भारीरथी का विमोचन 8 को जयपुर में मुख्यमंत्री करेगी विमोचन
बाड़मेर 04 मार्च। पानी की पुरी कहानी को अपने में समेटे भागीरथी पुस्तक का विमोचन 08 मार्च को जयपुर में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे करेगी। इस पुस्तक में पानी के विषयो के जानकारो की ओर से पानी के हर पहलु को छुने का प्रयास किया गया हैं। पुस्तक के सम्पादक अशोकसिंह राजपुरोहित ने बताया कि पुस्तक में पानी के विषय पर पानी महत्ता,बचत,उपयोग,उपभोग के साथ साथ पानी की कान्ति जैसे मुद्दो पर इस विषय पर विशेषज्ञ द्वारा उनके आलेखो का प्रकाशन इस पुस्तक में किया गया। उन्होने बताया कि इस पुस्तक का सह सम्पादन चन्दनसिंह भाटी,मदन बारूपाल व प्रवीण बोथरा ने किया है वही पुस्तक की साज सज्जा अमित माथुर ने की है। पुस्तक के बारे में जानकारी देते हुए राजपुरोहित ने बताया कि पुस्तक में सरकारी योजनाओं के साथ साथ राज्य सरकार की जलनिति,पानी का स्वास्थ्य पर असर,पारम्परीक जल स्त्रोत,कैसे बचाये पानी,बचे पानी के अपव्यय से सरीखे कई मुद्दो पर विशेषज्ञ की ओर से अपनी सौच को लोगो तक पहुंचाने का प्रयास भागीरथी की ओर से किया जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें