बुधवार, 5 मार्च 2014

आचार संहिता उल्लंघन का पहला केस दर्ज

कटिहार। लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही लागू हुई आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लघंन को लेकर बिहार में कटिहार लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार अशोक भगत पर एक मामला दर्ज किया गया है। आदर्श चुनाव आचार संहिता के लागू होने के बाद संभवत: यह देश का पहला मामला है।
अनुमंडलाधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि निर्दलीय प्रत्याशी अशोक भगत ने अपने उम्मीदवारी का पोस्टर सरकारी दीवार चिपकाया था। उन्होंने बताया कि पोस्टर चिपकाकर भगत ने बिहार संपत्ति निरूपन अधिनियम का उल्लंघन किया है।

कुमार ने बताया कि इसी को लेकर उनके खिलाफ बुधवार को नगर सहायक थाना में आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है।

बिहार में लोकसभा की 40 सीटों के लिए छह चरणों में मतदान कराया जाएगा। राज्य निर्वाचन कार्यालय के अनुसार बिहार में 10 अप्रेल, 17 अप्रेल, 24 अप्रेल, 30 अप्रेल, 7 मई और 12 मई को मतदान कराया जाएगा। -  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें