मंगलवार, 4 मार्च 2014

शाला स्वास्थ्य कार्यक्रम के रेफरल कैंप शुरू

शाला स्वास्थ्य कार्यक्रम के रेफरल कैंप शुरू-
रामसर व षिव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित हुआ कार्यक्रम
बाड़मेर। शाला स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान विभिन्न रोगों से ग्रसित मिले बच्चों के उपचार के लिए मंगलवार से रेफरल कैंपों की शुरूआत हुर्इ। पहले दिन षिव व रामसर सीएचसी पर रेफरल कैंप आयोजित किए गए। आगामी दिनों में सभी ब्लाकों की दो-दो सीएचसी पर षिविरों का आयोजन किया जाएगा। अभियान 14 मार्च तक चलेगा। षिव में आयोजित षिविर के दौरान बतौर अतिथि समाजसेवी गिरधरसिंह एवं बीर्इर्इओ गोपालसिंह सोढ़ा मौजूद थे। कार्यक्रम में राजकीय चिकित्सकों ने स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की।
सीएमएचओ डा. फूसाराम बिष्नोर्इ ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग और षिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इन षिविरों में चिनिहत बच्चों का उपचार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी बच्चों को नि:षुल्क परामर्ष, उपचार व दवाएं भी दी जाएंगी। षिविर के पहले दिन रामसर व षिव में दांत, कान, नाक, गला, त्वचा व आंखों की बीमारियों से संंबंधित 302 बच्चों की जांच कर उनका उपचार किया गया। इस दौरान सर्व षिक्षा अभियान के नरसिंह प्रसाद जांगिड़, आरसीएचओ डा. खुषवंत खत्री, बीसीएमओ अषोक मीणा, सीनियर फिजीषियन डा. देवेंद्र भाटिया, डा. टीना गोहिल, ग्लोबल हेल्थ स्टे्रटजीज के जिला समन्वयक अमित शर्मा, चंद्रकांत तिवारी, एएनएम नजमा एवं चंपा कुमावत भी मौजूद थी। जिला आर्इर्इसी समन्वयक विनोद बिष्नोर्इ ने बताया कि कि बुधवार को बिषाला व जसोल, सात को चौहटन, समदड़ी व बायतु, आठ को सेड़वा व बाटाडू, दस को गुड़ामलानी, 11 मार्च को कल्याणपुर व सिणधरी, 12 को नोखड़ा व गडरारोड और 13 मार्च को नाहटा अस्पताल बालोेतरा एवं 14 मार्च को राजकीय अस्पताल बाड़मेर में षिविरों का आयोजन किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें