर के साथ पांच लोगों ने जानवरों सा व्यवहार किया। उसे इस कदर पीटा कि वह अधमरी हो गई। इससे भी बुरा तब हुआ जब सेक्स वर्कर को पुलिस से कोई मदद नहीं मिली।
उल्टा पुलिस उसे पागल बताने लगी। पुलिस की उदासीनता से परेशान होकर उसने अपने कपड़े उतार दिए। अब पुलिस सेक्स वर्कर के मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। घटना पुणे की है।

पैसे मांगने पर किया अमानवीय व्यवहार
मूलरूप से बांग्लादेश की रहने वाली यह सेक्स वर्कर काफी समय से पुणे में रह रही है। उसने कुछ समय पहले एक ऑटो चालक को रूपए उधार दी थी।

पीडिता के अनुसार 27 फरवरी को वह ऑटो चालक से अपनी रकम वापस मांगने एक होटल पर गई थी। वहां चार अंजान लोग पहले से मौजूद थे। पैसे मांगते ही पांचों सेक्स वर्कर पर हावी हो गए।

उसे कुकर, रॉड और पत्थर से मारा। आरोपियों के हमले में उसके एक कान का पर्दा भी फट गया। वो न्याय की गुहार लेकर पुलिस के पास पहुंची। पीडिता का आरोप है कि पुलिस ने उसकी एक न सुनी और उसे भगा दिया।

और फिर उतार दिए कपड़े
पीडिता को इलाज के लिए मुंबई जाना पड़ा। वो एक मार्च को फिर पुलिस के पास पहुंची। तब भी शिकायत दर्ज नहीं हुई। दो मार्च को पीडिता उसी होटल पर पहुंची जहां उसके साथ घटना हुई थी। कहीं कोई सुनवाई न होने पर होटल के सामने ही परेशान पीडिता ने अपने कपड़े उतार दिए।

उसके साथ की एक सेक्स वर्कर ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। महिला के इस कदम के बाद पुलिस कुछ हरकत में आई। स्थानीय पुलिस ने कहा है कि महिला के मेडिकल रिपोर्ट मिलने के बाद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

ब्रेकिंग न्यूज: आम चुनाव का ऎलान कल

नई दिल्ली। अभी अभी बड़ी खबर यह आ रही है कि चुनाव आयोग कल चुनाव का ऎलान करेगा। मुख्य चुनाव आयुक्त अपनी पूरी टीम के साथ यहां के विज्ञान भवन में कल सुबह 10:30 बजे प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करेंगे।
मालूम रहे कि आगामी के संभावित कार्यक्रम के मुताबिक लोकसभा के चुनावों को 7 से 9 चरणों में कराया जाएगा।

लोकसभा चुनाव का संभावित कार्यक्रम इस प्रकार हो सकता है :-

7 से 10 अप्रेल पहला चुनावी चरण
20 से 22 मडं आखिरी चुनावी चरण
25 मई से पहले तमाम नतीजे घोषित
31 मई तक लोकसभा गठन की सारी कार्यवाही संपूर्ण
1 जून तक नई लोकसभा का गठन

गौरतलब रहे कि इस बार लोकसभा चुनावों में 82 करोड़ मतदाता शामिल होंगे। यह अब तक दुनिया की सबसे बड़ी चुनावी मतदाता संख्या होने वाली है। इस बार भारत चीन को मतदाताओं की संख्या में भी मात देने वाला है।

यह भी सनद रहे कि साल 2009 में हुए लोकसभा चुनाव में 70 करोड़ मतदाता थे और 29 करोड़ वोट पड़े थे। इस बार चूंकि युवा मतदाता काफी भारी संख्या में चुनावों में भाग लेगा इसलिए उम्मीद की जा रही है कि इस बार चुनाव में वोट संख्या काफी ज्यादा रहने वाली है।
 

अब बैंक से मिलेगी पेंशन की राशि

चित्तौडगढ़। राजस्थान के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री अरूण चतुर्वेदी ने कहा है कि सामाजिक पेंशन धारियों को उनकी पेंशन अगले वित्त वर्ष से बैंकों के माध्यम से मिला करेगी। चतुर्वेदी ने मंगलवार को यहां आयोजित एक समारोह में यह घोषणा की।
उन्होंने कहा कि अब तक पेंशन वितरण का कार्य डाक विभाग के माध्यम से हो रहा था जिसके कारण लोगों तक समय पर पेंशन नहीं पहंुच रही थी और वे लाभ से वंचित हो रहे थे। उन्होंने कहा कि उनकी परेशानी को ध्यान में रखते हुए ही अब राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि पेंशन के चैक अब प्रत्येक पात्र का बैंक खाता खुलवाकर बैंक के माध्यम से दी जाएगी।

उन्होंने लंबित चल रहे छात्रवृति के मामलों पर कहा कि इस वर्ष जितने भी छात्रवृति के आवेदन आए है उन्हें 31 मार्च तक स्वीकृत कर दिया जाएगा। उन्होंने इस बारे में बताया कि गत वर्ष अप्रैल तक के कुल चार लाख 19 हजार प्रकरण निपटा दिए गए है जबकि इस वर्ष जनवरी तक कुल तीन लाख 24 हजार मामले आए जिनमें दो लाख 42 हजार मामलों का निस्तारण कर दिया गया व शेष को भी 31 मार्च तक पूर्ण कर लिया जाएगा।

चतुर्वेदी ने बताया कि घुमंतु गाडोलिया लौहार समाज के लिए राज्य सरकार आवास ऋण योजना के तहत तीन किश्तों में 70 हजार की राशि दे रही है। उन्होंने प्रत्येक जिला मुख्यालय पर वृद्धाश्रम खोलने एवं विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को मोटराईज्ड रिक्शा की संख्या बढ़ाने की भी घोषणा की।

उन्होंने चितौडगढ़ जिला मुख्यालय पर एमआर होम के लिए 22 लाख एवं चंदेरिया के मूक बधिर विद्यालय के लिए आठ लाख की राशि स्वीकृत करने की जानकारी भी दी। इससे पूर्व उन्होंने यहां प्रतापनगर चौराहे के समीप स्थित गाडोलिया लौहार विद्यालय परिसर में देवनारायण योजनातर्गत 85 लाख की लागत से बने देवनारायण छात्रावास का लोकार्पण भी किया। -  

भारीरथी का विमोचन 8 को जयपुर में मुख्यमंत्री करेगी विमोचन

भारीरथी का विमोचन 8 को जयपुर में मुख्यमंत्री करेगी विमोचन
Displaying vasu ji.jpg
बाड़मेर 04 मार्च। पानी की पुरी कहानी को अपने में समेटे भागीरथी पुस्तक का विमोचन 08 मार्च को जयपुर में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे करेगी। इस पुस्तक में पानी के विषयो के जानकारो की ओर से पानी के हर पहलु को छुने का प्रयास किया गया हैं। पुस्तक के सम्पादक अशोकसिंह राजपुरोहित ने बताया कि पुस्तक में पानी के विषय पर पानी महत्ता,बचत,उपयोग,उपभोग के साथ साथ पानी की कान्ति जैसे मुद्दो पर इस विषय पर विशेषज्ञ द्वारा उनके आलेखो का प्रकाशन इस पुस्तक में किया गया। उन्होने बताया कि इस पुस्तक का सह सम्पादन चन्दनसिंह भाटी,मदन बारूपाल व प्रवीण बोथरा ने किया है वही पुस्तक की साज सज्जा अमित माथुर ने की है। पुस्तक के बारे में जानकारी देते हुए राजपुरोहित ने बताया कि पुस्तक में सरकारी योजनाओं के साथ साथ राज्य सरकार की जलनिति,पानी का स्वास्थ्य पर असर,पारम्परीक जल स्त्रोत,कैसे बचाये पानी,बचे पानी के अपव्यय से सरीखे कई मुद्दो पर विशेषज्ञ की ओर से अपनी सौच को लोगो तक पहुंचाने का प्रयास भागीरथी की ओर से किया जायेगा।

नूतन साध्वी श्री दर्शनांजनाश्री की बड़ी दीक्षा 5 मार्च को

नूतन साध्वी श्री दर्शनांजनाश्री की बड़ी दीक्षा 5 मार्च को
बाड़मेर । विचक्षणमणि गुरूवर्या श्री सुरंजनाश्री जी म. सा. की सुशिष्या नूतन साध्वी श्री दर्शनांजनाश्री की बड़ी दीक्षा 5 मार्च को कल्याणपुा बाड़मेर में होगी ।
भूरचन्द छाजेड़ ने बताया कि थार नगरी के समीपवर्ती सिंयाणी नगर में 13 फरवरी को ऐतिहासिक एवं भव्याातिभव्य दीक्षा महोत्सव में जिनकी कच्ची दीक्षा सम्पन्न हुर्इ थी । जिसकी 15 दिन के बाद बड़ी दीक्षा का योगा में प्रवेश होता है जो काल अवधि सम्पन्न हो चुकी है जिसके उपरान्त बड़ी दीक्षा का उपाध्यााय प्रवर श्री मणिप्रभ सागर जी म. सा. की निश्रा में , गुरूवर्या श्री सुरंजनाश्री जी आदि ठाणा एवं डा विधुतप्रभाश्री के पावन सानिध्य में महावीर चौक कल्याणपुरा में 5 मार्च को प्रात: 10 बजे सम्पन्न होगी ।

शाला स्वास्थ्य कार्यक्रम के रेफरल कैंप शुरू

शाला स्वास्थ्य कार्यक्रम के रेफरल कैंप शुरू-
रामसर व षिव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित हुआ कार्यक्रम
बाड़मेर। शाला स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान विभिन्न रोगों से ग्रसित मिले बच्चों के उपचार के लिए मंगलवार से रेफरल कैंपों की शुरूआत हुर्इ। पहले दिन षिव व रामसर सीएचसी पर रेफरल कैंप आयोजित किए गए। आगामी दिनों में सभी ब्लाकों की दो-दो सीएचसी पर षिविरों का आयोजन किया जाएगा। अभियान 14 मार्च तक चलेगा। षिव में आयोजित षिविर के दौरान बतौर अतिथि समाजसेवी गिरधरसिंह एवं बीर्इर्इओ गोपालसिंह सोढ़ा मौजूद थे। कार्यक्रम में राजकीय चिकित्सकों ने स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की।
सीएमएचओ डा. फूसाराम बिष्नोर्इ ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग और षिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इन षिविरों में चिनिहत बच्चों का उपचार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी बच्चों को नि:षुल्क परामर्ष, उपचार व दवाएं भी दी जाएंगी। षिविर के पहले दिन रामसर व षिव में दांत, कान, नाक, गला, त्वचा व आंखों की बीमारियों से संंबंधित 302 बच्चों की जांच कर उनका उपचार किया गया। इस दौरान सर्व षिक्षा अभियान के नरसिंह प्रसाद जांगिड़, आरसीएचओ डा. खुषवंत खत्री, बीसीएमओ अषोक मीणा, सीनियर फिजीषियन डा. देवेंद्र भाटिया, डा. टीना गोहिल, ग्लोबल हेल्थ स्टे्रटजीज के जिला समन्वयक अमित शर्मा, चंद्रकांत तिवारी, एएनएम नजमा एवं चंपा कुमावत भी मौजूद थी। जिला आर्इर्इसी समन्वयक विनोद बिष्नोर्इ ने बताया कि कि बुधवार को बिषाला व जसोल, सात को चौहटन, समदड़ी व बायतु, आठ को सेड़वा व बाटाडू, दस को गुड़ामलानी, 11 मार्च को कल्याणपुर व सिणधरी, 12 को नोखड़ा व गडरारोड और 13 मार्च को नाहटा अस्पताल बालोेतरा एवं 14 मार्च को राजकीय अस्पताल बाड़मेर में षिविरों का आयोजन किया जाएगा।

बाड़मेर जबरन विवाह कि नियत से युवती पर जानलेवा हमला

बाड़मेर जबरन विवाह कि नियत से युवती पर जानलेवा हमला

बाड़मेर जिले के सिवाना थाना क्षेत्र के हिंगलाज गांव में एक युवती को जबरन विवाह करने के उद्देश्य से कुछ लोगो द्वारा उसके घर में घुसकर अपहरण करने का असफल प्रयास किया जिसके चलते युवती को जन से मरने के लिए उस पर लाठियो से वार कर घायल कर दिया। पोलिस सूत्रानुसार प्रार्थी श्री पुखराजपुरी पुत्र नरसिंग पुरी स्वामी नि. हिंगलाज ने पुलिस थाना सिवाना पर मुकदमा दर्ज कराया कि मुलजिम गोविन्दपुरी पुत्र उमपुरी स्वामी नि. हिंगलाज वगेरा 6 द्वारा मुस्तगीस की बहिन को शादी करने की नियत से जबरन घर में घुसकर जान से मारने की नियत से लाठियो से मारपीट करना व अपहरण का प्रयास करना वगैरा पर मुकदमा नम्बर 6914 धारा 147, 363511, 458, 323, 307149 भादसं में दर्ज किया जाकर अनुसंधान किया जा रहा है।

बाड़मेर महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास

बाड़मेर महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास

बाड़मेर जिले के धोरीमना थाना क्षेत्र के बाछड़ाउ गांव में एक महिला द्वारा गाँव के युवक पर रात्रि के घर में घूसकलर दुष्कर्म करने के प्रयास का मामला दर्ज कराया हें। पुलिस सूत्रानुसार प्रार्थीया ने पुलिस थाना धोरीमना पर मुकदमा दर्ज कराया कि मुलजिम सताराम पुत्र टीकमाराम जाट नि. बाछडाड द्वारा रात्रि के समय मुस्तगीसा के घर में प्रवेष कर बलात्कार का प्रयास करना वगैरा पर मुकदमा नम्बर 5514 धारा 457, 376511 भादसं में दर्ज किया जाकर अनुसंधान किया जा रहा है।

बाड़मेर माँ कि हत्या कर जलाने का आरोप

बाड़मेर माँ कि हत्या कर जलाने का आरोप


बाड़मेर जिले सरहदी थाना क्षेत्र के में एक वृद्धा कि हत्या कर जला देने का आरोप मृतका के पुत्र ने लगते हुए रामसर थाना में मुक़दमा दर्ज कराया। हें पोलिस सूत्रानुसार श्यामाराम पुत्र गोकलाराम राणा राजपूत नि. कुण्डा ने न्यायालय से इस्तगासा के द्वारा पुलिस थाना रामसर पर मुकदमा दर्ज कराया कि मुलजिम गजा पुत्र जुगता राणा राजपूत नि. नोपाटिया वगेरा 3 द्वारा षडयंत्र पूर्वक परिवादी की माता रूपोदेवी उम्र 70 वर्ष को मारकर अनितम संस्कार करना वगैरा पर मुकदमा नम्बर 1214 धारा 302, 201, 120बी भादसं में दर्ज किया जाकर अनुसंधान किया जा रहा है।

ध्वनि प्रदुषण करते पाये जाने पर कार्यवाही

ध्वनि प्रदुषण करते पाये जाने पर कार्यवाही


बाड़मेर चेनाराम हैड कानि. पुलिस थाना ग्रामीण बाड़मेर मय पुलिस पार्टी केन्द्रीय विदयालय जालीपा व आर्मी अस्पताल के पास मुलजिम स्वरूपाराम पुत्र मघाराम राणा राजपूत नि. कुण्डा को टेम्पो में तेज आवाज में टेप बजाकर ध्वनि प्रदुषण करते पाये जाने पर दस्तयाब कर मुलजिम के विरूद्व प्रकरण संख्या 3114 धारा 46 आर.एन.सी. एक्ट में दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गर्इ।

बाड़मेर जुआ गुब्बा खाइ्र्रवाली करते एक गिरफतार

बाड़मेर जुआ गुब्बा खाइ्र्रवाली करते एक गिरफतार

बाड़मेर पदमसिंह स.उ.नि. पुलिस थाना बालेातरा मय पुलिस पार्टी द्वारा कस्बा बालोतरा में सार्वजनिक स्थान पर मुलजिम जितु पुत्र संतोष दर्जी नि. रेगरपुरा बालोतरा को अंक लगाकर गुब्बा खार्इ वाली करते हुए को दस्तयाब कर उसके कब्जा से अंक लगी पर्चिया व 240 रूपये जुआ राषी बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर प्रकरण संख्या 9214 धारा जुआ अधिनियम में दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गर्इ।

बाड़मेर अवैध शराब सहित दो गिरफतार

बाड़मेर अवैध शराब सहित दो गिरफतार

बाड़मेर जिले के विभिन थाना क्षेत्रो में शराब मफिययो के खिलाफ कार्यवाही को अंजाम देकर पुलिस ने बड़ी मात्र में अवैध शराब। पुलिस अधीक्षक हेमंत शर्मा के अनुसार शंकरसिंह स.उ.नि. पुलिस थाना बालोतरा मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की र्इत्तला पर जसोल फांटा के पास मुलजिम खेताराम पुत्र दोलाराम जाट निवासी मण्डावला को दस्तयाब कर उसके कब्जा से अवैध व बिना लार्इसेन्स की 36 पव्वे देषी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर प्रकरण संख्या 9314 धारा 1954, 1457 आबकारी अधिनियम में दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गर्इ।
इसी तरह नरपतसिंह स.उ.नि. पुलिस थाना ग्रामीण मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की र्इत्तला पर मोजा दांता में मुलजिम कोजराजसिंह पुत्र गेनसिंह राजपूत नि. सुरा जागीर को दस्तयाब कर उसके कब्जा से अवैध व बिना लार्इसेन्स की 16 बोतल बीयरब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना ग्रामीण बाड़मेर पर प्रकरण संख्या 3014 धारा 1954 आबकारी अधिनियम में दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गर्इ।