शुक्रवार, 7 मार्च 2014

बाड़मेर आपसी रंजिस के चलते युवक के कान काटे

बाड़मेर आपसी रंजिस के चलते युवक के कान काटे

बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर के गुड़ा थाना क्षेत्र के डडवास गांव में आपसी विवाद के चलते एक पक्ष ने एक युवक पर धारदार हथियारो से हमला कर युवक के कान काट दिए। बुरु तरह घायल हुए इस युवक को राजकीय अस्प्ताल में उपचार के लिए दाखिल कराया हें। पुलिस सूत्रानुसार सांवलाराम पुत्र कानाराम कलबी नि. डेडावास ने पुलिस थाना गुड़ामालानी पर मुकदमा दर्ज कराया कि मुलजिमान कंवराराम पुत्र देरामाराम नि. डेडावास वगेरा 5 द्वारा मुस्तगीस के भार्इ को रोककर धारदार हथियार से मारपीट कर कान काटना व मोटर सार्इकल की तोड़फोड कर रूपये ले जाना वगेरा पर मुकदमा नम्बर 4414 धारा 147, 148, 323, 379, 427, 326, 307149 भदसं में दर्ज किया जाकर अनुसंधान किया जा रहा है।

1 टिप्पणी:

  1. This 'flexibility' for states has however increased design and administrative complexities for insurers.
    As much as possible, they would involve the client in the sourcing process.
    When an employee feels that something is wrong with the work environment or they are in difficulty they should be able to approach their supervisors about it.


    Here is my homepage: Causes of Chlamydia

    जवाब देंहटाएं