लोकसभा चुनाव इनके नाम लगभग तय
पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा से विजयी रहे जालौर-सिरोही से देवजी पटेल, बीकानेर से अर्जुन राम मेघवाल और चूरू से रामसिंह कस्वा के नामों पर फिलहाल सहमति नहीं बनी है। इसमें देवजी पटेल को क्षेत्र में एक प्रमुख नेता से कड़ी टक्कर मिल रही है। सांसद अर्जुन राम मेघवाल को देवी सिंह भाटी के विरोध का समाना करना पड़ रहा है।
रामसिंह कस्वा को लेकर भी पार्टी में विरोध है, क्योंकि वे विधानसभा चुनाव में अपनी पत्नी कमला कस्वा को चुनाव नहीं जिता पाए थे। कांग्रेस में भी जोधपुर सांसद चंद्रेश कुमारी, सीकर सांसद महादेव सिंह खंडेला, बांसवाड़ा से ताराचंद भगोरा, भरतपुर से रतन सिंह, पाली से बद्री जाखड़ के नाम पर संदेह है।
इनके नाम लगभग तय
रामसिंह कस्वा को लेकर भी पार्टी में विरोध है, क्योंकि वे विधानसभा चुनाव में अपनी पत्नी कमला कस्वा को चुनाव नहीं जिता पाए थे। कांग्रेस में भी जोधपुर सांसद चंद्रेश कुमारी, सीकर सांसद महादेव सिंह खंडेला, बांसवाड़ा से ताराचंद भगोरा, भरतपुर से रतन सिंह, पाली से बद्री जाखड़ के नाम पर संदेह है।
इनके नाम लगभग तय
भाजपा की सूची में झालावाड़ से दुष्यंत सिंह, झुंझुनूं से वीके सिंह, जोधपुर से राज्यवर्घन सिंह राठौड़, पाली से पुष्प जैन, बाड़मेर से जसवंत सिंह, भीलवाड़ा से वीपी सिंह का नाम लगभग तय माना जा रहा है। कांगे्रस में अजमेर से सचिन पायलट, भीलवाड़ा से सीपी जोशी, उदयपुर से रघुवीर मीणा, चित्तौड़गढ़ से गिरिजा व्यास, जयपुर से महेश जोशी, जयपुर ग्रामीण से लालचंद कटारिया, अलवर से जितेन्द्र सिंह, बाड़मेर से हरीश चौधरी, कोटा सांसद इज्येराज सिंह का नाम शामिल है।
jaswant singh win barmer seat my lot of margine.
जवाब देंहटाएं