गुरुवार, 28 नवंबर 2019

मालाणी एक्सप्रेस को यथावत रखने को लेकर मानवेन्द्र सिंह आगे आये ,पियूष गोयल को लिखी चिट्ठी

मालाणी एक्सप्रेस को यथावत रखने को लेकर मानवेन्द्र सिंह आगे आये ,पियूष गोयल को लिखी चिट्ठी 

बाड़मेर पूर्व संसद मानवेन्द्र सिंह ने १५ मार्च के बाद बंद की जा रही मालाणी एक्सप्रेस को यथावत रखने को लेकर आगे आये उन्होंने रेल मंत्री पियूष गोयल को पत्र लिखकर मालाणी एक्सप्रेस का संचालन बाड़मेर से यथावत रखने की मांग की हैं ,मानवेन्द्र सिंह ने लिखा हे की छबीस लाख की आबादी वाले बाड़मेर के लिए बाड़मेर जयपुर और बाड़मेर दिल्ली का रेल मार्ग ही आमजन के लिए उपलब्ध हैं ,बाड़मेर रेलमार्ग पर बाड़मेर जिला मुख्यालय एवं बालोतरा शहर के साथ साथ एयरफोर्स ,आर्मी ,बी एस एफ क्षेत्र भी आते हैं तथा बाड़मेर तेल गैस खोज एवं उत्पादन का देश का सबसे बड़ा क्षेत्र हे शीघ्र रिफायनरी स्थापित हो रही हैं जिसमे देश के विभिन क्षेत्रो के कार्य कर रहे हैं ,इनके लिए  एकमात्र साधन मालाणी एक्सप्रेस हैं ,साथ ही बाड़मेर से प्रतिदिन हज़ारो लोग ,सरकारी कर्मचारी इसी साधन का उपयोग करते हे बाड़मेर के सेकड़ो विद्यार्थी अन्य शहरो जयपुर दिल्ली में अध्ययनरत हे उनके लिए सुगम आवागमन का साधन मालाणी एक्सप्रेस हैं ,   समय सारिणी जनता के हिट में नहीं हैं जयपुर जाने वाले यात्री को रात्रि एक बजे जयपुर छोड़ेगी जो सुविधाजनक नहीं हैं उन्होंने पुरजोर मांग की हैं की मालाणी एक्सप्रेस का संचालन जनहित में यथावत रखा जाए साथ ही मंडोर एक्सप्रेस की समय सारिणी सुविधाजनक की जाए ,मानवेन्द्र सिंह मालाणी एक्सप्रेस को यथावत रखने के लिए शीघ्र रेलमंत्री पियूष गोयल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे ,

बाडमेर धोरीमन्ना में दुष्कर्म का मामला,पीड़ित के पिता ने बोर्ड से मेडिकल की मांग की*

बाडमेर धोरीमन्ना में दुष्कर्म का मामला,पीड़ित के पिता ने बोर्ड से मेडिकल की मांग की*

*अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के हस्तक्षेप के बाद पीड़िता पक्ष को प्राथमिकी की प्रतिलिपि उपलब्ध कराई*
rape के लिए इमेज परिणाम
*बाडमेर जिले के धोरीमन्ना के एक विद्यालय में एक बालिका के साथ दुष्कर्म के मामले में तीन दिन बाद भी पुलिस थाना धोरीमना द्वारा प्राथमिकी दर्ज नहीं करने तथा मेडिकल नहीं करने का मामला सामने आने पर बाडमेर न्यूज़ ट्रैक ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खींव सिंह भाटी से इस मामले में कार्यवाही की बात की जिस पर भाटी ने तत्काल एक्शन लेते हुए पुलिस थाना धोरीमन्ना को प्राथमिकी दर्ज कर प्रतिलिपी पीड़ित पक्ष को उपलब्ध कराने तथा मेडिकल जाँच के निर्देश दिए।जिस पर पीड़िता का मेडिकल मेल डॉ द्वारा कराया गया जबकि दुष्कर्म मामले में महिला चिकित्सक होना आवश्यक है साथ ही मेडिकल बोर्ड से मेडिकल कराया जाना नियमो में है।पीड़ित के परिजन बुधवार को दिन पर बी सी एम ओ कार्यालय धोरीमना में मेडीकल बोर्ड से करवाने की मांग करते रहे।साथ पुलिस से नामजद आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग करते रहे।।धोरीमना पुलिस का दुष्कर्म मामले में ढीला रवैया चर्चा का बिषय बना हुआ है।।

जैसलमेर उष्ट्र विकास योजना में जमकर करोड़ो का फर्जीवाड़ा,एक ही अधिकारी ने सत्यापन और भुगतान कर दिया

जैसलमेर  उष्ट्र विकास योजना में जमकर करोड़ो का फर्जीवाड़ा,एक ही अधिकारी ने सत्यापन और भुगतान कर दिया

जैसलमेर सरहदी जिले जेसलमेर के पशु पालन विभाग में सरहदी जिले में ऊँठ सरंक्षण के लिए संचालित उष्ट्र विकास योजना में करोड़ो रूपये की हेराफेरी का मामला सामने आया।जिस पर जिला कलेक्टर के आदेश पर तीन सदस्यीय जांच कमिटी बिताई गई है जो आवेदनों की भौतिक सत्यता की जांच करेगी।

जानकारी के अनुसार पिछले तीन सालों से जिले में उष्ट्र विकास योजना संचालित की जा रही है।इस योजना के तहत ऊंटनी के नवजात बच्चे के सरंक्षण के लिए केंद्र सरकार की तरफ से दस हजार रुपये तीन किस्तों में दिए जाते है। इस योजना में अब तक कोई ढाई करोड़ से तीन करोड़ तक का भुगतान किया जा चुका है।।इस योजना में सनसनी खेज खुलासा हुआ है कि जिले में जितने ऊँठ नहीं उससे अधिक का भुगतान अधिकारी की मिलीभगत से किया गया ।सूत्रानुसार एक ही ऊँठ के बच्चे के अलग अलग ऐंगल से फोटोग्राफ लिए गए।एक ही पशुपालक को एक ऊँठ के स्थान पर दस या अधिक ऊँठ दिखाकर फर्जी भुगतान किया गया।सबसे बड़ा फर्जी वाडा ऊँठ के लगने वाले टैग में किया गया।।एक टैग को दस बार इस्तेमाल किया गया।यहां तक कि दस्तावेज देखने और टैग पर कागज़ चिपका कर नम्बर बदलने के मामले भी सामने आए। इतना ही नही एक ही अधिकारी ने दस्तावेजों का सत्यापन किया उसी अधिकाती ने भुगतान स्वीकृत कर लिया। हमीरा ग्राम पंचायत में पशुधन सहायक द्वारा गांव में जितने ऊँठ नहीं उससे कही गुना अधिक दस्तावेजों के सत्यापन करवा लाखो रुपये का फर्जी भुगतान किया गया।।आश्चर्यजनक बात है कि तीन सालों से योजना में फर्जीवाड़ा चल रहा है किसी अधिकारी ने ध्यान नही दिया।इस बार जिला कलेक्टर नमित मेहता ने मामले की गंभीरता देखते हुए अब तक आये अनुदान के दस्तावेजों की भौतिक सत्यता जांचने के लिए तीन सदस्यीय कमिटी गठित कर दी है जो दस्तावेजों की जांच करेगी।आखिर ऊँटो की जिले में जनसंख्या से अधिक अनुदान भुगतान कैसे हो गया।।

जिला कलेक्टर नमित मेहता ने बताया कि उष्ट्र विकास योजना में अनियमितताओं की जानकारी मिलने पर अनुदान के लिए पशुपालकों द्वारा जमा कराए और उनके सत्यापन संबंधित दस्तावेजों की जांच तीन सदस्यीय कमिटी से करने के निर्देश उप निदेशक पशु पालन को दिए है ।

जिला कलेक्टर के निर्देश पर पशु पालन विभाग के संयुक्त निदेशक ने आदेश संख्या 10386 के तहत तीन सदस्यीय डॉ अनिल कुमार,डॉ संजीव भोंसले,और डॉ रंजीत सिंह की अगुवाई में उष्ट्र विकास योजना के दस्तावेजों में की गई अनियमितताओं और फर्जी भुगतान की जांच करेगी।

बुधवार, 27 नवंबर 2019

जैसलमेर नशे के सौदागरों के खिलाफ जिला पुलिस की बडी कार्यवाही , 02 किलोग्राम अवैध अफिम दुध बरामदए 01 तस्‍कर गिरफ्तार

 जैसलमेर नशे के सौदागरों के खिलाफ जिला पुलिस की बडी कार्यवाही , 02 किलोग्राम अवैध अफिम दुध बरामदए 01 तस्‍कर गिरफ्तार

पुलिस थाना लाठी द्वारा 02 किलोग्राम अवैध अफिम दुध बरामदए 01 तस्‍कर गिरफ्तार
बाजार किमत करिबन 3 लाख रूपये
तस्‍कर डाल डाल पुलिस पात.पात पुलिस से बचने के लिए बार.बार बस की बदली फिर भी पकडा गया
सम्‍पूर्ण कार्यवाही जिला पुलिस अधीक्षक के सुपरविजन में

                जैसलमेर   जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डॉ किरन कंग सिधू के आदेशानुसारए अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर राकेश बैरवा व वृताधिकारी वृत पोकरण मोटाराम के निर्देशन में जिले में अवैध अफीम एवं डोडा पोस्‍त की तस्‍करी पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जो रहे अभियान के तहत थानाधिकारी पुलिस थाना लाठी के नेत़त्‍व में पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए 02 किलो अवैध अफिम दुध बरामद कर 01 तस्‍कर मनीष कुमार पुत्र सुखराम जाति विश्‍नोई उम्र 21 साल निवासी खेतोलाई पुलिस थाना लाठी हाल आरण् सीण् पीण् कॉलोनी जैसलमेर को गिरफतार किया जाकर अनुसंधान थानाधिकारी पुलिस थाना रामदेवरा उनि कपूराराम को सुपूर्द की गई ा
पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही
  ज्ञात रहे कि दिनांक 26ण्11ण्2019 को जरिये खास मुखबिर ईतला मिली कि एक व्‍यक्‍ति भादरिया फान्‍टा एनएच 11 पर पीठ पर बैग लटकाये हुए जैसलमेर जाने की फिराक खड़ा है। जिसके पास अवैध अफिम हो सकता है। ईतला की तस्‍दीक हेतु थानाधिकारी पुलिस थाना लाठी ओमप्रकाश मय टीम हैड कानिण् अर्जुनराम व कानि बुद्घारामए श्‍याम लाल जरिये सरकारी जीप चालक मनोहरसिंह  के मौका पर पहुचे तो एक व्‍यक्‍ति जिसको पीठ पर लटकाये बैग के बारे पुछा तो हड़बड़ा कर भागने लगा जिसे हिदायत देकर रोककर नियमानुसार पीठ पर लटकाये बैग की तलाशी लेने पर प्‍लास्‍टिक के दो अलग अलग डिब्‍बों में प्‍लास्‍टिक की थेलियों में अवैध अफिम का दूध मिला जिसपर गहनता से पुछताछ की गई तो अपना नाम मनीष कुमार पुत्र सुखराम जाति विश्‍नोई उम्र 21 साल निवासी खेतोलाई पुलिस थाना लाठी हाल आरण् सीण् पीण् कॉलोनी जैसलमेर बताया ा तस्‍कर मनीष को अफिम के बारे पुछा तो कोई वैध लाईसेन्‍स नही होना बताने पर उसके कब्‍जा से अवैध 02 किलो अवैध अफीम का दुध बरामद कर गिरफतार किया जाकर पुलिस थाना लाठी में एनडीपीएस एक्‍ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी किया गयाा

पुछताछ में उगले कई राजए पुलिस से बचने के लिए बस बदल करके करता था सफर
वृताधिकारी वृत पोकरण मोटाराम के नेत़त्‍व में जिला पुलिस की विशेष टीम थानाधिकारी पुलिस थाना लाठी ओमप्रकाश मय हैड कानिय मुकेश बीरा व कानिय दिनेश चारणए कंवराजसिंह एवं भीमरावसिंह द्वार तस्‍कर मनीष से गहन पुछताछ की गई तो उनसे बताया कि वह यह काम करिबन 02 साल से कर रहा है तथा जैसलमेर शहर में अलग अलग लोगो को बैचता है तथा इस अफिम को घेवरराम पुत्र चेनाराम जाति बिश्नोई निवासी कंवरजी की खेजड़ी औसिया जिला जोधपुर से खरीद कर जैसलमेर शहर में नशेड़ियों को बेचने हेतु लेकर जा रहा था। पुलिस से बचने के लिये हर बार बस व साधन बदलता रहता हूॅ। जिससे पुलिस की पकड मे न आ सकू।


जैसलमेर वाहन चोरो के खिलाफ जिला पुलिस की बडी कार्यवाही

जैसलमेर वाहन चोरो के खिलाफ जिला पुलिस की बडी कार्यवाही

पुलिस थाना सांगड द्वारा वाहन बोलेरो के पर गोल्ड को दस्तयाब कर वारदात को अंजाम देने वाले 02 चोर गिरफतार
जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ. किरन कंग सिधू के आदेषानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर राकेष बैरवा व वृताधिकारी वृत जैसलमेर गोपाललाल शर्मा के निर्देषन मे जिला व अन्य जिलो मे वाहन चोरी गैग पर अंकुष लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थानाधिकारी पुलिस थाना सांगड के नेतृत्व मे पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए 01 वाहन बोलेरो केम्पर गोल्ड व 02 आरोपी नरेष पुत्र दुर्गाराम जाति जाट उम्र 23 साल निवासी मोखावा पुलिस थाना गुडामालाणी जिला बाडमेर व मनोहरसिह पुत्र गजेसिह जाति सोढा राजपुत उम्र 16 साल निवासी राणी गांव पुलिस थाना सदर बाडमेर को दस्तयाब किया गया।

पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही
 दिनांक 27.11.2019 को पुलिस थाना बासनी जिला जोधपुर कमिष्नरेट के हल्का क्षेत्र से आज सुबह 04 बजे बोलेरो के पर गोल्ड गाडी चोरी अज्ञात चोरो द्वारा की जाने से दस्तयाबी के प्रयास मे फतेहगढ से साकडा व देवीकोट से सांकडा जाने वाली सड़को पर अलग-अगल टीमो थानाधिकारी पुलिस थाना सांगड  करणसिह निपु  मय जाब्ता प्रवीणकुमार, प्रदीप कुमार, सोहनलाल, मोतीसिह, गजेन्द्रसिह, मय सरकारीजीप व दूसरी टीम हैड कानि. हिम्मताराम, आदाराम व कानि. रामलाल, प्रागाराम, नरपतसिह , महेन्द्रसिह, रेवताराम, मोहनलाल, हरचदराम द्वारा अलग-अलग जगह नाकाबदी कर जोधपुर की तरफ से आने वाले वाहनो के लिये की गयी तो वक्त करीबन 08 एएम पर साकडा की तरफ से एक बोलेरो केम्पर गोल्ड आती हुई दिखाई दी जो पुलिस नाकाबदी को देखकर गाडी वापसी मोडकर भागने लगे जिनका पीछा किया गया तो उक्त चोर वाहन को कच्चे रास्ते मे भगाकर सरहद कोडियासर मे रेत के धोरो मे वाहन को लावारिस हालात मे छोडकर पैदल भाग गये जिनका पुलिस टीम द्वारा करीबन 12 किमी तक पैदल दौडकर झाड़ियो मे छुपे हुए उक्त दोनो चोरो को दस्तयाब कर थाना पर लेकर आये और बाद पुछताछ अन्य कई जगहो पर वाहन को चोरी करने का खुलासा किया तथा उक्त दस्तयाब सुदा वाहन व चोरो के बारे मे पुलिस थाना बासनी जोधपुर केा सुचित किया जावेगा।

जैसलमेर, अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने जैसलमेर जिले के ग्राम्यांचलों में की जन सुनवाई, ग्रामीण विकास सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता पर - शाले मोहम्मद

जैसलमेर,  अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने जैसलमेर जिले के ग्राम्यांचलों में की जन सुनवाई,

ग्रामीण विकास सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता पर - शाले मोहम्मद

जैसलमेर, 27 नवम्बर/अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने बुधवार को जैसलमेर जिले के दूरदराज के ग्रामीण और नहरी क्षेत्रों का दौरा कर जन समस्याएं सुनी तथा ग्रामीणों को विकास योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों का लाभ लेने का आह्वान किया।

केबिनेट मंत्री ने सत्याया, सेवड़ा, भारेवाला, जीरो आरडी, 7 एम.के.डी. में मेघवालों की ढाणी, रोहिड़ो वाला, सतारू फांटा सहित विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान सेवड़ा के ग्रामीणों ने पंचायत मुख्यालय को पक्की सड़क से जोड़े जाने की मांग की। इस पर अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने मार्च के बाद गे्रवल सड़क को डामर सड़क में परिवर्तित करवा देने का आश्वासन दिया।

टिड्डी नियंत्रण के कारगर उपाय करें

ग्रामीण अंचलों में लोगों ने टिड्डियों के प्रकोप के बारे में जानकारी दी और टिड्डी नियंत्रण के कारगर उपाय सुनिश्चित करने के साथ ही टिड्डियों से हुए फसल खराबे का मुआवजा दिलाने के लिए आग्रह किया।  इस पर शाले मोहम्मद ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि इस बारे में सर्वे कराकर समुचित मुआवजे की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को टिड्डी नियंत्रण के लिए प्रभावी गतिविधियों को अमल में लाए जाने के निर्देश दिए और कहा कि क्षेत्र में टिड्डी नियंत्रण के लिए ठोस एवं कारगर असरकारक कार्यवाही की जाए।

किसानों की समस्याओं का प्राथमिकता से करें समाधान

इस दौरान किसानों में नहरों में पानी की समस्या की ओर ध्यान आकर्षित किया। इस पर शाले मोहम्मद ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों की तमाम प्रकार की समस्याओं के समयबद्ध निराकरण के लिए हर स्तर पर सार्थक एवं ठोस प्रयास करें तथा प्राथमिकता से निस्तारण कर प्रभावित किसानों को राहत का अहसास कराएं।

ग्रामीण विकास की जरूरतों पर फोकस

केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने विभिन्न स्थानों पर ग्रामीणों से समूहों से चर्चा कर उनकी सभी प्रकार की समस्याएं सुनने के साथ ही ग्रामीण विकास के लिए जरूरी संसाधनों एवं सेवाओं के बारे में भी जानकारी ली और कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में प्रभावी कार्य किए जा रहे हैं और यह सरकारी प्राथमिकताओं में शुमार है।

केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद का ग्रामीण क्षेत्रों में  लोगों ने सर्वत्र दिल खोलकर स्वागत किया और अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं तथा विकास की जरूरतों के बारे में अवगत कराया।

जैसाण के लोक कलाकार मैक्सिकों में मचाएंगे अपनी प्रस्तुतियों की धूम,

जैसाण के लोक कलाकार मैक्सिकों में मचाएंगे अपनी प्रस्तुतियों की धूम,

जिला कलक्टर नमित मेहता ने किया कलाकारों का स्वागत,

कहा - लोक संगीत प्रोत्साहन के लिए समर्पित प्रयासों में आगे आएं

जैसलमेर, 27 नवम्बर/जैसलमेर के गुणसार लोक संगीत संस्थान के संस्थापक बक्स खाँ के प्रयासों से संस्थान के विभिन्न सांस्कृतिक विधाओं में अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त 11 लोक कलाकारों का दल आईसीसीआर के माध्यम से आगामी दिनों में बक्स खां के संयोजन में मैक्सिकों में नामी कलाकारों के साथ इण्डिया-मैक्सिको फेस्टिवल में मशहूर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से धूम मचाएगा।

अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति के जाने-माने लोक कलाकारों के इस दल ने बक्स खां के नेतृत्व में बुधवार को जैसलमेर से मैक्सिको के लिए प्रस्थान किया। इसमें गुणसार ग्रुप के कलाकार सतार खां लंगा, हबीब खां लंगा, समन्दर खां लंगा, फिरोज खान, मुसताक खां, चानण खां बईया, खेता खां बधड़ा, किरण कुमारी उदयपुरा, मीरा डालु तेरातालीकरदा उदयपुर, चन्दा कालबेलिया बाप जोधपुर के लोक कलाकार शामिल हैं।

       मैक्सिको रवाना होने से पूर्व जैसलमेर जिला कलक्ट्री में आयोजित समारोह में जिला कलक्टर नमित मेहता एवं भामाशाह पर्यटन व्यवसायी वीरेन्द्रसिंह राठौड़ ने सभी कलाकारों का माला पहना कर स्वागत किया और सभी लोक कलाकारों को शुभकामनाएं दी।

जिला कलक्टर नमित मेहता ने लोक संगीत के विकास एवं विस्तार तथा इसे देश-दुनिया तक पहुंचाने के लिए सभी लोक कलाकारों, परंपरागत लोक संगीत से जुड़े समुदायों तथा लोक कला एवं संस्कृति के संरक्षण-संवर्धन के लिए समर्पित संस्थाओं के सार्थक प्रयासों की सराहना की और कहा कि इनकी बदौलत लोक संस्कृति का गढ़ जैसलमेर पूरी दुनिया में खास वैश्विक पहचान रखता है।

जिला कलक्टर विश्वास व्यक्त किया कि लोक कलाकार अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से फेस्टिवल को ऊँचाइयां प्रदान करते हुए विश्व भर में जैसलमेर और अपने देश को गौरवान्वित करेंगे। जिला कलक्टर ने लोक संगीत के संरक्षण एवं प्रोत्साहन के लिए भामाशाह वीरेन्द्रसिंह (जयपुर) के प्रयासों की सराहना की और कहा कि अन्य लोगों को भी लोक कलाओं के प्रोत्साहन तथा लोक कलाकारों के विकास के लिए आगे आना चाहिए।

भामाशाह वीरेन्द्रसिंह की ओर गुणसार लोक संगीत संस्थान को संगीत प्रशिक्षण के लिए एक हारमोनियम और चार ढोलक संस्थान अध्यक्ष  बक्स खां को भेंट किए। कार्यक्रम के अन्त में संस्थान अध्यक्ष बक्स खां ने लोक कलाकारों के स्वागत-सम्मान के लिए जिला कलक्टर का आभार व्यक्त किया।

---000---

फोटो - जिला कलक्टर नमित मेहता इण्डिया-मैक्सिको फेस्टिवल में जाने वाले ख्यातिप्राप्त कलाकारों का परिचय प्राप्त करते हुए।

बाडमेर नकबजनी की बडी वारदात का पर्दाफास, एक आरोपी गिरफ्तार

बाडमेर   नकबजनी की बडी वारदात का पर्दाफास, एक आरोपी गिरफ्तार
         
       बाडमेर शरद चैधरी पुलिस अधीक्षक बाडमेर ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 19-20.09.2019 की मध्यरात्रि में अज्ञात आरोपियों द्वारा बाडमेर शहर के इन्द्रा काॅलोनी बाडमेर में स्थित श्री सतार खां के घर अज्ञात आरोपीयो द्वारा गहने व रूपये किमतन 6 लाख रूपये के चुराकर ले जाने की वारदात का कोतवाली बाडमेर पुलिस द्वारा पर्दाफास कर एक आरोपी को गिरफतार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई है।
             जिले में चोरी की बढती वारदातों को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाडमेर एवं उप अधीक्षक पुलिस वृत बाड़मेर के निर्देषन में उक्त घटना का खुलासा करने हेतु निर्देष दिये गये थे जिस पर थानाधिकारी श्री रामप्रतापसिंह नि.पु. के नेतृत्व मे अनुसंधान अधिकारी श्री दुर्ग सिंह हैड कानि 491 मय जाब्ता श्री करण सिंह कानि 765, श्री रतन सिंह कानि 1401, श्री अर्जुन सिंह कानि 1205, श्री मोहनलाल कानि 319 की टीम का गठन किया जाकर लगातार खुलासे बाबत लगातार प्रयास किये गये व आसूचना संकलन किया जाने पर दौराने पतारसी आज दिनांक 26.11.19 को टीम सदस्य श्री रतन सिंह कानि 1401 को प्राप्त आसूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये घटना में लिप्त एक आरोपी स्वरूप सिंह पुत्र कुम्पसिंह जाति राजपूत निवासी जसाई को दस्तयाब किया जाकर पूछताछ की गई तो उसने स्वयं व एक अन्य साथी के साथ मिलकर उक्त घटना कारित करना स्वीकार किया जिस पर आरोपी को प्रकरण संख्या 446 दिनांक 21.09.19 जुर्म धारा 457, 380 भादसं में गिरफतार किया जाकर पूछताछ एवम बरामदगी प्रयास के साथ ही अन्य सरीक आरोपी की तलाष पतारसी जारी है। उक्त घटना के खुलासे व आरोपी की दस्तयाबी में थाना कोतवाली के कानि. श्री रतन सिंह कानि. 1401 की मुख्य भुमिका रही है।

जानलेवा हमले के प्रकरण में आरोपी गिरफ्तार

              प्रकरण संख्या 550 दिनांक 25.11.19 जुर्म धारा 323, 427, 308 भादसं पुलिस थाना कोतवाली बाडमेर में दर्ज प्रकरण जिसमें ससुर को बोलरो वाहन से टक्कर मारकर जानलेवा हमले के फरार आरोपी दामाद रावताराम पुत्र लुणाराम जाति ढाढी निवासी आदर्ष चवा पुलिस थाना सदर बाडमेर को श्री मगन खान सउनि मय जाब्ता द्वारा आज दिनांक 26.11.19 को गिरफतार किया जाकर घटना प्रयुक्त वाहन बोलेरो नम्बर आर जे 39 यूए 0023 को जब्त किया जाकर पुछताछ जारी है । 

जैसलमेर,शैक्षिक विकास के लिए भरसक प्रयास जारी - शाले मोहम्मद

जैसलमेर,शैक्षिक विकास के लिए भरसक प्रयास जारी - शाले मोहम्मद

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने जैसलमेर जिले में ग्राम्यांचलों का किया दौरा

जैसलमेर, 26 नवम्बर/अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा है कि सरकार ग्रामीण अंचलों में शिक्षा-दीक्षा के जरिए नई पीढ़ी के भविष्य को सवारने के लिए भरसक प्रयासों में जुटी हुई है और ग्रामीणों को चाहिए कि वे इनका पूरा-पूरा लाभ लेते हुए नई पीढ़ी को सुनहरा भविष्य प्रदान करने में मददगार सिद्ध हाें।

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने मंगलवार को जैसलमेर जिले के सम पंचायत समिति क्षेत्र के मांगलियावास, छत्रेल आदि ग्रामीण क्षेत्रों के दौरे में ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हुए यह आह्वान किया।

केबिनेट मंत्री ने मांगलियावास राजकीय माध्यमिक विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया और वहां बच्चों की पढ़ाई-लिखाई, विद्यालय प्रबंधन और शैक्षिक विकास से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर जानकारी ली।

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने इस दौरान विद्यालय स्टाफ, ग्रामीणों तथा विद्यार्थियों से चर्चा की और विद्यालय विकास के विभिन्न आयामों के बारे में व्यापक जानकारी ली। इस दौरान विद्यालय प्रबंधन व ग्रामीणों ने माध्यमिक विद्यालय को उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत करने की मांग की और बताया कि यहां अल्पसंख्यक समुदाय की काफी संख्या में लड़कियों को आगे की शिक्षा के लिए काफी दूर जाना पड़ता है और उन्हें बहुत दिक्कतें आती हैं।

कैबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि इस दिशामें राज्य सरकार के स्तर पर बातचीत करेंगे और विद्यार्थियों की समस्याओं के समाधान का यथोचित प्रयास किया जाएगा। यहीं पर ग्रामीणों ने पानी के कनेक्शन दिए जाने की मांग की।

कैबिनेट ने छत्रैल गांव में भी ग्रामीणों की समस्याएं सुनी तथा समाधान का आश्वासन दिया। ग्रामीण क्षेत्रों में कैबिनेट मंत्री साले मोहम्मद का लोगों ने दिल खोलकर स्वागत किया और अपनी बात रखी।

बी राय फुटबॉल ट्रॉफी के लिए जेसलमेर फुटबॉल संघ के ख़िलाड़ि अमित का चयन*

बी राय फुटबॉल ट्रॉफी के लिए जेसलमेर फुटबॉल संघ के ख़िलाड़ि अमित का चयन*

*जैसलमेर जिला फुटबॉल संघ जैसलमेर टीम के खिलाड़ी अमित कुमार का चयन राजस्थान फुटबॉल टीम में बी राय फुटबॉल राष्ट्रीय ट्राफी में भाग लेने वाली टीम में हुआ है।।

फुटबॉल संघ के संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया कि जिला फुटबॉल संघ जेसलमेर टीम के खिलाड़ी अमित कुमार पुत्र सुभाष चंद का चयन राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता बी राय ट्रॉफी में भाग लेने वाली राजस्थान फुटबाल टीम में हुआ। अमित  कुमार राज्य फुटबॉल टीम के उदयपुर झावर माइंस में उदयपुर फुटबॉल संघ द्वारा आयोजित प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने रवाना हो गए।।जैसलमेर जिले से पहली बार फुटबॉल खिलाड़ी अमित का चयन होने पर संघ अध्यक्ष युवराज चैतन्यराज सिंह,सचिव मांगीलाल सोलंकी,कोषाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह चौहान,रवि भाटिया,मुकेश गज्जा,संजय चुरा,राजू देवपाल,देवी सिंह चौहान,महेंद्र कुमार भाटी,लवजीत गहलोत,मनोहर सिंह कुंडा,जालम सिंह पी टी आई सहित सभी सदस्यो से उनके चयन पर खुशी जताई।अमित कुमार का जोरदार अभिनन्दन किया गया।

जैसलमेर गाज़ी फ़क़ीर गुट ने परचम लहराया निर्दलीय कल्ला बने सभापति*

 जैसलमेर गाज़ी फ़क़ीर गुट ने परचम लहराया निर्दलीय कल्ला बने सभापति*


*जैसलमेर नगर परिषद जेसलमेर के सभापति के लिए हुए चुनावो में सरहद के सुल्तान के रूप पहचान रखने वाले मुस्लिम धर्म गुरु गाज़ी फ़क़ीर गुट के प्रत्यासी हरि वल्लभ कल्ला ने भाजपा कांग्रेस को पटखनी देकर सभापति निर्वाचित हुए।।नगर परिषद चुनाव में विधायक रूपाराम धनदे गुट द्वारा पूर्व सभापति अशोक तंवर  सहित मौजिज लोगो की टिकट काटने से उपजे विवाद ने कांग्रेस का माहौल खराब कर दिया।।चुनावो में गाज़ी फकीर गुट के अधिकांश पार्षद जीत के आये।।इधर पर्याप्त पार्षद न होने के बावजूद विधायक ने सर्व सम्मति को दरकिनार कर कमलेश छंगाणी को उम्मीदवार बनाया जिसका कांग्रेसियों ने विरोध दर्ज करा पूर्व विधायक गोवर्धन कल्ला के भतीजे हरिवल्लभ कल्ला को निर्दलीय मैदान में उतार दिया।।सोची समझी रणनीति को फ़क़ीर परिवार ने धरातल पर उतार हरिवल्लभ कल्ला को जीत दिला दी।।कल्ला को 19 कांग्रेस प्रत्यासी कमलेश छंगाणी को 12 भाजपा के विक्रम सिंह को 13 मत मिले।एक मत खारिज हो गया।।सभापति के चुनाव में विधायक और फकीर परिवार आमने सामने थे।।जजेसलमेर कि राजनीति में वर्चस्व रखने वाले फ़क़ीर परिवार की सशक्त टीम ने सभापति पद की जंग जीत कर विधायक गुट को पटखनी दे दी।।फकीर परिवार से प्रधान अमरदीन फकीर,पूर्व सभापति अशोक तंवर ने कल्ला की कमान संभाल रखी थी।।भाजपा और कांग्रेस के प्रत्यसियो की लाख बाड़ेबंदी के बावजूद फकीर गुट सेंधमारी में कामयाब रहे।।सभापति निर्वाचित होने के बाद हरि वल्लभ कल्ला सीधे केबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद के घर सरहद के सुल्तान गाज़ी फकीर से आशीर्वाद लेने पहुंचे।।कल्ला के सभापति बनने का जश्न शहर वासियो ने जमकर मनाया।।शहर भर में कल्ला का भव्य अभिनन्दन किया गया।।कल्ला ने जीत के तुरंत बाद कांग्रेस जॉइन कर ली।।

बाडमेर शहीद पीराराम को अंतिम विदाई देने उमड़े बारमेरवासी

बाडमेर शहीद पीराराम को अंतिम विदाई देने उमड़े बारमेरवासी 


बाडमेर-जम्मू कश्मीर के तंगधार बर्फीले इलाके की 15 हजार फीट की ऊंची चोटी पर तैनात बाड़मेर जिले के बाछड़ाऊ गांव के लाल पीराराम पांच दिन पूर्व देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गए जिनका पार्थिक देह आज उनके पैतृक गांव बाछड़ाऊ पहुंचा जंहा हजारो की तादाद में शहीद पीराराम को नम आंखों से अंतिम विदाई दी। लहू बिखरा पड़ा है शहीदों का हर कदम पर, खुद मिट जाते है लेकिन वतन पर कोई आंच तक नही आने देते है। दरअसल जम्मू कश्मीर सियाचिन के घातक बवंडर में 8 जाट रेजिमेंट में बाड़मेर जिले के बाछड़ाऊ गांव निवासी पीराराम तैनात थे उसी दौरान 21 नवम्बर को तंगधार की ऊंची चोटी पर पांच साथियों के साथ ड्यूटी दे रहे थे लेकिन तेज बर्फबारी व सीजफायर की वजह से हुई कंपन से बर्फीले पहाड़ की चट्टान टूट गई और पीराराम शहीद हो गए। हालांकि पीराराम के शहीद होने की घटना के बाद से ही शहीद पीराराम की पत्नी वगतु देवी समेत पूरा परिवार सदमे में है।हर कोई शहीद पीराराम पर गर्व महसूस कर रहा है। मंगलवार को जालीपा केंट से शहीद की पार्थिव देह रवाना होकर बाछड़ाऊ पहुँची। शहीद के पैतृक गाँव तक हजारो लोगो ने अपने हाथों में तिरंगा थामे शहीद के जयकारे लगाते नजर आए। क्या बच्चे , क्या बड़े, क्या महिलाएं क्या बुजुर्ग हर कोई शहीद की शहादत पर जयकारों के साथ अपनी आवाज बुलंद करता नजर आया। शहीद का पार्थिव शव जब उनके घर पहुँचा तो यहाँ हिन्दू धर्म के हिसाब से विभिन्न संस्कारो की अदायगी के बाद पार्थिव देह को अंतिम यात्रा के लिए रवाना किया गया। शहीद को उनके परिजनों के साथ केंद्रीय मंत्री कैलास चौधरी ने कंधा दिया। शव शहीद के घर से बाछड़ाऊ स्थित श्मशान घाट पहुँचा। यंहा शहीद पीराराम को जब अंतिम विदाई दी गई तो हर किसी की आंखे नम हो गई।

शहीद को अंतिम विदाई से पहले गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और आर्मी ने हवाई सात राउंड फायर कर सलामी दी। शहीद को केंद्रीय मंत्री कैलास चौधरी, गुड़ामालानी विधायक हेमाराम चौधरी, बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल, जिला प्रमुख प्रियंका मेघवाल, जिला कलेक्टर अंशदीप, बाड़मेर पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी, राजस्व मंत्री के प्रतिनिधि मनीष चौधरी, पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी के प्रतिनिधि डॉक्टर रमन चौधरी, पूर्व मंत्री गफूर अहमद और पूर्व यूआई चेयरपर्सन डॉक्टर प्रियंका चौधरी समेत तीन दर्जन से ज्यादा जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों औऱ सेना के अधिकारियों ने पुष्प चक्र अर्पित कर शहीद की शहादत को श्रद्धांजलि दी।

शहीद पीराराम की स्मृति में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलास चौधरी ने 10 लाख की लागत से आदमकद मूर्ति बनाने की घोषणा की वही सरकार की तरफ से शहीद हर सम्भव मदद की बात कही। गौरतलब है कि शहीद पीराराम का 24 दिसम्बर वर्ष 2008 को भारतीय सेना में चयन हुआ था। इससे पहले वर्ष 2006 में पीजी कॉलेज में एनसीसी के कैडेट भी रहे है। शहीद पीराराम के पिता चिकित्सा विभाग से सेवानिवृत्त हुए है और शहीद पीराराम की शादी 2012 में सनावड़ा गांव निवासी वगतु देवी के साथ हुई थी। शहीद पीराराम के अब दो पुत्र मनोज व उससे छोटा प्रमोद है। खास बात ये है कि शहीद पीराराम का भाई हेमाराम भी सेना में कार्यरत है।

मंगलवार, 26 नवंबर 2019

बिग ब्रेकिंग हरी वल्लभ कल्ला बने जैसलमेर के सभापति

बिग ब्रेकिंग हरी वल्लभ कल्ला बने जैसलमेर के सभापति 

जैसलमेर नगर परिषद जैसलमेर के सभापति के दिलचस्प मुकाबले में निर्दलीय हरी वल्ल्भ कल्ला नए सभापति बन गए उन्होंने भाजपा के विक्रम सिंह को हराया ,कांग्रेस के प्रत्यासी कमलेश छंगाणी तीसरे स्थान पर रहे ,भाजपा से आठ वोट क्रॉस हुए ,हरी वल्ल्भ के जितने के  बाद समर्थको में खासा उत्साह ,पूर्व सभापति अशोक तंवर को कंधे पे उठा नारे लगाए ,ये वर्चस्व की लड़ाई विधायक रूपाराम धंदे और फ़क़ीर गट के सेल मोहम्मद के बीच थी ,एक बार फिर फ़क़ीर परिवार ने अपना वर्चस्व कायम किया    

बिग ब्रेकिंग बाड़मेर दीपक माली बने १२ वे सभापति

 बिग ब्रेकिंग बाड़मेर दीपक माली बने १२ वे सभापति 

बाड़मेर नगर परिषद सभापति चुनाव आज सम्पन हुए,बारमेर को दीपक माली के रूप में १२ व सभापति मिल गया ,कांग्रेस के दीपक माली को 40 और भाजपा के हरीश सोनी को १५ मत मिले जबकि भाजपा के पास 18 पार्षद जीते हुए थे ,कड़ी सुरक्षा  नगर परिषद में सभापति के लिए मतदान शुरू हुआ ,एक घंटे में सभी पार्षदों के वोट पड़  गए ,

शादी में दुल्हन की हरकत देख वर पक्ष रह गया दंग, जानें फिर क्या हुआ

शादी में दुल्हन की हरकत देख वर पक्ष रह गया दंग, जानें फिर क्या हुआ

bride jpg
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के चकिया इलाके में रविवार रात एक शादी समारोह में खलल पड़ गया। दुल्हन ने बिना देखे दूल्हे से शादी करने से इनकार कर दिया और मंडप से उठकर खड़ी हो गई। लड़की की हरकत देख जहां वर पक्ष दंग रह गया वहीं वधू पक्ष के पैरों के तले जमीन खिसक गई।

बारात में सजधज कर आए बाराती और घराती समझ नहीं पा रहे थे कि रुकें कि जाएं। दोनों पक्षों में माहौल गरमाता देख किसी ने खुल्दाबाद थाने में फोन कर दिया। हालांकि पुलिस के पहुंचने तक मामला शांत हो गया था।

बिल्डर पिता बोला, सड़क छाप नेता हो, बेटी को भूल जाओ, नहीं तो...

खुल्दाबाद इंस्पेक्टर रोशनलाल ने बताया की वर पक्ष चौफटका का और लड़की कौशाम्बी के पूरामुफ्ती की रहने वाली है। उसे यह कह कर लाया गया था कि लड़का दिखाने चल रहे हैं। लेकिन यहां लाकर उस पर शादी करने का दबाव बनाया गया और मंडप में बैठा दिया गया।

लड़का उसे पसंद नहीं आया और लड़की ने शादी से इनकार कर दिया। लड़की के शादी से इनकार करने के बाद माहौल खराब हो गया। दोनों पक्षों में विवाद की स्थित पैदा होने लगी थी। लड़की के घरवाले उस पर दबाव बनाने लगे थे। लेकिन लड़की ने अपने फैसले पर अड़ी रही। आखिरकार दोनों पक्षों ने शादी रोक दी। 

RSMSSB Jobs: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने सीधी भर्ती 2019 का परीक्षा शेड्यूल जारी किया

RSMSSB Jobs: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने सीधी भर्ती 2019 का परीक्षा शेड्यूल जारी किया
rsmssb exam date sheet released

राजस्थान मिनिस्टीरियल कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB), जयपुर ने माह दिसंबर 2019 में आयोजित होने वाली विभिन्न भर्ती परीक्षाओं का शेड्यूल जारी किया है। आरएसएमएसएसबी के ने नोटिस के अनुसार दिसंबर 2019 में आयोजित होने वाली सीधी भर्ती परीक्षाओं का विस्तृत कार्यक्रम इस प्रकार है-

पद का नाम----------------- प्रस्तावित तिथि -----------परीक्षा का समय 
हथकरघा निरीक्षक -----------22.12.2019 (रविवार)------- प्रात: 10:00 बजे से 12:00 बजे तक
लवण निरीक्षक----------------22.12.2019 (रविवार)------- शाम 03:00 बजे से 05:00 बजे तक
कनिष्ठ अनुदेशक(मैक)---------23.12.2019 (सोमवार)------- प्रात: 08:30 बजे से 11:30 बजे तक
कनिष्ठ अनुदेशक(इले)---------23.12.2019 (सोमवार)--------दोपहर 02:30 बजे से 05:30 बजे तक
कनिष्ठ अनुदेशक(एसी)--------24.12.2019 (मंगलवार)------- प्रात: 08:30 बजे से 11:30 बजे तक
कनिष्ठ अनुदेशक(वायरमैन)----24.12.2019 (मंगलवार)--------दोपहर 02:30 बजे से 05:30 बजे तक
पुस्तकालय अध्यक्ष ग्रेड-III--29.12.2019 (रविवार)--------प्रात: 11:00 बजे से 02:00 बजे तक

ई-प्रवेश पत्र के लिए जारी होगी डेट-
बोर्ड ने बताय कि इन परीक्षाओं के लिए ई-प्रवेश पत्र बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड करने तिथि के बारे में अलग से सूचित किया जाएगा। आवेदन यह भी सुनिश्चित कर लें कि बोर्ड द्वारा निकाली गई विज्ञप्तियों के अनुसार, निर्धारित पात्रता व शैक्षिक योग्यता रखते हैं।
यहां देखें नोटिफिकेशन - RSMSSB Exam Date Sheet


नकल के खिलाफ सख्त कार्रवाई-
बोर्ड ने साफ किया है कि नकल को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए गए हैं। इसके बावजूद भी कोई उम्मीदवार यदि नकल करते पकड़ा जाएगा तो उसके खिलाफ आपराधिक केस दर्ज होगा। साथ उसके भविष्य में होने वाली परीक्षाओं से बैन कर दिया जाएगा जिससे कि उसका कैरियर खराब हो सकता है। बोर्ड ने यह भी सलाह दी है कि नकल कराने या पास कराने का दावा करने वाले किसी भी व्यक्ति के बहकावे में न आएं। राजस्थान मिनिस्टीरियल कर्मचारी चयन बोर्ड की किसी भी सूचना के लिए अधिकृत वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर प्रकाशित सामग्री ही अधिकृत मानी जाएगी। इसलिए नवीतम जानकारी के लिए कैंडीडेट बोर्ड की वेबसाइट देखते रहें।

45 हजार का बंगला किराए पर लेकर चला रहे थे सेक्स रैकेट, कनाडा तक होती थी सप्लाई

45 हजार का बंगला किराए पर लेकर चला रहे थे सेक्स रैकेट, कनाडा तक होती थी सप्लाई
sex recket
उत्तर प्रदेश के कानपुर में नजीराबाद पुलिस ने लाजपत नगर के एक बंगले पर छापेमारी करके सेक्स रैकेट का खुलासा किया। पुलिस ने मौके से संचालिका समेत पांच लड़कियां और एक युवक को गिरफ्तार किया। सोशल साइट्स की मदद से लड़कियों का सौदा और ऑनलाइन पेमेंट के बाद बताए गए पते पर कॉलगर्ल सप्लाई की जा रही थीं। पुलिस ने सभी आरोपितों को कोर्ट में पेश किया। वहां से सभी को जेल भेज दिया गया।

नजीराबाद थाना प्रभारी मनोज रघुवंशी ने बताया कि काफी दिनों से लाजपत नगर निवासी सुजैन सचान के मकान में सेक्स रैकेट की सूचना मिल रही थी। चौकी इंचार्ज को ग्राहक बनाकर बंगले पर भेजा था। डील फाइनल होने और सटीक रेकी के बाद रविवार रात मकान में छापेमारी करके संचालिका बरखा मिश्रा उर्फ लवली चक्रवर्ती समेत पांच कॉलगर्ल और एक ग्राहक को दबोच लिया। जांच में पता चला कि शहर की यह चर्चित सेक्स रैकेट संचालिका मूलरूप से मुंबई की निवासी है। इसके साथ ही बंगले से गाजियाबाद, हरियाणा, नई दिल्ली, कर्नलगंज निवासी चार लड़कियां और ग्राहक आजाद पार्क चकेरी निवासी सलमान को दबोच लिया। जांच में पता चला कि संचालिका इससे पूर्व फीलखाना थानाक्षेत्र के एक फ्लैट में अखबार का दफ्तर का झांसा देकर सेक्स रैकेट चलाते पकड़ी गई थी। सीओ नजीराबाद गीतांजलि ने बताया कि गैंग की लड़कियां फेसबुक समेत अन्य सोशल मीडिया पर लोगों से दोस्ती के बाद उन्हें फंसाने के बाद ब्लैकमेलिंग भी करती थीं। लड़कों से दोस्ती फिर उनका अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करके लाखों रुपए की उगाही भी की थी।

13 जगह सक्रिय था सेक्स रैकेट
समय के साथ कॉलगर्ल और संचालिका ने भी खुद को अपडेट कर लिया है। संचालिका के मोबाइल में फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम समेत 13 सोशल साइट्स पर सक्रिय था। संचालिका के व्हाट्सएप स्टेटस पर कई कॉल गर्ल का फोटो लगा था। साथ ही डीपी पर भी बदल-बदल कर कॉलगर्ल का फोटो लगाया जाता था।

कनाडा तक सप्लाई
जांच में सामने आया है कि इस रैकेट का नेटवर्क दिल्ली और कई राज्यों समेत कनाडा तक फैला है। कॉलेज गर्ल से लेकर हर उम्र की लड़कियां सप्लाई की जा रही थीं। इसमें दिल्ली के एक प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी की छात्रा भी गिरफ्तार हुई है। सभी फ्लाइट से एक शहर से दूसरे शहर जाती थीं।

45 हजार बंगले का रेंट
जांच में सामने आया कि सेक्स रैकेट संचालिका ने 45 हजार रुपए महीने के किराए पर लाजपत नगर जैसे पॉश इलाके में बंगला लिया था। बंगला ऐसी जगह था कि कोई भी शक नहीं कर सकता पर मोहल्ले के लोगों ने लड़कियों का आने-जाने पर संदेह होने के बाद शिकायत की। 

Supreme Court live updates: महाराष्ट्र मामले में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, कल होगा फ्लोर टेस्ट

Supreme Court live updates: महाराष्ट्र मामले में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, कल होगा फ्लोर टेस्ट
supreme court
महाराष्ट्र में सरकार (Maharashtra Government) गठन के मुद्दे को लेकर शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन (Shivsena-NCP-Congress) की याचिका पर फैसला सुनाते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court Verdict) ने बुधवार को फ्लोर टेस्ट कराने के लिए कहा है। इस गठबंधन ने भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाने के राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी के फैसले को चुनौती दे रखी है। कोर्ट ने कहा है कि फ्लोर टेस्ट का लाइव प्रसारण हो।


- सुप्रीम कोर्ट में शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन की ओर से पेश हुए वरिष्ठ कपिल सिब्बल ने कोर्ट से कहा, देवेंद्र फडणवीस सरकार को महत्वपूर्ण नीतिगत फैसले लेने से रोकने का भी उल्लेख किया जाए।

10:37am- महाराष्ट्र मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला, कल होगा फ्लोर टेस्ट

10:30: महाराष्ट्र मामले में सुप्रीम कोर्ट की तीन जजों की बेंच ने फैसला पढ़ना शुरू किया

9:45 am- सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को महाराष्ट्र मामले की सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था। कोर्ट आज सुबह साढ़े दस बजे आदेश सुनाएगा।

9:30 am- जस्टिस एनवी रमण, अशोक भूषण और संजीव खन्ना की पीठ के समक्ष शिवसेना की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने कहा कि उनके गठबंधन के पास 154 विधायकों के हलफनामे हैं और भाजपा को 24 घंटे में अपना बहुमत सिद्ध करने के लिए कहा जाना चाहिए।

9:00 am- केंद्र ने पीठ से कहा कि 23 नवंबर को सबसे बड़े दल को सरकार गठित करने के लिए आमंत्रित करना राज्यपाल का विवेकाधिकार था। एसजी तुषार मेहता ने पीठ से कहा कि महाराष्ट्र के राज्यपाल को सरकार गठित करने के लिए घूम-घूमकर यह पता लगाने की आवश्यकता नहीं है कि किस दल के पास बहुमत है।

सोमवार, 25 नवंबर 2019

अनूठा रीती रिवाज जैसलमेर में दहेज़ लेनदेन की प्रथा पारम्परिक रूप से नहीं हे ,

अनूठा रीती रिवाज 
जैसलमेर में दहेज़ लेनदेन की प्रथा पारम्परिक रूप से नहीं हे ,

जैसलमेर ऐतिहासिक जैसलमेर शहर भारत वर्ष में इकलौता ऐसा शहर हे जंहा सदियों से किसी भी समाज में शादी ब्याव में दहेज़ देने लेने का रिवाज नहीं हैं ,इसी कारन जैसलमेर की अपनी एक खास पहचान हैं ,जानकारी के मुताबीख स्टेट समय से जैसलमेर के विभिन समाजो में शादी के वक़्त दहेज़ देने की प्रथा नहीं रही ,प्राचीन समय में से लेकर आज तक इस परम्परा का निर्वहन जैसलमेर के निवासी करते आ रहे हैं,यहां कहावत भी प्रचलित हे की लड़की दो जोड़े कपड़ो में विदा होती हैं ,यह प्ररम्परा और रिवाज जैसलमेर स्टेट के वक़्त विभिन समाजो में समानता के अधिकार के तहत बनी थी ,गरीब आमिर में कोई भेद नहीं था,उस वक़्त भी इस जइसन में बालिकाओ की कमी थी ,जिसकी वजह से जैसलमेर शहर से बाहरी क्षेत्र जिलों में शादी विवाह नगण्य  होते थे यह परम्परा आज भी कायम हैं अपवाद छोड़ दे तो आज भी जैसलमेर में विभिन समाजो में शादियां शहर की शहर में ही होती हैं,बहरी जिलों में लड़के या लड़की की शादियां अंगुली पे गिनने लायक हैं, यहाँ लड़की को दहेज देने की परम्परा नहीं हैं,आजकल जरूर पिता अपनी पुत्री को सामर्थ्य के अनुसार भेंट देता हैं मगर दहेज़ के नाम पर शादी के वक़्त नहीं कोई समाज ,भेंट आदि नहीं देते यही वजह हे की शहर कोतवाली में दहेज़ के मुकदमे नगण्य होते हैं ,जैसलमेर की यह परम्परागत रीती रिवाज अन्य शहरों के लिए प्रेरणास्रोत हैं ,हजूरी समाज के बुजुर्ग दीनदयाल तंवर बताते हे की जैसलमेर में परम्परागत रूप से दहेज़ नहीं देने का रिवाज हैं ,बेटी की शादी में दहेज़ आज भी नहीं देते ,यही रिवाज अन्य समाजो में हैं दहेज न लड़की वाले देते हे न लड़के वाले कभी मांगते हैं ,यह बहुत अच्छा रिवाज हैं ,ख़ुशी हे की जैसलमेर के लोग आज भी इस पर कायम हैं ,भाटिया समाज के मनोज भाटिया कहते हैं की शादी के वक़्त दहेज़ देने या लेने की प्रथा नहीं हैं ,यह अलग बात हे बाद में पिता अपनी मर्जी से बेटी को कुछ दे तो उस पर ऐतराज नहीं हैं ,शादियों के टूर तरीके भले ही कितने बदले हो मगर दहेज़ का दांव कभी जैसलमेर में पांव पसार नहीं पाया,डॉ अशोक तंवर के बेटे अभिमन्यु तंवर की 28 नवंबर को शादी हैं उनका कहना हे की  रिवाज हे  लेते ,नहीं मांग करते हैं ,हम अपनी परम्पराओ और रीती रिवाजो को ज़िंदा रखे हैं यही हमारी पहचान हैं ,

रविवार, 24 नवंबर 2019

BARMER NEWS TRACK: बाड़मेर, जागरूकता कार्यक्रम चलाएगा ग्रुप फाॅर पीपल ...

BARMER NEWS TRACK: बाड़मेर, जागरूकता कार्यक्रम चलाएगा ग्रुप फाॅर पीपल ...: बाड़मेर, जागरूकता कार्यक्रम चलाएगा ग्रुप फाॅर पीपल - ग्रुप की बैठक में आगामी कार्ययोजना पर की चर्चा - सदस्यों के सुझावों पर बनाई आगामी कार...

भीनमाल ।चैक अनादरण के मामले में दो साल का कारावास

भीनमाल  ।चैक अनादरण के मामले में दो साल का कारावास 
adalat SAJA के लिए इमेज परिणाम


भीनमाल  ।अतिरिक्त मुख्य न्यायायिक मजिस्ट्रेट पुनाराम गोदारा ने चैक अनादरण के मामले में मुलजिम सिकंदर खां पुत्र छोटु खां जाति मुसलमान निवासी जगजीवनराम काॅलनी, भादरडा चुंगी नाके के पास भीनमाल को दो वर्ष के साधारण कारावास  एवं 90,000 रूपये के जुर्माना से दंडित किया है ।
         प्राप्त जानकारी के अनुसार अग्रवाल इलेक्ट्रिक्स एण्ड पैन्टस सेन्टर, भीनमाल के मालिक राजेशकुमार गुलाबचंद अग्रवाल की फर्म से मुलजिम सिकंदर खां ने उधार माल खरीद कर उसके भुगतान हेतु दो चैक जालोर नागरिक सहकारी बैंक लिमिटेड के दिये थे ।  उक्त चैक परिवादी राजेश अग्रवाल ने बैंक में अपने खाते में  जमा करवाये परन्तु दोनों चैक अनादरित हो गये । चैक अनादरित होने पर राजेश अग्रवाल ने राजस्थान हाईकोर्ट के अधिवक्ता ललित भंडारी से सम्पर्क किया । जिस पर अधिवक्ता ललित भंडारी ने मुलजिम सिकंदर खां को नोटिस भेजा । इस पर भी भुगतान नहीं होने पर अधिवक्ता ने अतिरिक्त मुख्य न्यायायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में परिवाद पेश किया । उक्त परिवाद में अधिवक्ता ललित भंडारी ने पैरवी कर मुलजिम सिकंदर खां को सजा करवा कर  राजेश अग्रवाल को न्याय दिलाया ।

जोधपुर, नगरपालिकाओं मे ’बाबूओं’ की राजनेताओं की डिजायरों से एक्ज्यूकेटिव आॅफिसर पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया को हाईकोर्ट मे चुनौती का मामला चीफ सेक्रेटरी, प्रमुख सचिव को कानूनी नोटिस

 जोधपुर, नगरपालिकाओं मे ’बाबूओं’ की राजनेताओं की डिजायरों से एक्ज्यूकेटिव
आॅफिसर पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया को हाईकोर्ट मे चुनौती का मामला
चीफ सेक्रेटरी, प्रमुख सचिव को कानूनी नोटिस


जोधपुर, 24 नवंबर। प्रदेश मे नगरीय निकायों के जरिए सुनियोजित विकास एवं चैतरफा सौन्दर्यकरण के दावे करने वाली राज्य सरकार द्वारा नगरपालिकाओं मे अधिशाषी एवं कार्यकारी अधिकारी के पदों पर दागी बाबूओं को बिठाने के मामले को राजस्थान हाईकोर्ट मे चुनौती दी जायेगी। हाईकोर्ट मे पीआईएल दायर करने से पूर्व चीफ सेक्रेटरी, स्वायत शासन विभाग के प्रमुख सचिव और स्थानीय निकाय विभाग के डाॅयरेक्टर को नोटिस भेज दिए गये हैं।
हाईकोर्ट के अधिवक्ता सत्य प्रकाश शर्मा एवं डीएस राठौड़ ने प्रकाश माली की तरफ से भेजे गये कानूनी नोटिस मे सतादल के नेताओं की डिजायर पर अपात्र एवं दागी बाबूओं को विभिन्न नगरपालिकाओं मे अधिशाषी अधिकारी जैसे महत्वपूर्ण पदों पर पदस्थापित किए जाने की प्रक्रिया को राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 एवं नगरपालिका सेवा नियम 1963 का उल्लंघन एवं माखौल उड़ाने वाली कार्यवाही करार दिया गया हैं।
नोटिस के मुताबिक नगरपालिका एक्ट मे नगरपालिका मंडलों मे अधिशाषी अधिकारी पदों पर नगरपालिका प्रशासनिक सेवा के अधिकारी के पदस्थापन के अधिकार राज्य सरकार को प्रदत्त हैं। ऐसे पदों पर पात्रताधारियों को सीधी नियुक्ति, पदोन्नति और स्थानांतरण से नियुक्तियां दी जा सकती हैं।
अधिवक्ता डीएस राठौड़ ने बताया कि राज्य सरकार ने एक्ज्यूकेटिव आॅफिसर पदों पर सतादल के नेताओं की डिजायरों को महत्व देते हुए कार्यालय सहायक पदधारी ऐसे बाबूओं को भी पदस्थापित कर लिया जिनके विरूद्व सेवा मे रहते हुए धोखाधड़ी, जालसाजी, वरिष्ठ अफसरों के हस्ताक्षर स्केन कर पट्टे जारी करने एवं नियमन राशि हड़पने जैसे गंभीर प्रकृत्ति के आपराधिक और विभागीय मामले विचाराधीन चल रहे हैं।
कानूनी नोटिस मे विधानसभा चुनावों मे सुमेरपुर से कांग्रेस प्रत्याशी रह कर पराजित हुई नैत्री रंजू रामावत की डिजायर पर स्वायत शासन मंत्री द्वारा आपराधिक प्रकरणों के आरोपित बाबू को एक साथ दो नगरपािलकाओं मे अधिशाषी अधिकारी लगाने के सनसनीखेज मामले को उद्दत किया गया हैं। कानूनी नोटिस मे इस बाबू के प्रथम बार चतुर्थश्रेणी कर्मचारी पद पर स्थाईकरण से उसे दी गई लगातार पदोन्नतियों पर अंगूली उठाई गई हैं। इसी तरह शिवगंज सहित कईं राज्य की विभिनन नगरपालिकाओं मे मंत्रलायिक वर्ग के कार्यालय सहायकों को एक्ज्यूकेटिव आॅफिसर पदों पर सतादल के क्षैत्रीय प्रभावशाली नेताओं की डिजायर पर स्वायत शासन मंत्री ने पदस्थापित कर रखे हैं जबकि प्रदेश मे अधिशाषी अधिकारी एवं समकक्ष पदो ंके काबिल और पात्र कईं आरएमएस अधिकारी पदस्थापन की प्रतीक्षा मे तथा अन्य पदों पर सेवाएं दे रहे हैं।
आरोप गंभीर लेकिन सर्विसबुक स्वच्छ
कानूनी नोटिस के मुताबिक कांग्रेस नैत्री रंजू रामावत की डिजायर पर नियम एवं प्रावधानों से परे हट कर मंत्री द्वारा दो निकायों मे अधिशाषी अधिकारी पदों पर नियुक्त किए जाने वाले दागी बाबू पर सेवाकाल मे कईं गंभीर आरोप लगे हुए हैं। वह कईं बार जालसाजी एवं धोखाधड़ी के मामले मे न केवल गिरफ्तार हो चुका हैं बल्कि अलग अलग बार लम्बी जेल हिरासत भोग चुका हैं लेकिन उसकी सर्विस बुक काच की तरह साफ एवं बेदाग पड़ी हैं। आरोप हैं कि सर्विसबुक खुद बाबू अपनी पाॅकेट मे रखता हैं। निलम्बन एवं चार्जशीट्स की प्रक्रिया और आदेशों का सर्विस बुक मे कोई इन्द्राज नही हैं।
आर.टी.आई. मे गोलमाल जवाब
स्थानीय निकाय निदेशालय द्वारा अपात्र एवं बाबू ग्रेड के कार्मिकों को अधिशाषी अधिकारी बनाये जाने के प्रावधानों के बारे मे जब भी आरटीआई एक्ट मे पूछा जाता हैं तब एक्वििस्ट को गोलमाल जवाब दे दिया जाता हैं कि ऐसे पदस्थापन राज्य सरकार के आदेश पर किए जाते हैं लेकिन किसी नियम, अधिनियम एवं कानूनी प्रावधान के बारे मे कुछ नही बोला जाता हैं।
कानूनी नोटिस के मुताबिक अपात्र लोगों के स्थानीय निकायों मे कार्यकारी अधिकारी के पद पर पदस्थापन दिये जाने से कईं पालिकाओं मे गबन, घोटाले एवं वित्तीय अनियमितताओं के मामले एजी एवं स्थानीय निधि अंकेक्षण की आॅडिट के साथ साथ प्रशासनिक जांचों मे सामने आये हैं लेकिन डाॅयरेक्टर और प्रिन्सिपल सेक्रेटरी ऐसे मामलों मे कार्यवाही ही नही करते। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो एवं विभिन्न पुलिस स्टेशनों मे प्रदेश भर मे ऐसे कईं मामले भी लम्बित एवं दर्ज हैं।
प्रमुख सचिव, चीफ सेक्रेटरी एवं डाॅयरेक्टर को भेजे गये कानूनी नोटिस मे ऐसे अपात्र एवं दागी कार्मिकों को तत्काल हटाने एवं इनके विरूद्व उच्चस्तरीय निष्पक्ष जांच निश्चित समय मे पूरी करवाने के आदेश प्रसारित करने की मांग की गई हैं। ऐसा नही किए जाने पर राजस्थान हाईकोर्ट मे पूरे मामले को लेकर पीआईएल दायर करने की चेतावनी दी गई हैं।

बाड़मेर, जागरूकता कार्यक्रम चलाएगा ग्रुप फाॅर पीपल - ग्रुप की बैठक में आगामी कार्ययोजना पर की चर्चा - सदस्यों के सुझावों पर बनाई आगामी कार्यक्रमों की योजना

बाड़मेर, जागरूकता कार्यक्रम चलाएगा ग्रुप फाॅर पीपल
- ग्रुप की बैठक में आगामी कार्ययोजना पर की चर्चा
- सदस्यों के सुझावों पर बनाई आगामी कार्यक्रमों की योजना





बाड़मेर, 24.11.2019
ग्रुप फॉर पीपल बाड़मेर की अहम बैठक रविवार को राठौड़ कृषि फार्म पर आयोजित हुई। ग्रुप अध्यक्ष आजाद सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में ग्रुप फॉर पीपल द्वारा आगामी समय में ग्रामीणों अंचलों में सामाजिक कार्यक्रम आयोजित करने के साथ नए सदस्य जोड़ने को लेकर चर्चा की गई। ग्रुप फाॅर पीपल के अध्यक्ष आजादसिंह राठौड़ के अनुसार बाड़मेर-जैसलमेर में सामाजिक सरोकारों को लेकर ग्रुप ने काफी कार्यों के साथ-साथ कई अभिनव पहल को धरातल पर उतारा है। रविवार को आयोजित हुई ग्रुप सदस्यों की बैठक में 16 अलग-अलग मुद्दों पर क्रमवार कार्य करने पर सहमति दी गई। जिसमें दिसंबर महीने में पेंशनर समाज सम्मान समारोह, आत्महत्या रोकने एवं पर्यावरण संरक्षण को लेकर साइकिल रैली, हैल्थ अवेयरनेस कैम्प का आयोजन और सेनेट्री पैड की जागरूकता के लिए किशोरी-बालिका जागरूकता शिविर के आयोजन पर सभी ने सहमति जताई है। राठौड़ के अनुसार पेंशनर समाज सम्मान समारोह का संयोजक संजय शर्मा, साइकिल रैली के संयोजक आजादसिंह राठौड़, हैल्थ अवेयरनेस कैम्प के संयोजक धनसिंह मौसेरी एवं रमेशसिंह इंदा, किशोरी-बालिका जागरूकता शिविर का संयोजक संजय शर्मा व जोगेंद्रसिंह चैहान को बनाया गया है। ये सभी संयोजक अपने-अपने दल के साथ इन आयोजनों को लेकर बैठक कर तिथि और आयोजन स्थल तय करेंगे, जिनकी जल्द ही घोषणा की जाएगी। पहली प्राथमिकता इन 4 आयोजनों के अलावा ग्रुप जल्द ही खेजड़ी वृक्ष किसान मित्र, विरासत बचाओ अभियान, शहीदों को सलाम, बुजुर्गों के हमराह सरीके कई और कार्यक्रमों का आयोजन करेगी।
बैठक में ग्रुप फाॅर पीपल के संयोजक चंदनसिंह भाटी, डाॅ. लक्ष्मीनारायण जोशी, संजय शर्मा, मदन बारूपाल, रमेशसिंह इंदा, दीपा गौड़, गरिमा जुगतावत, डाॅ. हितेश चैधरी, प्रेमसिंह निर्मोही, लूणकरण नाहटा, अमित बोहरा, अशोक राजपुरोहित, केडी चारण एवं सरूप भाटी समेत दर्जनों सदस्य मौजूद थे।

शनिवार, 23 नवंबर 2019

: ग्रुप फ़ॉर पीपल बाडमेर कार्यकारिणी की बैठक रविवार को ,नए कार्यक्रमो पे होगी चर्चा

: ग्रुप फ़ॉर पीपल बाडमेर कार्यकारिणी की बैठक रविवार को ,नए कार्यक्रमो पे होगी चर्चा

बाडमेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतीक ग्रुप फ़ॉर पीपल बाडमेर का स्नेहमिलन रविवार को राठौड़ कृषि फार्म पर आयोजित होगा।।ग्रुप अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठौड़ ने बताया कि ग्रुप फ़ॉर पीपल बाडमेर के सदस्यो का स्नेहमिलन आयोजित कियस जा रहा है ।जिसमे प्रथम चरण में सदस्यो के साथ ग्रुप के आगामी कर्र्यक्रम तय करने पर चर्चा होगी।रविवार को ग्रुप की अहम बैठक प्रातः 11 बजे आयोजित की जाएगी।। ।बैठक का बिंदुवार एजेंडा इस प्रकार रहेगा।।ग्रुप द्वारा साल भर आयोजित होने वाले कार्यक्रमो की रूपरेखा पर चर्चा ,वार्षिक कार्यक्रमो का निर्धारण कर वार्षिक कलेंडर तैयार करना,सामाजिक सरोकार से जुड़े नए सदस्यो को जोड़कर ग्रुप का विस्तार करना,महिला विंग को सशक्त कर अधिक से अधिक महिलाओ की भागीदारी सुनिश्चित करना,ग्रुप की गतिविधियों के संचालन के लिए आर्थिक खाका तैयार करना,सदस्यो को कार्यक्रमो की जिम्मेदारी निर्धारण,शेष अध्यक्ष एवम सदस्यो की राय से सामाजिक सरोकार और नवाचार के सुझाव को सम्मिलित करना।।तथा ग्रुप को अधिक मजबूत बनाने के प्रयासों पर जोर दिया जाएगा।।उन्होंने बताया कि ग्रुप के वरिष्ठ सरंक्षक,सदस्य ,महिला विंग की सदस्य समारोह में शामिल होंगे।।स्नेहमिलन कार्यक्रम में ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी भी कर्र्यक्रम में शामिल होंगे।।

जैसलमेर नगर विकास न्यास की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय, अत्याधुनिक विकास से निखरेगा अपना जैसाण, शहरी विकास का सुनहरा मंजर दिखाएँ - जिला कलक्टर

जैसलमेर नगर विकास न्यास की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय,

अत्याधुनिक विकास से निखरेगा अपना जैसाण,

शहरी विकास का सुनहरा मंजर दिखाएँ - जिला कलक्टर

जैसलमेर, 22 नवम्बर/ जैसलमेर नगर विकास न्यास की शुक्रवार को जिला कलक्टर एवं न्यास अध्यक्ष नमित मेहता की अध्यक्षता में जिला कलक्ट्री सभाकक्ष में सम्पन्न बैठक में जैसलमेर के समग्र शहरी विकास को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

बैठक में नगर विकास न्यास की सचिव चंचल वर्मा, अधीक्षण अभियन्ताओं हरिसिंह राठौड़ (सार्वजनिक निर्माण विभाग), सुरेशचन्द जैन (जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग), एन. के. जोशी (जोधपुर विद्युत वितरण निगम लि.), एसटीपी वरिष्ठ नगर नियेाजक जोधपुर भूपेन्द्र कुमार आदि ने भाग लिया।

मिनी सचिवालय के लिए भूमि आवंटन का प्रस्ताव

बैठक में जैसलमेर के बहुआयामी एवं समग्र विकास के मद्देनज़र कई अहम् फैसले किए गए। जैसलमेर में मिनी सचिवालय के लिए न्यास की अमर शहीद सागरमल गोपा बहुउद्देशीय आवासीय योजना रामगढ़ रोड में 60 बीघा भूमि के निःशुल्क आंवटन प्रकरण पर सर्व सम्मति से प्रस्ताव का अनुमोदन कर स्वीकृत प्रस्ताव को निःशुल्क आंवटन की स्वीकृति के लिए  नियमानुसार नगरीय विकास विभाग को भिजवाए जाने का निर्णय लिया गया।

राजस्व ग्राम किशनघाट में न्यास की स्वामी विवेकानन्द आवासीय योजना की आरक्षित दर 4032.00 रुपये प्रति वर्गमीटर निर्धारित की गई। राजस्व ग्राम मूलसागर एवं अमरसागर में सम रोड के दोनों तरफ मास्टर प्लान के अनुरूप भू- उपयोग के अनुसार योजना बनाने का निर्णय लिया गया है।

शहर सौन्दर्यकरण को मिलेगा बढ़ावा

शहर सौन्दर्यकरण के तहत मुख्य चौराहा का चिह्निकरण कर प्रकाश व्यवस्था एवं विजय स्तभ्भ से पंचायत समिति सम तिराहे तक सड़क को चौड़ा करने, मसाला चौक हेतु जगह चिह्निकरण करने, पार्किग स्पेस तैयार करने, पानी निकासी हेतु डे्रन एवं ग्रीन बेल्ट का निर्माण करने के लिए डीपीआर तैयार करने  का निर्णय लिया गया।

गांधी स्मारक बनेगा

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150 वे जन्म जयन्ती वर्ष के उपलक्ष में न्यास द्वारा गांधी स्मारक के निर्माण हेतु जैसलमेर राजस्व ग्राम में न्यास स्वामित्व भूमि पर गजरूप सागर के पास स्मारक बनाने के लिए भूमि चिह्निकरण कर डीपीआर बनाने का निर्णय लिया गया।

बुनियादी सुविधाओं का विस्तार

नगर विकास न्यास के कार्यालय भवन बनाने के लिए 359 लाख की तकनीकी स्वीकृति जारी की गई। शहर में 10 रीडिंग कॉर्नर हेतु स्थल चिह्निकरण कर विकसित करने एवं बैठने की जगह तैयार करने का निर्णय लिया गया। फोर्ट से पटवा हवेली तक हेरीटेज वाक- वे की डीपीआर बनाने का निर्णय लिया गया।

इसी प्रकार एसडी व्यास होटल कॉम्पलेक्स योजना में जीएसएस निर्माण हेतु जोधपुर विद्युत वितरण निगम लि. के अधीक्षण अभियन्ता द्वारा निःशुल्क भूमि आवंटन का प्रस्ताव रखा जिस पर सर्वसम्मति से विचार विमर्श कर नियमानुसार भूमि आवंटन का निर्णय लिया गया।

आरंभ में नगर विकास न्यास की सचिव चंचल वर्मा ने जिला कलक्टर सहित सभी का स्वागत किया और नगर विकास न्यास की गतिविधियों के बारे में अवगत कराया।

जैसलमेर ग्रामीणों की समस्याओं का हरसंभव समाधान सरकार की प्राथमिकता में - शाले मोहम्मद

जैसलमेर,अल्पसंख्यक मामलात एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री ने खण्डाल क्षेत्र का किया दौरा,

जैसलमेर ग्रामीणों की समस्याओं का हरसंभव समाधान सरकार की प्राथमिकता में - शाले मोहम्मद

जैसलमेर, 22 नवम्बर/अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने शुक्रवार को जैसलमेर जिले के दूरस्थ ग्राम्यांचलों का दौरा किया और ग्रामीण क्षेत्रों के सम सामयिक हालातों से रूबरू होने के साथ ही ग्रामीणों से चर्चा कर उनकी समस्याएं सुनी तथा निराकरण का आश्वासन दिया।

केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा कि राज्य सरकार ग्रामीणों की हर प्रकार की समस्याओं के बेहतर समाधान के लिए कृत संकल्पित है और इस दिशा में हर स्तर पर भरसक प्रयास जारी हैं।

उन्हाेंने खण्डाल क्षेत्र का व्यापक दौरा किया और सियाम्बर एवं खुईयाला क्षेत्र के गांवों और ढांणियों में पहुंच कर ग्रामीणों से मुलाकात कर फसलों तथा खेतों की स्थिति की जानकारी ली। इस दौरान किसानों ने ओलावृष्टि तथा टिड्डियों के प्रकोप से हुए फसल खराबे के कारण हुई क्षति को देखते हुए उपयुक्त मुआवजा दिलाने की मांग की।

केबिनेट मंत्री ने ग्रामीणों की समस्याओं के बारे में विभिन्न विभागों के संबंधित अधिकारियों से चर्चा की और समाधान के निर्देश दिए। इसके साथ ही क्षेत्रीय ग्रामीणों की मांग के अनुरूप ग्राम्य विकास के यथोचित प्रस्ताव तैयार करने को कहा।

महाराष्ट्र में बड़ा सियासी उलटफेर, फडणवीस फिर बने मुख्यमंत्री, अजित पवार डिप्टी सीएम

महाराष्ट्र में बड़ा सियासी उलटफेर, फडणवीस फिर बने मुख्यमंत्री, अजित पवार डिप्टी सीएम
देवेंद्र फडणवीस-अजित पवार
महाराष्ट्र में सियासी रस्साकस्सी के बीच भाजपा ने बाजी मारते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के साथ मिलकर सरकार बना ली है। देवेंद्र फडणवीस ने आज सुबह राजभवन में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में दोबारा शपथ ली। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने एनसीपी के अजित पवार को भी उप मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई। इसके साथ ही शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री बनने का सपना टूट गया।

प्रधानमंत्री मोदी ने फडणवीस और पवार को दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने वाले देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार जी को बधाई। मुझे विश्वास है कि वे महाराष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य के लिए लगन से काम करेंगे।

अमित शाह ने फडणवीस और पवार को दी बधाई

अमित शाह ने महाराष्ट्र की दोबारा कमान संभालने वाले देवेंद्र फडणवीस को बधाई देते हुए ट्वीट किया, 'श्री देवेंद्र फडणवीस जी को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और श्री अजीत पवार को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर हार्दिक बधाई। मुझे विश्वास है कि यह सरकार महाराष्ट्र के विकास और कल्याण के प्रति निरंतर कटिबद्ध रहेगी और प्रदेश में प्रगति के नए मापदंड स्थापित करेगी।'

महाराष्ट्र को चाहिए एक स्थिर सरकार

दोबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने कहा, 'लोगों ने हमें स्पष्ट जनादेश दिया था लेकिन शिवसेना ने परिणाम आने के बाद दूसरी पार्टियों के साथ गठबंधन करने की कोशिश की। जिसकी वजह से राष्ट्रपति शासन लागू हो गया। महाराष्ट्र को एक स्थिर सरकार की जरूरत है न कि खिचड़ी सरकार की।'

बाड़मेर युवती ने शादी के दूसरे दिन ही टांके में कूदकर आत्महत्या कर ली

बाड़मेर युवती ने शादी के दूसरे दिन ही टांके में कूदकर आत्महत्या कर ली

बाड़मेर धोरीमन्ना क्षेत्र के राणासर कल्ला गांव में एक युवती ने शादी के दूसरे दिन ही टांके में कूदकर आत्महत्या कर ली। युवती की 20 नवंबर की शादी हुई थी, जिसके बाद ससुराल पहुंची। युवती की मौत की सूचना के बाद थानाधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को धोरीमन्ना अस्पताल लेकर आए, जहां पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द किया।
थानाधिकारी प्रदीप डागा ने बताया कि बारासण निवासी विवाहिता के भाई ने पुलिस को रिपोर्ट देकर बताया कि आकाश उर्फ अंकू की शादी 20 नवंबर को पोकरराम मेघवाल निवासी राणासर कल्ला के साथ हुई थी। शादी के बाद ससुराल पहुंची थी, लेकिन विवाहिता ने टांके में कूद आत्महत्या कर ली। मृतका के भाई ने बताया कि उसकी बहन का मानसिक संतुलन भी ठीक नहीं था, इसी वजह से वह टांके में कूद गई और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है। इस मामले में पीहर और ससुराल पक्ष की ओर से किसी तरह के आरोप को लेकर रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई है।

बाड़मेर के बाछड़ाऊ गांव के 30 वर्षीय लाल पीराराम शहीद

बाड़मेर के बाछड़ाऊ गांव के 30 वर्षीय लाल पीराराम शहीद 



जम्मू-कश्मीर के तंगधार इलाके में तैनात बाड़मेर के बाछड़ाऊ गांव के 30 वर्षीय लाल पीराराम शहीद हो गए। 8 जाट रेजिमेंट में तैनात पीराराम ने वर्ष 2010 में सेना ज्वाइन की थी और फिलहाल कश्मीर के तंगधार में एलओसी पर पोस्टिंग थी। पिछले एक माह से तंगधार सहित उत्तरी ग्लेशियर इलाके में जबरदस्त बर्फबारी हो रही है। बताया जा रहा है कि इस दौरान भारी हिमस्खलन से पीराराम शहीद हो गए। हालांकि इसको लेकर विभागीय स्तर पर कोई पुष्टि नहीं हुई है। परिजनों का कहना है कि शनिवार शाम या रविवार सुबह तक शहीद की पार्थिव देह बाड़मेर पहुंचेगी।

एक ओर जहां पूरा देश चैन की नींद सोता है, वहीं दूसरी ओर भारतीय सेना के जवान सियाचिन, ग्लेशियर जैसी खतरनाक बर्फीले पहाड़ों की जगहों पर मुश्तैदी से तैनात हैं। पारा माइनस 20 से 40 डिग्री से कम है। बाड़मेर के बाछड़ाऊ निवासी 30 वर्षीय जांबाज भी देश की रक्षा करते हुए तंगधार में शहीद हो गए। हालांकि पीराराम के परिजनों को शुक्रवार रात तक यह सूचना नहीं थी कि हंसते-हंसते घर से विदा किया लाल अब इस दुनिया में नहीं है। माता-पिता, पत्नी और बच्चों को अन्य रिश्तेदारों ने शहीद होने की सूचना नहीं दी है। बाड़मेर के बाछड़ाऊ गांव के पीराराम पुत्र बगताराम थोरी (30) 8 जाट रेजिमेंट बरेली से है। फिलहाल दो साल से तंगधार जम्मू-कश्मीर के तंगधार इलाके में ड्यूटी थी।

चार भाइयों में दो सेना में, आठ साल पहले सेना में भर्ती हुए थे पीराराम

2010 में पीराराम ने देश रक्षा के लिए सेना में नौकरी प्राप्त की। 2011 में पीराराम की शादी हो गई। दो बच्चे हैं, इनके नाम मनोज व पौरुष है। पीराराम ने 12 वीं तक की शिक्षा राउमावि. सनावड़ा से 2008 में की थी। पीराराम की शादी हीराराम पुत्र चीमाराम जाखड़ की पुत्री भंवरी के साथ हुई थी। भंवरी 10वीं पास है और फिलहाल गृहिणी है। पीराराम के पिता बगताराम रिटायर्ड बैंक कर्मचारी है। पीराराम समेत कुल चार भाई है। बड़ा भाई हनुमान भी सेना में भी है।
: बर्फ में ऐसे ड्यूटी करते हैं हमारे देश के जाबांज
बर्फीले इलाकों में हजारों जवान शारीरिक, मानसिक यातनाओं को झेलते हुए डटे रहकर देश की सुरक्षा करते हैं। सियाचिन ग्लेशियर पर तैनात जवान विकट परिस्थितियों में अपना फर्ज निभाते हैं। माइनस के तापमान में जहां ऑक्सीजन भी ठीक से नहीं मिलती है ऐसी विषम परिस्थितियों में जवान यहां तैनात हैं। सियाचिन में जवानों को नहाने के लिए 90 दिनों का इंतजार करना पड़ता है। इस ग्लेशियर के एक तरफ चीन है और दूसरी तरफ पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर है। यहां तीन हजार जवान हर समय तैनात रहे हैं, जिन पर हर दिन 5 करोड़ रुपए खर्च होते हैं।
कारगिल के बाद बाड़मेर के ये जवान शहीद
तारीख शहीद गांव
15 मई 1999 भीखाराम पतासर
31 जनवरी 2000 पहाड़सिंह बसरा
31 जुलाई 2000 उगमसिंह ढूंढा
16 अक्टूबर 2000 भंवरसिंह मेवानगर
3 सितंबर 2006 खेताराम उण्डू काश्मीर
25 मई 2015 धर्माराम तारातरा
8 नवंबर 2016 प्रेमसिंह बायतु
22 नवंबर 2019 पीराराम बाछड़ाऊ

जैसलमेर* टांके में डूबने से किशोरी व युवक की मृत्यु*

जैसलमेर* टांके में डूबने से किशोरी व युवक की मृत्यु*

*


*जिले के सांकड़ा  थानांतर्गत टांके में डूबने से एक किशोरी व युवक की हुई मौत*

*सांकड़ा थाना क्षेत्र के जैमला गांव की घटना*,

*15 साल की किशोरी को बचाने के चक्कर में युवक भी टांके में कूदा दोनों की गई जान*,

*सांकड़ा थाना पुलिस पहुंची मौके पर पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंपे।*

नागौर के कुचामन में भीषण सड़क हादसा*, *मिनी बस पेड़ से टकराई*, *हादसे में 12 लोगों की मौत*, *10 लोग गंभीर घायल*

*नागौर -*

*नागौर के कुचामन में भीषण सड़क हादसा*,

*मिनी बस पेड़ से टकराई*,

*हादसे में 12 लोगों की मौत*,      
*10 लोग गंभीर घायल*

*चार गंभीर घायलों को किया गया जयपुर रेफर, 5 का इलाज*

*कुचामन के सरकारी अस्पताल में जारी*,

*सभी मृतक महाराष्ट्र के शोलापुर लातूर जिले के निवासी*,

*मिनी बस में सवार होकर जा रहे थे हिसार,*

*सड़क पर काला सांड आने से हुआ हादसा*,

*सांड को बचाने के चक्कर मे पेड़ से टकराई मिनी बस*,

*कुचामन के सरकारी अस्पताल में पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारी मौजूद*

शुक्रवार, 22 नवंबर 2019

महिला सरपंच पर JCB से हमला, वारदात का VIDEO वायरल

जालोर.महिला सरपंच पर JCB से हमला, वारदात का VIDEO वायरल
महिला सरपंच पर JCB से हमला, वारदात का VIDEO वायरल

जालोर. राजस्थान  के जालोर जिले में मांडवला गांव की महिला सरपंच  रेखा देवी चौधरी पर जेसीबी  से हमले का एक वीडियो   सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल ) हो रहा है. इस वीडियो में हमलावर पहले महिला सरपंच की गाड़ी को जेसीबी से तोड़ने और पलटने की कोशिश करते नजर आ रहा है और जब सरपंच सामने आती हैं तो उसपर भी हमला कर देता है. घटना के साथ वहां मौजूद कुछ लोगों ने मोबाइल कैमरे में यह पूरा घटनाक्रम कैद कर लिया. यही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि कुछ वायरल वीडियो में सरपंच को ही अतिक्रमण हटाने आए दस्ते से झगड़ने की बात भी कही जा रही है, जिसका सरपंच रेखा देवी ने खंडन किया है. उधर, मामले में  जालोर डीएसपी जयदेव सियाग ने कहा है कि महिला सरपंच की ओर से शिकायत मिली है, पुलिस ने फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

अतिक्रम हटाया तो सरपंच पर किया हमला
यह पूरा मामला पंचायत यानी सरकारी जमीन पर अतिक्रमण से जुड़ा हुआ है. बताया जा रहा है कि गांव में सरकारी जमीन पर हुए अतिक्रमण को हटाने के लिए सरपंच रेखा देवी चौधरी जेसीबी लेकर गई थी. वहां हो रहे पक्के निर्माण को हटाने की कार्रवाई की जा रही थी कि इसी दौरान अतिक्रमी के पक्ष की एक अन्य जेसीबी आई और सरपंच की गाड़ी को तोड़ने का प्रयास किया. बीच में आई सरपंच पर भी हमला बोल दिया.

दो वार्ड पंचों की बची जान
जिस समय जेसीबी से सरपंच की गाड़ी पर हमला किया गया उस समय उसमें दो वार्ड पंच भी बैठी थीं. जेसीबी से दो-तीन बार गाड़ी को टक्कर मारी गई लेकिन किसी तरह पलट से रह गई और वार्ड पंचाें की भी जान बची. इसी इसी दौरान सरपंच दौड़कर आगे आई और उन्हें बचाने का प्रयास किया तो जेसीबी के पंजे से उन पर भी हमला करने का प्रयास किया. सरपंच ने पंजे को हाथों से पकड़ लिया था, दो तीन बार पटकने का प्रयास किया, फिर जेसीबी लेकर आरोपी मौके से फरार हो गया.

पाकिस्तान भेजने के मामले में हिंदू परिवार को बड़ी राहत, गृह मंत्रालय ने डिपोर्ट पर लगाई रोक

 पाकिस्तान भेजने के मामले में हिंदू परिवार को बड़ी राहत, गृह मंत्रालय ने डिपोर्ट पर लगाई रोक




जैसलमेर देश  में रह रहे 19  पाकिस्तानी विस्थापितों  को गृह मंत्रालय ने बड़ी राहत प्रदान की है. 6 साल पहले भारत आए इस विस्थापित हिंदू परिवार   को वापस पाकिस्तान  भेजे जाने के आदेश पर मंत्रालय ने रोक लगा दी है. हिंदुस्तान आए इस परिवार के लिए उस समय विकट स्थिति बन गई जब उनके परिवार के 6 लोगों को वापस पाकिस्तान डिपोर्ट   करने की बात सामने आई. दरअसल, यह परिवार पाकिस्तान में हो रहे जुल्मों से मुक्ति पाने के लिए पाकिस्तान से भागकर हिंदुस्तान आ गया था. उनको यह लगा था कि हिंदुस्तान आने के बाद उनकी सारी तकलीफ है खत्म हो जाएगी. लेकिन पिछले कुछ दिनों से सीबीआई ने इस परिवार के कुछ सदस्यों को वापस पाकिस्तान भेजने की बात कही तो परिवार पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा. गुरुवार को यह परिवार जिला कलेक्टर पहुंचा तो मीडियो के जरिए मामला गृह मंत्रालय तक पहुंचा था.

जानकारी के अनुसार पाकिस्तान से भारत आए इस परिवार के कुछ सदस्य खेती-किसानी के लिए जोधपुर से जैसलमेर इलाके में कथित पैतृक गांव में चले गए थे. इसके बाद वीजा नियमों के उल्लंघन के चलते परिवार के कुछ सदस्यों को पाकिस्तान वापस भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. परिवार की सदस्य और 4 बेटियों की मां परमेश्वरी कहती है कि जोधपुर बहुत महंगा शहर है और खेती-बाड़ी के काम से वे अपने पुराने गांव जहां से आजादी के बाद में पाकिस्तान गए थे वहां खेती करने चले गए थे. तब से ही उनके पति और अन्य सदस्य को पाकिस्तान डिपोर्ट करने की बात कही जा रही थी.

पाकिस्तान से विस्थापित परमेश्वरी ने दी आत्महत्या की चेतावनी

परमेश्वरी ने गुरुवार को अपने पति को पाकिस्तान भेजने के कलेक्टर के आदेश से दुखी होकर आत्महत्या तक की चेतावनी दे दी थी. उसने कहा, समस्या यह है कि वह अपने चार बच्चों को लेकर भारत में किसके सहारे रहेगी. परमेश्वरी का आरोप है कि मेरे पति को वापस पाकिस्तान भेज रहे हैं. यहां आने के बाद हमारे दो और बेटियों का जन्म हुआ है. अब चार बेटियों के साथ यहां क्या करूंगी? हमारे पास खुदकुशी करने के अलावा कोई चारा नहीं बचा, लेकिन कलेक्टर साहब कहते हैं कि जो करना कर लो, तुम्हारे पति को भेज कर रहेंगे.

बाड़मेर महिला के साथ मारपीट व छेडछाड के सम्बन्ध में सोषल मीडिया पर वायरल हुए विडियों प्रकरण में दो आरोपी गिरफ्तार करने में सफलता

 बाड़मेर  महिला के साथ मारपीट व छेडछाड के सम्बन्ध में सोषल मीडिया पर वायरल हुए विडियों प्रकरण में दो आरोपी गिरफ्तार करने में सफलता
बाड़मेर में एक महिला की तीन लोगों ने मिलकर जमकर की पिटाई, VIDEO हुआ VIRAL
     बाड़मेर   शरद चैधरी पुलिस अधीक्षक बाड़मेर ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार  को सोषल मीडिया पर पुलिस थाना कल्याणपुर के हल्का क्षैत्र में एक महिला के साथ चार जनो द्वारा मारपीट व लज्जा भंग करने के सम्बन्ध में वायरल हुए विडियों के सम्बन्ध में पुलिस थाना कल्याणपुर पर दर्ज प्रकरण में दो आरोपीयों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई।

              दिनांक 21.11.2019 को पुलिस थाना कल्याणपुर पर प्रार्थीया श्रीमती सुखीदेवी पत्नी ओमाराम जाट निवासी गोदावास खुर्द नें अपनें भाई जगदीष के साथ पुलिस थाना कल्याणपुर उपस्थित होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आषय की पेष की कि मैं दिनांक 20.11.19 को अपने खेत में खडी थी तभी गोमीदेवी पत्नी तिलाराम और फुलीदेवी पत्नी देवाराम, तिलाराम पुत्र देवाराम, देवाराम पुत्र पुरखाराम, उर्मिला देवी पुत्री तिलाराम सहित परिवार के लोग एकराय होकर मेरे को मारने की नियत से मेरे खेत में आये मेरे साथ मारपीट की। इस दौरान मेरे बेटे ने मोबाईल से विडीयो बना लिया वगैरा पर प्रकरण संख्या 83 दिनांक 21.11.19 धारा 341, 323, 354 भादस पुलिस थाना कल्याणपुर पर दर्ज किया गया।
              पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुए श्री नरपतसिंह अतिरिक्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा के निर्देषन में श्री चुतराराम स.उ.नि. प्रभारी अधिकारी पुलिस थाना कल्याणपुर मय पुलिस जाब्ता की टीम  गठित की जाकर मुलजिमानों की गिरफ्तारी के निर्देष दिये गये। अनुसंधान अधिकारी द्वारा पिड़िता व गवाहन से अनुसंधान करते हुए पिड़िता द्वारा पेष किये गये विडियों का विष्लेषण कर घटना में सरीक मुलजिमान तिलाराम पुत्र देवाराम व देवाराम पुत्र पुरखाराम जातियान जाट निवासीयान गोदावास खुर्द को आज दिनांक 22.11.19 को गिरफ्तार किया गया जिनसे प्रकरण में अनुसंधान किया जा रहा है। घटना में सरीक अन्य मुलजिमान श्रीमती गोमीदेवी पत्नी तिलाराम, श्रीमती उर्मिला पुत्री तिलाराम व श्रीमती फुलीदेवी पत्नी देवाराम की दस्तयाबी हेतु तलाष की जा रही है। जिस हेतु थाना कल्याणपुर व मण्डली के स्टाफ की टीमें गठित की गई है। प्रकरण की घटना के सम्बन्ध में प्रार्थीया के लड़के भोमाराम द्वारा स्वयं के मोबाईल से विड़ियों बनाया जाकर सोषल मीडिया पर वायरल करना पाया गया है।

अत्याधुनिक विकास से निखरेगा अपना जैसाण, शहरी विकास का सुनहरा मंजर दिखाएँ - जिला कलक्टर

जैसलमेर नगर विकास न्यास की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय,

अत्याधुनिक विकास से निखरेगा अपना जैसाण,

शहरी विकास का सुनहरा मंजर दिखाएँ - जिला कलक्टर

जैसलमेर, 22 नवम्बर/ जैसलमेर नगर विकास न्यास की शुक्रवार को जिला कलक्टर एवं न्यास अध्यक्ष नमित मेहता की अध्यक्षता में जिला कलक्ट्री सभाकक्ष में सम्पन्न बैठक में जैसलमेर के समग्र शहरी विकास को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

बैठक में नगर विकास न्यास की सचिव चंचल वर्मा, अधीक्षण अभियन्ताओं हरिसिंह राठौड़ (सार्वजनिक निर्माण विभाग), सुरेशचन्द जैन (जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग), एन. के. जोशी (जोधपुर विद्युत वितरण निगम लि.), एसटीपी वरिष्ठ नगर नियेाजक जोधपुर भूपेन्द्र कुमार आदि ने भाग लिया।

मिनी सचिवालय के लिए भूमि आवंटन का प्रस्ताव

बैठक में जैसलमेर के बहुआयामी एवं समग्र विकास के मद्देनज़र कई अहम् फैसले किए गए। जैसलमेर में मिनी सचिवालय के लिए न्यास की अमर शहीद सागरमल गोपा बहुउद्देशीय आवासीय योजना रामगढ़ रोड में 60 बीघा भूमि के निःशुल्क आंवटन प्रकरण पर सर्व सम्मति से प्रस्ताव का अनुमोदन कर स्वीकृत प्रस्ताव को निःशुल्क आंवटन की स्वीकृति के लिए  नियमानुसार नगरीय विकास विभाग को भिजवाए जाने का निर्णय लिया गया।

राजस्व ग्राम किशनघाट में न्यास की स्वामी विवेकानन्द आवासीय योजना की आरक्षित दर 4032.00 रुपये प्रति वर्गमीटर निर्धारित की गई। राजस्व ग्राम मूलसागर एवं अमरसागर में सम रोड के दोनों तरफ मास्टर प्लान के अनुरूप भू- उपयोग के अनुसार योजना बनाने का निर्णय लिया गया है।

शहर सौन्दर्यकरण को मिलेगा बढ़ावा

शहर सौन्दर्यकरण के तहत मुख्य चौराहा का चिह्निकरण कर प्रकाश व्यवस्था एवं विजय स्तभ्भ से पंचायत समिति सम तिराहे तक सड़क को चौड़ा करने, मसाला चौक हेतु जगह चिह्निकरण करने, पार्किग स्पेस तैयार करने, पानी निकासी हेतु डे्रन एवं ग्रीन बेल्ट का निर्माण करने के लिए डीपीआर तैयार करने  का निर्णय लिया गया।

गांधी स्मारक बनेगा

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150 वे जन्म जयन्ती वर्ष के उपलक्ष में न्यास द्वारा गांधी स्मारक के निर्माण हेतु जैसलमेर राजस्व ग्राम में न्यास स्वामित्व भूमि पर गजरूप सागर के पास स्मारक बनाने के लिए भूमि चिह्निकरण कर डीपीआर बनाने का निर्णय लिया गया।

बुनियादी सुविधाओं का विस्तार

नगर विकास न्यास के कार्यालय भवन बनाने के लिए 359 लाख की तकनीकी स्वीकृति जारी की गई। शहर में 10 रीडिंग कॉर्नर हेतु स्थल चिह्निकरण कर विकसित करने एवं बैठने की जगह तैयार करने का निर्णय लिया गया। फोर्ट से पटवा हवेली तक हेरीटेज वाक- वे की डीपीआर बनाने का निर्णय लिया गया।

इसी प्रकार एसडी व्यास होटल कॉम्पलेक्स योजना में जीएसएस निर्माण हेतु जोधपुर विद्युत वितरण निगम लि. के अधीक्षण अभियन्ता द्वारा निःशुल्क भूमि आवंटन का प्रस्ताव रखा जिस पर सर्वसम्मति से विचार विमर्श कर नियमानुसार भूमि आवंटन का निर्णय लिया गया।

आरंभ में नगर विकास न्यास की सचिव चंचल वर्मा ने जिला कलक्टर सहित सभी का स्वागत किया और नगर विकास न्यास की गतिविधियों के बारे में अवगत कराया।

जैसलमेर के नाचना में रह रहे 6 पाक विस्थापितों काे भारत छाेड़ो नोटिस

जैसलमेर के नाचना में रह रहे 6 पाक विस्थापितों काे भारत छाेड़ो नोटिस

जैसलमेर पाकिस्तान छोड़कर भारत आने के बाद  नाचना इलाके में रह रहे 6 पाक विस्थापितों को भारत छोड़ने का नोटिस स्थानीय पुलिस अधीक्षक (इंटेलीजेंस) व विदेशी पंजीयन अधिकारी जोधपुर ने जारी किया है। आदेश के अनुसार राज्य सरकार गृह विभाग की ओर से 4 नवंबर और गृह मंत्रालय द्वारा 14 अक्टूबर को जारी आदेश की पालना में मंगलवार को जारी किए गए इस नोटिस में पाक नागरिक नवाबचंद उर्फ नंदलाल, गुलचंद उर्फ गुल्लुजी, किशोरदास, जयरामदास, कंवरराम व काजल को जल्द से जल्द भारत छोड़ने को कहा गया है। ऐसा नहीं करने पर इनके खिलाफ निष्कासन की कार्यवाही की जाएगी। ये सभी विदेशी नागरिक के लिए प्रतिबंधित क्षेत्र जैसलमेर के नाचना गांव में बिना अधिकृत स्वीकृति के निवास कर रहे हैं। इनकी वीजा अवधि भी खत्म हो चुकी है। राज्य सरकार और गृह मंत्रालय के प्रासंगिक आदेश की पालना में ये नोटिस जारी किया गया है।


जैसलमेर सभापति चुनाव सचिन गहलोत की मूंछ की लड़ाई बनी


जैसलमेर सभापति चुनाव  सचिन गहलोत की मूंछ की लड़ाई बनी 

जैसलमेर जैसलमेर नगर परिषद चुनावो में बहुमत से दूर रही कांग्रेस और भाजपा अपने अपने सभापति बनाने के दांव  हैं कोंग्रस के चार तो भाजपा का एक प्रत्यासी मैदान में हे ,कांग्रेस की लड़ाई विधायक रूपाराम धंदे और फ़क़ीर परिवार से निकल सचिन पायलट और अशोक गहलोत की मूंछ की लड़ाई बन गयी हैं ,सचिन पायलट गट के विधायक रूपाराम धंदे अपने आदमी को सचिन से टिकट दिला पहली बाज़ी जीत ली. तो फ़क़ीर गुट  ने पूर्व विधायक दिवंगत गोवर्धन कल्ला के परिवार के हरिवल्लभ कल्ला पर दांव खेलते हुए उन्हें सभापति का दावेदार बनाते हुए फार्म दाखिल करवा दिया , इधर सूत्रानुसार विधायक खेमे में दस तो फ़क़ीर गुट के पास तीन निर्दलीय सहित 16 पार्षद होने का दावा किया जा रहा हैं ,इधर भाजपा द्वारा पहली बार राजपूत उम्मीदवार उतारने के बाद भाजपा में धड़ेबंदी हो गई ,भाजपा में तोड़फोड़ की सम्भावना इंकार नहीं किया जा सकता ,कांग्रेस ने सामान्य चेहरा कमलेश छंगाणी को उतरा जिस पर  विवाद उभर आया ,कांग्रेस के अधिकांश लोग हरिवल्ल्भ कल्ला को बनाने के पक्ष में हैं ,सभापति की इस जंग को सचिन गहलोत की लड़ाई के रूप में देखि जा रही हैं ,सूत्रानुसार अशोक गहलोत की इच्छा हे हरिवलभ कल्ला सभापति बने ,उनके इसारे पर ही कल्ला को मैदान में उतारा गया हैं   ,जैसलमेर की राजनीती में चाणक्य माने जाने वाले धुरंधर फ़क़ीर गुट खुलकर कल्ला का साथ दे रहे हैं ,इस गुट मे पूर्व सभापति अशोक तंवर ,प्रधान अमरदीन फ़क़ीर ने कमान संभल रखी हैं ,तो कांग्रेस प्रत्यासी के पक्ष में विधायक रूपाराम धंदे अपनी ताकत लगा रहे हैं ,भाजपा द्वारा शहर की दो प्रमुख जातियों ब्राह्मण और हज़ूरी के उम्मीदवारों को किनारे कर राजपूत उम्मीदवार विक्रम सिंह को उतारा हे जिसे अधिकांश भाजपाई पचा नहीं पा रहे ,विधायक खेमे के दो पार्षद  फ़क़ीर के साथ हे फ़क़ीर गट ने तीन निर्दलीय और भाजपा के कुछ पार्षदों का समर्थन हासिल करने का दावा किया हैं ,चुनाव में तीन दिन बाकि हैं,एक बार फिर वर्चस्व की इस लड़ाई में कौन आगे रहेगा यह समय के गर्भ में हैं,कांग्रेस के ही दो पार्षद प्रवीण सुदा और खीम सिंह भी सभापति पद के लिए ताल ठोक  चुके हैं , सम्भावना हे ये दोनों फ़क़ीर गुट  के समर्थन में फार्म वापिस लेंगे,सभापति चुनाव को विधायक और फ़क़ीर गुट अपनी अपनी प्रतिष्ठा का सवाल बना बैठे हैं , भाजपा कांग्रेस की गुटबाज़ी का फायदा उठा  कांग्रेस से जीते राजपूत उम्मीदवारों को समाज के नाम पर तोड़ने का दांव खेल रही हैं,