बुधवार, 5 मार्च 2014

बाड़मेर में लोकसभा चुनाव सत्तरह अप्रेल को

बाड़मेर में लोकसभा चुनाव सत्तरह अप्रेल को 
नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने बुधवार को लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऎलान कर दिया है। आम चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही देश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। राजस्थान में दो चरणों में मतदान होगा। जयपुर सहित प्रदेश की 20 लोकसभा सीटों पर 17 अप्रैल को लोग अपना प्रतिनिधि चुनने के लिए वोट डालेंगे।
बाड़मेर में लोकसभा चुनाव सत्तरह अप्रेल को होंगे 

देश में नौ चरणों में चुनाव होंगे। 16वीं लोकसभा के लिए चुनाव की शुरूआत 7 अप्रेल से होगी। 9 अप्रेल को दूसरा चरण, 10 अप्रेल को तीसरा चरण में 14 राज्यों, 12 अप्रेल को चौथा चरण होगा।

17 अप्रेल को पांचवा चरण, 24 अप्रेल को छठा चरण तथा 30 अप्रेल को सातवें चरण का मतदान होगा। 8 मई को आठवें तथा 12 मई को अंतिम चरण का मतदान होगा।

पांच क्षेत्रों को माना अतिसंवेदनशील
प्रदेश में लोकसभा चुनाव दो चरणों में होंगे। पहले चरण का चुनाव 17 अप्रैल व दूसरा 24 अप्रैल को होगा।

प्रदेश के पहले चरण में 20 लोकसभा क्षेत्रों में मतदान संपन्न होगा, वहीं तिसंवेदनशील माने गए 5 लोकसभा क्षेत्र करौली-धौलपुर, टोंक-सवाईमाधोपुर, अलवर, दौसा व भरतपुर में दूसरे चरण में मतदान होगा। इन पांच लोकसभा क्षेत्रों में 8996 मतदान केंद्र हैं।


राजस्थान : 2009 का लेखा-जोखा

25 सीटें हैं राजस्थान में। 2009 में कांग्रेस ने 20, भाजपा ने 4 और एक सीट निर्दलीय ने जीती थी। लेकिन, झुंझुनू से कांग्रेस सांसद शीशराम ओला के निधन और दौसा से निर्दलीय सांसद किरोड़ीलाल मीणा के इस्तीफे के कारण वर्तमान में दो सीटें खाली हैं।
48.38 फीसदी कुल मतदान हुआ था
47.19 फीसदी वोट कांग्रेस को मिले थे
36.57 फीसदी वोट भाजपा को मिले थे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें