मंगलवार, 4 मार्च 2014

ब्रेकिंग न्यूज: आम चुनाव का ऎलान कल

नई दिल्ली। अभी अभी बड़ी खबर यह आ रही है कि चुनाव आयोग कल चुनाव का ऎलान करेगा। मुख्य चुनाव आयुक्त अपनी पूरी टीम के साथ यहां के विज्ञान भवन में कल सुबह 10:30 बजे प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करेंगे।
मालूम रहे कि आगामी के संभावित कार्यक्रम के मुताबिक लोकसभा के चुनावों को 7 से 9 चरणों में कराया जाएगा।

लोकसभा चुनाव का संभावित कार्यक्रम इस प्रकार हो सकता है :-

7 से 10 अप्रेल पहला चुनावी चरण
20 से 22 मडं आखिरी चुनावी चरण
25 मई से पहले तमाम नतीजे घोषित
31 मई तक लोकसभा गठन की सारी कार्यवाही संपूर्ण
1 जून तक नई लोकसभा का गठन

गौरतलब रहे कि इस बार लोकसभा चुनावों में 82 करोड़ मतदाता शामिल होंगे। यह अब तक दुनिया की सबसे बड़ी चुनावी मतदाता संख्या होने वाली है। इस बार भारत चीन को मतदाताओं की संख्या में भी मात देने वाला है।

यह भी सनद रहे कि साल 2009 में हुए लोकसभा चुनाव में 70 करोड़ मतदाता थे और 29 करोड़ वोट पड़े थे। इस बार चूंकि युवा मतदाता काफी भारी संख्या में चुनावों में भाग लेगा इसलिए उम्मीद की जा रही है कि इस बार चुनाव में वोट संख्या काफी ज्यादा रहने वाली है।
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें